ADVERTISEMENT
home / फैशन
Fusion outfit ideas

Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स

शादियों में जितना क्रेज परफेक्ट दिखने का दूल्हा और दुल्हन को होता है, उतना ही अच्छा दिखने का प्रेशर इनकी बहनों पर भी होता है। दुल्हन की बहन, भाभियां यूं भी लाइमलाइट में होती हैं क्योंकि दुल्हन के आसपास सारे काम इन्हें ही करने होते हैं। ऐसे में अगर आप भी इस शादी सीजन ब्राइड्समेड के रूप में शादी अटेंड करने वाली हैं तो साड़ी, लहंगे के साथ-साथ अपने वॉर्डरोब में कुछ फ्यूजन आउटफिट्स भी ऐड करिए। ऐसा इसलिए कि पारंपरिक एथनिक के मुकाबले इन ड्रेसेज को मैनेज करना ज्यादा आसान होता है और ये शादी के दिन से लेकर हर तरह के वेडिंग फंक्शन्स में भी अच्छे लगते हैं। 

फ्यूजन लुक के लिए आप ट्राई कर सकते हैं ये सेलिब्रिटी अप्रूव्ड लुक्स-

1. थ्री पीस सेट

अनन्या पांडे ने फिल्म ड्रीम गर्ल 2 के प्रमोशन के दौरान डिजाइनर अनामिका खन्ना के कलेक्शन से लाइम ग्रीन कलर का एम्बेलिश्ड थ्री पीस सेट पहना था। इस सेट में सैटिन सिल्क फैब्रिक का ड्रेप्ड स्कर्ट के साथ मेटैलिक ब्रा लेट और स्कर्ट से मैच करता केप शामिल था। इस तरह का आउटफिट आप लोकल टेलर से स्टिच करवा सकती हैं या अपने आसपास के किसी बुटीक में इसे रिक्रिएट करवा सकती हैं।

2. साड़ी ड्रेस

दुल्हन की बहन अगर साड़ी पहनना चाहती हैं, लेकिन उसे मैनेज करने से डर रही हैं, तो शिल्पा शेट्टी की तरह स्टाइल कर सकती हैं इस तरह का सॉलिड कलर वाला फ्यूजन साड़ी ड्रेस।

ADVERTISEMENT

3. रफल साड़ी

परिणीति चोपड़ा के इंगेजमेंट में प्रियंका चोपड़ा ने लाइम ग्रीन प्री ड्रेप्ड रफल साड़ी के साथ कॉर्सेट ब्लाउज स्टाइल किया था। एक्ट्रेस का ये लुक काफी आउट स्टैंडिंग था और इस तरह का मोनो कलर लुक आप भी ट्राई कर सकती हैं।

4. धोती साड़ी

भले ही सोनम कपूर ने धोती साड़ी अपने मैटरनिटी फोटोशूट के लिए पहना हो, लेकिन मार्केट में नॉर्मल बॉडी पर स्टाइलिश लगने वाले एक से एक खूबसूरत धोती साड़ी मौजूद है। रॉयल लुक पाने के लिए आप भी सोनम कपूर की तरह आयवरी और गोल्डन कॉम्बिनेशन में अपना आउटफिट रेडी करवा सकती हैं। ब्राइट कलर्स के साथ आप अपने लुक में ग्लैम टच ऐड कर सकते हैं।

5. पेप्लम टॉप और स्कर्ट

अगर आपको स्टाइलिश और कंफर्टेबल दोनों दिखना है तो करिश्मा कपूर की तरह एम्बेलिश्ड पेप्लम टॉप के साथ बॉडी हगिंग प्री ड्रेप्ड सिल्क स्कर्ट स्टाइल करें। ये आउटफिट फुल स्लीव्स की वजह से विंटर वेडिंग्स के लिए भी परफेक्ट है।

28 Nov 2023

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT