ADVERTISEMENT
home / ब्यूटी
चेहरे पर कौन सी आइब्रो लगेगी सबसे अच्छी - Perfect Eyebrow Shape Tips in Hindi

इन टिप्स से जानें चेहरे पर कौन सी आइब्रो लगेगी अच्छी-Perfect Eyebrow Shape Tips in Hindi

क्या आपके साथ कभी ऐसा हुआ है, जब जाने-अनजाने में आपने अपनी आइब्रो के जरूरत से ज्यादा बालों को निकाल दिया हो? या फिर वो समय जब आपने पहली बार अपनी ब्रो को शेप दिया हो। हो सकता है कि पहली बार आइब्रो बनवाते समय आपकी ब्रो के काफी अधिक बाल निकल गए हों और आपकी आइब्रो (eyebrow in hindi) काफी पतली हो गई है। लेकिन जो भी हो हम सभी जानते हैं कि आइब्रो की सही शेप हमें क्वीन की तरह महसूस करवा सकती है। यदि आपकी आइब्रो की शेप (perfect eyebrow shape) अच्छी है तो आपके फेशियल फीचर भी अच्छे से दिखाई देते हैं और बहुत अधिक हार्श नहीं लगते हैं। 
लेकिन क्या आप जानते हैं कि सही आइब्रो शेप के लिए आपके चेहरे की शेप भी अहम भूमिका निभाती है। तो चलिए हम इस लेख में आपको बताते हैं कि अपने चेहरे की शेप के मुताबिक, आपके चेहरे पर कौन सी आइब्रो शेप सबसे अधिक अच्छी लगेगी।

अपने चेहरे की शेप के मुताबिक कैसे चुने सही आइब्रो – Eyebrow According to Face Shape in Hindi

eyebrow colors

अपनी आइब्रो (eyebrow according to face shape) के लिए आप अपनी मर्जी से कुछ शेप चुन सकते हैं। जैसे फुलर आइब्रो हाई आर्क के साथ या फिर पतली आइब्रो शार्प आर्क के साथ। आप चाहें तो स्ट्रेट आइब्रो, सॉफ्ट आर्क के साथ भी चुन सकते हैं। तो चलिए आपको बताते हैं कि आइब्रो की शेप बनवाते समय आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
– आपकी ब्रो के इनर कॉर्नर आउटर कॉर्नर के साथ अलाइन होने चाहिए।
– आपकी आइब्रो की आर्क आपकी आंख के बाद होनी चाहिए।
– आपकी ब्रो के आउटर कॉर्नर आंखों के अंत में होने चाहिए। 
राउंड से लेकर, डायमंड, स्क्वायर, हार्ट, ओवल आदि चेहरे कई तरह के शेप के होते हैं और जिस तरह से बालों के कुछ स्टाइल कुछ चेहरों के आकार पर ही अच्छे लगते हैं, वैसे ही आइब्रो शेप भी कुछ चेहरों की शेप पर ही अच्छी लगती हैं। तो चलिए बताते हैं कि कौन से चेहरे की शेप पर कौन सी आइब्रो अच्छी लगती है।

राउंड फेस के लिए – Eyebrow Shape for Round Face

Eyebrow Shape for Round Face

राउंड शेप फेस बहुत ही कॉमन है और चेहरे की लंबाई और चौड़ाई लगभग एक ही साइज़ की होती है। आइब्रो बनवाते वक्त आपको अपने चेहरे की शेप को माइंड में रखना चाहिए ताकि आपकी आइब्रो अच्छी लगे। इस वजह से राउंड शेप फेस पर हाई आर्च्ड आइब्रो सबसे अच्छी लगती है। हाई आर्च्ड आइब्रो आपको वर्टिकल प्वॉइंट देती है और इससे आपका चेहरा पतला भी लगता है।

ADVERTISEMENT

ओवल शेप फेस के लिए – Eyebrow Shape for Oval Face

Eyebrow Shape for Oval Face

ओवल शेप फेस आमतौर पर उनके होते हैं, जिनका फोरहेड थोड़ा वाइड होती है और चिन और चीक बोन्स हाई होती हैं। इस तरह के चेहरे पर स्लाइटली एंगल्ड आइब्रो सबसे अच्छी लगती है क्योंकि ये आपके फेशियल फीचर्स को बैलेंस करती है और चेहरे में थोड़ी डाइमेंशन एड करती है। इसके अलावा ओवल फेस की महिलाएं बहुत पतली आइब्रो से अलग किसी भी शेप की आइब्रो बनवा सकती हैं। 

हार्ट शेप फेस के लिए – Eyebrow for Heart Shaped Face

Eyebrow for Heart Shaped Face

हार्ट शेप फेस की महिलाओं का फोरहेड वाइडर होता है और उनका चिन एरिया शार्प होता है। इस तरह के चेहरे पर राउंड ब्रो शेप (eyebrows for heart shaped face) अच्छी लगती है क्योंकि इससे उनका चेहरा थोड़ा सॉफ्ट और बैलेंस लगता है और फेस के बाकी फीचर्स निखर कर आते हैं।

ADVERTISEMENT

स्क्वायर शेप फेस के लिए – Eyebrow Shape for Square Face

Eyebrow Shape for Square Face

स्क्वायर शेप फेस की महिलाओं का फॉरहेड, जॉलाइन और चीक बोन्स एक जैसी चौड़ाई पर अलाइन होती हैं। ऐसे में स्क्वायर शेप फेस के फीचर को शार्प करने के लिए आप स्लाइटली एंगल्ड आइब्रो ट्राई कर सकती हैं। हालांकि, इस बात का ध्यान रखें कि अगर आप अपनी आइब्रो को काफी ज्यादा एंगल्ड कराती हैं तो उससे आपका चेहरा बड़ा लग सकता है।

डायमंड शेप फेस के लिए – Diamond Face Shape Eyebrows

Diamond Face Shape Eyebrows

डायमंड शेप फेस की महिलाओं की चीक्स वाइड होते हैं और उनकी चिन और फोरहेड नैरो होता है। इस तरह के फेस पर छोटी और सॉफ्ट आइब्रो अच्छी लगती है। आप चाहें तो कर्व्ड आइब्रो भी बनवा सकती हैं, इससे आपके चेहरे के फीचर्स निखर कर आएंगे और राउंड शेप फेस का इल्यूजन देंगे।

ADVERTISEMENT

लॉन्ग फेस के लिए – Eyebrow for Long Face Shape

Eyebrow for Long Face Shape

जिन लोगों का चेहरा लंबा होता है, उनका चेहरा अक्सर नैरो दिखाई देता है। ऐसे में चेहरे को वाइडर दिखाने के लिए आपको स्ट्रेट आर्क आइब्रो बनवानी चाहिए और सॉफ्ट कर्व देना चाहिए। इससे आपका चेहरा थोड़ा वाइडर लगता है। सॉफ्ट ब्रो आपके चेहरे की हार्श लाइनिंग को सॉफ्ट दर्शाने में मदद करती हैं। मोटी आइब्रो आपके फोरहेड को वाइड दिखाती हैं और आपके चेहरे को हार्ट शेप लुक देती हैं।

https://hindi.popxo.com/article/homemade-makeup-remover-recipe-in-hindi

आईब्रो की थिकनेस बढ़ाने की टिप्स – Eyebrow Growth Tips in Hindi

Eyebrow Growth Tips in Hindi

ADVERTISEMENT
अब आप जानती हैं कि आपके चेहरे की शेप के मुताबिक कौन सी आइब्रो आपके ऊपर सबसे अधिक अच्छी लगेगी तो चलिए अब हम पतली आइब्रो की बात करते हैं और आपको बताते हैं कि किस तरह से आप अपनी आइब्रो की थिकनेस को बढ़ा सकती हैं। 
– यदि आप अपनी आइब्रो की थिकनेस को बढ़ाना चाहती हैं तो आपको कैस्टर ऑयल लगाना चाहिए।
– आप क्रीम या फिर पोमेड लगा कर भी एंगल ब्रश से अपनी ब्रो को स्टाइल कर सकती हैं, तो आपकी आइब्रो को थिक आइब्रो दर्शाने में मदद करता है।
– एक छोटे ब्रश की मदद से आइब्रो पर बैक कॉम्ब करें, इससे आइब्रो फुलर दिखाई देती है। यदि आप नेचुरल ग्रोथ से उलटी दिशा में कॉम्ब करते हैं, तो आपकी आइब्रो अधिक मोटी लगती है।
– अपनी आइब्रो को मोटा दिखाने के लिए उंगली पर थोड़ी सी क्रीम लेकर लगाएं। अपनी उंगलियों को इसके लिए उल्टी दिशा में लगाएं और अपनी पसंद की शेप के मुताबिक आइब्रो पर उंगली से क्रीम लगाएं।
– आपकी डाइट आपके ब्रो की ग्रोथ को प्रभावित कर सकती है। इसलिए बैलेंस डाइट लें।
– रात में सोने से पहले थोड़े से तेल से अपनी आइब्रो की मसाज करें। आइब्रो की मसाज करने से ब्लड फ्लो बढ़ता है और हेयर ग्रोथ बढ़ती है। 
https://hindi.popxo.com/article/all-you-need-to-know-about-collagen-and-its-benefits-for-skin-and-hair-in-hindi

परफेक्ट आइब्रो को मेंटेन करने की टिप्स

How to Maintain Eyebrow Thickness in Hindi

– अपनी आइब्रो शेप चुनने और समझने के लिए आपको जितना समय चाहिए उतना लेना चाहिए। आपको अपनी गो-टू आइब्रो शेप का चुनाव करना चाहिए और इसे परफेक्ट करने के लिए काम करना चाहिए। ताकि जब आपको कहीं जाने की जल्दी हो तो आप आसानी से अपनी आइब्रो बना सकें।
– आपके चेहरे के मुताबिक, जो आइब्रो शेप अच्छी लगती है, उसकी जगह भी आप कुछ अन्य आइब्रो शेप के साथ एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं। कई बार आप जिस तरह से मेकअप करती हैं या फिर आपका हेयरस्टाइल है, वो भी आपके लिए सही आइब्रो को चुनने में मदद करता है। हालांकि, ध्यान रखें कि जब भी आप जल्दी में हो तो कोई नई आइब्रो शेप ट्राई ना करें क्योंकि इससे आप गलती कर सकते हैं।
– अपनी आइब्रो को कभी ओवरप्लक ना करें। ध्यान रखें कि आपको कब आइब्रो प्लक करना रोक देना है नहीं तो आपकी आइब्रो बहुत अधिक पतली हो सकती है।
– अपनी आइब्रो को शेप देने के लिए सही प्रोडक्ट्स और टूल्स का इस्तेमाल करें। सही टूल्स और प्रोडक्ट की मदद से आप आसानी से अपनी आइब्रो बना सकते हैं।
– जब भी आपको डाउट हो तो थ्रेडिंग करें। इससे आपकी शेप अधिक अच्छे से निखर के आती है।
– परफेक्ट शेप पाने के लिए आइब्रो स्टेंसिल का इस्तेमाल करें।
– अपनी आइब्रो की शेप बनाते समय ब्रो पर आइब्रो के फ्लो के अनुसार ही शेप दें। अगर आपकी आइब्रो पतली हैं तो आपक अपनी उंगलियों को उल्टी दिशा में चलाना चाहिए।

ना करें ये गलतियां

– यदि आपकी आइब्रो की आउटलाइन हार्श होगी तो आपके फेशियल फीचर भी हार्श दिखेंगे।
– आइब्रो को नीट दिखाने के लिए उन्हें ब्रश करें।
– अगर आपके इनर कॉर्नर पर तीन-चार बाल हैं तो आपको उन्हें ट्वीजर की मदद से हटाना चाहिए।
– आइब्रो के एरिया को ब्राइटन करने के लिए आपको कंसीलर का इस्तेमाल करना चाहिए।
– जब भी आप आइब्रो पर किसी भी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं तो पहले थोड़े प्रोडक्ट का ही इस्तेमाल करें और उसके बाद बिल्ड अप करें।
– अपनी आइब्रो शेप को पेंसिल से आउटलाइन करें और फिर स्पूली ब्रश से फिल करें।
https://hindi.popxo.com/article/how-to-face-cleanup-at-home-step-by-step-in-hindi

आइब्रो से जुड़ें सवाल जवाब – FAQ’s

ADVERTISEMENT
खुद की आइब्रो कैसे बनाएं?

सबसे पहले अपने चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें और अब अपनी आइब्रो को आइब्रो ब्रश की मदद से अच्छे से ब्रश करें। अब एक हाथ से अपनी आइब्रो के ऊपर वाली त्वचा को कसकर पकड़ लेंं और प्लकर की मदद से अपनी ब्रो के एक्स्ट्रा बालों को खींचना शुरू करें। इस दौरान ध्यान रखें कि आप बालों के बढ़ने की दिशा से ही उन्हें खींचे। इसके बाद अपने लंबे बालों को काटने के लिए आइब्रो कैंची का इस्तेमाल करें। इसके बाद आइब्रो को ब्रश करें और चेक करें कि आपकी आइब्रो को सही शेप मिली है कि नहीं या फिर आइब्रो ऊंची नीची तो नहीं हो रही। अगर आइब्रो को सही शेप मिली है तो बस आपकी आइब्रो बन गई।

थ्रेडिंग बनाने का तरीका

थ्रेड के ट्विस्ट को आपके लेफ्ट हैंड से दूर जाना चाहिए। फिर, अपने राइट अंगूठे और इंडेक्स फिंगर के बीच की स्पेस को बंद करें और लेफ्ट अंगूठे और इंड्क्स फिंगर के बीच की स्पेस को खोल दें। ये थ्रेडिंग मोशन है, जो बालों को ट्विस्ट हुई थ्रेड में पकड़ता है और उन्हें बाहर खींचने में मदद करता है और इसी तरह से आइब्रो बनाने के लिए थ्रेडिंग की जाती है।

आइब्रो बढ़ाने का तरीका

आइब्रो बढ़ाने के लिए सबसे पहल थोड़ा सा जजोबा तेल लें और अपनी आइब्रो पर लगा लें। अब इससे कुछ देर के लिए आइब्रो की अच्छे से मसाज करें। मसाज करने के बाद इसे रातभर लगा छोड़ दें और सुबह उठकर अपने चेहरे को फेसवॉश से धो लें। कुछ समय तक इस नुस्खे को करने से आपकी आइब्रो के बाल बढ़ने लगेंगे।

आइब्रो को काला करने के उपाय

रोज दिन में दो बार अपनी आइब्रो पर नारियल के तेल से मसाज करें। इससे आइब्रो मोटी और काली होती हैं।

POPxo की सलाह : MYGLAMM के ये शानदार बेस्ट नैचुरल सैनिटाइजिंग प्रोडक्ट की मदद से घर के बाहर और अंदर दोनों ही जगह को रखें साफ और संक्रमण से सुरक्षित!
08 Oct 2020

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT