अंबानी परिवार को भारत का रॉयल परिवार माना जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि मुकेश अंबानी एशिया के सबसे अमीर आदमी हैं और इस वजह से उनके परिवार के सभी सेलिब्रेशन बेहद शानदार और नेक्स्ट लेवल के होते हैं। सेलेब्स की परफॉर्मेंस से लेकर एग्जोटिक लॉकेशन और अलग-अलग क्यूजीन के अलावा आउटफिट्स… अंबानी के फंक्शन में सभी कुछ नेक्स्ट लेवल होता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि वो अकेले ऐसे नहीं जो अपने एक्स्ट्रा के लिए जाने जाते हैं। एक अन्य भारतीय कपल ने अपनी बेहद ही शानदार लैविश वेडिंग के साथ अंबानी परिवार को कड़ी टक्कर दी है।
दरअसल, 2017 में दुबई आधारित डायरेक्टर और फैशन डिजाइनर जपिंदर कौर ने हरप्रीत सिंह चड्ढा से शादी की थी और दोनों की शादी को बिग फैट इंडियन वेडिंग के रूप में डिफाइन करना गलत नहीं होगा। बेहद शानदार वेडिंग वेन्यू से लेकर एक से एक खूबसूरत आउटफिट और ज्वेलरी तक, इस शादी के बारे में हर चीज इतनी अलग और खास थी कि जानकर आप भी हैरान जाएंगे।
ब्लॉगर Julia Chafe, जो एक जानीमानी जेमस्टोन सेलर और एक्सपर्ट भी हैं उन्होंने इंस्टाग्राम पर जपिंदर और हरप्रीत की लैविश वेडिंग के बारे में डिटेल शेयर की है। जूलिया के मुताबिक, दोनों की शादी की फेस्टिविटीज 5 दिनों तक चली थीं और ये केवल एक जगह नहीं बल्कि दुबई की तीन अल्ट्रा-लग्जरियस प्रोपर्टीज पर आयोजित की गई थी। इतना ही नहीं उन्होंने दुबई मेगा याच भी रेंट पर ली थीं जहां हेलीकॉप्टर से 350 किलो गुलाब की पंखुड़ी की बारिश की गई थी।
रुकिए, अभी शादी के बारे में और भी डिटेल्स हैं जो आप नहीं जानते हैं। दरअसल, जपिंदर ने 12-कैरेट रिंग पहनी थी और उनके पति ने 6 कैरेट रिंग पहनी थीं। रिसेप्शन के लिए ब्राइड ने 22 कैरेट गोल्ड क्राउन पहना था जिस पर रूबीज, डायमंड और amethyst जड़े हुए थे। वहीं अपनी शादी के लिए जपिंदर ने 120 कैरेट का पोल्की नेकलेस पहना था, जिसे उन्होंने 30 किलो के लहंगे के साथ पेयर किया था।
यहां देखें वीडियो –
मैंने थोड़ी और रिसर्च की और मुझे पता चला कि दोनों की शादी की फेस्टिविटीज का आयोजन Palazzo Versace Dubai, Burj Al Arab Jumeirah और Burj Khalifa में किया गया था। रोका सेरेमनी के लिए जपिंदर ने स्वरोस्की क्रिस्टल, डायमंड टियारा और सोलिटेयर सेट के साथ exquisite gown कैरी किया था। सच में ये शादी वाकई बिग इंडियन फैट वेडिंग ही थी।