आज के समय में हर कोई सेल्फी क्रेजी हो गया है। सेल्फी लेने की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि आज बाजारों में ज्यादातर मोबाइल 'सेल्फी फोन'/ 'कैमरा फोन' नाम से बेचे जा रहे हैं। हर कोई अपनी बेहतरीन सेल्फी लेना चाहता है। ताकि वो सोशल मीडिया या व्हाएटसेप (इंस्टाग्राम कैप्शन इन हिंदी) पर अपनी डीपी बनाकर अपलोड कर सके, जिससे दूसरे लोग उससे इंप्रेस हों और उनकी तारीफ करें। लेकिन ज्यादातर लोगों के साथ ऐसा होता है कि अच्छी सेल्फी होने के बावजूद उनके पिक्चर पर कमेंट या लाइक नहीं आ पाते। इसकी वजह है उसके साथ एक अच्छे कैप्शन या फिर स्टेट्स की कमी। जी हां, जब लोग आपकी सेल्फी (selfie status in hindi) या तस्वीर सोशल मीडिया पर देखते हैं तो वो आपके जज्बात या फिर इमोशन से रिलेट नहीं कर पाते और इसीलिए बिना लाइक या कमेंट किये ही पोस्ट को नजरअंदाज कर देते हैं। और वहीं कुछ लोग सेल्फी अपलोड करते समय इस दुविधा में पड़ जाते हैं कि इसमें कैप्शन क्या डालें ? लेकिन अब आपको ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है क्योंकि यहां आपके हर मूड के लिए इंस्टाग्राम कैप्शन इन हिंदी मौजूद है। बस अपनी सेल्फी स्टेटस अपलोड कीजिए और इनमें से मैच करता हुआ कैप्शन (इंस्टाग्राम कैप्शन इन हिंदी) कॉपी- पेस्ट कर दीजिए। फिर देखिए कैसे न बात करने वाले दोस्त भी आपके पोस्ट पर कमेंट्स की बौछार कर देंगे।
निगेटिव सेल्फी कोट्स - Negative Selfie Quotes in Hindi
शायरी वाले सेल्फी कोट्स - Shayari Quotes in Hindi
इंस्टाग्राम सेल्फी कैप्शंस - Captions for Instagram in Hindi
दोस्तों के लिए सेल्फी कैप्शंस - Caption for Friends in Hindi
रोमांटिक सेल्फी कोट्स - Romantic Selfie Quotes in Hindi
वन लाइन सेल्फी कोट्स - One Line Status in Hindi
अपनी खूबसूरत सेल्फी के साथ अगर आप एक पॉजिटिव स्टेट्स भी डाल दें तो यकीन मानिए आपकी सेल्फी पर कमेंट्स और लाइक्स की बाढ़ आ सकती है। क्योंकि सकारात्मक (positive selfie) लोगों की आजकल बेहद कमी है। ऐसे माहौल में अगर किसी को कुछ पॉजिटिविटी(positive selfie) नजर आता है तो लोग उसे काफी पसंद करते हैं। आप भी अपनी सेल्फी के साथ अगर पॉजिटिव कोट्स (positive quotes in hindi) डालना चाहते हैं तो हमारे ये पॉजिटिव सेल्फी कोट्स (positive selfies quotes) आपकी सेल्फी को हिट करने में मदद कर सकते हैं।
प्रेम के असल मायने सिखाते हैं कबीर के ये दोहे
पॉजिटिव सोच पर पढ़िए 100 से भी ज्यादा अनमोल सुविचार
हर वक्त पॉजिटिव ही रहें ये कोई जरूरी नहीं...लाइफ में कभी-कभी अपनी खुशी के लिए निगेटिव भी होना पड़ता है। दरअसल आजकल इसे निगेटिव नहीं एटीट्यूड कहा जाता है। मतलब अटेंशन चाहिए तो बिंदास रहिए। एक बार अपनी सेल्फी (Selfie Status) को निगेटिव स्टेट्स के साथ पोस्ट तो करिए फिर देखिए कैसे आप दोस्तों के बीच हॉट डिसकशन बन जाती हैं। सैंकड़ो लोग आपके इस अंदाज को पसंद भी करेंगे और नहीं भी लेकिन हमारा मकसद तो पूरा हो जायेगा। हम इंस्टाग्राम (instagram captions) और फेसबुक (facebook selfie) पर चर्चा में बने ही तो रहना चाहते हैं। अगर आप तलाश रही हैं कुछ ऐसे ही निगेटिव सेल्फी स्टेट्स (Selfie Status) जिसे पोस्ट करने के बाद आपके दिल की भड़ास निकल जाये और आप सबके लिए बन जाये एक हॉट टॉपिक तो हमारे ये स्टेट्स (Selfie Status) आपकी जरूर मदद करेंगे।
15 अगस्त पर कोट्स, शायरी और शुभकामनाएं
अपने दिल का हाल कहने के लिए सेल्फी शायरी (selfie shayari) सबसे आसान तरीका होता है। सदियों से हम शायरी के जरिए अपनी मोहब्बत, अपनी नफरत और नाराज़गी जाहिर करते आये हैं। शायरी (selfie shayari) के जरिए अपनी बात कहने का एक ये फायदा तो होता ही है कि हम सामने वाले को अपने दिल का हाल बता देते हैं और किसी को पता भी नहीं चलता। वैसे इंटस्टाग्राम और फेसबुक पर ये चलन खूब है, अपनी सेल्फी को शायरी (selfie shayari) के साथ पोस्ट करना ताकि हम अपनी बात इशारों में कहें और समझने वाला समझ जाये। यहां हम आपके लिए कुछ सेल्फी शायरी (selfie shayari) लाए हैं जिसके जरिए आप अपने दिल का हाल बयान कर सकती हैं।
रक्षाबंधन पर कोट्स, स्टेटस और शुभकामनाएं
इंस्टाग्राम ने लड़कियों के बीच जो अपनी जगह बनाई है वो अभी तक कोई एप नहीं बना पाया। इसीलिए लड़कियां इंस्टाग्राम पर अपनी सेल्फी पोस्ट करने से पहले एक अच्छे कैप्शन (instagram captions) के लिए घंटो लगा देती हैं। क्योंकि इंस्टाग्राम पर हजारों-लाखों फॉलवर होते हैं ऐसे में सेल्फी के साथ कैप्शन (instagram captions in hindi ) डालने के लिए एक्सट्रा कॉन्शस तो होना पड़ता है। हम आपके लिए लाये हैं कुल और हैपनिंग इंस्टाग्राम कैप्शंस जो आपकी सेल्फी पर लाइक्स की और कमेंट्स की बरसात कर सकता है।
मातृ दिवस उद्धरण - Mothers Day Quotes in Hindi
जब हम इस दुनिया में आते हैं तो हमें मां-बाप, भाई-बहन का रिश्ता सौगात में मिलता है। अगर कोई नहीं मिलता तो वो है दोस्त। दोस्त हम अपने दम पर बनाते हैं, अपनी च्वाइंस से बनाते हैं। इसलिए दोस्त का रिश्ता हर रिश्ते से खास होता है। हमने तो दोस्ती को खुदा का भी दर्जा दिया हुआ है। ऐसे में अगर आप अपनी कोई सेल्फी फेसबुक या इंस्टाग्राम पर शेयर कर रहे हैं तो उसके लिए कुछ खास ही लिखेंगे। (caption for friends) क्योंकि वो भी तो आपसे अपना रिश्ता मजबूत बनाने के लिए कुछ स्पेशल कैप्शन (caption for friends) लिखती होंगी। यहां आपके दोस्त के लिए हर मूड के सेल्फी कैप्शन (selfie captions) मौजूद हैं जिसके जरिए आप अपने दोस्त को इम्प्रेस कर सकती हैं।
गणतंत्र दिवस पर परिजनों को दें शुभकामना संदेश
पढ़िए महाराणा प्रताप के जीवन से जुड़े कुछ रोचक किस्से और कहानियां
लाइफ में अगर एटीट्यूड न हो तो सब हल्के में लेने लगते हैं और आजकल तो लड़कियों का गहना शर्म नहीं एटीट्यूड हो चुका है। ऐसे में अगर आपकी सेल्फी के साथ एक एटीट्यूड भरा कैप्शन (attitude captions) न हो तो सेल्फी का स्वाद खराब हो सता है। एटीट्यूड वाले कैप्शन (attitude captions in hindi) आपकी स्ट्रांग पर्सनेलिटी को तो दर्शाता ही हैं साथ ही ये भी बता देता है कि आप अपनी फेवरेट हैं और आपके आगे कोई अपनी नहीं चला सकता। एटीट्यूड भरा कैप्शन आपकी पर्सनेलिटी को स्ट्रांग दिखाने के साथ आपको डिटरमाइंड भी दिखाता है। अगर आपको भी अपनी सेल्फी के साथ कुछ एटीट्यूड भरे कैप्शन (attitude captions) चाहिए तो इसमें हम आपकी मदद करने को तैयार हैं।
अपने प्यार में नयाापन लाने के लिए रोमांटिक सेल्फी (romantic selfie) के साथ अगर रोमांटिक कोट्स भी हो तो प्यार का पार कई गुना बढ़ जाता है और रिश्त पहले से ज्यादा खूबसूरत हो लगने लगता है। अगर आप अपने बॉयफ्रेंड, फियॉन्से या पति के साथ रोमांटिक सेल्फी (romantic selfie quotes in hindi) को रोमांटिक कोट्स (romantic quotes) के साथ पोस्ट करती हैं तो जितनी खुशी आपको मिलेगी उससे कहीं ज्यादा खुश आपका प्यार होगा। इसलिए रोमांटिक सेल्फी के साथ रोमाटिंक कोट्स (romantic quotes in hindi) डालना कभी मत छोडिये। ये छोटे-छोटे रोमांटिक कोट्स (romantic quotes) ही तो हैं जो आपके रोमांटिक पल को खास बनाते हैं। आपके ऐसे ही रोमांटिक सेल्फी (romantic selfie) के लिए हम आपके लिए लाएं है कुछ रोमांटिक कोट्स (romantic quotes) जो आपकी मोहब्बत को सातवे आसमान पर ले जायेगा।
मजदूर दिवस / लेबर डे - Labour Day Quotes in Hindi
वन लाइन स्टेट्स का असर इतना गहरा होता है कि हमें कुछ और कहने कि जरूरत ही नहीं पड़ती। वन लाइन स्टेट्स (one line status) बहुत कम शब्दों में होते हैं पर इनके मायने रिश्तों को जोड़ने में गहरा प्रभाव डालते हैं, और कई बार तो हम वन लाइन स्टेट्स के जरिए सामने वाले को पूरी बात समझा देते हैं जो उससे पूरी कहानी सुनने के बाद भी समझ नहीं आती। कई ऐसे भी होते हैं जो वन लाइन में अपनी सेल्फी में ऐसी बात कह जाते हैं कि जिसके बाद उसकी सोच के सब कायल हो जाते हैं। अगर आप भी अपनी सेल्फी पर वन लाइन (one line status in hindi) लिखने की शौकीन हैं तो हमारे ये वनलाइर्स आपके काम आ सकते हैं।
ये भी पढ़ें-
महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
खराब मूड को खुशनुमा बनाने के लिए हैप्पिनेस कोट्स
कुछ अच्छे सुविचार, जो आपका दिन अच्छा बनाएंगे
अपने पार्टनर को बुलाएं प्यार भरे इन निकनेम से
हैप्पी फैमिली स्टेटस एंड कोट्स
रोमांटिक और फनी गुड नाइट मैसेजेस
क्यूट फनी कोट्स दोस्ती के लिए कोट्स