ADVERTISEMENT
home / Skin Care Products
बेस्ट फेस सीरम

त्वचा में ग्लो लाने के लिए जानिए 15+ बेस्ट फेस सीरम

ब्यूटी और मेकअप की दुनिया भी वक्त के साथ अपग्रेड होती जा रही है और ऐसे में आज के वक्त में त्वचा का ध्यान रखने के लिए कई अलग-अलग प्रोडक्ट्स मार्केट में मौजूद हैं। इन्ही में से एक फेस सीरम भी है, जो आज के वक्त में हम सभी के डेली ब्यूटी रूटीन का अहम हिस्सा बन गया है। इस वजह से हम यहां आपके लिए भारत में मौजूद 15 + बेस्ट फेस सीरम लेकर आए हैं। इन सीरम में से आप अपनी स्किन के मुताबिक बेस्ट फेस सीरम का चुनाव कर सकती हैं। हालांकि, आगे बढ़ने से पहले आपको बता दें कि एक अच्छा फेस सीमर एजिंग साइन, सन स्पॉट, मुंहासों के निशान और दाग-धब्बों आदि समस्याओं को दूर करने में मदद करता है। साथ ही अगर आपके चेहरे पर पिंपल्स या मुंहासें हैं तो आप यहां पिंपल के लिए सबसे अच्छा फेस वाश के बारे में जान सकती हैं।

चेहरे के लिए बेस्ट फेस सीरम - Best Serum for Face in India in Hindi

प्रीमियम खादी विटामिन सी सीरम – Premium Khadi Vitamin C Serum 

प्रीमियम खादी विटामिन सी सीरम को वीगन हाइलूरोनिक एसिड, फेरुलिक एसिड और वीगन ग्लूटाथियोन एसिड से बनाया गया है। यह सीरम त्वचा पर इस्तेमाल करने के लिए सुरक्षित है और इसे पेराबेन मुक्त चीजों से बनाया गया है। खादी का यह सीरम फॉर फेस बहुत ही अच्छा है। यह उम्र के निशानों को हटाने में मदद करता है। साथ ही इसमें एंटीऑक्सीडेंट भी है जो त्वचा को प्रदूषण और हानिकारक यूवी किरणों से बचाने में मदद करता है। चेहरे के लिए सबसे अच्छा सफेद सीरम, महीन रेखाओं, मुंहासों, मुंहासों के निशान और झुर्रियों को कम करने में भी मदद करता है।

बायोटिक बायो डंडेलियन विजिबली एगलेस सीरम – Biotique Bio Dandelion Visibly Ageless Serum

बायोटिक बायो डंडेलियन विजिबली एगलेस सीरम, चेहरे के लिए सबसे अच्छा सफेद सीरम में से एक है। इसमें जायफल का तेल और शुद्ध डंडेलियन का इस्तेमाल किया गया है जो विटामिन ई और खनिजों से भरपूर है। यह रोजाना इस्तेमाल के लिए भी उपयुक्त है और यह सीरम त्वचा में चमक लाकर काले धब्बों को कम करने में भी मदद करता है। यह भारत के सबसे अच्छे फेस सीरम में से एक हैं जो झुर्रियों और त्वचा की खामियों को दूर करने में मदद करता है। यह फेस सीरम सभी प्रकार की त्वचा के लिए उपयुक्त है और इसे नियमित रूप से पुरुषों और महिलाओं दोनों द्वारा उपयोग किया जा सकता है।

लैक्मे एब्सोल्यूट परफेक्ट रेडियंस स्किन ब्राइटनिंग फेस सीरम – Lakme Absolute Perfect Radiance Skin Brightening Face Serum

लैक्मे एब्सोल्यूट परफेक्ट रेडिएशन स्किन ब्राइटनिंग सीरम (सबसे अच्छा सीरम कौन सा है) आपको तुरंत चमकती हुई त्वचा देता है क्योंकि इसमें वीटा रेसोरिसिनॉल है जो त्वचा को काला करने वाले पिगमेंट के गठन और स्थानांतरण की जांच करता है। बेस्ट सीरम फॉर फेस में से एक इसे माइक्रो-क्रिस्टल से बनाया गया है जो चेहरे की त्वचा को हाई रिजॉल्यूशन चमक और पॉलिश देते हैं। यह त्वचा को बेहतर बनाता है, रंग को हल्का करता है और उसे गहराई से पोषण देने का भी काम करता है। तरोताजा त्वचा के लिए आप इसे मेकअप से पहले चेहरे पर लगा सकती हैं या फिर प्राइमर के तौर पर भी इसका इस्तेमाल कर सकती हैं। यहां जानें चेहरे पर प्राइमर लगाने का तरीका के बारे में।

ADVERTISEMENT

ऑप्टिमम ऑर्गेनिक्स विटामिन सी सीरम – Optimum Organics Vitamin C Serum 

ऑप्टिमम ऑर्गेनिक्स विटामिन सी सीरम भी चेहरे के लिए बेस्ट फेस सीरम (Best Face Serum in Hindi) में से एक है। इसमें मौजूद शुद्ध तेल और नेचुरल स्किन लाइटनिंग तत्व त्वचा को गहराई से मॉइश्चराइज करते हैं और उम्र के धब्बों और दोषों को कम करने में भी मदद करते हैं। अगर आप नमीयुक्त और सॉफ्ट स्किन चाहती हैं तो आपको यह फेस सीरम जरूर ट्राई करना चाहिए क्योंकि इसमें हयालूरोनिक एसिड है जो नमी बनाए रखता है और त्वचा को लंबे वक्त तक हाइड्रेट रखता है।

दि बॉडी शॉप विटामिन ई ओवरनाइट फेस सीरम – The Body Shop Vitamin E Overnight Face Serum

अपनी त्वचा को गहराई से मॉइश्चराइज करने और पर्यावरण के कारण होने वाले नुकसान से बचाने के लिए दि बॉडी शॉप का विटामिन ई ओवरनाइट फेस सीरम बहुत ही अच्छा ऑप्शन है। भारत में सबसे अच्छे फेस सीरम (Best Face Serum in Hindi) में से एक यह आपकी त्वचा को पोषण देता है और स्किन की कंडीशनिंग भी करता है, जिससे आपकी स्किन सॉफ्ट और स्वस्थ बनती है।

O3+ रेडिएंट ऑक्सीजनेटिंग फेशियल सीरम – O3+ Radiant Oxygenating Facial Serum

O3+ रेडिएंट ऑक्सीजनेटिंग फेशियल सीरम में ऑक्सीजन अणु मौजूद हैं जो त्वचा के प्रभावी अवरोधों के रूप में काम करते हैं। भारत में बेस्ट फेस सीरम (best face serum in india) में से एक, यह एंटी-ऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर है जो त्वचा को चमकदार बनाने में मदद करता है। साथ ही यह त्वचा की प्राकृतिक चमक को भी बढ़ाता है। आप चाहें तो मेकअप से पहले प्राइमर के रूप में भी इसका प्रयोग कर सकते हैं और यह हर तरह की स्किन टाइप पर काम करता है।

लोटस प्रोफेशनल फाइटो आरएक्स व्हाइटनिंग एंड ब्राइटनिंग सीरम – Lotus Professional Phyto Rx Whitening And Brightening Serum

लोटस प्रोफेशनल फाइटो आरएक्स व्हाइटनिंग एंड ब्राइटनिंग सीरम में आंवला-बेरी अर्क और पुनर्वना जड़ मौजूद है, जो त्वचा के रंग को हल्का करने का काम करता है और समान रूप से टोंड त्वचा भी देता है। अगर आप चेहरे के लिए सबसे अच्छा सफेद सीरम (बेस्ट सीरम फॉर फेस) की तलाश में हैं यह एक आपके लिए बेहतरीन विकल्प है। इस सफेद रंग के सीरम में सही स्थिरता है जो न ही बहुत मोटी है और न ही पतली।

ADVERTISEMENT

इरेम विटामिन सी सीरम फाॅर फेस – Irem Vitamin C Serum for face

इरेम विटामिन सी सीरम फॉर फेस में विटामिन सी, विटामिन ई, फेरुलिक एसिड और हाइलूरोनिक एसिड मौजूद है जो चेहरे को निखारने में मदद करता है। यह काले धब्बे, मुंहासे, ब्लैकहेड्स, सनस्पॉट, झुर्रियों आदि को कम करने में मदद करता है और स्किन को ब्राइट बनाता है। यह फेस सीरम त्वचा को गहराई से हाइड्रेट भी करता है और इसे तरोताजा रखने में मदद करता है।

राधा ब्यूटी विटामिन सी सीरम फाॅर फेस – Radha Beauty Vitamin C Serum For Face 

राधा ब्यूटी विटामिन सी सीरम फाॅर फेस को एंटी एजिंग फॉर्मुलेशन से बनाया गया है और इस वजह से यह महीन रेखाओं और झुर्रियों को दूर करने में मदद करता है। साथ ही यह आपकी त्वचा को कोमल और साफ भी करता है। यदि आप मुंहासें, उम्र के धब्बों या त्वचा की सूजन को प्रभावी तरीके से ठीक करना चाहते हैं तो इसे अच्छे से अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं। यह एक एंटीऑक्सीडेंट सीरम है और साथ ही यह सूरज की हानिकारक किरणों से होने वाले नुकसान से भी त्वचा को बचाने में मदद करता है।

ट्रूस्किन विटामिन सी सीरम फाॅर फेस – TruSkin Vitamin C Serum for Face

ट्रूस्किन विटामिन सी सीरम फाॅर फेस भी एक प्रभावी एंटी एजिंग फॉर्मूलेशन से बना सीरम है और यह चेहरे की झुर्रियों, महीन रेखाओं और उम्र के साथ बढ़ते लक्षणों को दूर करने में मदद करता है। यह फेस सीरम प्राकृतिक और कार्बनिक अवयवों से समृद्ध है, जो इसे त्वचा पर कोमल महसूस कराते हैं, यह सीरम (बेस्ट सीरम फॉर फेस) सभी उम्र के निशान, मुंहासे, ब्रेकआउट को हटाता है। इसे सबसे संवेदनशील त्वचा पर भी लगाया जा सकता है।

माइग्लैम ग्लो इरीडिसेंट ब्राइटनिंग एसेंस – GLOW IRIDESCENT BRIGHTENING ESSENCE

यह एक हाई परफॉर्मेंस इल्यूमिनेटिंग सीरम है। ग्लो इरिडेसेंट ब्राइटनिंग एसेंस आपकी त्वचा की प्राकृतिक चमक वापस लाता है। गुलाब के तेल में मौजूद विटामिन और एंटीऑक्सीडेंट एक कवच बनाता है जो त्वचा को रूखेपन और नुकसान से बचाता है और उसकी मरम्मत करता है। यह ब्राइटनिंग फेशियल एसेंस कोलेस्टेरिक लिक्विड क्रिस्टल से भी भरा हुआ है जो आपकी त्वचा की सतह को मॉइस्चराइज और मजबूत करता है, जिससे आपको फर्म, प्राकृतिक रूप से चमकती त्वचा मिलती है।

ADVERTISEMENT

द मोम्स को नेचुरल एज कंट्रोल फेस सीरम – The Moms Co Natural Age Control Face Serum – 30 ml

The Moms Co. Natural Age Control Face Serum के साथ त्वचा की मजबूती को वापस पाएं, त्वचा की लोच को बढ़ाएं, महीन रेखाओं और झुर्रियों को चिकना करें और गहराई से त्वचा को मॉइस्चराइज़ करें। बकुचियोल से समृद्ध- रेटिनॉल, नियासिनामाइड और हयालूरोनिक एसिड का एक प्राकृतिक विकल्प, सीरम एक मजबूत और अधिक परिभाषित समोच्च के लिए ठीक लाइनों, झुर्रियों और उम्र के धब्बों की उपस्थिति को कम करने में मदद करता है।

ओर्गेनिक हार्वेस्ट ब्राइटनिंग फेस सीरम – BRIGHTENING FACE SERUM

प्रदूषकों और गंदगी के दैनिक संपर्क में आपकी त्वचा के साथ खिलवाड़ हो सकता है, जिसके परिणामस्वरूप यह कुछ ब्रेकआउट के साथ सुस्त और शुष्क दिखती है। लेकिन सही सामग्री के साथ सही सीरम आपको अपनी त्वचा का सही इलाज करने में मदद करेगा ताकि आप दिन के किसी भी समय बाहर जाने के लिए हमेशा तैयार दिखें। इस वजह से ऑर्गेनिक हार्वेस्ट ब्राइटनिंग फेस सीरम (सबसे अच्छा सीरम कौन सा है), आपकी नमी को लॉक करता है और आपकी त्वचा को हाइड्रेट करता है, जिससे आपका चेहरा एक आंतरिक चमक से रोशन हो जाता है, जैसा पहले कभी नहीं हुआ।

पिलग्रिम कोरियन 5% विटामिन सी फेस सीरम – PILGRIM Korean 5% Vitamin C Face Serum

पिलग्रिम विटामिन सी नाइट सीरम (बेस्ट सीरम फॉर फेस) में एक एंटी-एजिंग फॉर्मूला है जिसे शुष्क और संयोजन प्रकार की त्वचा के लिए डिज़ाइन किया गया है। इसमें विटामिन सी है जो फ्री रेडिकल डैमेज को रोकने के लिए एक शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट के रूप में काम करता है, जबकि विटामिन ई त्वचा को सूरज की क्षति से बचाता है।

गार्नियर स्किन नेचुरल फेस सीरम – Garnier Skin Naturals, Face Serum

गार्नियर ब्राइट कम्पलीट विटामिन सी 30x बूस्टर सीरम (सबसे अच्छा सीरम कौन सा है) एक चमकदार त्वचा टोन और एक स्पष्ट रंग के लिए एक पूर्ण पैकेज है। यह तुरंत स्पॉट रिडक्शन और ब्राइटनिंग एक्शन के लिए कंसन्ट्रेटेड 30X विटामिन सी और युज़ू लेमन से भरपूर है। सीरम केवल तीन दिनों के भीतर काले धब्बे और मुँहासे के निशान को कम करने का दावा करता है।

ADVERTISEMENT

हम उम्मीद करते हैं कि Best Face Serum in Hindi पर हमारा यह लेख आपको पसंद आया होगा और इसमें आपको आपकी त्वचा के मुताबिक सबसे अच्छा फेस सीरम भी मिल गया होगा। हमने लेख में भारत में सबसे अच्छे फेस सीरम की लिस्ट दी है और आप अपनी त्वचा या फिर प्रिफरेंस के मुताबिक सही सीरम (सीरम फॉर फेस) का चुनाव कर सकती हैं। आप यहां होम मेड फेस स्क्रब के बारे में भी जान सकती हैं।

अगर आपको यहां दिए गए 10 बेस्ट फेस सीरम (best serum for face in India) की लिस्ट पसंद आई तो इन्हें अपनी महिला मित्रों के साथ शेयर करना न भूलें।

ये भी पढ़े 

कॉम्बिनेशन स्किन के लिए घरेलू फेस पैक – जानें कॉम्बिनेशन स्किन के लिए घरेलू फेस पैक्स के बारे में
ब्यूटी केयर के लिए बेस्ट हैं पतंजलि प्रोडक्ट्स – पंतजलि प्रोडक्ट्स जो ब्यूटी केयर के लिए हैं लाजवाब
Perfect Eyebrow Shape Tips in Hindi – इस तरह से पाएं परफेक्ट आइब्रो
नीम का फेस पैक – नीम फेस पैक लगाने के फायदों के बारे में जानें
चेहरे के शेप के हिसाब से आईलाइनर – जानें चेहरे की शेप के मुताबिक कैसे लगाना चाहिए आईलाइनर
चेहरे पर अंडा लगाने के फायदे – यहां जानें चेहरे पर अंडा लगाने के क्या फायदे होते हैं
Best Hair Removal Cream for Face in Hindi – चेहरे के बाल हटाने के लिए बेस्ट क्रीम
कैमोमाइल फेस पैक – कैमोमाइल फेस पैक कैसे घर पर बनाएं और लगाएं
फेस ऑयल और फेस क्रीम के बीच अंतर – जानें फेस ऑयल और फेस क्रीम के बीच क्या अंतर होता है

ADVERTISEMENT
29 Mar 2023
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT