रिश्तों की परिभाषा हर किसी के लिए अलग- अलग होती है। खासकर बात जब किसी खास के साथ रिलेशनशिप में रहने की हो तो प्यार अपनी नई परिभाषा बना ही लेता है। कल तक जो पराया था, पल भर में उसका साथ जीने की वजह लगने लगता है। हमारी उमस भरी ज़िंदगी में वह बारिश की बूंद बन कर आता है और पूरे तन- मन को भिगो देता है। मगर रिलेशनशिप में रहना जितना आसान है, उसे निभाना उतना ही मुश्किल है। जहां कुछ बीच रास्ते में ही साथ छोड़कर चले जाते हैं, वहीं कोई खास, बिना कुछ मांगे ही हमें ज़िंदगी भर की खुशी देने के लिए हमसफर बन जाता है। प्यार और रिलेशनशिप के इन्हीं खट्टे- मीठे लम्हों को हमने संजोया है रिलेशनशिप कोट्स (Relationship Quotes in Hindi) में। इन्हें पढ़कर आपको एक बार तो अपना प्यार ज़रूर याद आ जाएगा। पति के लिए लव कोट्स
Table of Contents
फनी रिलेशनशिप कोट्स – Funny Relationship Quotes in Hindi
1- कुछ लोगों की रिलेशनशिप भी सरकारी होती है, न तो फाइल आगे बढ़ती है और न ही मामला बंद होता है।
2- अगर प्यार ही जवाब है तो क्या आप सवाल को बदल सकते हैं?
3- जब रिलेशनशिप में ट्रस्ट और स्मार्टफोन में नेट न हो तो लोग गेम खेलने लग जाते हैं।
4- ब्रेकअप लोगों का होता है और सज़ा ‘प्रोफाइल पिक्चर’ व ‘स्टेटस’ को मिलती है।
5- दोबारा गर्म की हुई चाय और समझौता किया हुआ रिश्ता, दोनों में पहले जैसी मिठास कभी नहीं आती।
6- प्यार का रिश्ता शतरंज के खेल की तरह होता है, सिर्फ एक गलत चाल और सीधा शादी।
7- प्यार उस पीठ दर्द की तरह होता है, जो कभी एक्स- रे में नज़र नहीं आता मगर फिर भी होता है।
रिश्तों पर बने कुछ बेहतरीन कोट्स – Relationship Quotes in Hindi
8- अगर दो लोगों के बीच कभी लड़ाई न हो, तो समझ लेना रिश्ता दिल से नहीं, दिमाग से निभाया जा रहा है।
9- किसी से सिर्फ इतना ही नाराज होना कि उसे आपकी कमी का एहसास हो जाए, लेकिन कभी इतना भी नाराज मत होना कि वो आपको याद किए बिना जीना सीख जाए…
10- रिश्ता दिल से होना चाहिए, शब्दों से नहीं… नाराजगी शब्दों में होनी चाहिए, मन में नहीं।
11- अपने रिश्ते को बारिश की तरह न बनाएं, जो आई और गई, बल्कि रिश्ते ऐसे बनाएं, जो हवा की तरह हमेशा आपके संग रहें।
12- कोई भी रिश्ता तोड़ने से पहले एक बार स्वयं से पूछ लें कि आज तक इस रिश्ते को निभा क्यों रहे थे ?
13- सच्चे रिश्ते की खूबसूरती एक- दूसरे की गलतियों को बर्दाश्त करने में है क्योंकि बिना कमी का कोई व्यक्ति तलाश करोगे तो अकेले रह जाओगे।
14- कोई भी रिश्ता बनाना इतना आसान है जैसे मिट्टी पर मिट्टी लिखना पर उसे निभाना उतना ही मुश्किल है जैसे पानी पर पानी से पानी लिखना।
15- अहम दिखा कर रिश्ते को तोड़ने से अच्छा है कि माफी मांगकर वह रिश्ता निभाया जाए।
16- कांच और रिश्ता, दोनों ही बड़े नाजुक होते हैं, दोनों में सिर्फ एक ही फर्क है, कांच गलती से टूट जाता है और रिश्ता गलतफहमियों से।
17- जीवन में रिश्ता होना जरूरी है लेकिन उस रिश्ते में जीवन होना जरूरी है।
18- ज़िंदगी में कोई रूठे तो उसे तुरंत मना लेना क्योंकि ज़िद की इस जंग में अक्सर दूरियां जीत जाती हैं।
19- उजाले में मिल ही जाएगा कोई न कोई, तलाश उसकी करो, जो अंधेरे में भी साथ दे।
20- लोग अपने लिए सही इंसान तो ढूंढते हैं लेकिन खुद कभी वो सही इंसान नहीं बनना चाहते।
21- अगर रिश्ता निभाना है तो मुलाकातें ज़रूरी हैं। वरना लगा कर भूल जाने से तो… पौधे भी सूख जाते हैं।
22- अगर निभाने की चाहत दोनों तरफ से हो, तो कोई भी रिश्ता नाकाम नहीं होता।
भाई को जन्मदिन पर इन मैसेज से कहें हैप्पी बर्थडे भाई
क्यूट रिलेशनशिप कोट्स – Cute Relationship Quotes in Hindi
23- कितना क्यूट होता है न वो रिलेशनशिप, जो रोज लड़ते भी हैं और एक- दूसरे के बिना रह भी नहीं पाते।
24- हर किसी की ज़िंदगी में किसी ऐसे का होना बहुत ज़रूरी है, जिससे बात करके सारी टेंशन दूर हो जाए।
25- उनके प्यार में हुनर आ गया है वकीलों सा… मेरे प्यार को वो तारीख पर तारीख दिए जा रहे हैं।
26- अगर प्यार सच्चा हो तो नसीब बदलते देर नहीं लगती।
27- एक सफल रिलेशनशिप का मतलब है, कई बार प्यार में पड़ना लेकिन हमेशा एक ही इंसान से।
पिता को उनके जन्मदिन पर दें शुभकामनाएं
रिश्तों पर बने लव कोट्स – Love Quotes in Hindi
28- किसी ने हमसे पूछा कभी प्यार हुआ था, हम मुस्कुरा कर बोले- आज भी है।
29- तेरे नाम से हमने इतनी मोहब्बत कर रखी है कि गुस्से में भी तेरा नाम सुनकर मुस्कुरा देते हैं।
30- मुझे तेरा साथ ज़िंदगी भर नहीं चाहिये, बल्कि जब तक तू साथ है, तब तक ज़िंदगी चाहिए।
31- कभी सीने से लगा कर मेरे दिल की धड़कन तो सुनो, यह हर पल सिर्फ तुम्हारा ही नाम लेती है।
32- टूटे हुए दिल भी धड़कते हैं उम्र भर, चाहे किसी की याद में या फिर किसी फरियाद में।
33- लोग झूठ कहते हैं कि दीवारों में दरारें पड़ती हैं, हक़ीक़त तो यह है कि जब रिश्तों में दरारें पड़ती हैं तब दीवारें बनती हैं।
34- एकजुट रहने से रिश्तों में मज़बूती आती है और दुनिया की किसी भी परेशानी का सामना हम आसानी से कर सकते हैं।
35- अगर आपके जीवन में सच्चे रिश्तें नहीं है तो आप जीवन व्यर्थ है।
36- प्यार इन्वेस्ट किये हुए रिश्तों में कभी भी समझौता नहीं करना पड़ता है।
37- रिश्ते खून के नहीं होते, रिश्ते एहसास के होते हैं; अगर एहसास हो तो अजनबी भी अपने होते हैं; और अगर एहसास ना हो तो अपने भी अजनबी हो जाते हैं।
… अब आयेगा अपना वाला खास फील क्योंकि Popxo आ गया है 6 भाषाओं में … तो फिर देर किस बात की! चुनें अपनी भाषा – अंग्रेजी, हिन्दी, तमिल, तेलुगू, बांग्ला और मराठी.. क्योंकि अपनी भाषा की बात अलग ही होती है।
यह भी पढ़ें –
कुछ अच्छे सुविचार, जो आपका दिन अच्छा बनाएंगे
आपको भी जरूर पसंद आएंगे ये 100 से ज्यादा सेल्फी कोट्स
हैप्पी फैमिली स्टेटस एंड कोट्स
आत्मविश्वास और सफलता के लिए ज़रूर पढ़ें ये सक्सेस कोट्स
रोमांटिक और फनी गुड नाइट मैसेजेस
लव एंड रिलेशनशिप पर जरूर पढे कोट्स
शादी पर बने कुछ बेहतरीन कोट्स
क्यूट फनी कोट्स दोस्ती के लिए कोट्स
गर्लफ्रेंड के लिए दिल को छू लेने वाले कोट्स
selfish quotes in hindi