home / Skin Care Products
सबसे अच्छा स्क्रब

जानिए भारत के सबसे अच्छे स्क्रब के बारे में

किसी भी फेस स्क्रब की प्राथमिक भूमिका त्वचा को एक्सफोलिएट करना और डेड स्किन सेल्स को दूर करना है। आपकी त्वचा चाहे सेंसिटिव हो, ऑयली हो या फिर ड्राई स्किन हो, फेस स्क्रब हर तरह ही स्किन की जरूरत होती है। सही फेस स्क्रब का उपयोग करके अपनी त्वचा को एक्सफोलिएट करना आपकी त्वचा को स्वस्थ रखने में एक लंबा रास्ता तय करता है। अगर आप अपने लिए सबसे अच्छा स्क्रब की तलाश में हैं तो हम यहां आपको बताएंगे कि konsa scrub acha hota hai. अपने लिए एक बेहतरीन फेस स्क्रब तलाशने में हमारा यह आर्टिकल आपकी काफी मदद कर सकता है। 

बेस्ट फेस स्क्रब

1- मनीष मल्होत्रा मेथी फेस स्क्रब जेल बाय MyGlamm
2- द बॉडी शॉप टी ट्री स्क्वीकी क्लीन स्क्रब
3- फॉरेस्ट एसेंशियल्स कश्मीरी वॉलनेट जेल स्क्रब
4- हिमालय प्यूरीफाईंग नीम स्क्रब
5- प्लम गुडनेस कैमोमाइल एंड व्हाइट टी ब्राइटेन-अप फेस स्क्रब
6- काया यूथ ऑक्सी-इंफ्यूज़न फेस स्क्रब
7- बायोटिक बायो पपाया टैन रिमूवल स्क्रब
8- कामा आयुर्वेदा कुमकुमादि ब्राइटनिंग आयुर्वेदिक फेस स्क्रब
9- जोवीज़ पपाया एंड हनी फेस स्क्रब
10- न्यूट्रोजेना डीप क्लीन ब्लैकहैड एलीमिनेटिंग डेली स्क्रब

आमतौर पर लोग अपने फेस के लिए सबसे अच्छा फेस वाश इस्तेमाल करते हैं। मगर चेहरे की त्वचा के लिए जितना जरूरी फेस वॉश होता है उतना ही जरूरी फेस स्क्रब भी होता है। वैसे तो कुछ घरेलू उपाय आज़माकर आप होम मेड फेस स्क्रब भी बना सकते हैं मगर उनमें वक़्त थोड़ा ज्यादा लग जाता है। इसलिए हम आपके लिए लेकर आये हैं 10 बेस्ट स्क्रब इन इंडिया की एक लिस्ट, जो आपको अपने लिए सबसे अच्छा स्क्रब तलाशने में जरूर मदद करेगी। ये फेस स्क्रब आपकी त्वचा को उसके प्राकृतिक तेलों से अलग किए बिना हल्के से एक्सफोलिएट करेंगे।

1- मनीष मल्होत्रा मेथी फेस स्क्रब जेल बाय MyGlamm – Manish Malhotra Methi Face Scrub Gel by MyGlamm

क्या आप जानते हैं मेथी आपकी त्वचा के स्वास्थ्य के लिए बहुत अच्छी है? इसमें न केवल एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, बल्कि यह आपकी त्वचा को मॉइस्चराइज और एक्सफोलिएट करने में भी मदद करता है। MyGlamm द्वारा मनीष मल्होत्रा मेथी फेस स्क्रब जेल त्वचा के लिए सबसे अच्छे फेस स्क्रब में से एक है, जो धीरे से डेड स्किन सेल्स को हटाने का काम करता है और बंद रोमछिद्रों और सेबम बिल्डअप को रोकता है।

ADVERTISEMENT

2- द बॉडी शॉप टी ट्री स्क्वीकी क्लीन स्क्रब – The Body Shop Tea Tree Squeaky-Clean Scrub

अगर आपकी स्किन ऑयली है तो तैलीय त्वचा वालों के लिए टी ट्री ऑयल सबसे अच्छी सामग्री में से एक है, यही वजह है कि आप अक्सर इसे ऑयली स्किन के लिए तैयार किये गए कई स्किन केयर प्रोडक्ट्स के मुख्य कॉम्पोनेन्ट के रूप में पाएंगे। द बॉडी शॉप द्वारा ऑयली स्किन के लिए यह अद्भुत फेस स्क्रब टी ट्री ऑयल के गुणों से भरपूर है। और इसमें बायोडिग्रेडेबल फटने वाले सूक्ष्म मोती हैं जो धीरे-धीरे डेड स्किन सेल्स को दूर करते हैं और छिद्रों को खोलने में मदद करते हैं। टी ट्री ऑयल को एंटी-बैक्टीरियल गुणों के लिए जाना जाता है और यह वास्तव में प्रभावी रूप से मुंहासों से लड़ने में मदद कर सकता है।

3- फॉरेस्ट एसेंशियल्स कश्मीरी वॉलनेट जेल स्क्रब – Forest Essentials Revitalising Kashmiri Walnut Gel Scrub

फॉरेस्ट एसेंशियल्स कश्मीरी वॉलनेट जेल स्क्रब में बारीक पिसा हुआ अखरोट पाउडर होता है जो आपकी त्वचा को धीरे से एक्सफोलिएट करता है, और मृत कोशिकाओं और अशुद्धियों को गहराई से साफ करके और हटाकर डल स्किन को ब्राइट करने में मदद करता है। इस स्क्रब में एलोवेरा और विटामिन से भरपूर जेल बेस होता है, जो आपकी त्वचा की इलास्टिसिटी को बनाये रखने का काम करता है।

4- हिमालय प्यूरीफाईंग नीम स्क्रब – Himalaya Purifying Neem Scrub

हिमालय प्यूरीफाईंग नीम स्क्रब में नीम की अच्छाई होती है, जो अपने एंटी बैक्टीरियल गुणों के लिए जाना जाता है। यह स्क्रब न केवल डेड स्किन सेल्स को हटाता है, बल्कि जिद्दी ब्लैकहेड्स को हटाने में भी मदद करता है, जिससे आपको चिकनी और चमकदार त्वचा मिलती है।

5- प्लम गुडनेस कैमोमाइल एंड व्हाइट टी ब्राइटेन-अप फेस स्क्रब – Plum Goodness Chamomile & White Tea Brighten-Up Face Scrub

अगर आपकी ड्राई स्किन है तो यह प्रोडक्ट आपके लिए ही है। इसका क्रीमी बेस त्वचा को उसके प्राकृतिक तेलों से अलग किए बिना छिद्रों को साफ रखने में मदद करता है। इसमें एलोवेरा और कैमोमाइल का अर्क होता है जो सूजन, जलन वाली त्वचा को शांत करने में मदद करता है।

ADVERTISEMENT

6- काया यूथ ऑक्सी-इंफ्यूज़न फेस स्क्रब – Kaya Youth Oxy-Infusion Face Scrub

काया यूथ ऑक्सी-इंफ्यूज़न फेस स्क्रब में एलोवेरा, विटामिन ई और अखरोट का अर्क होता है। यह त्वचा को [पॉलिश करने के साथ-साथ उसे हैल्दी ग्लो भी देता है। यह प्रोडक्ट त्वचा विशेषज्ञों द्वारा तैयार किए जाने का भी दावा करता है और त्वचा को ड्राई किये बिना डेड स्किन सेल्स से छुटकारा पाने के लिए डिज़ाइन किया गया है।

7- बायोटिक बायो पपाया टैन रिमूवल स्क्रब – Biotique Bio Papaya Revitalizing Tan Removal Scrub

अगर आपकी स्किन ड्राई है तो आप समझते होंगे कि रूखी, टैन्ड स्किन का इलाज करना कितना दर्दनाक हो सकता है, लेकिन तब नहीं जब आपके पास बायोटिक बायो पपाया टैन रिमूवल स्क्रब हो। इस फेशियल स्क्रब में हल्दी, नीम और पपीता जैसे शक्तिशाली तत्व होते हैं। जहां पपीता त्वचा को हल्के ढंग से एक्सफोलिएट करता है, वहीं हल्दी मुंहासों के निशान को कम करती है और नीम त्वचा को शांत करती है।

8- कामा आयुर्वेदा कुमकुमादि ब्राइटनिंग आयुर्वेदिक फेस स्क्रब – Kama Ayurveda Kumkumadi Brightening Ayurvedic Face Scrub

कामा आयुर्वेदा कुमकुमादि ब्राइटनिंग आयुर्वेदिक फेस स्क्रब में कुमकुमदी तेल और ताजे पिसे हुए बादाम होते हैं जो त्वचा को पोषण, साफ और मॉइस्चराइज करने में मदद करते हैं। जहां यह महीन रेखाओं और झुर्रियों को कम करने में मदद करता है, वहीं यह त्वचा को चमकदार भी बनाता है और शुष्क त्वचा को कोमल और पोषित महसूस कराता है।

9- जोवीज़ पपाया एंड हनी फेस स्क्रब – Jovees Papaya & Honey Face Scrub

इस फेस स्क्रब में दो मुख्य तत्व हैं पपीता और शहद। जहां पपीता त्वचा को चमकदार बनाने पर ध्यान केंद्रित करता है, वहीं शहद त्वचा को हाइड्रेट और मुलायम बनाए रखने में मदद करता है। फेस स्क्रब डेड स्किन सेल्स को हटाने, त्वचा को चिकना करने और आपको साफ-सुथरे छिद्रों के देने का दावा करता है।

ADVERTISEMENT

10- न्यूट्रोजेना डीप क्लीन ब्लैकहैड एलीमिनेटिंग डेली स्क्रब – Neutrogena Deep Clean Blackhead Eliminating Daily Scrub

न्यूट्रोजेना डीप क्लीन ब्लैकहैड एलीमिनेटिंग डेली स्क्रब ऑयली स्किन पर अद्भुत तरीके से काम करता है। साथ ही ब्लैकहेड्स से भी छुटकारा दिलाता है। यह ब्लैकहैड हटाने के लिए सबसे प्रभावी फेस स्क्रब में से एक है, और यह डेड स्किन सेल्स को हटाने के लिए आपकी त्वचा के छिद्रों में गहराई से प्रवेश करता है। यह आपकी त्वचा को गहराई से साफ करता है और धीरे से एक्सफोलिएट करता है और ब्लैकहेड्स को खत्म करता है। 

अगर आपको यहां दी गई सबसे अच्छा स्क्रब (konsa scrub acha hota hai) की लिस्ट पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों व परिवारजनों के साथ शेयर करना न भूलें।

16 Mar 2022

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
good points logo

good points text