ADVERTISEMENT
home / वेडिंग
ईशा अंबानी नहीं बल्कि इस प्रिंस की शादी थी भारत की सबसे महंगी शादी, 100 कमरों वाला था Wedding Venue

ईशा अंबानी नहीं बल्कि इस प्रिंस की शादी थी भारत की सबसे महंगी शादी, 100 कमरों वाला था Wedding Venue

ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की शादी को भारत की अबतक की सबसे महंगी शादी माना जाता है जिसका बजट 700 करोड़ का था। हालांकि, इससे पहले 2015 में सबसे मंहगी रॉयल वेडिंग आयोजित की गई थी और यह गुजराती रॉयल वेडिंग थी। 

राजकोट के प्रिंस जयदीप जडेजा और प्रिंसेस शिवात्मिका कुमार की शादी बेहद बड़े स्तर पर आयोजित की गई थी। इसके लिए पूरे गुजरात को लाइट्स से सजाया गया था। राजकोट की जडेजा रॉयल फैमिली शहर के सबसे अमीर परिवार में से एक हैं और उन्होंने प्रिंस जयदीप जडेजा की शादी के मौके पर अल्ट्रा-लग्जरियर ईवेंट का आयोजन किया था।

प्रिंस जयदीप जडेजा और प्रिंसेस शिवात्मिका कुमार ने जडेजा परिवार के पुराने घर रंजीत विला में शादी की थी जो एक रॉयल पैलेस है और इसमें एक बहुत बड़ा लॉन और 100 कमरे हैं। इस पैलेस को अब होटल में बदल दिया गया है और इसी के साथ रॉयल परिवार के होटल बिजनेस में एक और प्रोपर्टी शामिल हो गई है। 

राजकोट की रॉयल जडेजा फैमिली ने सभी सेरेमनी के साथ शानदार फंक्शन का आयोजन किया था, जिसमें 15,000 बाराती शामिल हुए थे। वहीं 25,000 वेडिंग गेस्ट थे जो जडेजा प्राइवेट जेट से वेडिंग अटेंड करने के लिए पहुंचे थे। ग्रूम ने हाथी पर एंट्री की थी और ब्राइड रॉयल ज्वेलरी में नजर आई थी। शादी की कीमत 150 करोड़ रुपये थे और इसके अलावा जडेजा परिवार ने शादी के मौके पर गरीबों को खाना खिलाया था और 7 से 8 करोड़ दान किए थे। 

ADVERTISEMENT

हालांकि, इसके बाद भी जडेजा प्रिंस की शादी का बजट मुकेश अंबानी द्वारा बेटी ईशा अंबानी की शादी पर खर्च किए गए 700 करोड़ के बजट से काफी कम है। ईशा अंबानी ने अपनी शादी में 90 करोड़ का लहंगा पहना था और वह ऐसी पहली ब्राइड हैं जिन्होंने अपनी शादी में सबसे मेहंगा लहंगा पहना था।

Pics Credit – Facebook / Jaideep Jadeja

19 Oct 2023
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT