इमरान खान ने जब से अपनी एक फैन के कमेंट पर कमबैक को लेकर रिप्लाई किया है, उसके बाद से ही वह सोशल मीडिया पर सुपर एक्टिव हो गए हैं। एक्टर ने भले ही फिल्मों की दुनिया से लंबा ब्रेक लिया हो लेकिन इसी बीच बुधवार को उन्होंने 2010 में रिलीज हुई अपनी फिल्म ब्रेक के बाद की कुछ अनदेखी बीटीएस तस्वीरें शेयर की हैं। बता दें कि इस फिल्म को दानिश असलम ने डायरेक्ट किया था। ये इमरान की शुरुआती कुछ फिल्मों में से एक है और इसमें उनके साथ दीपिका पादुकोण लीड रोल में दिखाई दी थीं।
ब्रेक के बाद से इमरान का फोटो डंप
इंस्टाग्राम पर इन तस्वीरों को शेयर करते हुए इमरान खान ने लिखा, ”2010 की गर्मियों में मैं मॉरिशिय्स गया था जहां हम ब्रेक के बाद की शूटिंग कर रहे थे। हमने रोज स्विमिंग की और बहुत सारा सीफूड खाया और मॉरिशियन रम पी और जिंदगी भर के कुछ दोस्त भी बनाए और ये वक्त बहुत ही अच्छा था”। एक्टर ने यह भी बताया कि फिल्म की उनके दिल में खास जगह है। उन्होंने पोस्ट में लिखा, ”इन सब चीजों के बीच हम फिल्म बनाने में भी कामयाब रहे थे। इसके लिए मेरे दिल में हमेशा खास जगह रहेगी क्योंकि इस फिल्म में काम करते वक्त मुझे बहुत मजा आया था। मैं आपको बहुत सारी बिहाइंड द सीन फोटोग्राफ्स नहीं दिखा सकता हूं क्योंकि ये कुछ इंडिविजु्असल्स की मॉडेस्टी को कोम्प्रोमाइज करती है लेकिन… यहां एक झलक देख सकते हैं।”
पहली तस्वीर में दीपिका और इमरान एक टेबल के नीचे बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं दूसरी तस्वीर में दीपिका ने इमरान को अपनी कमर पर उठाया हुआ है और वह गूफी स्माइल करते हुए नजर आ रही हैं। तीसरी तस्वीर में डायरेक्ट दानिश असलम, दीपिका से बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं आखिरी तस्वीर में दीपिका और इमरान फनी कट-आउट बैनर से पोज करते हुए नजर आ रहे हैं। इमरान द्वारा शेयर की गई इन तस्वीरों पर कमेंट करते हुए दीपिका पादुकोण ने लिखा, ”सच कहा।”
वहीं एक्टर के कई फैंस उनके कमबैक के बारे में पूछते हुए दिखाई दिए। एक यूजर ने लिखा, ”हमें वो वक्त वापस चाहिए। अधूरे अभी भी मेरी प्लेलिस्ट में टॉप पर है और साथ ही धूप के मकान। हम आपको सिनेमा में मिस करते हैं इमरान खान। उम्मीद है कि आप जल्द ही हॉपलेस रोमांस के साथ वापस आएंगे। उफ उफ इस फिल्म को आज मैं दोबारा देखने वाला हूं।”
गौरतलब है कि इमरान खान आखिरी बार 2015 में रिलीज हुई फिल्म कट्टी-बट्टी में नजर आए थे। इस फिल्म को निखिल आडवाणी ने डायरेक्ट किया था और फिल्म में कंगना रनौत भी अहम भूमिका में थीं।