ADVERTISEMENT
home / लाइफस्टाइल
Vastu Tips: इन चीजों को कभी किसी से शेयर नहीं करना चाहिए, वरना हो सकती है परेशानी

Vastu Tips: इन चीजों को कभी किसी से शेयर नहीं करना चाहिए, वरना हो सकती है परेशानी

ऐसा कई बार होता है जब हम दूसरों के साथ अपनी चीजों के शेयर करते हैं। कई बार दूसरों की मदद करने के लिए या फिर कई बार कम्पैशन के तौर पर हम ऐसा करते हैं। वहीं, कई तरह से दूसरों के साथ चीजों को शेयर करना अच्छा भी माना जाता है और इसे अच्छे बिहेवियर के तौर पर देखा जाता है। बचपन से ही हमें सिखाया गया है कि हमें अपनी चीजों को दूसरों के साथ बांटना चाहिए क्योंकि ये एक अच्छी आदत होती है। वैसे तो ये सच भी है और हमें अपनी चीजों को शेयर करना चाहिए। लेकिन इसका मतलब ये बिल्कुल नहीं है कि आप अपनी सारी चीजें दूसरे से शेयर करने लग जाएं। ऐसी बहुत सारी चीजें हैं जिन्हें आपको शेयर नहीं करना चाहिए। यहां तक कि वास्तु के मुताबिक भी इन चीजों को न बांटने की सलाह दी जाती है। इस वजह से हम यहां आपको ऐसी कुछ चीजों के बारे में बताने वाले हैं जिन्हें आपको दूसरों के साथ कभी शेयर नहीं करना चाहिए।

न शेयर करें अपना पर्सनल तौलिया

आपको कभी भी अपने पर्सनल तौलिए को किसी के साथ भी शेयर नहीं करना चाहिए। अगर किसी इंसान को स्किन ईशू हो तो हो सकता है कि इसका प्रभाव आप पर भी पड़े। वास्तु के मुताबिक अगर आप किसी अन्य के साथ अपना पर्सनल तौलिया शेयर करते हैं तो इससे आपकी बॉडी की एनर्जी पर नकारात्मक प्रभाव होता है। 

पर्सनल बाथरूम न करें शेयर

अगर आपके घर महमान आए हैं तो आपको उनके साथ अपना पर्सनल बाथरूम शेयर नहीं करना चाहिए। कई बार बाथरूम में आपके अंडरगार्मेंट्स या फिर गोल्ड ज्वेलरी आदि रखी होती है और ऐसी परिस्थिति में ये सुझाव नहीं दिया जाता कि आफ किसी बाहरवाले के साथ अपना पर्सनल बाथरूम शेयर करें। इतना ही नहीं यदि किसी को कोई बीमारी है तो या फिर किसी की एनर्जी नकारात्मक है तो ये आपके बाथरूम में भी नकारात्मक एनर्जी लाती है। 

अपनी वर्क चेयर न करें शेयर

आपको कभी अपना स्टडी टेबल या फिर घर पर काम करने के लिए वर्क चेयर किसी के साथ शेयर नहीं करनी चाहिए। ऐसा करने से उस इंसान की एनर्जी भी चेयर में जाती है। ऐसे में अगर आप बाद में उस चेयर पर बैठते हैं तो आपको हैवीनेस महसूस हो सकती है। इतना ही नहीं बाद में आपको काम न करने जैसा भी लग सकता है। 

ADVERTISEMENT

अपना बेड न करें शेयर

आपको अपना पर्सनल बेड भी किसी के साथ शेयर नहीं करना चाहिए। अपने कंफर्ट के मुताबिक आपने अपना एक स्लीप रुटीन बनाया है जो केवल आपको सही लगता है। लेकिन यदि कोई बाहर का इंसान दो या तीन दिन आपके बेड पर सोता है तो हो सकता है कि आपको बाद में अपने बेड पर सोने में परेशानी हो या फिर आप अपने बेड पर सही से न सो पाएं। 

अपना पर्सनल मग न करें शेयर

कई लोगों को कॉफी या चाय अपने स्पेशल मग में पीना पसंद होता है। उन्हें उसी मग में हमेशा चाय या कॉफी पीनी होती है। इस तरह की परिस्थिति में आप उस चीज से अटैच हो जाते हैं। साथ ही आपकी एनर्जी भी उस मग में कुछ हद्द तक चली जाती है। ऐसी परिस्थिति में आपको अपना मग या कप किसी के साथ शेयर नहीं करना चाहिए। 

न शेयर करें अपना वेडिंग आउटफिट 

स्पेशल फंक्शन के लिए कई बार लोग दूसरों से आउटफिट्स ले लेते हैं। लेकिन आपको कभी भी अपना वेडिंग आउटफिट किसी से नहीं लेना चाहिए। ऐसा करने से आपके रिश्ते पर असर हो सकता है। हो सकता है कि इसकी वजह से आपके पति और आपके रिश्ते में कड़वाहट आ जाए। 

21 Nov 2023
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT