‘ये दुनिया बड़ी मतलबी है साहब, यहां उंगली पकड़ाओ तो लोग हाथ खींच लेते हैं।’ ये कोट आजकल की दुनिया और लोगों के ऊपर सटीक बैठता है। एक समय था जब लोग बिना किसी सेल्फिश रीज़न के एक दूसरे से मिला करते थे, बात किया करते थे, साथ में समय बिताया करते थे और मदद भी किया करते थे। मगर आजकल की दुनिया में कोई बिना किसी मतलब के दोस्ती भी नहीं करता तो मदद करना दूर की बात है। ये दुनिया स्वार्थी लोगों से भरी पड़ी है। एक्सपीरियंस कोट्स बताते हैं कि आपको इन स्वार्थी लोगों का कितना अनुभव है। अगर आपके आस-पास भी कुछ स्वार्थी लोग लोग रहते हैं तो बस उन्हें नजरअंदाज करिये और मूव ऑन कोट्स पढ़ते हुए ज़िन्दगी में आगे बढ़ जाइये। स्वार्थी और मतलबी लोगों से भरी इस दुनिया में हम आपके लिए लेकर आये हैं कुछ selfish quotes in hindi मतलबी लोग स्टेटस इन हिंदी।
Selfish Quotes in Hindi – सेल्फिश कोट्स इन हिंदी
आजकल की दुनिया में अच्छे लोग काफी कम रह गए हैं। अगर आपके आस-पास कुछ अच्छे लोग रहते हैं तो उन्हें फ्रेंडशिप कोट्स इन हिंदी भेजकर आज ही अपना दोस्त और वेलविशर बना लीजिये। ये लोग आगे बढ़ने और सक्सेस कोट्स इन हिंदी में आपकी काफी मदद कर सकते हैं। उसके बाद भी अगर आपका सामना स्वार्थी लोगों से होता है तो उन्हें आप यहां दिए हुए कुछ matlabi log status स्वार्थी लोग स्टेटस भेज सकते हैं।
1- हम क्या किसी को बेगाना करेंगे, बस जिसका मन हमसे भर जाता हैं वही हमको छोड़ जाता हैं।
2- जिंदगी तो तभी बदल गयी थी, जब वो लोग बदल गए जिन्हे हम अपनी जिंदगी मानते थे।
3- उस मतलबी मोहब्बत का क्या फायदा जो एक पल की हसी देकर जिंदगी भर को दुःख दे।
4- जिंदगी तो तभी बदल गयी थी, जब वो लोग बदल गए जिन्हे हम अपनी जिंदगी मानते थे
5- आज इतना स्वार्थी हो चूका हैं मानव की स्वयं के लाभ के लिए वह अपनों को भी दर्द पहुंचाने से कतराता नहीं हैं।
6- कभी तारीफों के समंदर में गोते लगाओ,
पता चलेगा कितनी गहरी है मतलबी लोगों की दुनिया।
7- मुझे मतलबी कहने से पहले,
उन लोगों से मेरी कद्र जरूर पूछ लेना,
जो कभी मुझे अपना कहते थे।
9- रिश्ते संवारने में मैं ऐसा क्या झुका,
कि लोगों ने झुकना ही मेरी औकात समझ ली।
10- तुमसे बात ना करू तो रहा नहीं जाता अब ये बात वो किसी और से कहती हैं।
11- जिन लोगो को आपकी कदर नहीं उनसे दूर हो जाना ही लाभदायक होता हैं।
12- कई वर्ष के टूटे रिश्ते भी जुड़ जातें हैं, अगर सामने वाले बैठे व्यक्ति को आपकी जरुरत हैं तो
13- कैसे करू भरोसा गैरो के प्यार पर, अपने ही मजा लेते अपनो की हार पर
14- इस दुनिया में लोग आपकी उतनी ही बातें याद रखते हैं जितने में उसका स्वार्थ पूरा हो जाये।
15- सिखा दिया दुनिया ने मुझे अपनों पे भी शक करना, मेरी फ़ितरत में तो था गैरों पे भरोसा करना
16- मज़बूत होने में मज़ा ही तब है, जब सारी दुनिया कमज़ोर कर देने पर तुली हो..
17- अगर मतलबी लोग ना हो तो जिंदगी इतनी बुरी भी नहीं हैं।
18- जब अपने ही खुदगर्ज हैं तो दूसरो से क्या उम्मीद रखी जा सकती हैं।
19- मतलबी लोग आपके साथ नहीं, बल्कि आपकी हेसियत के साथ होते हैं..!
20- जीवन में लोग आपका साथ तब तक निभाएंगे जब तक उनका मतलब पूरा नहीं हो जाता।
21- कोई कहता है कि दुनिया ‘प्यार’ से चलती है कोई कहता है कि दुनिया ‘दोस्ती’ से चलती है, लेकिन जब आजमाया तो पाया कि दुनिया तो बस ‘मतलब’ से चलती है।
22- स्वार्थी व्यक्ति कभी भी समाज में अपने लिए सम्मान का अवसर प्राप्त नहीं कर पता हैं
23- ऐसे लोगो से सदा बचके रहिएगा जिनके दिलों में भी दिमाग होता हैं।
24- मसला यह भी है इस ज़ालिम दुनिया का, कोई अगर अच्छा भी है तो वो अच्छा क्यॅ है..
25- मतलबी दुनिया में लोग अफसोस से कहते है की, कोई किसी का नही…? लेकिन कोई यह नहीं सोचता की हम किसके हुए…
26- इस दुनिया में लोग आपकी उतनी ही बातें याद रखते हैं जितने में उसका स्वार्थ पूरा हो जाये।
27- इस स्वार्थी जमाने में लोग सिर्फ अपने लिए ही जीते हैं अपनों के लिए नहीं।
28- अगर कोई अपना ही धोका देदे तो पूरी दुनिया मतलबी दिखने लगती हैं।
29- जीवन में अगर आनंद प्राप्त करना हैं, तो मतलबी दोस्तों को नजरअंदाज करना सीखो।
30- जब स्वार्थी व्यक्ति नमस्कार करने लगे तो सावधान हो जाना चाहिए।
Matlabi duniya status – स्वार्थी लोग स्टेटस
बात जब किसी से रिलेशन रखनी की आती है तो इंसान को पहचानना और भी ज्यादा ज़रूरी हो जाता है। अगर वो स्वार्थी व मतलबी निकला तो आप उसे चाहे जितने रिलेशनशिप कोट्स भेज दो उसका दिल नहीं पिघलेगा। यही बात एक सच्चे दोस्त पर भी लागू होती है। अगर उसने अपने किसी स्वार्थ के लिए आपसे दोस्ती की है तो बेस्ट फ्रेंड कोट्स या थैंक यू मैसेज भेजने के बाद भी उसका दिल आपकी तरफ से साफ़ नहीं होगा। ऐसे दोस्त सिर्फ selfish मतलबी दुनिया स्टेटस ही डिज़र्व करते हैं।
1- सब मतलबी है : इस मतलबी दुनिया में अपनापन केवल एक दिखावा है सबको धोखा मिलेगा ये मेरा दावा है।
2- जिनको कभी हमने चलना सिखाया था आज वही हमारे पैर काट रहे हैं।
3- पहले मैंने सोचा के दुनिया प्यार से चलती होगी, फिर मैंने सोचा के दुनिया दोस्ती से चलती होगी, जब मैंने आज़माया तो देखा के दुनिया तो केवल मतलब से चलती है।
4- जब किसी को आपकी जरूरत ख़तम हो जाती है तो उनका बोलने का तरीका भी बदल जाता है।
5- ये दुनिया इतनी मतलबी है कि सोते हुए भी पैर हिलाते रहो वरना लोग मरा हुआ समझ कर जलाने में भी देर नहीं लगाएंगे।
6- हम किसी को क्या बेगाने करेंगे, जिसका मन भर जाता है वो हमें छोड़ कर चला जाता है।”
7- हमने भी सीख लिया है, लोगों से की कैसे रंग बदलना है।
8- वो तब तक ही हमारे साथ थे, जब तक हमें उन से मतलब था।
9- मैं अब ऐसे लोगों से हमेशा बच के रहता हूँ, जिनके दिल में दिमाग चलते रहता है।
10- मतलब की दुनियां मतलब के लोग, पीठ पीछे ही छुरा घोंप देते हैं लोग।
11- बड़ी मतलबी दुनियां हैं जनाब, जो अब तक साथ चल रहा था साए की तरह, आज वही मेरी बर्बादी का कारण बन गया।
12- इस मतलबी दुनिया में हर कोई बदल जाता है, जब उनको कोई आपसे बेहतर मिल जाता है।
12- मतलबी दुनिया के लिए कोई रिश्ता मायने नहीं रखता।
13- कड़वा है मगर सच है- आज की दुनिया में इंसान ख्वाहिश से नहीं, जरुरत के लिए प्यार करते हैं, जरुरत ख़तम तो प्यार ख़तम।
14- आज की मतलबी दुनिया में कौन किसे दिल में जगह देता है, यहां तक के पेड़ भी अपने सूखे पत्ते गिरा देता है।
15- इज़्ज़त उसी की होती है जो निस्वार्थ लोगों का काम करता है।
16- जब इंसान की जरुरत ख़त्म हो जाती है तो उनके बोलने का अंदाज बदल जाता है।
17- मतलबी दुनिया की एक कहानी, मतलब निकली तो, “आप कौन, आपको हमने पहचाना नहीं”?
18- दोस्त हम भी उनके प्यारे ही थे, जब तक हम उनके काम आते थे।”
19- वक़्त कहाँ है किसी के पास, जब तक मतलब न हो ख़ास..
20- ये कलयुग नहीं, मतलबी युग चल रहा है।
21- मतलब पूरा होने के बाद लोग बोलना तो दूर, देखना भी छोड़ देते हैं।
22- जाते-जाते कोई ने एक बात सिखा गया, मतलबी कैसे बनते हैं, ये एक रात दिखा गया।
23- लोग साथ तब तक रहते हैं जब तक मतलब हैं, मतलब खतम साथ खतम।
24- मतलबी दोस्त और सच्चे दोस्तों को पहचाना सीखिए, मतलबी लोग बुरे वक्त साथ छोड़ता हैं, और सच्चा दोस्तो बुरे वक्त में साथ देता हैं।
25- जो मतलब के लिए छोड़ गए वो अपने नहीं होते, जिसे साथ निभाना होता हैं वो मतलबी नहीं होते।
26- यूं ही बढ़ रही हैं ख्वाहिशें मेरी, ये पत्थरों की दुनिया है, यहां पिघलने वाला कोई नहीं।
27- आज अगर आप किसी को अपनी समस्या बताओगे तो लोग मदद नहीं करेंगे बल्कि दूर चले जाएंगे।
28- अकेले रहने में और अकेले होने में बहुत फर्क होता है।
29- मतलबी लोगों के साथ बैठने की अब आदत नहीं रही, इसीलिए दूर से ही खैरियत पूछ लिया करते है।
30- बिना मतलब के इस दुनिया में कोई किसी का भला नहीं करता।
Matlabi logo ke liye shayari – मतलबी लोगों पर शायरी
कहते हैं, जो इंसान सिर्फ अपने बारे में सोचता है वो स्वार्थी और मतलबी होता है। मगर सोचा जाये तो इस बात में कितनी सच्चाई है। दरअसल, अपने लिए सोचना आपको सेल्फिश नहीं बनाता। सेल्फिश आप तब बनते हैं, जब अपने लिए सोचने के साथ आप दूसरों का बुरा चाहते हैं। उस कंडीशन में आप मतलबी और स्वार्थी कहलाते हैं। अगर आपके आस-पास ऐसे ही लोगों का जमावड़ा है तो उन्हें मतलबी रिश्ते shayari स्वार्थी लोग मतलबी रिश्ते शायरी जरूर भेजें।
1- मैंने देखा है पत्थर दिल को रोते हुए,
आज भी सोचता हूं कि पहाड़ों में ही क्यों बहते हैं झरने सारे।
2- एक सच खुद के लिए,
अब अपने ही अपनों को अपना नहीं समझते।
3- स्वार्थ से बने हर रिश्ते टूट जाते हैं,
डाल दो अगर उसमें प्यार,
तो, टूटे रिश्ते भी जुड़ जाते हैं।
4- मुस्कुराहटें चेहरों पर और दिल में फरेब है,
बातों के धनी हैं खाली इनकी जेब है
अजीब है ये झूठे लोग जो इधर-उधर घूमते हैं
समझते हैं जिसे ये खासियत अपनी वही इनका ऐब है।
5- ये मत सझम कि तेरे काबिल नहीं हैं हम,
तड़प रहे हैं वो अब भी जिसे हासिल नहीं हैं हम।
6- बातें विश्वास और भरोसे की बेमानी सी लगती हैं,
झूठी दुनिया में वफादारी अनजानी सी लगती है
झूठे लोगों से भरी पड़ी हैं कहानियां यहाँ किताबों में
प्यार से बोल दे कोई तो मेहरबानी सी लगती है।
7- जरूर एक दिन वो शख्स तड़पेगा हमारे लिए…
अभी तो खुशियाँ बहुत मिल रही है उसे मतलबी लोगो से।
8- मुस्कुराहटे चेहरो पर और दिल मे दगा है,
बातो के धनी है खाली इनकी जेब है
अजीब है ये झूठे इंसान जो इधर-उधर घूमते है
समझते है जिसे ये खासियत अपनी वही इनका ऐब है।
9- इस मतलबी दुनिया मे जीना है तो,
नीद मे भी पैर हिलाते रहो…!!
वर्ना दुनिया मरा हुआ समझ कर,
दफ़नाने मे देर नही लगाएगे …!!
10- अगर यू ही कमियां निकालते रहे ऐ दोस्त..
तो एक दिन सिर्फ खूबियां ही रह जाएगी मुझमे..
11- थोड़ा सा परेशान हूं इस
दौर में यूं ना रुलाया करो
मतलबी रिश्तो का बोझ
हमसे उठवाया ना करो..!
12- मुझे जलाने की कोशिश में
खुद को जलाकर क्या होगा
मैं बैठा हूं बारिश में
मुझे भिगोकर क्या होगा..!
13- इंसान की तकलीफे
किसी को नजर नही
आती सबको बस
अपने काम से मतलब है..!
13- अगर मिलना ही है तो
कदर करने वालो से मिलो
मतलबी लोग तो खुद
तुमसे मिलने आएंगे..!
14- जिनको हमने इस दिल मे बसा रखा था
उनका नाम तो मतलबी लोगो मे आ रखा था !
15- हम मरना भी उस अंदाज़ में पसंद करते है..!
जिस अंदाज में लोग जीने के लिये तरसते है..!
16- यह दुनियां का नियम हैं भाई
जब तक जेब गर्म है तब तक
हाउ आर यू
मगर जब जेब खाली हुई तो
हू आर यू
17- जब देखोगे दुनिया करीब से,
तो हर रिश्ते लगेंगे अजीब से।
18- याद रखना यारों, जरूरत से ज्यादा अच्छा बनोगे,
तो जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल किए जाआगो।
19- हुनर भी वहां मात खाता है,
जहां अनुभव की भट्टी में जलने वाले सिक्के,
दुनिया का भाव लगाते हैं।
20- झूठे लोगों की दुनिया में सच्चाई की कीमत कौन जानेगा,
टूट कर बिखर जाएगा जो इनसे उलझने कि ठानेगा,
भलाई है दूर रहें ऐसे लोगों से जो अच्छाई का नाटक करते हैं
धकेल देंगे ये बुरे दौर अँधेरे में जो गिरेगा निकल न पाएगा।
21- जिन्दगी जीने का कुछ ऐसा अंदाज रखो
मतलबी दोस्तो को नजर अंदाज रखो !
22- ये जरूरते है और कुछ नही ये
जो लोग मिलते है ख़ुशी ख़ुशी !
23- मतलबी लोग आपके साथ नही बल्कि
आपकी हेसियत के साथ होते है !
24- मतलबी है लोग भी रिश्ते भी मुहब्बत भी
करना चाहो तो भी किस तरह भरोसा करूं !
25- दोस्त बनकर जो धोखा दे उससे
बड़ा कोई दुश्मन नही हो सकता !
26- मतलबी लोग सामने तारीफ़
और पीठ पीछे बुराई करते है !
27- ऐसा असर डाला है मतलबी लोगो ने जहाँ पर,
खैरियत भी पूछो तो लोग समझते है. की कोई काम होगा।
28- स्वार्थी नहीं मैं, बस दूर हो गया हूँ, उन लोगों से जिन्हें, मेरी फ़िक्र नहीं
29- सच्चाई बिक रही है इस झूठी दुनिया में
सच बोलने के लिए झूठे लोग बिकते हैं
कौन सुनता है चीखें मजबूर गरीब लाचारों की
जिसके पास ताकत है दौलत की वहीं इंसाफ टिकता है।
30- कोई मिला ही नही जिस को
वफ़ा देते हर एक ने दिल तोड़ा
है किस किस को सजा देते !
अगर आपको यहां दिए गए matlabi log status स्वार्थी लोग मतलबी रिश्ते शायरी पसंद आए तो इन्हें अपने दोस्तों व परिवारजनों के साथ शेयर करना न भूलें।