उर्फी जावेद जिन्हें मुंबई-गोवा फ्लाइट में कुछ लड़कों की गैंग ने परेशान किया था, उन पर उन्होंने गोवा पहुंचते ही अपना जवाब दिया है और अब सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है। उर्फी ने इंस्टाग्राम पर अपने साथ हुई हरैसमेंट की जानकारी दी और साथ ही फ्लाइट में मौजूद ड्रंक लड़कों के बारे में भी बताया। साथ ही उर्फी ने यह भी कहा कि अगर आप ने ड्रिंक की हुई है तो इसका मतलब ये नहीं है कि आप किसी के बारे में कुछ भी बोल सकते हैं। उर्फी सही में एक क्वीन हैं और वह हमेशा ऑनलाइन या ऑफलाइन उन्हें ट्रोल करने वालों को करारा जवाब देती हैं।
वीडियो में नजर आ रहे लड़के उसी गैंग का हिस्सा हैं, जो उन्हें फ्लाइट में परेशान कर रहे थे। साथ ही उन्होंने दावा किया कि वो उर्फी को परेशान नहीं कर रहे थे और उन्होंने ये भी कहा कि यदि उर्फी कोई एक्शन लेना चाहती हैं तो ले सकती हैं। उर्फी इस दौरान सही में काफी निराश नजर आईं और उन्होंने एयरपोर्ट अथोरिटी को लड़कों के खिलाफ एक्शन लेने के लिए कहा। हालांकि, वीडियो में बाद में उर्फी अपनी बहन को साथ चलने को कहती हैं और मामले को वहीं छोड़ देती हैं।
दरअसल, शनिवार को मुंबई से गोवा की फ्लाइट पर उर्फी को कुछ लड़कों ने परेशान किया था और उन्होंने इस पर एक नोट लिखा था। उर्फी ने लिखा था, ”मुंबई से गोवा जाते वक्त मुझे हैरेसमेंट का सामने करना पड़ा। वीडियो में नजर आ रहा आदमी मेरे बारे में बुरी चीजें बोल रहा था और अजीब-अजीब नाम ले रहा था। जब मैंने कंफ्रंट किया तो उनमें से एक ने कहा कि उनका दोस्त ड्रंक है। ड्रंक होने का मतलब आपको किसी भी महिला के साथ मिसबिहेव करने का बहाना नहीं मिल जाता है। पब्लिक फिगर हां, पब्लिक प्रोपर्टी नहीं।”