बचपन से ही हमें सिखाया जाता है कि अगर कोई हमारी मदद करे तो बदले में हमें उसे थैंक्यू बोलना चाहिए। थैंक्यू, ये शब्द भले ही छोटा हो, लेकिन इसका वजन बहुत ज्यादा होता है। किसी को दिल से कहा गया एक थैंक्यू आपकी ज़िंदगी बदल सकता है। थैंक यू मैसेज में बहुत ताकत होती है। यह दोस्ती में कहा जाये तो दोस्त नाराज हो जाता है और अगर दुश्मन को कहा जाये तो दुश्मन भी दोस्त बन जाता है। आजकल सोशल मीडिया के जमाने में लोग बोलकर नहीं बल्कि लिखकर अपना धन्यवाद प्रकट करते हैं। इसलिए हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ बेहतरीन थैंक यू कोट्स (Thank You Quotes in Hindi) और धन्यवाद मेसेज (Thank You Message in Hindi), जिन्हें आप जरूरत पड़ने पर किसी अपने को भेज सकते हैं और उनकी मदद के बदले उनमें थोड़ी खुशियां बांट सकते हैं। हमारे इस ख़ास ब्लॉग में आपको Thank you Message for Birthday Wishes in Hindi भी पढ़ने को मिलेंगें तो देर किस बात की चलिए शुरू करते हैं।
Emotional Thank You Quotes in Hindi | भावनात्मक धन्यवाद
अगर आप सभी को बहुत बहुत धन्यवाद इन हिंदी भेजना चाहते हैं लेकिन आपको सही शब्द नहीं मिल रहें हैं तो आप बिल्कुल सही सही जगह पर हैं, यहाँ हम दे रहे हैं भावनात्मक धन्यवाद कोट्स(Emotional Thank You Quotes in Hindi)।
हमेशा मेरे पक्ष में रहने और हर कदम पर मेरे फैसलों का समर्थन करने के लिए धन्यवाद। तुम्हारे बिना मेरा जीवन अधूरा होता।
हर एक आलिंगन, प्रोत्साहन और ढेर सारे प्यार के लिए धन्यवाद। मैं आपको अपने जीवन में पाकर धन्य महसूस करता हूं।
मेरे पास हमेशा मौजूद रहने के लिए धन्यवाद। मैं वास्तव में ये नहीं जानता कि अगर तुम ना होते तो मैं क्या करता।
मेरे दिल की गहराइयों से मैं आपको धन्यवाद देता हूं, और आपने जो कुछ किया है उसकी सराहना करता हूं। आपकी दरियादिली ने मुझे नई आशा दी है।
बहुत सी खूबसूरत चीजें देखी या छूई नहीं जा सकतीं; उन्हें दिल से महसूस किया जाता है। आपने मेरे लिए जो किया है वो ऐसे ही एक चीज है, और मैं आपको तहे दिल से धन्यवाद देता हूं।
Thank You Message for Family in Hindi | परिवार के लिए धन्यवाद संदेश हिंदी में
परिवार की जगह कोई नहीं ले सकता, अपने ही लोग अच्छे-बुरे समय में काम आते हैं। यहाँ हम दे रहे हैं कुछ बेहतरीन Thank You Message for Family। ये कुछ शब्द आपको अपने चाहने वालों के और करीब ला सकते हैं।
माई डियर फैमिली, सबसे अच्छा उपहार जो मैं आपको दे सकता हूं वह मेरे दिल के अलावा और कुछ नहीं है। जब प्यार और जीवन की बात आती है, तो आप लोगों की अहमियत सबसे ज्यादा नजर आती है। हमेशा साथ रहने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।
मेरे साथ मेरे जीवन के सभी रोमांचक पलों का जश्न मनाने के लिए धन्यवाद। मैं आप लोगों के बिना किसी जश्न की कल्पना नहीं कर सकता।Thank You so much dear Family।
ऐसी बहुत सी बातें हैं जो मेरा दिल आपसे कहना चाहता है, उन सभी को सिर्फकुछ शब्दों में समेटा जा सकता है – हर चीज के लिए धन्यवाद। मैं आप सभी से प्यार करता हूँ।
डियर मॉम! हरचीज के लिए धन्यवाद! तुमने मुझे सिखाया है कि प्यार क्या है। मैं आप जैसी माँ को पाकर धन्य महसूस करता हूँ!
मेरे लिए हमेशा मौजूद रहने के लिए धन्यवाद, जब मैं आपको कॉल करता हूँ और किसी ऐसे व्यक्ति की आवश्यकता होती है जो सिर्फ सुनेगा तो आप हमेशा मेरे पास होते हो।मुझे पता है ऐसा कभी नहीं होगा कि आप मेरी कॉल रिसीव ना करो।
Thank you Message for Sister in Hindi | बहन के लिए धन्यवाद मैसेज हिंदी
एक बहन का होना किसी नेमत से कम नहीं है, Thank you Message के इस कलेक्शन में अगर हम स्पेशली बहन के लिए मैसेज शामिल न करें तो ये लिस्ट अधूरी होगी। पढ़ें कुछ बेहतरीन बहन के लिए धन्यवाद मैसेज (Thank you Message for Sister)।
महफिल मिले या पड़े अकेले रहना, हर हाल में साथ देगी मेरी यह बहना। Thank you Dear Sister
हमेशा और हर हाल में साथ देने वाली बहन मिली हैं, मुझे और क्या चाहिए, बस इसकी खुशी इसका प्यार चाहिए। थैंक यू बहना।
हर परिवार की जिंदगी अधूरी है, भाई-बहन की लड़ाई भी जरूरी है। संग लड़ते हैं, फिर मनाते हैं,
भाई ऐसे ही तो बहनों को प्यार दिखाते हैं। मेरी बहन होने के लिए शुक्रिया छोटी।
भाई कह कर जब वो बुलाती है, मेरे कानों में चाशनी-सी घुल जाती है, जब कह दे वो ‘गुस्सा हूं’, मेरी जान मुंह को चली आती है। नन्हे पैरों से जब वो घर आई थी, मेरी जिंदगी में खुशी बन छाई थी, जिस दिन उसने भाई कह कर पुकारा था, मैंने दुनिया का सबसे खुशनसीब खुद को माना था। मेरी लाइफ में आने के लिए थैंक यू छोटी।
मां की मार से जो बचाती रही, छुपकर मुझे खाना खिलाती रही, मेरी गलतियों को अपना बता कर, मां-पापा की डांट खाती रही, वो तुम हो बहन, प्यारी बहन तुम ही हो। मेरे होमवर्क की साथी रही, मेरे खेलों में मेरी भागीदार रही, जब लड़ कर मैं घर आया, तब तुम मेरे लिए आंसू बहाती रही, वो तुम हो बहन, प्यारी बहन तुम ही हो। मेरी दीदी बनने के लिए शुक्रिया।
Thank You Message for Brother in Hindi | भाई के लिए धन्यवाद मैसेज इन हिंदी
जब कहने के लिए मन में बहुत कुछ होता है, तब दो-तीन लाइनों को लिखकर बात नहीं बनती। भाई-बहन का प्यार भी ऐसा ही होता है, इसलिए हम भावनाओं के भंवर को कोट्स और मैसेज में समेटने की कोशिश करते हैं, आगे पढ़ें भाई के लिए धन्यवाद मैसेज (Thank You Message for Brother)।
बहनों ने जब फरिश्ता मांगा होगा, ईश्वर ने उसे भाई का हाथ थमाया होगा। मेरे फरिश्ते को मैं थैंक यू मैसेज लिख रही हूँ आज।
भाई बहन एक दूसरे के बिना अधूरे हैं, जैसे दो हाथ, दो कान और दो आंखे। मेरे लिए हमेशा मौजूद रहने के लिए धन्यवाद भैया।
भाइयों से उनकी दौलत मांग लो, लेकिन, कभी उसकी बहन को रुलाना नहीं। यकीन न हो कभी आजमा कर देख लेना, भाई जीना हराम कर देते हैं, ऐसे ही मेरे भाई आप हो। Thank You for Everything bhaiya।
Thank You Message for Husband in Hindi | पति के लिए थैंक्स मैसेज इन हिंदी
पति के लिए आपके दिल में कभी प्रेम तो कभी सम्मान जैसी मिलीजुली भावनाएं रहती हैं लेकिन उनको शब्द देने का साहस आप नहीं कर पाती हैं तो हम नीचे दे रहे हैं कुछ शानदार पति के लिए थैंक्स मैसेज इन हिंदी (Thank You Message for Husband)।
आप दुनिया के लिए भले ही दूसरे व्यक्ति हों, लेकिन मेरे लिए आप मेरी दुनिया हैं।Thank You Hubby for Everything।
आपके जैसा प्यारा और दयालु इंसान मैंने आज से पहले कभी नहीं देखा। Thank You Dear Husband।
काश मैं समय वापस ला सकती, तो मैं आपसे पहले मिलती है और आपके साथ ज्यादा समय बिता सकती!Thank You so Much Dear Husband।
मुझे बहुत अच्छा महसूस होता है कि आप मेरे पति हैं और मैं आपकी हूँ। हमारे जीवन में आने वाली हर बाधा को हम साथ मिलकर पार करेंगे। मेरे साथ खड़े रहने के लिए आपका शुक्रिया।
मुझे आपके साथ रहते हुए बहुत सुरक्षित और गहरा प्यार महसूस होता है, आपका ये साथ मेरे लिए हमेशा बना रहे। हमेशा मेरा होने के लिए Thank You Dear Husband।
मैं जब भी आपके साथ बारिश में आती हूँ, मुझे मेरे प्यार के पूर्ण होने का अहसास होता है।Thank You Hubby for Everything।
मैं जब भी आपको देखती हूँ मुझे हर बार आपसे और प्यार हो जाता है।मेरे साथ खड़े रहने के लिए आपका शुक्रिया।
मेरी दुनिया आपके चारों ओर चक्कर लगाती है, आपने मेरे जीवन को इतना खूबसूरत बना दिया है, जिसकी मैं कभी कल्पना भी नहीं कर सकती थी! मेरा आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए आपका शुक्रिया।
मेरा जीवन परियों की कहानी की तरह है, क्योंकि आपने मेरे जीवन को सभी परेशानियों से मुक्त कर दिया है। Thank You Hubby for Everything।
Thank you Message for Wife in Hindi | पत्नी के लिए धन्यवाद संदेश हिंदी
इस दुनिया में कोई अकेला न रह जाए, इसलिए ईश्वर ने माता-पिता के बाद पति-पत्नी की जोड़ी बनाई है। इस रिश्ते के लिए जितने भी शब्द कहे जाएं, वो कम हैं। प्यारी पत्नी का साथ और उनका पवित्र प्यार एक मिसाल है, जो दुनिया में किसी और रिश्ते में देखने को नहीं मिलेगा। उन्हें शुक्रिया कहने के लिए पढ़े पत्नी के लिए धन्यवाद संदेश (Thank you Message for Wife in Hindi)।
इस मेरे दिल को ख़ुशी तुम से मिलकर हुई,
पाया सब कुछ दुनिया में मैं,
पर जीवन में ख़ुशी तुमसे मिलकर हुई।
मेरा साथ निभाने के लिए शुक्रिया बेगम।
तू ज़िंदगी का एक अनमोल हिस्सा है मेरा,
मेरी मोहब्बत सिर्फ़ लफ़ज़ो की मोहताज़ नही,
तेरी रूह से रूह का रिश्ता है मेरा।
तेरी धड़कन ही ज़िंदगी का किस्सा है मेरा,
तू ज़िंदगी का एक अहम् हिस्सा है मेरा..
मेरी मोहब्बत तुझसे, सिर्फ़ लफ्जों की नहीं है,
तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता है मेरा..डियर वाइफ, मेरी जिन्दगी में आने के लिए थैंक यू सो मच।
करके हद से ज्यादा प्यार सीने से लगा के रखूँ मैं,
बेहद कीमती हो तुम मेरे लिए
तुम्हें दिल में छुपा कर अपनी जान बना कर रखूँ मैं.
Thanks for Birthday Wishes in Hindi | थैंक्स फॉर बर्थडे विशेस
Bday Thank you MSG Shayari | थैंक्स फॉर बर्थडे विशेस इन हिंदी शायरी
अपने दोस्तों और प्रियजनों को उपहार देने या आपके जन्मदिन पर आपको शुभकामनाएं देने के बाद वापस धन्यवाद(Return Thanks for Birthday Wishes) भेजना वाकई मुश्किल काम है। इसलिए हम यहाँ लिख रहें हैं कुछ Return Thanks for Birthday Wishes।
मैं फेसबुक पर मुझे दी गई सभी जन्मदिन की शुभकामनाओं की बहुत सराहना करता हूं। आप सब वाकई अद्भुत हैं!
मेरे सभी फेसबुक मित्रों की ओर से जन्मदिन की शुभकामनाओं से मेरा जन्मदिन पूरा हुआ। आपको सभी को बहुत बहुत धन्यवाद!
मेरे फेसबुक पर जन्मदिन की शुभकामनाओं को देखकर मेरे चेहरे पर मुस्कान आ गई। प्यार के लिए आप सभी का बहुत बहुत धन्यवाद।
मुझे फेसबुक पर जन्मदिन की सभी शुभकामनाएं प्राप्त करना बहुत अच्छा लगा। आप सभी मेरे लिए स्पेशल हैं। आपको धन्यवाद!
प्यार और जन्मदिन की शुभकामनाओं के लिए आप सभी का धन्यवाद! फेसबुक नोटिफिकेशन देखकर मेरा दिन रोशन हो गया।
Birthday Wishes Thanks Reply in Hindi | Thank You Message in Hindi | जन्मदिन की बधाई का रिप्लाई हिंदी में
Thank you Message for Anniversary Wishes in Hindi | थैंक्स मैसेज फॉर एनीवर्सरी इन हिंदी
Thank you Message for Attending Wedding in Hindi | शादी में शामिल होने के लिए धन्यवाद संदेश हिंदी में
शादी या विवाह समारोह में आने वाले मेहमानों एवं अतिथियों को धन्यवाद कहने के लिए एक अच्छा सा Thank you Message चाहते हैं तो हमने नीचे कुछ विकल्प दिए हैं जिनसे आप Thank you Message for Attending Wedding की प्रेरणा पा सकता हैं।
शादी का दिन मेरे जीवन के सबसे बड़े दिनों में से एक था। मुझे बहुत खुशी है कि आपने मेरी शादी में शिरकत की और हमारी खुशियों को बढ़ाया। धन्यवाद!!!
शादी के दिन आपकी मेहमान नवाजी करके हमें बड़ा मजा आया। आप यूं ही हमारी खुशियों में शामिल होते रहना। आपको हमारी शादी में पधारने के लिए शुक्रिया।
अपने वादे को निभाने और मेरी शादी में आने के लिए आपका दिल से बहुत-बहुत धन्यवाद। मैं बहुत खुश हूं कि आप मेरी शादी का हिस्सा बने।
मुझे बड़ी खुशी है कि मेरी शादी में अपने करीबी लोगों के साथ शादी का जश्न मनाने के लिए आप भी साथ थे। आपको शादी में आने के लिए धन्यवाद।
विवाह के दिन अपनी जबरदस्त डांस स्टेप से हर चेहरे पर खुशी लाने और मेरे विवाह में आने के लिए आपका हृदय से बहुत-बहुत धन्यवाद।
Thank You Message for Teacher in Hindi | टीचर्स के लिए थैंक यू मैसेज
Thank you Message for Mentor in Hindi | मेंटर के लिए धन्यवाद संदेश हिंदी में
Thank you Birthday Message to Family and Friends in Hindi | परिवार और दोस्तों को जन्मदिन का धन्यवाद संदेश हिंदी में
अगर आप जन्मदिन की शुभकामनाओं के लिए परिवार और दोस्तों को धन्यवाद देना चाहते हैं तो नीचे दिए कोट्स आपके लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं। पढ़ें ये धन्यवाद मेसेज हिंदी (Dhanyawad Message in Hindi)।
मैं उन लोगों के लिए बहुत आभारी हूं जिन्होनें मुझे जन्मदिन की मुबारकबाद दी। आप सभी ने सचमुच मेरा दिन बना दिया!
जन्मदिन की बधाई के लिए धन्यवाद! मेरे बारे में मेरे शुभचिंतक जो सोचते हैं उसे जानकर मुझे बहुत खुशी हुई है।
मुझे जन्मदिन की शुभकामनाएं और उपहार भेजने के लिए आप सभी का धन्यवाद, मुझे ये सब पसंद हैं। मेरे बारे में इतना सोचने के लिए आप सभी का दुबारा धन्यवाद।
उन सभी को धन्यवाद जिन्होंने मुझे जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं! आप सबसे अच्छे लोग हो और मेरे लिए बहुत कीमती हो।
मुझे अपने जन्मदिन पर बधाई संदेश प्राप्त करना बहुत अच्छा लगता है। प्यार और शुभकामनाओं के लिए आप सभी का धन्यवाद!
Thank You Message for Friends – दोस्तों के लिए थैंक्यू कोट्स
Thank you Message in Hindi | Famous Thank You Quotes in Hindi
सब कुछ जो आपने किया उसके के लिए धन्यवाद।
Thanks Shayari in Hindi | Thank You Message in Hindi | थैंक्स शायरी इन हिंदी
अपनी बात को शायरी के जरिए कहना हमेशा इम्प्रेसिव होता है, लेकिन शायरी लिखना और बनाना आसान काम नहीं है इसलिए यहाँ पढ़े थैंक्स शायरी इन हिंदी (Thanks Shayari in Hindi) और कॉपी पेस्ट करके भेज दें।
Thanks for Coming in My Life in Hindi | मेरे जीवन आने के लिए धन्यवाद मेसेज
शुक्रिया एक ऐसा शब्द है जो दिल से कहा जाता है। एक ऐसा शब्द जिससे दोस्ती गहरी हो जाती है और आपका ओहदा दोगुना बढ़ जाता है। इस छोटे से शब्द में बहुत ताकत होती है, अगर आप भी किसी का दिल से शुक्रिया करना चाहते हैं या आपके जीवन में कोई खास व्यक्ति हैं तो उसे भी थैंक्स मैसेज इन हिंदी (Thanks Message in Hindi) भेज कर कहें अपने दिल की बात। अगर अपने जज़्बातों की बयां करने के लिए आपके पास शुक्रिया कहने के शब्द नहीं है तो नीचे दिए गए थैंक्स मैसेज इन हिंदी आपके लिए ही है। यह छोटा सा शब्द आप कभी भी किसी को भी कह सकते हैं। शुक्रिया यानी थैंक यू कहने के लिए आपको किसी खास पल का इंतज़ार करने की जरुरत नहीं है।
Thank You Message in Hindi
किस तरह से शुक्रिया कहें आपको,आपकी वजह से मैं फर्श से अर्श तक पंहुचा।
मेरे जज़्बातों को कविता कहानियों और किस्सों में गढ़ने का बेहद दिल से शुक्रिया।
आप खुद नहीं जानती आप कितनी प्यारी हो,जान हो हमारी पर जान से प्यारी हो,दूरियों क होने से कोई फर्क नही पड़ताआप कल भी हमारी थी और आज भी हमारी हो। थैंक यू सो मच !!
शुक्रिया हमारे सबसे खास दिन को याद रखने के लिए,शुक्रिया फिर से रिश्तों में नया उत्साह भरने के लिए।
आपकी शुभकामना ने हमारा दिन बना दिया,हमारी महफिल में चार चाँद लगा दिया
आपके सरप्राइज ने हमें चौंका दिया, शादी की सालगिरह को यादगार बना दिया।
केवल शुभकामना देने से काम नहीं चलेगा,आप दोनों को रात में खाने पर आना पड़ेगा, अपने साथ ढेर सारा प्यार लाना पड़ेगा। शुक्रिया साथ आने के लिए प्यार निभाने के लिए !!
आपकी शुभकामनाओं ने दिल को छू लिया, इस दिन को खुशियों और खुमार से भर दिया।
आपका तहे दिल से शुक्रिया आपने अपनी महफ़िल का हिस्सा हमे चुना !!
शुक्रिया क्या करें शब्दों से ये प्यार ये दोस्ती इस शुक्रिया से बढ़ कर कई ऊपर है।
तो अभी आपने पढ़ा कि धन्यवाद मैसेज इन हिंदी( Thank You Message in Hindi) या धन्यवाद मेसेज हिंदी के कितने विकल्प मौजूद हैं, शुक्रिया कहने के लिए आप इस ख़ास ब्लॉग की मदद ले सकते हैं। Thank you Message for Birthday Wishes in Hindi के भी यहाँ काफी विशेज दिए गए हैं तो आप इनकी मदद जरूर लें और अपनों को ख़ास महसूस कराने में कोई कमी न रहने दें।
ये भी पढ़ें:
सक्सेस हिंदी स्टेटस
इंस्टाग्राम कैप्शन इन हिंदी
बॉस के लिए फेयरवेल कोट्स
सेवानिवृत्ति के शुभकामना संदेश
भावपूर्ण श्रद्धांजलि संदेश
फ्रेंडशिप कोट्स
सैड कोट्स और जबरदस्त बेवफाई शायरी
फैमली कोट्स
फ्रेंडशिप डायलॉग
रोजा रखने की दुआ
Nicknames for BF in Hindi
दो अक्षर से लड़कियों के नाम
selfish quotes in hindi
पति के लिए शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं