सेवानिवृत्ति (फेयरवेल शायरी इन हिंदी फॉर सीनियर्स) किसी भी व्यक्ति को एक आयु तक किसी भी संस्थान में काम करने के बाद मिलती है। सेवानिवृत्ति को रिटायरमेंट भी कहा जाता है। मुख्य रूप से 60 साल की उम्र में किसी भी व्यक्ति को उसकी नौकरी से रिटायरमेंट या फिर सेवानिवृत्ति प्राप्त होती है। इसके पश्चात वह मनुष्य अपनी नौकरी या फिर संस्थान की जिम्मेदारियों से मुक्त हो जाता है। यह उम्र वो पड़ाव होता है, जहां मनुष्य को कई सालों की मेहनत के बाद अपना जीवन अपने पसंद के अनुसार जीने का मौका मिलता है। वह अपने परिवार या फिर पत्नी के साथ अधिक वक्त बिता पाता है।
ऐसे में यदि आपका भी कोई करीबी या फिर आपका दोस्त या सहकर्मी रिटायर (farewell speech in hindi) होने वाला है तो आप भी इन रिटायरमेंट मैसेज, संदेश, शायरी और कोट्स के साथ उन्हें अपने जीवन के अगले पड़ाव की शुभकामनाएं (रिटायरमेंट की शुभकामनाएं) दे सकते हैं।
सेवानिवृत्ति के शुभकामनां संदेश - Retirement Messages in Hindi
रिटायरमेंट (विदाई समारोह) एक ऐसा वक्त होता है, जब एक व्यक्ति किसी कंपनी को लंबे वक्त तक अपनी सेवाएं देने के बाद सारी जिम्मेदारियों से फ्री हो जाता है। इस वजह से ये वक्त उस व्यक्ति के लिए काफी खास होता है। ऐसा इसलिए क्योंकि रिटायरमेंट (alvida shayari) के बाद वह अपना सारा टाइम अपनी पत्नी और बच्चों या फिर खुद को भी दे सकता है। ऐसे में आप भी अपने परिजनों या फिर कलीग को रिटायरमेंट पर ये शुभकामना संदेश (रिटायरमेंट शायरी इन हिंदी) दे सकते हैं।
- रिटायरमेंट (विदाई समारोह पर शायरी) का दिन वो दिन होता है, जब आप काम से लौटते हैं और अपनी प्रिय पत्नी से कहते हैं अब मै हमेशा तुम्हारी सेवा में हाजिर हूं।
- मैं सोचता हूं कि रिटायरमेंट मतलब हमारी चिंता को दोगुना करना है। जिसमे हमें पहले काम की चिंता होती है और फिर काम ना होने की चिंता होती है।
- ऐसा काम चुने जिसे करना आपको अच्छा लगता है और आपको इसे अगले दिन नहीं करना पड़े।
- अपने रिटायरमेंट की प्लानिंग करने से पहले, अपने जज्बे और जुनून के बारे में सोचें और उस काम को करें जो कि आप हमेशा से करना चाहते थे।
- एक रिटायर्ड पति, हमेशा ही पत्नी की फुल टाइम जॉब पर होता है।
- काम से रिटायर (vidai samaroh) होने का मतलब जीवन से रिटायर होना बिल्कुल भी नहीं है।
- अपने रिटायरमेंट के समय कभी अपनी उम्र के हिसाब से काम मत करो, बल्कि अपने अंदर के युवा जज्बातों की तरह पेश आओ, जो आप हमेशा से ही रहे हैं।
- रिटायरमेंट किसी भी रोड का अंत नहीं है, बल्कि यह खुले हाईवे की शुरुआत है।
- रिटायरमेंट वो वक्त है, जो भी आप करना चाहते हैं, इसे जब करना चाहते हैं, जहां करना चाहते हैं, और जैसे करना चाहते हैं, अपनी मर्जी से कर सकते हैं।
- अक्सर जब भी आप सोचते हैं कि आप उस पड़ाव के आखिरी मुकाम पर हैं, तो आप किसी नई चीज की शुरुआत कर रहे होते हैं।
रिटायरमेंट शायरी इन हिंदी - Farewell Shayari in Hindi
आप चाहें तो इन शायरियों (vidai samaroh par kavita) के साथ भी अपने परिजनों या अपने खास जानने वालों को रिटायरमेंट की शुभकामनाएं (फेयरवेल कविता इन हिंदी) दे सकते हैं।
- आप जैसा बड़प्पन, नहीं है कहीं, आप जैसा सरल मन, नहीं है कहीं, आपको हम विदा, आज कर दें मगर, सीनियर ऐसा सज्जन, नहीं है कहीं।
- चमन से रुख़्सत-ए-गुल है न लौटने के लिए, तो बुलबुलों का तड़पना यहाँ पे जायज है||
- आप के साथ सब, प्रश्न हल हो गए, आप थे तो, हवा सारे छल हो गए, हम अकेले चले तो, बहुत खार थे, आप के साथ राहों में, गुल हो गए।
- अजीब होते हैं आदाब-ए-रुख़्सत-ए-महफिल, कि वो भी उठ के गया जिस का घर न था कोई।
- अब मुझ को रुख़्सत होना है अब मेरा हार-सिंघार करो, क्यों देर लगाती हो सखियों जल्दी से मुझे तैयार करो।
- श्रेय इनका बड़ा, कुछ जो हम कर सके, बेफिक्र हो के अध्ययन, गहन कर सके, यूँ कदम दर कदम, मार्गदर्शन मिला, मुश्किलें ढेर थीं, पर सहन कर सके।
- विदाई तो है दस्तूर जमाने का पुराना, पर जहां भी जाना अपनी छाप कुछ ऐसै छोड़ जाना की, हर कोई गुनगुनाएं तुम्हारा ही तराना।
- मिली-जुली खुशी-गम के भावनाओं के साथ, शुभकामना है, आज विदाई के इस मौके में ये, कि हो तुम्हारे जीवन की शुभ शुरुआत।
- जाने वाले को कहां रोक सका है कोई, तुम चले हो तो कोई रोकने वाला भी नहीं।
- यादों की लड़ी सी है छाई, आज विदाई की घड़ी है आई, हम दे रहे मन से तुम्हे दुआओं के साथ शुभ विदाई।
सेवानिवृत्ति पर कविता - Farewell Poems in Hindi
परिजनों, दोस्तों, सहकर्मी या फिर बॉस को इन सेवानिवृत्ति पर आधारित कविताओं के साथ जीवन के अगले पड़ाव की दें शुभकामनाएं।
- होंगे जुदा ऐसी खबर आई है, दिल भी है बेचैन, साँसे थम आई है, देंगे हम आपको फेयरवेल की पार्टी लेकिन…दूर होने की है बेचैनी और आँखे भर आई है।
- आप जैसा सज्जन कहीं नहीं है, आपके जैसा सरल मन कहीं नहीं है, आपको हम विदा कर दें मगर, सीनियर जैसा धन कहीं नहीं है।
- हमने मांगा था साथ उनका, गम दे गए, दे गए वो जुदाई, हम यादों के सहारे जी लेते, कसम दे गए, रह गई केवल तन्हाई।
- जब कदम बेहिचक चल पड़े, थामते गए तुम, हम अगर गिर पड़े, कैसे कर दें विदा जिनसे सबकुछ सीखा, कोई बड़ी बात नहीं अगर आंसू निकल आएं।
- विदाई का दिन है, माहौल गमगिन है, विदाई की घड़ी है, मुश्किल बड़ी है।
- जाने वाले से मुलाकात ना हो पाई, दिल की दिल में ही रही बात ना हो पाई।
- माना की ये दौर बदल जायेंगे, आप जायेंगे तो कोई और आयेंगे, मगर आपकी कमी हमेशा रहेगी, हम आपको पल भर न भूल पाएंगे।
- चाहे धूप हो या आये तेज आंधियां, हम आपकी याद कभी नहीं खोते, मुस्कुरा देती है ये आंखे तुझे सोच कर, लगता है हम दूर होकर भी दूर नहीं होते।
- अगर तलाश की जाए तो कोई मिल ही जाएगा, मगर तुम्हारी तरह कौन मुझ को कौन समझाएगा।
- लोग आते हैं जाते हैं हर जगह नई यादें बनाते हैं, आज तुम भी हमें अपनी यादों के संग छोड़ जाओगे।
रिटायरमेंट कोट्स - Retirement Quotes in Hindi
रिटायरमेंट (vidai shayari) के इन कोट्स के साथ दें परिजनों, दोस्तों, सहकर्मियों या फिर बॉस को शुभकामनाएं।
- आप जितना कठिन काम करते हैं, उतना ही कठिन इसका आत्मसमर्पण करना है।
- सवाल यह नहीं है कि मै किस उम्र में रिटायर होना चाहता हूं, बल्कि सवाल यह है कि मै किस आय पर रिटायर होउंगा।
- भगवान के आशीर्वाद से आपकी सभी व्यक्तिगत आकांक्षाएं पूरी हों। आप अपने समय का आनंद लें! जितना हो सके अपने सपनों को जियो। हैप्पी रिटायरमेंट।
- सेवानिवृत्ति का मतलब आपके सक्रिय जीवन का अंत नहीं है, बल्कि आप वह सभी चीजें कर सकते हैं, जो आप करना चाहते हैं।
- कई लोगों के लिए रिटायरमेंट (retirement quotes hindi), उनके निजी विकास का समय होता है, जिसमें वे पूरी तरह से आजाद होते हैं।
- यादों की झड़ी सी है आँखों में छाई, हो रही आज आपकी विदाई, हम करते हैं ईश्वर से प्रार्थना पुरी हो जीवन की हर कामना।
- आपको जाना है यहाँ से विदा होकर आज, शुभकामना है पुरी हो आपकी हर मनोकामना।
- मिली- जुली खुशी, गम की भावनाओं के साथ शुभकामना है आज विदाई के मौके पर यह कि हो आपके जीवन की शुभ शुरुआत।
- पथ दिखाकर हमें लो चले छोड़कर, हाथ मझधार में लो चले छोड़कर , है बड़ा बेरहम यह विदाई का दिन, हमारे सबके फेवरेट बॉस, लो चले हमें छोड़कर।
- रिटायरमेंट बहुत ही अच्छा होता है क्योंकि इस समय में, आप कोई भी चिंता किए बिना कुछ भी कर सकते हैं।
Beauty
Ultimate Germ Defence 35 Sanitizing Wipes + 30 Sanitizing Towels + 4 Moisturizing Hand Sanitizers
INR 999 AT MyGlamm