ADVERTISEMENT
home / Uncategorized
बॉलीवुड में भेदभाव का शिकार हो चुकीं ऋचा चड्ढा ने किया खुलासा, बोलीं- मेरा सामान वैनिटी से बाहर फेंक दिया …

बॉलीवुड में भेदभाव का शिकार हो चुकीं ऋचा चड्ढा ने किया खुलासा, बोलीं- मेरा सामान वैनिटी से बाहर फेंक दिया …

बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग से अलग जगह बनाने वाली एक्ट्रेसेस में ऋचा चड्ढा हमेशा सुर्खियों में रही हैं। इसकी वजह है उनका अलग अंदाज और उनका एग्रेसिव नेचर है। वह अन्याय बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करती और लगातार उनके खिलाफ आवाज उठाती रहती हैं। इसीलिए उन्हें बॉलीवुड की सबसे बेबाक एक्ट्रेस में गिना जाता है। 

हाल ही में उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में बॉलीवुड को बेनकाब करते हुए एक पुराना किस्सा शेयर किया है। ऋचा से सवाल किया गया कि क्या कभी सेट पर उनके साथ भेदभाव हुआ है? इसपर ऋचा ने फिल्म ‘ओए लक्की लक्की ओए’ के सेट का किस्सा सुनाया।

ऋचा ने कहा, ‘मेरे साथ ऐसा कई बार हुआ है। मेरी पहली फिल्म की शूटिंग के दौरान भी मैंने बुरा महसूस किया है। मैं ‘ओए लकी, लकी ओए’ की शूटिंग के दौरान सीधे कॉलेज से आकर शूट करती थी। तब मुझे 103-104 फीवर हुआ करता था। किसी ने मुझसे कहा था कि अभी यह जो वैनिटी है, उसका कलाकार देरी से आने वाला है तो मैं इसमें जाकर तैयार हो जाऊं।’

ऋचा ने आगे बताया, ‘जब मैं सेट पर तैयार होकर गई। तो बाद में मेरा उपयोग किया हुआ सामान किसी ने फेंक दिया था। जबकि, वह सामान भी मेरा नहीं था। मेरा कुछ भी नहीं था। वह सब कंपनी का था। उन्होंने वह सब फेंक दिया। लिपस्टिक खराब हो गई। किसी का आईना टूट गया। मुझे बहुत बुरा लगा। मुझे लगा, यह कैसे कर सकते हैं।’

ADVERTISEMENT

किसी नहीं दिया साथ

एक्ट्रेस आगे इस बारे में बात करती हुई बताती हैं, ‘सिर्फ यही नहीं मेरे साथ कई बार भेदभाव किया गया है। इसकी वजह से मुझे कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। मैंने कई लोगों से अपील करने की कोशिश की। लेकिन किसी ने मेरी मदद नहीं की। इसलिए मैंने खुद इसके खिलाफ लड़ने का फैसला किया। मैं कुछ हद तक सफल रही। देखा गया है कि लोगों का हमारे प्रति नजरिया बिल्कुल अलग होता है। कई कलाकार खुद को इससे अलग दिखाने की कोशिश भी करते हैं। लेकिन जब हमारे साथ अन्याय होता है तो कोई आगे नहीं आता।’

ऋचा ने अपने प्रोडक्शन हाउस पर की बात

बता दें कि ऋचा चड्ढा और अली फजल फिल्म निर्माता भी बन चुके हैं। उन्होंने सेट पर इक्वलिटी बनाए रखने पर भी बात की है। ऋचा ने कहा, ‘हमने ऐसा कोई भेदभाव नहीं किया कि कोई अच्छे होटल में रुकेगा और कोई बुरे होटल में। मैं और अली भी वहीं ठरहे थे, जहां बाकी क्रू मेंबर्स थे। हमने ऐसा इसलिए किया ताकि लोग समझ सकें कि हम कोई स्टार नहीं हैं।’

07 Jul 2023

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT