गर्मी में प्यास बुझाने के लिए मटके का पानी सबसे अच्छा माना जाता है। इसीलिए गर्मियां आते ही मटके बाजार में बिक्री के लिए तैयार हो जाते हैं। इस साल मध्य प्रदेश, गुजरात राज्यों से काले, लाल और मिट्टी से बने ध्यान आकर्षित करने वाले मटके बिक्री के लिए आए हैं। ये मिट्टी के मटके लोगों को काफी ज्यादा पसंद आ रहे हैं।
आजकल फ्रिज के समये में बहुत से लोग मिट्टी के मटके को तो घर में रखना भी पसंद नहीं करते हैं। अपने आस-पास हम कई घरों में पानी को रखने के आधुनिक उपकरण लगे देखते हैं। और हमें मटका देखने को भी नहीं मिलता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि घर में मिट्टी का मटका रखना बेहद शुभ माना जाता है।
वास्तु के अनुसार घर में मिट्टी का मटका रखने के लाभ
वास्तु की बात मानें तो आपको घर में एक मिट्टी का घड़ा या सुराही जरूर रखनी चाहिए जिससे कि आपके घर में खुशहाली आए और आपके सारे संकट दूर हो जाए। यह भी माना जाता है कि मिट्टी का घड़ा अगर घर में हो तो घर से बहुत सारी मुश्किलें अपने आप ही खत्म हो जाती है। इससे आपके घर में खुशहाली आती है। ऐसे में आज हम आपको मिट्टी के घड़े यानि मटके के वास्तु से जुड़े कुछ लाभ बताने जा रहे है।
इस दिन खरीदें मटका
मटका खरीदने के लिए किसी शुभ मुहूर्त का पालन करने की आवश्यकता नहीं है। इसलिए आप जाकर मिट्टी के बर्तन खरीद सकते हैं। लेकिन, कई लोग गर्मियों की शुरुआत में अक्षय तृतीया के मौके पर नई-नई चीजें खरीदते हैं। अगर आप अपने घर में मिट्टी का मटका रखने की सोच रहे हैं तो ये दिन सबसे उत्तम रहेगा।
घर में खाली मटका कभी न रखें
घर में खाली मटका रखने से पारिवारिक जीवन में परेशानी आती है। माना जाता है कि घर में खाली पानी का घड़ा रखने से हमारे जीवन में भी खालीपन का अहसास होता है। हमारा जीवन भी उदास हो जाता है और बुरी बातें कानों पर पड़ती हैं। इसलिए घर में कभी भी मटका खाली न रखें उसमें पानी जरूर भरा होना चाहिए।
मटके का पानी करता है रोगमुक्त
मिट्टी के मटके का पानी पीने के कई फायदे होते हैं। यह गर्मियों में लू लगने से बचाता है। मटके के पानी में मौजूद मिनरल्स और विटामिन आपके शरीर में ग्लूकोज के स्तर को बढ़ाने का काम करते हैं तो आप हीट स्ट्रोक से बचे रहते हैं। इस तरह से आपका शरीर गर्मियों में होने वाली बीमारियों से बचा रहता है।
इस दिशा में मटका रखें
वास्तु के हिसाब से इसे रखने के लिए उत्तर दिशा का चुनाव करना बेहतर होता है क्योंकि उत्तर दिशा को जल के देवता की दिशा माना जाता है।
आर्थिक परेशानी को करे दूर
मिट्टी का घड़ा या सुराही घर में रखने से भी आपकी धन संबंधी परेशानियां तो दूर होती ही हैं और इसी के साथ ही धन की स्थिरता भी बनी रहती है। वास्तु के अनुसार घर में मिट्टी के पानी भरे घड़े के आगे दीपक लगाने से भी आर्थिक कष्ट दूर होते हैं।
व्यापार में होती है तरक्की
अगर आपका बिजनेस है या जो आपका कार्यक्षेत्र है, वहां आपको मिट्टी का घड़ा जरूर रखना चाहिए। अगर आप भी ऐसा करते हैं तो आपके व्यापार में सदा प्रगृति बनी रहती है। ऐसा करने से दिन दोगुनी और रात चौगुनी तरक्की होती है।
घर में आती है पॉजिटिविटी
मिट्टी का मटका रखने से घर से निगेटिविटी दूर हो जाती है। अगर घर में किसी भी तरह ही कोई बुरी शक्ति है या फिर आपको ज्यादा डर लगता है तो ये उपाय बेहद कारगर साबित होता है। घर में पानी भरा मटका रखने से पॉजिटिविटी का संचार होता है और परिवार के सदस्यों के बीच प्रेम बना रहता है।
वास्तु के अनुसार घर में ये 5 बदलाव करने से चमक जायेगी आपकी किस्मत
अपनाएं ये छोटे-छोटे वास्तु टिप्स घर से कोसों दूर रहेंगी बीमारियां और खुशहाल बीतेगा जीवन