ऐसा देखने को मिलता है कि पति-पत्नी के रिश्ते में प्यार जताने की उम्मीद अक्सर सिर्फ पति से की जाती है। पत्नी का जन्मदिन हो तो पति उसे अच्छा सा सरप्राइज दे, शादी की सालगिरह हो तो भी पति कुछ स्पेशल प्लान करे। कहीं बाहर जाने के लिए तैयार हुए हों तो भी पति ही पत्नी की तारीफ करे। यहां तक कि पति ही समय-समय पर अपनी पत्नी के प्रति प्यार जताता रहे। लेकिन हर बार पति से ही प्यार जताने की उम्मीद क्यों की जाती है। आप भी कभी अपने पति की तारीफ कर सकती हैं, उन्हें फूलों का गुलदस्ता भेंट कर सकती हैं यहां तक कि सिर्फ एक हस्बैंड लव कोट्स (love quotes for husband in hindi) भेजकर उनका दिन बना सकती हैं। हम यहां आपके लिए ऐसे ही कुछ लव कोट्स फॉर हस्बैंड इन हिंदी (love quotes for him in hindi) की लिस्ट लेकर आये हैं। मूड ऑफ स्टेटस
पति-पत्नी का रिश्ता प्यार और नोंक-झोंक से भरा रहता है। इस रिश्ते में अगर प्यार है तो मीठी तकरार भी है, एक दूसरे का एहसास है तो नाराजगी भी है, उम्मीदें है तो शिकायतें भी है। एक पत्नी होने के नाते अगर आप अपने पति से उम्मीदें करती हैं, शिकायतें करती हैं और डिमांड्स भी करती हैं तो एक फ़र्ज़ आपका भी बनता है कि उन्हें समय-समय पर इस बात का एहसास दिलाएं कि वो आपके लिए कितने खास है। इस काम में आपकी मदद यहां दिए हुए कुछ हस्बैंड लव कोट्स (quotes for husband in hindi) कर सकते हैं।
1- यदि कोई दिन ऐसा आए,
जिसमें मुझे तुम्हारे बिना रहना पड़े,
तो वह भी मेरे जीवन का अंतिम दिन हो।
2- मैं आपसे एक आसान जीवन का वादा नहीं कर सकती
या फिर ये कि मैं आपके लिए एक आदर्श पत्नी बनूंगी,
लेकिन मैं आपसे जो वादा कर सकती हूं,
वह यह है कि मैं आपको
हर दिन प्यार हुए सम्मान दूंगी।
3- आंखों से नहीं जाती अब तो सूरत तेरी,
ना जाती है दिल से ये मोहब्बत तेरी,
तेरे जाने के बाद होता है मुझे एहसास ये
अब तो जरूरत है पहले से ज्यादा तेरी।
4- नाराज़ ना होना कभी बस यही एक गुज़ारिश है,
महकी हुई इन साँसों की साँसों से सिफ़ारिश है!!
कुछ नेकियाँ ऐसी भी होनी चाहिए,
जिसका खुद के सिवा कोई गवाह ना हो!!
ये कौन कहता है कि तेरी याद से बेखबर हूँ मैं,
मेरी आँखों से पूछ लें मेरी रातें कैसे गुज़रती है!!
5- भगवान ने मुझे पति के रूप में
एक अद्भुत उपहार दिया है।
मैं अपने जीवन में इस अमूल्य उपहार के लिए
हर एक दिन उनका धन्यवाद करती हूं।
6- जिंदगी में कुछ ना पा संकु
तो क्या गम है,
आप जैसा हमसफर पाया
ये क्या कम है…!!
7- जो पति-पत्नी
अपनी गलती मान कर
एक दूसरे से माफी मांग लेते है
उनका प्यार कभी
खत्म नहीं होता।
8- मुहब्बत को समझ सकते है,
मगर उसे कह नहीं सकते हैं,
होठों से ये बयाँ नहीं होता
कि आपके बिना हम रह नहीं सकते हैं।
9- आप नही तो जिन्दगी में क्या रह जाएगा,
दूर तक तनहाइयों का सिलसिला रह जाएगा,
हर कदम पर साथ चलना पिया मेरे ,
वरना आपका ये हमसफ़र अकेला रह जाएगा.
10- तेरे सीने से लगकर तेरी आरजू बन जाऊं,
तेरी सांसों से मिलकर तेरी ख़ुशबू बन जाऊं,
फ़ासले ना रहे हम दोनों के दरमियां कोई,
मैं, मैं ना रहूं बस तुम बन जाऊं।
कभी-कभी यह जाताना मुश्किल हो सकता है कि आप अपने पति से कितना प्यार करती हैं। वह आपके ड्रीम मैन हैं और जीवन में आपके साथी है, इसलिए बात जब अपने पति को प्यार जताने की आती है तो उसके लिए सही शब्दों का चयन करना बेहद जरूरी है। आप जिससे प्यार करते हैं, उसे क्या कहते हैं? कभी-कभी, अपनी पत्नी से एक छोटा और प्यार भरा शब्द सुनकर ही उनका दिन बन जाता है। हमें उम्मीद है, यहां दिए हुए कुछ लव कोट्स फॉर हस्बैंड इन हिंदी (husband love quotes in hindi) जब आप अपने पति को भेजेंगी तो उन्हें ये पसंद आएंगे।
1- वो लोग बहुत ख़ुशनसीब होते है,
जिन्हें कोई प्यार करता है,
और ऐसे प्यारे लोगों को
अपने दिल में सम्भाल कर रखना चाहिए.
2- शादी का मतलब एक दूसरे के
साथ रहना ही नहीं होता बल्कि
हर फीलिंग समझनी पड़ती हैं
रिश्ता निभाने के लिए।
3- आप सदा के लिए मेरे बनके रहना मेरे हबी।
मैं आपसे बेहद प्यार करती हूं
और आपका भी मुझे यूँ बेहद चाहने के लिए धन्यवाद।
4- थाम लूं तेरा हाथ
और तुझे इस दुनिया से दूर ले जाऊं,
जहाँ तुझे देखने वाला
मेरे सिवा कोई और ना हो.
तू था, तू हे, और तू ही हमेशा रहेगा,
जब दिल एक हे तो,
दिल में रहेने वाला भी तो एक ही होगा।
5- दुनिया में एक ही ऐसी भाषा है जिसे
बोलने के लिए शब्दों की जरूरत नहीं होती है,
सुनने के लिए कानों की जरूरत नहीं होती है
वो है “प्यार की भाषा”।
6- मेरी जिन्दगी में रौनक तेरे आने से है,
कभी तुझे सताने में तो कभी तुझे मनाने में है।
7- मां-बाप की लाड़ली तो..
सभी होती हैं,
हमसफर की लाडली होना..
नसीब की बात होती है।
8- वो रोटी भी बना लेता है वो चोटी भी बना लेता है
वो पति हैं जनाब जरूरत पड़ने पर
अपनी पत्नी को बेटी भी बना लेता है।
9- आपसे हर दिन बात करने को दिल चाहता हैं
आपकी बाहों में खो जानो को दिल चाहता हैं
आपके मुस्कुराने का अंदाज़ कुछ ऐसा हैं
कि जोकर बन जाने को दिल चाहता हैं
10- बड़ा ही मीठा नशा है आपकी हर बात में
हर वक़्त बस आपको सुनने का ही मन करता है।
आपको याद है, अपनी तरफ से खुद आखिरी बार आप अपने पति के साथ रोमांटिक हुई थीं। कब आपने अपने पति से प्यार जताया था। अगर नहीं तो यही समय है, जब आप उनके सामने खुलकर अपने दिल का हाल रख सकती हैं। उन्हें बताइये कि आप उन्हें कितना प्यार करती हैं। उन्हें बताइये कि उनके बिना आपकी ज़िंदगी कुछ भी नहीं। इस काम में आपकी मदद यहां दिए गए कुछ लव कोट्स फॉर हस्बैंड (love quotes for husband in hindi) कर सकते हैं।
1- तुमसे मुहब्बत इतनी है
कि कभी मेरा ख्याल नहीं बदलेगा,
ये मौसम, साल बदलेंगे
मगर मेरे दिल का हाल नहीं बदलेगा.
2- लड़कियों को अपने पति की महंगी कार
नहीं चाहिए उन्हें बस ऐसा पति चाहिए जो
जिंदगी में हमेशा उनकी हाथ पकड़ कर चले
3- जिंदगी के हर पल में
आपका साथ दूंगी।
चाहे कैसा भी पल हो बुरा या अच्छा,
मैं आपसे प्यार करती रहूंगी,
मैं बहुत सौभाग्यशाली हूं कि मैं आपकी बीवी हूं।
4- प्यार यह नहीं है कि
आप कितने दिन, सप्ताह या
महीनों से एक दूसरे के साथ है,
प्यार वो है कि आप हर दिन
एक दूसरे से कितना प्यार करते हैं!!
5- नाराजगी चाहे कितनी भी क्यो न हो तुमसे,
तुम्हें छोड़ देने का ख्याल हम आज भी नही रखते.
कहने में तो मेरा दिल एक है,
लेकिन जिसको दिल दिया वह हजारों में एक हैं।
6- मेरे जीवन की कहानी
किसी परियों से कम नहीं है,
क्योंकि आपने मेरे जीवन में आकर
मेरी सभी परेशानियों को
जैसे गायब ही कर दिया है।
7- मैं तुमसे प्यार करती हूं,
ये जब-जब कहती हूँ
तब-तब तुम्हें याद दिलाती हूं,
तुम ही मेरी जिन्दगी मेरी जान हो।
8- जब भी में आपको देखती हूं,
तो मेरी आंखें आप पे ही आके टिक जाती हैं
और में मन ही मन खुश होती हूं
कि मैंने आपको चुना।
9- जी करता है आज फिर
आपसे अपने प्यार का इजहार करें
जिस दफा आपसे पहली बार प्यार किया था
आज फिर एक बार करें।
10- नींद उड़ाकर कहते है की सो जाओ
अब कल बात करेंगे
अब वो ही हमें समझाए
आखिर कल तक हम क्या करेंगे
आपको जानकार हैरानी होगी लेकिन पतियों का अपनी पत्नी का शरण अंदाज काफी पसंद आता है। वो इस बात को जताते नहीं लेकिन जब भी आप उनके लिए कोई प्यार भरी शायरी बोलती हैं तो उन्हें वो बेहद पसंद आती है और वे खुद को स्पेशल फील करते हैं। इसलिए बिना देर किये अपने पति के लिए शायरी की खोज कर दीजिये। इसके लिए आपको और कहीं खोजने नहीं जाना पड़ेगा क्योंकि हस्बैंड के लिए शायरी (love shayari for husband in hindi) का कलेक्शन हम आपके लिए यहीं लेकर आ गए हैं।
1- पास नही हो फिर भी तुम्हें प्यार करते हैं,
देखकर तस्वीर तुम्हारी तुम्हें याद करते हैं,
दिल में कैसी तड़प हैं तुम से दूर रहने की,
हर बार तुम से मिलने की फ़रियाद करते हैं।
2- हमेशा रहोगे साथ तो मुस्कुराएंगे जरुर
इश्क अगर हमसे करोगे तो निभा पाएंगे जरुर
भले ही दुनिया मेरी मोहब्बत के खिलाफ हो
सच्चा प्यार करोगे तो एक आवाज में आयेंगे जरुर
3- कबूल हो गई हर दुआ हमारी,
मिल जो गई हमें चाहत तुम्हारी,
अब नही चाहत है दिल में हमारे कुछ,
जब से मिल गई है मोहब्बत तुम्हारी।
4- आज फिर आपसे वादा करना चाहूंगी
जिंदगी का हर लम्हा आपके साथ जीना चाहूंगी
भले ही ये जिंदगी आपके साथ शुरू न हुईं हो
पर जिंदगी आखरी सांस तक
आपके साथ ही जीना चाहूंगी
5- बार-बार तुम को परेशान करना अच्छा लगता हैं,
जान कर भी हर बात से अनजान बनना अच्छा लगता हैं,
बस करते रहो आप प्यार का इकरार पे इकरार,
इसलिए सुन के भी अनसुना कर देना अच्छा लगता हैं।
6- न जाने क्यों हर जगह
सिर्फ ज़िक्र आपका होता हैं
क्योकि इस दिल को
सबसे जादा फ़िक्र आपका होता हैं
7- जाती नही आँखों से सूरत आपकी,
जाती नही दिल से मोहब्बत आपकी,
महसूस ये होता हैं जीने के लिए
पहले से ज्यादा जरूरत हैं आपकी.
8- जादू हैं साजन आपकी हर बात में
याद आती हैं आपकी सुबह और रात में
जब जब दूर जाते हो
न जाने क्यों भर आते हैं आसू आख में
9- रहने दो मुझको उलझा हुआ सा तुझसे
सुना है सुलझाने से धागे अलग हो जाते है
10- मेरी ज़िन्दगी के हर पल में, मैंने आपको अपनाया,
मेरे मोहब्बत के हर पल में, मैंने आपको ही पाया,
खुशिया हो या दुःख साथ, आपने हर पल साथ निभाया
जन्नत हुई ज़िन्दगी जब से पति आपको बनाया।
1. मेरी जिंदगी का ‘पता’ बहुत खूबसूरत है,
क्योंकि, इसमें मेरे साथ हमेशा हो तुम।
आई लव यू!
2. मेरा दिल तुम्हारा है और हमेशा तुम्हारा रहेगा।
3. हम एक प्यार के साथ प्यार करते हैं और यह प्यार से कहीं ज्यादा बढ़कर है।
4. मैं चाहती हूं कि तुम यह जानो कि तुम मेरी अंतरात्मा का आखिरी ख्वाब हो।
मेरा प्यार बहुत स्वार्थी है, मैं तुम्हारे बिना सांस भी नहीं ले सकती।
5. मैं हमेशा दो जगह रहती हूं, एक यहां और वहां जहां तुम होते हो।
6. मांगी थी खुदा से ये दुआ मैंने कब से
देना एक हमसफर जो हो अलग सबसे
रब ने मिलन करा दिया आपसे,
बोला यही अनमोल है सबसे।
7. तू ही है सुबह मेरी
तू ही है शाम मेरी
तू ही है रब मेरा,
तू ही है दुनिया मेरी
लव यू बेबी!
8. एक मेरा दिल है
और एक तुम हो
और मैं नहीं जानती इस दोनों में क्या अंतर है।
9. दिल की बात कह दूं अगर
तुमको तुमसे चुरा लूं अगर
क्या तुम समझ पाओगे मेरे इशारे
आंखों-आंखों में इजहार कर दूं अगर।
10. एक चेहरा जिसे मैं हमेशा देखते रहना चाहती हूं, , वो सिर्फ तुम्हारा है।
1. एक हसीन ख्वाब जो कभी देखा था, वो तुम्हें पाकर पूरा हुआ है।
2. प्यार करना तुम्हें पढ़ना कोई किताब जैसा है
हर दिन मिलता एक नया और अपना सा किस्सा है
इन्हीं चीजों ने मुझे तुम्हारे संग सालों से जोड़ रखा है….
हमारे प्यार को दिनों-दिन गहरा बनाए रखा है
हर रोज तुम्हें पढ़ना मेरी चाहत में समा रखा है
3. तुम्हारे प्यार ने ही मुझे बनाकर रखा ‘तुम’ जैसा है।
लव यू मेरी जान!
4. आपकी खुशी मेरी पहचान है
आपकी मुस्कुराहट मेरी शान है
इसके सिवा कुछ नहीं मेरी जिंदगी में
बस आप ही मेरी जान हो।
5. फिजा में बहता नशा आप हो
प्यार में छलकता जाम आप हो
सीने में लिए घुमते हैं यादें आपकी
मेरी जिंदगी का दूसरा नाम आप हो।
6. कुछ लोग शोहरत पर नाज करते हैं
कुछ लोग दौलत पर नाज करते हैं
हमारे पास तो सिर्फ आप हैं
इसलिए, हम आप पर नाज करते हैं।
7. तुम मेरा आसमां हो, बाकी जो कुछ भी है वो बस मौसम है।
8. हम दोनों का दिल एक ही चीज के लिए तड़पता है और वो है प्यार।
9. हर जगह जिक्र तुम्हारा सुनती हूं
हर तरफ बस तुम्हें देखती हूं
दीवानी हूं मैं तुम्हारी कब से
आज फिर इकरार करती हूं।
1. तुम मेरे सूरज हो, तुम मेरे चांद हो और मेरे सभी सितारे भी तुम हो।
2. इस दिल की बस एक ही तमन्ना है कि बची जिंदगी तेरी बांहों में ही रहकर गुजरे।
3. तुम्हारे होने से मैं हूँ, तुम हो तो मैं हूँ। लव यूँ !!
4. आप मेरे पतिदेव नहीं मेरी जान हो। आयी लव यू हब्बी।
5. खुदा ने मेरी सबसे खूबसूरत दुआ कबुल कर के मुझे पति के रूप में आपको दिया है।
6. आपका और मेरा साथ हमेशा ऐसे ही बना रहे।
7. तुम मेरे लिए एक किताब की तरह हो, वो किताब जिसे में कितनी भी बार पढ़ लूँ खत्म नहीं होती और तुम मेरी ज़िंदगी की सबसे अच्छी किताब हो।
अगर आपको यहां दिया हुआ हस्बैंड लव कोट्स (quotes for husband in hindi) का कलेक्शन पसंद आया तो इसके अपने पति के साथ शेयर करना न भूलें।
ये भी पढ़े –
पति पत्नी सुविचार
रोमांटिक गुड मॉर्निंग मैसेज
पॉजिटिव थॉट्स इन हिंदी अबाउट लाइफ