ADVERTISEMENT
home / xSEO
Oily Skin ke liye Cream

Oily Skin ke liye Cream – ऑयली स्किन के लिए बेस्ट डे एंड नाइट क्रीम

ऑयली स्किन की समस्याएं सिर्फ वही लोग समझ सकते हैं, जिनकी स्किन ऑयली होती है। ऑयली स्किन वाले लोगों को हर मौसम में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। खासकर मानसून के मौसम में क्योंकि ह्यूमिडिटी के कारण उनकी स्किन पर अधिक पसीना आने लगता है और ऑयल सीक्रेशन भी ज्यादा होता है। ऑयली स्किन वालों के लिए अलग से Oily Skin Care Tips in Hindi भी दिए जाते हैं, क्योंकि उन्हें अपनी स्किन की एक्स्ट्रा केयर करनी पड़ती है। अगर मौसम गर्मी व धूप का हो तो Best Sunscreen for Oily Skin खरीदनी पड़ती है, जिससे त्वचा धूप के संपर्क में आने के बावजूद किसी भी तरह के नुकसान से दूर रहे। सिर्फ सनस्क्रीन ही नहीं ऑयली स्किन वालों को oily skin ke liye cream का चुनाव भी करना पड़ता है। इस वजह हम यहां आपके लिए oily skin cream ऑयली स्किन के लिए बेस्ट क्रीम लेकर आए हैं। इसे हमने दो प्रकार में बांटा है, oily skin ke liye best day cream डे क्रीम और oily skin ke liye best night cream नाइट क्रीम।  

Oily Skin Cream in Hindi – ऑयली स्किन के लिए बेस्ट क्रीम्स

न्यूट्रोजेना हाइड्रो बूस्ट वॉटर जेल
काया प्यूरिफाइंग नरिशर फेस क्रीम
अरोमा मैजिक जुनिपर बैरी ऑयल फ्री मॉइश्चराइजर
क्लीनिक्यू मॉइश्चर सर्ज 72 हार ओटो रिप्लेनिशिंग हाइड्रेटर
Wow स्किन साइंस 99% प्योर एलोवेरा जेल
खादी मॉरी हर्बल मॉइश्चराइजर
Wow स्किन साइंस विटामिन सी फेस क्रीम
सेबामेड क्लीयर फेस केयर जेल
प्लम ग्रीन टी ऑयल फ्री मॉइश्चराइजर
पॉन्ड्स सुपर लाइट जेल ऑयल फ्री मॉइश्चराइजर

अगर आपकी स्किन ऑयली या फिर कॉम्बिनेशन स्किन है तो आप जानते होंगे कि हर मौसम में स्किन को मैनेज करना कितना मुश्किल हो जाता है। अधिक गर्मी और उमस के कारण ब्रेकआउट होना या फिर एक्ने होना बहुत ही सामान्य परेशानी है और इस वजह से जरूरी है कि आप oily skin ke liye best cream ऑयल फ्री क्रीम का इस्तेमाल करें। इस तरह की क्रीम में मिले हुए इंग्रीडिएंट्स आपकी स्किन से ऑयल को दूर रखते हैं। साथ ही यह त्वचा को चिपचिपा होने से भी बचाते हैं। यहां दिए गए ऑयल फ्री क्रीम के ऑप्शन आपके बहुत काम आएंगे। ये oily skin cream न सिर्फ आपकी त्वचा को आयल फ्री रखेंगी बल्कि उसे फ्रेश भी महसूस कराएंगी। 

न्यूट्रोजेना हाइड्रो बूस्ट वॉटर जेल

न्यूट्रोजेना का यह मॉइश्चराइजर या फिर क्रीम वाकई एक बहुत ही अच्छी क्रीम है। इसका फॉर्मुलेशन बेहद ही इनोवेटिव है जो ब्रेकथ्रू को रोकने में मदद करता है और आपको 2 गुना ज्यादा हाइड्रेशन देता है। यह डर्मालोजिस्ट टेस्टिड स्किनकेयर प्रोडक्ट है, जो आपकी स्किन को बेहतर बनाती है और हाइलॉरोनिक एसिड प्रोड्यूस करती है। 

ADVERTISEMENT

– यह क्रीम आपकी स्किन को इंस्टेंट हाइड्रेशन देती है।

– 72 घंटों तक मॉइश्चर देती है।

– आपकी स्किन में हाइलॉरोनिक एसिड के प्रोडक्शन को बढ़ाने में मदद करती है।

– इसका एयर लाइट टेक्सचर स्किन में 2 गुना अधिक अंदर तक जाकर स्किन को हाइड्रेट करता है।

ADVERTISEMENT

– हानिकारक फैक्टर्स के खिलाफ एक अच्छा स्किन बैरियर बनाती है।

काया प्यूरिफाइंग नरिशर फेस क्रीम

यह भी ऑयली स्किन के लिए बहुत ही अच्छा प्रोडक्ट है और इसमें एलो वेरा के गुण मौजूद हैं। ऐलो वेरा ऑयली स्किन के लिए बहुत ही अच्छा प्रोडक्ट है और इसका कई लोग घरेलू नुस्खों में भी इस्तेमाल करते हैं। काया की यह क्रीम स्किन इरिटेशन कम करती है और अन्य परेशानियों को भी दूर रखने में मदद करती है। यह आपकी स्किन को ल्युब्रिकेशन देती है। साथ ही इसमें बादाम के तेल, गुलाब के एक्सट्रेक्ट्स और सोडियम PCA भी है, जो आपकी स्किन को सपल और रिप्लेनिश्ड रखता है। 

– लाइट टेक्सचर, जो महसूस कराता है, जैसे आपने स्किन पर कुछ नहीं लगाया।

– एक्ने प्रोन स्किन पर भी काम करता है।

ADVERTISEMENT

– परफेक्ट मैट फिनिश देता है।

– स्किन को घंटों तक मॉइश्चराइज रखता है।

– इसमें कोई फ्रेगरेंस नहीं है और क्लिनिकली टेस्टिड है।

अरोमा मैजिक जुनिपर बैरी ऑयल फ्री मॉइश्चराइजर

यह लाइटवेट वॉटर बेस्ड जेल है जो स्किन को सुरक्षित रखने में मदद करताा है। इसके अंदर जुनिपर बैरी ऑयल, एलोवेरा, खीरे के एक्सट्रेक्ट्स, पैचुऑली और नींबू के एसेंशियल ऑयल के गुण हैं और इस वजह से यह एक मल्टीपरपस क्रीम है। एक ओर जहां जुनिपर बैरी ऑयल और खीरे के एक्स्ट्रेक्ट्स एजिंग साइन्स को कम करते हैं। तो वहीं बाकि की चीजें एंटीऑक्सिडेंट और एंटी-इंफ्लामेटरी प्रोपर्टी से भरपूर हैं। साथ ही यह सूरज के कारण होने वाले रैडिकल्स से भी स्किन को बचाने में मदद करती है।

ADVERTISEMENT

– इसमें एसपीएफ 15 भी है।

– एक्ने और ब्लेमिश से लड़ता है।

– इसमें पराबेन, पेट्रोकेमिकल्स, आर्टिफिशल सेंट और कलर आदि नहीं हैं।

क्लीनिक्यू मॉइश्चर सर्ज 72 हार ओटो रिप्लेनिशिंग हाइड्रेटर

इस मॉइश्चर मैग्नेट में एलोवेरा, हाइलोरॉनिक एसिड और ह्यूमेंक्टेंट्स हैं। साथ ही यह पानी के जितनी हल्दी है और आपकी स्किन को हाइड्रेट करने में मदद करती है और स्किन को प्लंप्ड और डेवी रखती है। 

ADVERTISEMENT

– रिच, काल्मिंग टेक्सचर।

– पानी की तरह स्किन में समा जाती है।

– एलोवेरा और हाइलोरॉनिक एसिड के गुणों से भरपूर।

– बिना रुके 72 घंटों तक स्किन को हाइड्रेट रखने का काम करती है।

ADVERTISEMENT

Wow स्किन साइंस 99% प्योर एलोवेरा जेल

यह और कुछ नहीं बल्कि एलोवेरा जेल ही है। एलोवेरा हमेशा से ही ब्यूटी ब्लॉगर्स या फिर स्किनकेयर लवर्स के लिए बहुत ही अहम रहा है। यह आपकी स्किन के लिए बेस्ट प्रोडक्ट्स में से एक है क्योंकि एलोवेरा जेल हर एक स्किन टाइप पर जादू की तरह काम करता है। इस मॉइश्चराइजर का फॉर्मुला कोलाजन प्रोडक्शन को बेहतर करने में मदद करता है और एजिंग के लक्षणों को कम करता है। 

– एलोवेरा से भरपूर।

– कोई हार्श केमिकल नहीं।

– विटामिन्स, मिनरल, एन्जाइम्स और अमीनो एसिड से भरपूर।

ADVERTISEMENT

– नॉन स्टिकी कूलिंग और सूथिंग इफेक्ट।

– हर स्किन टाइप के लिए बहुत ही अच्छा है लेकिन ऑयली स्किन का बेस्ट फ्रेंड है।

खादी मॉरी हर्बल मॉइश्चराइजर

इस हर्बल मॉइश्चराइजर में बादाम, एलोवेरा, एप्रिकोट और ब्राह्मी के गुण हैं। बादाम का तेल एक नेचुरल मॉइश्चराइजर है, जो विटामिन ई और एंटीऑक्सिडेंट्स से भरपूर होता है और सूरज की हानिकारक किरणों से त्वचा को बचाने में मदद करता है। साथ ही ये डेड स्किन को निकालने में भी सहायता करता है। 

एप्रिकोट का कई स्किनकेयर प्रोडक्ट्स में इस्तेमाल किया जाता है क्योंकि यह स्किन को सॉफ्ट बनाने, इलास्टिसिटी बढ़ाने और एक्सफोलिएशन में मदद करता है।

ADVERTISEMENT

– माइल्ड टेक्सचर, जो स्किन द्वारा सोख लिया जाता है।

– इसमें एप्रिकोट, बादाम के तेल, एलोवेरा और ब्राह्मी के गुण हैं।

– सूरज की किरणों से लड़ने में मदद करता है।

Wow स्किन साइंस विटामिन सी फेस क्रीम

यह भी एक बहुत ही अच्छा मॉइश्चराइजर है, जो आपकी स्किन के लिए काफी फायदेमंद है। विटामिन सी, कॉम्लेक्शन को हल्का करने में मदद करता है, एक्सेस मेलानिन प्रोडक्शन को रोकता है और फ्री रेडिकल्स को न्यूट्रलाइज करता है और थकी हुई स्किन या फिर प्रीमेच्योर एजिंग को कम करता है।

ADVERTISEMENT

– रैडिएंस रीस्टोर करने के लिए अंदर से स्किन को नरिश करता है।

– पराबेन्स मिनरल ऑयल, सिलिकॉन्स, सिंथेटिक कलर और फ्रेगनेंस नहीं है।

– पिगमेंटेशन को कम करने में मदद करता है।

– मॉरक्कन आर्गन ऑयल, शीया बटर, कोकोआ बटर और विटामिन सी के गुणों से भरपूर है।

ADVERTISEMENT

– स्किन लिपिड बैरियर को रीस्टोर करने में मदद करता है।

सेबामेड क्लीयर फेस केयर जेल

pH 5.5 इस ब्रांड का सिग्नेचर फैदर है। यह वॉटर-बेस्ड जेल स्किन को बेहतर बनाने में मदद करता है और एक्ने को कम करने में भी सहायता करता है। इसमें एक्टिव मॉइश्चराइजिंग एजेंट्स जैसे कि हाइलोरॉनिक एसिड और एलोवेरा जेल है। एलोवेरा में हीलिंग और सूथिंग प्रोपर्टी होती हैं। इस वजह से ये आपकी स्किन को अंदर से नरिश करने में मदद करता है और सपल बनाता है।

– pH 5.5 स्किन हेल्थ को स्टेबल करती है।

– स्किन पर बहुत ही हल्का लगता है।

ADVERTISEMENT

– एक्ने प्रोन स्किन को सूथ करता है।

– स्किन में मॉइश्चर रिटेनिंग कैपेसिटी को बढ़ाता है।

– रफ स्कैली स्किन को स्मूथ करता है।

प्लम ग्रीन टी ऑयल फ्री मॉइश्चराइजर

प्लम ग्रीन टी ऑयल फ्री मॉइस्चराइजर भारत में सबसे अच्छे ऑयल फ्री क्रीम में से एक है। इस एक लाइट वेट ग्रीन टी ऑयल-फ्री मॉइस्चराइज़र में ऐसे तत्व होते हैं, जो त्वचा से एक्स्ट्रा ऑयल को बनने से रोकते हैं और उसे कंट्रोल भी करते हैं। इसमें मौजूद Hyaluronic एसिड – आपकी त्वचा में हाइड्रेशन के साथ कोलेजन उत्पादन को बढ़ाता है और यह मुंहासे को कम करता है।

ADVERTISEMENT

– त्वचा पर काफी लाइट वेट है 

– आर्टिफिशियल कलर और सुगंध से मुक्त है 

– पुरुष व महिलाएं दोनों की त्वचा के लिए सुरक्षित है। 

– नियासिनमाइड जैसे अच्छे इंग्रीडिएंट्स से भरपूर है। 

ADVERTISEMENT

– त्वचा में मैट फिनिश देने के साथ उसे फ्रेश भी दिखाता है। 

पॉन्ड्स सुपर लाइट जेल ऑयल फ्री मॉइश्चराइजर

पॉन्ड्स सुपरलाइट जेल मॉइस्चराइज़र, न्यूट्रोजेना हाइड्रोबूस्ट जेल के समान बनावट वाला होता है, लेकिन इसमें दो प्रकार के हयालूरोनिक एसिड होते हैं, एक बड़े अणुओं के साथ और दूसरा छोटे अणुओं के साथ। मॉइस्चराइजर त्वचा को पर्याप्त रूप से मॉइस्चराइज़ करता है और इसे नरम और चिकना बनाता है, इसमें कोई आश्चर्य नहीं कि इसमें सिलिकॉन होता है, दिन में कम  से कम दो बार अपना चेहरा साफ़ करके इस क्रीम को लगाएं। यदि इस क्रीम को अधिक मात्रा में लगाते हैं तो इससे थोड़ा पसीना आता है, इसलिए इसे अपने सनस्क्रीन के नीचे उपयोग न करें। 

– सुपर लाइटवेट और नॉन-ऑयली जेल फॉर्मूला

– आसानी से फैलता है और तुरंत अवशोषित हो जाता है

ADVERTISEMENT

– त्वचा को कोमल बनाता है

– 24 घंटे मॉइस्चर लॉक के साथ त्वचा को मॉइस्चराइज़ रखता है

Best Night Cream for Oily Skin in Hindi – ऑयली स्किन के लिए नाईट क्रीम

The Moms Co नेचुरल एज कंट्रोल नाइट क्रीम
लोटस प्रोफेशनल Phyto Rx स्किन रेन्यूवल एंटी-एजिंग नाइट क्रीम
क्लीनिक्यू सुपरडिफेंस नाइट रिकवरी मॉइश्चराइजर
हिमालयन ऑर्गेनिक रेटिनॉल फेस क्रीम
डोट एंड की नाइट रीसेट रेटिनॉल केरामाइड स्लीप ट्रीटमेंट क्रीम
हिमालय हर्बल्स रिवाइटलिंग नाइट क्रीम
प्लम ग्रीन टी नाइट जेल
ऑर्गेनिक हार्वेस्ट डेली पौष्टिक नाइट क्रीम

त्वचा चाहे ड्राई हो, कॉम्बिनेशन हो या फिर ऑयली हो, उसे डे केयर के साथ नाईट केयर की ज़रूरत भी पड़ती है। ऑयली स्किन के लिए डे क्रीम ही नहीं बल्कि आप नाइट क्रीम का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। night cream oily skin ke liye काफी ज्यादा फायदेमंद साबित होती है। दरअसल, जिस तरह से डे क्रीम आपकी स्किन को दिन के समय मॉइश्चराइजेशन देती है, उसी तरह से नाइट क्रीम भी स्किन को स्वस्थ बनाए रखने और ऑयल फ्री रखने में मदद करती है। oily skin ke liye best night cream नाइट क्रीम लगाने से आपकी स्किन पर अधिक प्रभाव होता है क्योंकि वो पूरी रात अपना काम करती हैं। जानिए oily skin ke liye best cream के बारे में। 

ADVERTISEMENT

The Moms Co नेचुरल एज कंट्रोल नाइट क्रीम

इस लाइटवेट क्रीम में बकुचियॉल है, जो नॉन-ग्रीसी होता है और आसानी से स्किन में समा जाता है। यह नेचुरल एज कंट्रोल नाइट क्रीम स्किन को हाइड्रेट करती है और इसमें हाइलॉरोनिक एसिड के गुण भी  हैं, जो इसे ऑयली स्किन के लिए बहुत ही अच्छा ऑप्शन बनाती है। वहीं बकुचियॉल फाइन लाइन्स, झुर्रियों और पिगमेंटेशन को घटाने में मदद करती है। इसमें मौजूद नेचुरल विटामिन ई एंटीऑक्सिडेंट्स का पावरफुल सोर्स है जो एजिंग के शुरुआती लक्षणों को कम करने में मदद करता है।

– नॉन ग्रीसी, लाइटवेट क्रीम।

– फाइन लाइन्स और झुर्रियों को घटाए।

– स्किन फर्मलेस को बढ़ाए।

ADVERTISEMENT

– अनईवन स्किन टोन को इंप्रूव करे।

– स्किन को रिपेयर और रेजुविनेट करे।

– जल्दी एब्जॉर्ब हो जाती है।

– वीगन और क्रुएलिटी फ्री।

ADVERTISEMENT

लोटस प्रोफेशनल Phyto Rx स्किन रेन्यूवल एंटी-एजिंग नाइट क्रीम

यह ऑवरनाइट क्रीम (लोटस क्रीम फॉर ऑयली स्किन) आपकी स्किन को रिपेयर करती है और स्किन टोन को ईवन करने में मदद करती है। साथ ही यह डलनेस, डार्क स्पॉट्स और प्रदूषण के कारण डैमेज हुई स्किन को सही करने में मदद करती है। इसके अलावा यह आपकी स्किन को ऑयली बनाए बिना मॉइश्चराइज रखने में भी मदद करती है।

– प्रेजरवेटिव फ्री।

– फ्रेगरेंस फ्री।

– ऑर्गेनिक चीजें।

ADVERTISEMENT

– कोई आर्टिफिशल कलर नहीं।

– हर तरह की स्किन टाइप के लिए है सूटेबल।

क्लीनिक्यू सुपरडिफेंस नाइट रिकवरी मॉइश्चराइजर

यह नाइट क्रीम आपकी स्किन पर हुए सारे डैमेज को कम करने में मदद करती है और इससे आपकी स्किन सुबह के समय ग्लो भी करती है। ये आपकी स्किन को टाइटन करती है, कोलाजन बूस्ट करती है और इलास्टिन प्रोडक्शन के साथ मॉइश्चर लेवल को बनाए रखने में मदद करती है।

– पराबेन फ्री।

ADVERTISEMENT

– एलर्जी टेस्टिड।

– 100% फ्रेगरेंस-फ्री।

– एंटीऑक्सिडेंट्स से भरपूर।

हिमालयन ऑर्गेनिक रेटिनॉल फेस क्रीम

हिमालयन ऑर्गेनिक्स की रेटिनॉल फेस क्रीम में एक्टिव बोटैनिकल एक्सट्रेक्ट्स हैं जो नेचुरल कोलाजन को बूस्ट करते हैं। रेटिनॉल डल और थकी हुई स्किन को रेजुविनेट करने में भी मदद करता है। साथ ही ये झुर्रियों, फाइन लाइन्स, पिगमेंटेशन और एज स्पोट्स को भी कम करता है। यह क्रीम आपकी स्किन पर हुए डैमेज को कम करती है और लिपिड बैरियर बनाए रखने में मदद करती है। साथ ही यह आपकी स्किन को हाइड्रेटिड रखती है।

ADVERTISEMENT

– जल्दी एब्जॉर्ब हो जाती है।

– वीगन।

– नॉन-ग्रीसी।

– सलफेट-फ्री।

ADVERTISEMENT

– पराबेन-फ्री।

– मिनरल ऑयल फ्री।

– सिलिकॉन फ्री।

डोट एंड की नाइट रीसेट रेटिनॉल केरामाइड स्लीप ट्रीटमेंट क्रीम

डोट एंड की की यह नाइट क्रीम बहुत ही पावरफुल इंग्रीडिएंट्स जैसे कि हिबिस्क्स, रेटिनॉल और केरामाइड के गुणों से भरपूर है। यह झुर्रियों को कम करने में मदद करती है और कोलाजन को बूस्ट करती है। साथ ही यह ड्रायनेस और इरिटेशन को कम करती है और आपको जवां दिखाने में मदद करती है।

ADVERTISEMENT

– डर्माटोलोजिस्ट टेस्टिड।

– क्रुएलिटी फ्री।

– किसी तरह के हानिकरक केमिकल्स नहीं।

हिमालय हर्बल्स रिवाइटलिंग नाइट क्रीम

हिमालया हर्बल्स रिवाइटलाइजिंग नाइट क्रीम एक डीप पेनिट्रेटिंग और शानदार क्रीम है, जो आपकी ऑयली स्किन पर रात भर काम करती है। क्रीम तीन आवश्यक लाभ प्रदान करती है जो त्वचा को कोमल, और कायाकल्प करते हैं, पहला ये त्वचा की कोशिकाओं को नवीनीकृत करती है, दूसरा यह त्वचा को हाइड्रेट करती है और तीसरा त्वचा के डेली डैमेज को रिपेयर करती है। 

ADVERTISEMENT

– रिवाइटलिंग नाइट क्रीम का त्वचाविज्ञान परीक्षण किया जाता है। 

– गैर-कॉमेडोजेनिक, खनिज तेलों और पैराबेंस से मुक्त होता है। 

– इसमें सफेद लिली और टमाटर फल जैसे इंग्रीडिएंट्स शामिल हैं। 

– यह मुंहासों वाली त्वचा के लिए अब तक की सबसे अच्छी हर्बल नाइट क्रीम है।

ADVERTISEMENT

प्लम ग्रीन टी नाइट जेल

प्लम ग्रीन टी नाइट जेल में एक ताज़ा जेल जैसी बनावट होती है, जो ऑयली त्वचा के लिए एंटीऑक्सिडेंट (ग्रीन टी, गिंग्को और गोजी बेरी) और पौधों के पोषक तत्वों (मुसब्बर, नद्यपान और विलो छाल) के साथ बनी होती है। इसमें ऑयलीनेस और बंद रोमछिद्रों के बिना संतुलित हाइड्रेशन के लिए आर्गन ऑयल है। यह तैलीय, मुंहासे वाली त्वचा के लिए सबसे उपयुक्त है। यह एक्ने और मुंहासों के निशान को हटाने में भी मदद करती है। इसमें मौजूद आर्गन ऑयल के अर्क त्वचा को संतुलित हाइड्रेशन प्रदान करते हैं और आपकी त्वचा को रात भर नमी बनाए रखने में मदद करते हैं। 

– FDA स्वीकृत 

– खनिज तेल मुक्त, एसएलएस फ्री,  क्रूरता मुक्त और पैराबेन फ्री

– तैलीय और मुंहासे वाली त्वचा के लिए परफेक्ट

ADVERTISEMENT

– पुरुषों और महिलाओं दोनों की त्वचा के लिए सुरक्षित 

– सभी मौसमों में उपयोग करें। 

– 100% वीगन और रीसाइकिलेबल 

ऑर्गेनिक हार्वेस्ट डेली पौष्टिक नाइट क्रीम

एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर फॉर्मूले से बनी यह नाइट क्रीम रातों-रात कोलेजन के उत्पादन को उत्तेजित करती है। यह एक पौष्टिक कार्बनिक फेस क्रीम है जो एजिंग को धीमा और मॉइस्चराइज करती है। यह असमान और सुस्त त्वचा की उपस्थिति में भी सुधार करती है। 

ADVERTISEMENT

– 100% ऑर्गेनिक फेस क्रीम

– 100% क्रूरता मुक्त क्रीम

– PABA और Paraben मुक्त, खनिज तेल मुक्त और पशु संघटक मुक्त

– पुरुषों और महिलाओं, दोनों के लिए उपयुक्त

ADVERTISEMENT

– ऑयली स्किन के लिए अच्छी 

– क्रीम आधारित

अगर आपको यहां दी गई oily skin ke liye cream जैसे oily skin ke liye best day cream और oily skin ke liye best night cream की लिस्ट पसंद आई तो इन्हें अपने दोस्तों व परिवारजनों के साथ शेयर करना न भूलें। 

ये भी पढ़ें 

ADVERTISEMENT

फेस ऑयल और फेस क्रीम के बीच अंतर

ड्राई स्किन पर ऑयली स्किन वाली क्रीम और ऑयली स्किन पर ड्राई स्किन वाली क्रीम इस्तेमाल की जाएगी तो यह कभी भी बेहतर परिणाम नहीं देगी। यहां हम आपको चेहरे के लिए सबसे बेस्ट क्रीम कौन सी है, इसके बारे में बता रहे हैं, जो खासतौर पर आपकी त्वचा को ध्यान में रखकर बनाई जाती है।              

Face ke Liye Best Cream

फेस क्रीम का इस्तेमाल त्वचा को मॉइश्चराइज़ रखने के लिए किया जाता है। फेस क्रीम त्वचा पर ऊपरी रूप से काम करने के साथ गहराई तक जाकर त्वचा को स्वस्थ रखने में भी मदद करती है।  

ADVERTISEMENT
11 Jul 2022

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT