क्रिकेट और बॉलीवुड के बीच का लव कनेक्शन काफ़ी पुराना है। ऐसी कई बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं जिनका क्रिकेटर्स के साथ रिलेशनशिप रहा है। लेकिन उनमें से कई ऐसी जोड़ियां भी बनीं जिन्होंने जिंदगी भर के लिए एक-दूसरे का हाथ थामा और उनकी लव स्टोरी नौजवां लोगों के लिए मिसाल बनी। शर्मिला टेगौर से लेकर अथिया शेट्टी तक कई बॉलीवुड एक्ट्रेस ने क्रिकेटर के साथ सात फेरे लिए। कुछ के बारे में तो आप जानते भी नहीं होंगे। अगर आपको भी ये जानने की उत्सुकता है कि कौन-कौन सी एक्ट्रेस हैं जिन्होंने एक्टर, डॉक्टर, बिजनेसमैन को छोड़ क्रिकेटर का हाथ थामा है, तो आइए जानते हैं उनके बारे में –
बॉलीवुड एक्ट्रेस जिन्होंने की क्रिकेटर से शादी | Bollywood Actress who married cricketers in hindi
1. अथिया शेट्टी और के.एल राहुल
बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी ने साल 2023 में भारतीय क्रिकेटर लोकेश राहुल के साथ शादी की है। दोनों के प्यार और डेटिंग के किस्से काफ़ी समय से चर्चा में थे और अक्सर दोनों सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के साथ मस्ती भी करते दिखते थे। साल 2021 में अथिया के जन्मदिन के मौके पर केएल राहुल ने अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया।
2. अनुष्का शर्मा और विराट कोहली
भला इस खूबसूरत जोड़ी को कौन नहीं जानता होगा? भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के नाम पहली बार अफवाहों में तब जुड़े थे जब वे कुछ साल पहले एक ऐड की शूटिंग कर रहे थे। तब से लेकर आज दोनों एक-दूसरे के प्यार में हैं और हमें कपल गोल्स देते रहते हैं। उन्होंने 11 दिसंबर, 2017 को इटली में एक सीक्रेट वेडिंग सेरेमनी में सात फेरे ले लिये और अपनी बेहद खूबसूरत वेडिंग पिक्स से लोगों को शॉक्ड कर दिया। यही वजह है कि साल 2017 की सबसे बड़ी घटनाओं में अनुष्का-विराट की शादी भी शामिल रही।
3. हेजल कीच और युवराज सिंह
क्रिकेटर युवराज सिंह का अतीत में प्रीति जिंटा, दीपिका पादुकोण और किम शर्मा जैसी बॉलीवुड अभिनेत्रियों के साथ लिंकअप रहा है, लेकिन वह ब्रिटिश-मॉरीशस मॉडल हेज़ल कीच थीं, जिन्होंने एक ही बार में उनका दिल जीत लिया था। हेजल ने लंबे समय तक रिलेशनशिप में रहने के बाद इंडियन क्रिकेटर युवराज सिंह से 30 नवंबर 2016 को शादी की थी और आज साथ में एक खुशहाल जीवन बिता रहे हैं। हेजल ने इंडस्ट्री में ज्यादा फिल्मों में काम नहीं किया है, इसके बावजूद फिल्मी जगत में उनकी एक अलग पहचान है। जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि हेज़ल ने ‘बिल्ला’ और ‘बॉडीगार्ड’ जैसी बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है और पहचान हासिल की है।
4. गीता बसरा और हरभजन सिंह
बेहद कम समय में बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाने वालीं गीता बसरा ‘द ट्रेन’, ‘सेकेंड हैंड हस्बैंड’, ‘जिला गाजियाबाद’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। लंबे समय तक रिलेशनशिप में रहने के बाद गीता बसरा और क्रिकेटर हरभजन सिंह 29 अक्टूबर 2015 को पंजाब के जालंधर में एक-दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंध गए। हरभजन से शादी के बाद गीता बॉलीवुड इंडस्ट्री से बिल्कुल दूर हो गईं। लेकिन सोशल मीडिया के जरिए वो अभी भी फैंस के साथ कनेक्ट रहती हैं।
5. सागरिका घाटगे और जहीर खान
चक दे इंडिया से फेमस हुईं एक्ट्रेस सागरिका घाटगे ने फैमिली की रजामंदी से इंडियन क्रिकेटर जहीर खान से साल 2017 में अप्रैल के महीने में सगाई की। इसके बाद नवंबर में दोनों ने शादी रचाकर हमेशा के लिए एक दूसरे का हाथ थाम लिया। सोशल मीडिया पर जबकि इनकी शादी की तस्वीरें सामने आई तो इस जोड़ी को फैंस ने खूब पसंद किया।
6. नताशा स्तांकोविक और हार्दिक पंड्या
नताशा सर्बियाई मॉडल और एक्ट्रेस हैं। उन्होंने कई टीवी शोज और फिल्मों में भी काम किया है। भारत में उन्हें बिग बॉस के आठवें सीजन और बादशाह के गाने ‘डीजे वाले बाबू’ से पॉपुलैरिटी मिली। फिल्म ‘सत्याग्रह’ से नताशा ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था। नताशा ने टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या से साल 2020 में COVID महामारी के दौरान अचानक शादी कर ली। दरअसल, हार्दिक और नताशा शादी से पहले रिलेशनशिप में थे और उस दौरान नताशा प्रेग्नेंट हुईं जिसके बाद दोनों ने शादी की। वैसे हार्दिक और नताशा ने एक बार नहीं बल्कि दो बार शादी की। जी हां, पंड्या और नताशा ने दूसरी बार उदयपुर में शादी की और इस बार उनकी शादी में बेटा अगस्त्य बाराती बना था।
7. संगीता बिजलानी और अजहर
सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड रह चुकी एक्ट्रेस संगीता बिजलानी ने भारत के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन यानि कि अजहर से साल 1996 में शादी की थी। हालांकि 14 साल तक साथ रहने के बाद ये रिश्ता आगे नहीं बढ़ सका और साल 2010 में उनका तलाक हो गया।
8. शर्मिला टेगौर और टाइगर पटौदी
बॉलीवुड की वेटरन एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर ने हरियाणा के नवाब साहब मंसूर अली खान पटौदी ने साल 1969 में से शादी की। उस समय टाइगर पटौदी भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान थे। शर्मिला ने इस्लाम अपना लिया और आयशा सुल्तान बन गईं। दोनों की लव स्टोरी की मिसालें आज तक दी जाती हैं।
9. रीना रॉय और मोहसिन खान
बहुत से लोग यही जानते हैं कि बीते जमाने की मशूहर एक्ट्रेस रीना रॉय ने 1983 में पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहसिन खान से शादी करके बॉलीवुड को अलविदा कह दिया था। कुछ समय बाद मोहसिन और रीना के बीच भी तलाक हो गया था। इसके बाद उन्होंने पाकिस्तान छोड़ दिया और इंडिया वापसी के बाद 1993 में ‘आदमी खिलौना है’ से कमबैक किया था।
10. फरहीन और मनोज प्रभाकर
एक्ट्रेस फरहीन को माधुरी दीक्षित की ‘हमशक्ल’ कहा जाता था। 90 के दशक में आई इस फिल्म ‘जान तेरे नाम’ से फरहीन पूरे भारत में पॉपुलर हो गई थीं। लेकिन फरहीन अचानक ही बॉलीवुड से गायब हो गईं। क्योंकि फरहीन को एक टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर मनोज प्रभाकर से प्यार हो गया था। वो पहले से ही शादीशुदा थे। इसके बावजूद फरहीन और क्रिकेटर ने तलाक से पहले ही 1994 में निकाह कर लिया था। जब 2008 में मनोज प्रभाकर का अपनी पहली पत्नी से तलाक हुआ तो उन्होंने साल 2009 में हिंदू रीति-रिवाज से फेरों वाली शादी की।
- ‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
- कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
- ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
- वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
- Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स