हर किसी का स्किन टोन अलग- अलग होता है। किसी की स्किन ड्राई होती है तो किसी की ऑयली, वहीं कुछ लोगों का स्किन टाइप नाॅर्मल या फिर ड्राई और ऑयली का काॅम्बिनेशन होता है। गर्मियां जब अपने उफान पर होती हैं तो सबसे ज्यादा प्रभावित होती है ऑयली स्किन टोन। इस तरह के स्किन टोन में पहले से ही ऑयल होता है और जब गर्मियों में पसीना निकलता है तो ऑयल के साथ पिंपल होने की आशंका भी बढ़ जाती है। ऐसे में हर समय चेहरे को साफ रखना और उसका ख्याल रखना काफी ज़रूरी हो जाता है। सबसे अच्छा स्क्रब
वैसे तो ऑयली स्किन के लिए कई घरेलू नुस्खे उपलब्ध हैं, जिनके इस्तेमाल से स्किन को ऑयल फ्री रखने में मदद मिलती है। मगर इस भाग- दौड़ भरी जिंदगी में कई बार घरेलू उपचार के लिए समय नहीं मिल पाता है इसलिए हमें मार्केट में मिलने वाले फेस वाॅश पर ही निर्भर रहना पड़ता है। ऑयली स्किन के लिए मार्केट में कई तरह के फेस वाॅश मौजूद हैं लेकिन इनमें से कौन सा सबसे अच्छा है, इस बात पर हमेशा कन्फ्यूजन बना रहता है। चलिए हम आपको बताते हैं कुछ ऐसे फेस वाॅश के बारे में, जो ऑयली स्किन के लिए बेस्ट हैं।
ऑयली स्किन को धूप से बचाने के लिए बेस्ट हैं ये सनस्क्रीन
हम आपके लिए लेकर आए हैं बाज़ार में मिलने वाले टाॅप 10 बेस्ट फेस वाॅश की लिस्ट, जिनकी मदद से आप अपने लिए सही फेस वाॅश चुन सकते हैं।
हिमालय के प्रोडक्ट्स ऑयली स्किन के लिए काफी विश्वसनीय माने जाते हैं। हिमालय का हर्बल्स प्यूरिफाइंग नीम फेस वाॅश एक सोप फ्री फेस वॉश है। इसका हर्बल फॉर्मुलेशन चेहरे की गंदगी और पिंपल्स को दूर करता है। प्राकृतिक नीम और हल्दी के मिश्रण वाला ये फेस वॉश एंटी बैक्टीरियल और एंटी फंगल गुणों से युक्त है। इसे खासतौर पर ऑयली स्किन को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। ऑयली स्किन के लिए बेस्ट फाउंडेशन
– यह एक हर्बल प्रोडक्ट है।
– इसे बेहतर ऑयल कंट्रोल फेस वॉश माना जाता है।
– यह पिंपल्स से छुटकारा दिलाता है।
– यह चेहरे की गंदगी को साफ करता है।
– इसका असर सिर्फ कुछ घंटों के लिए ही रहता है।
ऑयल और पिंपल रहित स्किन चाहते हैं तो करें इन फेस स्क्रबर का इस्तेमाल
नीम में त्वचा की देखभाल करने वाले प्राकृतिक गुण मौजूद होते हैं। यह फेस वॉश न केवल मुंहासों को दूर करता है बल्कि त्वचा से अतिरिक्त तेल हटाकर उसे सौम्य व नरम भी बनाता है। इसमें मौजूद गुलाब के गुण त्वचा में तेल को संतुलित रखते हैं। अरोमा मैजिक नीम एंड टी ट्री फेस वाॅश ऑयली स्किन टोन के लिए एक बेहतरीन फेस वॉश है। यह तैलीय त्वचा से एक्स्ट्रा सीबम और अशुद्धियों को हटाते हुए त्वचा को बैक्टीरिया मुक्त करता है। ऑयली स्किन के लिए बेस्ट फेसिअल किट
– यह स्किन को नरम बनाता है।
– यह स्किन से एक्स्ट्रा ऑयल साफ करता है।
– यह कील- मुंहासों से छुटकारा दिलाता है।
– यह मुंहासों के दाग- धब्बों को भी साफ करता है।
– यह 5 से 6 घंटे तक आपकी स्किन को ऑयल फ्री बनाए रखता है।
– यह हल्के मेकअप को साफ करने में भी कारगर है।
– इससे चेहरा साफ करने के बाद माॅइश्चराइज़र ज़रूर लगाएं वर्ना स्किन अधिक ड्राई महसूस हो सकती है।
अधिक सेंसिटिव स्किन पर जलन महसूस हो सकती है।
मेकअप प्राइमर क्या होता है और सबसे अच्छा प्राइमर कौन सा है
लोटस हर्बल टी ट्री एंड सिनेमन एंटी- एक्ने ऑयल कंट्रोल फेस वाॅश खासतौर पर ऑयली स्किन को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। टी ट्री ऑयल में एंटी फंगल और एंटी-इंफ्लेमेट्री गुण होते हैं, जिससे त्वचा की सूजन कम होती है। यह आपकी त्वचा में गहराई से प्रवेश करता है, पोर्स को बंद करता है और अंदर से त्वचा को रिपेयर करता है। यह मुंहासों के निशानों को हल्का करने और त्वचा में प्राकृतिक तेल संतुलन को बनाए रखने में भी मदद करता है। वहीं इसमें मौजूद दालचीनी एक प्राकृतिक क्लींजर है, जो त्वचा से डेड स्किन सेल्स को हटाकर उसे प्राकृतिक रूप से निखारती है। यह त्वचा को खिला- खिला और जवां बनाए रखने में भी कारगर है।
– यह खुले पोर्स को बंद करता है।
– यह स्किन का ऑयल कंट्रोल करता है।
– यह प्राकृतिक क्लींजर का काम भी करता है।
– त्वचा पर पहले से मौजूद पिंपल्स पर अधिक असर नहीं करता है।
फेस पर होने वाले दाग और मुंहासे कहीं आपकी गलत फूड हैबिट्स की वजह से तो नहीं
बायोटिक के प्रोडक्ट हर्बल होते हैं। पाइनएप्पल, नीम की पत्तियों और लौंग के तेल से तैयार किया गया बायोटिक का ये फेस वाॅश प्राकृतिक रूप से स्किन को प्रोटेक्ट करता है। यह त्वचा को साफ कर पोर्स को बंद करने और उसे स्वस्थ बनाने के काम आता है।
– यह ऑयली स्किन के लिए परफेक्ट है।
– यह खुले पोर्स को बंद करता है।
– यह त्वचा से गंदगी हटाकर उसे साफ करता है।
– यह प्रोडक्ट क्लेम करता है कि यह सभी तरह की स्किन को सूट करता है, जबकि इसका असर ऑयली स्किन पर अधिक होता है। ड्राई और काॅम्बिनेशन स्किन को ये ज्यादा ड्राई कर सकता है।
क्लीन एंड क्लियर फोमिंग फेस वाॅश खासतौर पर त्वचा से अतिरिक्त तेल को हटाने के लिए तैयार किया गया है। इसे यंग स्किन टोन को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। इसका लिक्विड फॉर्मूला चेहरे को बिना ड्राई करे गहराई से साफ करता है और उसे सॉफ्ट व ग्लोइंग बनाता है। इसमें मौजूद इंग्रीडिएंट्स पिंपल्स को आने से रोकते हैं और उसे साफ और स्वस्थ बनाते हैं।
– यह त्वचा को गहराई से साफ करता है।
– यह इस्तेमाल में आसान है और इसे ट्रैवलिंग के दौरान भी आसानी से रखकर ले जाया जा सकता है।
– यह ज्यादा मंहगा नहीं है।
– यह काॅम्बिनेशन से ऑयली स्किन वालों के लिए अच्छा है।
– यह फेस वॉश ड्राई स्किन वालों के लिए ठीक नहीं है।
न्यूट्रोजेना ऑयल- फ्री एक्ने फेस वाॅश त्वचा से तेल को आसानी से निकालने में मददगार होने के साथ ही त्वचा को हाइड्रेट भी रखता है। यह एक जेल बेस्ड फेस वॉश है, जो इस्तेमाल करने में ज्यादा थिक नहीं है। यह फेस वॉश त्वचा को गहराई से साफ करता है और उसे ड्राई नहीं बनाता है। इसका रोज़ाना इस्तेमाल आपकी त्वचा को काफी फायदा पहुंचा सकता है।
– यह त्वचा को गहराई से साफ करता है। यह न सिर्फ त्वचा की गंदगी बल्कि मेकअप को साफ करने में भी मददगार है।
– यह फेस वाॅश त्वचा को अधिक ड्राई नहीं करता और हर तरह की स्किन पर सूट करता है।
– इसकी कीमत बाकी फेस वाॅस से थोड़ी ज्यादा है।
जानें, आपके पिंपल्स क्या बताते हैं आपकी सेहत के बारे में
जोवीस के प्रोडक्ट हर्बल होते हैं। यह फेस वाॅश त्वचा की गंदगी को साफ कर उसे कोमल बनाता है। यह प्रोडक्ट फेशियल ऑयल को कंट्रोल तो करता है लेकिन ज्यादा समय तक नहीं। जोवीस टी ट्री ऑयल कंट्रोल फेस वाॅश कुछ हद तक ही कील- मुंहासों पर असरदार हो सकता है। इसे खास ऑयली स्किन के लिए बनाया गया है। ड्राई स्किन वाले इसका इस्तेमाल न ही करें तो बेहतर है।
– यह आपकी जेब पर ज्यादा भारी नहीं पड़ेगा।
– यह त्वचा को कोमल बनाता है।
– इसकी खुशबू काफी मनमोहक है।
– गर्मियों में इसका असर 2 से 3 घंटे तक ही रहता है।
हिमालय के बाकी प्रोडक्ट्स की तरह यह फेस वाॅश भी हर्बल गुणों से युक्त है। इसमें मौजूद नीम के गुण आपकी त्वचा से कील- मुंहासों को हटाने में कारगर हैं। इसके रोज़ाना इस्तेमाल से आप खुद ही अपने चेहरे पर फर्क महसूस करने लगेंगे।
– यह नीम के गुणों से युक्त है।
– यह एक हर्बल प्रोडक्ट है।
– इसका असर सिर्फ कुछ घंटों के लिए ही रहता है।
स्किन एंड ब्यूटी केयर के लिए बेस्ट हैं बाबा रामदेव के पतंजलि प्रोडक्ट्स
पियर्स ब्रांड अपने साबुन के लिए ज्यादा चर्चित है मगर इसका फेस वॉश कलेक्शन भी काफी अच्छा है। पियर्स ऑयल क्लियर ग्लो फेस वाॅश आपकी त्वचा से अतिरिक्त तेल को साफ करता है। इसमें मौजूद ग्लिसरीन स्किन को सॉफ्ट और ग्लोइंग बनाती है। यह त्वचा को गहराई से साफ कर डेड स्किन सेल्स से छुटकारा दिलाता है। बेहतर परिणामों के लिए इसे दिन में दो बार यानि सुबह और शाम इस्तेमाल करें।
– यह त्वचा को ड्राई नहीं करता है।
– यह 5 घंटे से अधिक समय तक स्किन को ऑयल फ्री रख सकता है।
– इसका फ्रेगरेंस काफी अच्छा है।
– इसे बनाने में कई तरह के केमिकल्स का इस्तेमाल किया जाता है।
– इसका जेल थिक होने की वजह से साफ करने में थोड़ा समय लगता है।
पतंजलि के प्रोडक्ट्स प्राकृतिक तत्वों से भरपूर होते हैं। इनकी खास बात ये है कि किसी भी प्रोडक्ट को बनाने के लिए केमिकल्स का इस्तेमाल नहीं किया जाता। पतंजलि नीम तुलसी फेस वॉश भी उनमें से ही एक है। यह त्वचा में जमी हुई गंदगी को साफ कर उसे दिनभर फ्रेश बनाए रखता है और त्वचा लंबे समय तक जवां बनी रहती है। नीम और तुलसी के गुणों से भरपूर यह फेस वॉश ऑयली स्किन के लिए काफी अच्छा है।
– यह ज्यादा महंगा नहीं है।
– यह आयुर्वेदिक है।
– यह तुलसी और नीम के गुणों से भरपूर है।
इसकी पैकेजिंग थोड़ी और बेहतर हो सकती थी, इस वजह से यह कस्टमर को जल्दी आकर्षित नहीं करता।
आपकी बढ़ती उम्र पर लगाम लगाने के लिए बेस्ट हैं ये 5 एंटी एजिंग क्रीम
ऑयली स्किन का बाकी स्किन टोन के मुकाबले कुछ ज्यादा ही ध्यान रखना पड़ता है। गर्मी व बारिश का मौसम ऐसा होता है, जिसमें स्किन से अधिक ऑयल रिलीज़ होता है। ये दोनों मौसम ऑयली स्किन के लिए काफी मुश्किल भरे होते हैं। इन मौसम में अपनी स्किन को सही तरह से साफ करें। दिन में कम से कम दो बार तो चेहरे को ज़रूर धोएं। इसके अलावा अपने बैग में ब्लोटिंग पेपर भी रखना न भूलें ताकि जैसे ही आपकी स्किन पर पसीना आए तो आप ब्लोटिंग पेपर की मदद से उसे साफ कर सकें।
गलत फूड हैबिट्स की वजह से भी ऑयली स्किन पर कील- मुंहासे हो सकते हैं। ऐसे में ज़रूरी है कि अपने सही खान- पान का पूरा ध्यान रखें। आप क्या और किस तरह का खाना खा रहे हैं, इसका आपकी स्किन पर बहुत असर होता है और इस कारण से भी आपके फेस पर मुंहासे और दाग हो जाते हैं। उदाहरण के तौर पर अधिक शुगर वाला या फिर फैटी फूड खाने से बचना चाहिए। ज्यादा काॅफी पीना भी ऑयली स्किन को नुकसान पहुंचा सकता है।
घर पर कैसे करें फेशियल, जानें फेशियल से जुड़े सभी सवाल- जवाब
जवाब- जिन लोगों की स्किन ऑयली होती है, उनके पोर्स पहले से ही बड़े होते हैं। इन्हें कंट्रोल करने के लिए आप किसी अच्छे फेस वाॅश का इस्तेमाल कर सकते हैं।
जवाब- गेहूं, चावल, जौ और सूजी में ग्लूटेन पाया जाता है और जब भी हम अपने खान-पान में इनका अधिक सेवन करने लगते हैं, तब फेस पर दाग और मुंहासों की समस्या होने लगती है। अनप्रोसेस्ड मीट, फ्राइड और जंक फूड, हाई फैट डेरी प्रोडक्ट्स और तले हुए भोजन से भी दूर रहें।
जवाब- त्वचा के ऑयली होने के कई कारण हैं। जैसे- मौसम का बदलना, अधिक तनाव लेना, चेहरे को साफ न रखना आदि। इन सबसे निजात पाने के लिए ज़रूरी है कि दिन में कम से कम दो बार चेहरे को पानी से ज़रूर धोएं।
जवाब- ऐसा कुछ भी नहीं है। कोई भी प्रोडक्ट उसमें इस्तेमाल किए गए इंग्रीडिएंट्स से अच्छा बनता है, न कि उसकी कीमत से। कोशिश करें कि जिस फेस वाॅश को आप अपने लिए चुन रही हैं, उसे बनाने में कम से कम केमिकल्स का इस्तेमाल हुआ हो।
जवाब- गर्मियों के मौसम में त्वचा अधिक ऑयली होती है। ऐसे में अच्छे से अच्छा फेस वाॅश भी आपका साथ ज्यादा से ज्यादा 5-6 घंटे तक दे सकता है।
ये भी पढ़ें –
चेहरे से कील मुंहासे हटाने के आयुर्वेदिक उपाय
डाइटीशियन से जानें कि स्किन एलर्जी से बचने के लिए किन चीजों का करें सेवन
फेस वाॅश करते हुए कभी न भूलना ये 7 बातें – Simple Face Wash Tips
अपनी त्वचा के अनुसार कैसे चुने सही फेशियल किट
Pumice Stone in Hindi – प्यूमिक स्टोन क्या है और इसके लाभ