एक फेस स्क्रब का पहला काम त्वचा को एक्सफोलिएट करना और डेड स्किन सेल्स को हटाना होता है। चाहे आपकी स्किन सेंसिटिव हो, ऑयली हो या फिर ड्राई ही क्यों न हो लेकिन फेस स्क्रब हर प्रकार की त्वचा के लिए बहुत ही जरूरी होता है। ऐसे में सही फेस स्क्रब (sabse accha scrub kaun sa hai) का इस्तेमाल करने से आपकी स्किन आसानी से एक्सफोलिएट होती है और यह स्किन को स्वस्थ रखने का भी अच्छा तरीका होता है। इस वजह से हम यहां आपके लिए सबसे अच्छा स्क्रब लेकर आए हैं और यहां हम आपको यह भी बताएंगे कि सबसे अच्छे स्क्रब (सबसे अच्छा स्क्रब कौन सा है) कौन-कौन से हैं। इसके लिए आप अंत तक हमारे इस लेख को जरूर पढ़ें। साथ ही यदि आपकी स्किन पर बहुत अधिक पिंपल्स हैं तो आप यहां पिंपल के लिए सबसे अच्छा फेस वाश के बारे में जान सकते हैं।
मनीष मल्होत्रा मेथी फेस स्क्रब जेल बाय MyGlamm – Manish Malhotra Methi Face Scrub Gel by MyGlamm
क्या आपको पता है कि मेथी आपकी त्वचा को स्वस्थ रखने में काफी मददगार होती है। इसमें एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी प्रोपर्टी होती हैं और साथ ही यह त्वचा को मॉइश्चराइज और एक्सफोलिएट करने में भी मदद करता है। MyGlamm का ये मनीष मल्होत्रा मेथी फेस स्क्रब (सबसे अच्छा स्क्रब कौन सा है) जेल त्वचा को काफी अच्छे से स्क्रब करता है, जो धीरे से डेड स्किन को हटाता है और बंद रोमछिद्रों और सेबम बिल्डअप को रोकता है।
द बॉडी शॉप टी ट्री स्क्वीकी क्लीन स्क्रब – The Body Shop Tea Tree Squeaky-Clean Scrub
यदि आपकी स्किन ऑयली है तो आपके लिए टी ट्री ऑयल सबसे अच्छी चीजों में से एक है और इस वजह से टी ट्री ऑयल का इस्तेमाल अक्सर ही ऑयली स्किन के लिए तैयार किए गए स्किन केयर प्रोडक्ट्स में किया जाता है। द बॉडी शॉप का ऑयली स्किन के लिए यह फेस स्क्रब (sabse accha scrub kaun sa hai) टी ट्री ऑयल के गुणों से भरपूर है। साथ ही इसमे बायोडिग्रेडेबल सूक्ष्म मौजूद हैं जो धीरे-धीरे डेड स्किन सेल्स को दूर करते हैं और छिद्रों को खोलने में मदद करता है। साथ ही यह मुंहासों से लड़ने में भी मदद करता है।
फॉरेस्ट एसेंशियल्स कश्मीरी वॉलनेट जेल स्क्रब – Forest Essentials Revitalising Kashmiri Walnut Gel Scrub
फॉरेस्ट एसेंशियल्स कश्मीरी वॉलनेट जेल स्क्रब (सबसे अच्छा स्क्रब कौन सा है) में बारीक पिसा हुआ अखरोट पाउडर मिलाया जाता है जो आपकी स्किन को एक्सफोलिएट करने में मदद करता है और डेड स्किन सेल्स को दूर करते हुए स्किन की गहराई से सफाई करता है और स्किन को ब्राइटर बनाता है। इस स्क्रब में एलोवेरा और विटामिन भी है जो आपकी स्किन की इलास्टिसिटी को बनाए रखने में मदद करता है।
हिमालय प्यूरीफाईंग नीम स्क्रब – Himalaya Purifying Neem Scrub
हिमालय प्यूरीफाइंग नीम स्क्रब (sabse accha scrub kaun sa hai) में नीम की अच्छाई है, जो अपने एंटी बैक्टीरियल गुणों के लिए मशहूर है। यह स्क्रब डेड स्किन सेल्स को हटाता है और साथ ही जिद्दी ब्लैकहेड्स को भी हटाने में मदद करता है और इससे आपको ब्राइटर और सॉफ्टर स्किन मिलती है। इसके अलावा नीम का फेस पैक भी बहुत अच्छा होता है और आप यहां नीम का फेस पैक के बारे में जान सकते हैं।
प्लम गुडनेस कैमोमाइल एंड व्हाइट टी ब्राइटेन-अप फेस स्क्रब – Plum Goodness Chamomile & White Tea Brighten-Up Face Scrub
अगर आपकी स्किन ड्राई है तो यह स्क्रब (सबसे अच्छा स्क्रब कौन सा है) आपकी स्किन के लिए ही बना है। इसका क्रीमी बेस आपकी स्किन को प्राकृतिक तेलों की अच्छाई देता है और साथ ही रोम छिद्रों को साफ करने में मदद करता है। इस स्क्रब में एलोवेरा और कैमोमाइल का अर्क मौजूद है जो सूजन, जलन वाली त्वचा को शांत करने में भी मदद करता है।
काया यूथ ऑक्सी-इंफ्यूज़न फेस स्क्रब – Kaya Youth Oxy-Infusion Face Scrub
काया यूथ ऑक्सी-इंफ्यूजन फेस स्क्रब (konsa scrub acha hota hai) में एलोवेरा, विटामिन ई और अखरोट का अर्क है। यह त्वचा को पॉलिश करता है और साथ ही स्वस्थ ग्लो भी देता है। इस प्रोडक्ट को त्वचा विशेषज्ञों द्वारा तैयार किए जाने का दावा भी किया गया है और यह स्किन को ड्राई किए बिना डेड स्किन सेल्स से छुटकारा दिलाने में मदद करता है।
बायोटिक बायो पपाया टैन रिमूवल स्क्रब – Biotique Bio Papaya Revitalizing Tan Removal Scrub
अगर आपकी स्किन ड्राई है तो आप जानते होंगे कि रूखी, टैंड स्किन का इलाज करना कितना दर्दनाक हो सकता है लेकिन अगर आपके पास बायोटिक बायो पपाया टैन रिमूवल स्क्रब है तो आपके लिए यह समस्या कम हो सकती है। इस फेशियल स्क्रब में हल्दी, नीम और पपीते के शक्तिशाली तत्व होते हैं। पपीता, त्वचा को हल्के ढंग से एक्सफोलिएट करता है और हल्दी मुंहासों के निशान को कम करने में मदद करता है और नीम स्किन को शांत करने का काम करता है।
कामा आयुर्वेदा कुमकुमादि ब्राइटनिंग आयुर्वेदिक फेस स्क्रब – Kama Ayurveda Kumkumadi Brightening Ayurvedic Face Scrub
कामा आयुर्वेदा कुमकुमादि ब्राइटनिंग आयुर्वेदिक फेस स्क्रब (konsa scrub acha hota hai) में कुमकुमादी तेल और ताजे पिसे हुए बादाम हैं जो स्किन को पोषण देते हैं इसे साफ करते हैं और मॉइश्चराइज करने में मदद करते हैं। यह महीन रेखाओं और झुर्रियों को भी कम करने में मदद करता है और साथ ही स्किन को चमकदार बनाता है और शुष्क त्वचा को कोमल और पोषित बनाता है।
जोवीज़ पपाया एंड हनी फेस स्क्रब – Jovees Papaya & Honey Face Scrub
इस फेस स्क्रब में दो मुख्य तत्व हैं एक पपीता और दूसरा शहद। जहां एक ओर पपीता स्किन को चमकदार बनाता है तो वहीं शहद त्वचा को हाइड्रेट करता है और मुलाया बनाए रखने में मदद करता है। फेस स्ब्रक डेड स्किन सेल्स को हटाने, त्वचा को चिकना करने और छिद्रों को साफ करने में मदद करता है।
न्यूट्रोजेना डीप क्लीन ब्लैकहैड एलीमिनेटिंग डेली स्क्रब – Neutrogena Deep Clean Blackhead Eliminating Daily Scrub
न्यूट्रोजेना डीप क्लीन ब्लैकहेड एलीमिनेटिंग डेली स्क्रब ऑयली स्किन पर असरदार तरीके से काम करता है। यह ब्लैकहेड्स को भी दूर करने में मदद करता है। ब्लैकहेड्स को हटाने के लिए यह प्रभावी फेस स्क्रब में से एक है और यह डेड स्किन सेल्स को हटाने के लिए त्वचा के छिद्रों में गहराई से प्रवेश करता है।
लोटस हर्बल व्हाइट ग्लो ओटमील एंड योगर्ट स्किन व्हाइटनिंग स्क्रब – Lotus Herbals White Glow Oatmeal And Yogurt Skin Whitening Scrub
लोटस हर्बल्स व्हाइट ग्लो ओटमील और योगर्ट स्किन व्हाइटनिंग स्क्रब सुस्त त्वचा को तुरंत हटा देता है और इसे चमकदार बनाता है। यह फेस स्क्रब पूरी तरह से आपके चेहरे पर प्राकृतिक रूप से चमकदार चमक लाने के लिए तैयार किया गया है। यह अपने एक्सफ़ोलीएटिंग गुणों के लिए जाने जाने वाले शक्तिशाली अवयवों के मिश्रण से भरा हुआ है।
एमकैफिन कॉफी टैन रिमूवल फेस स्क्रब – mCaffeine Coffee Tan Removal Face Scrub
mCaffeine नेकेड एंड रॉ कॉफ़ी फ़ेस स्क्रब कोमल एक्सफोलिएशन प्रदान करता है। यह आपके चेहरे से रूखापन दूर कर उसमें निखार लाता है। यह पर्यावरण हमलावरों के कारण मृत त्वचा कोशिकाओं, ब्लैकहेड्स, अशुद्धियों और तन को हटा देता है।
पोंड्स ब्राइट ब्यूटी फेस स्क्रब – POND’S Bright Beauty Face Scrub
पॉन्ड्स व्हाइट ब्यूटी सन डलनेस रिमूवल डेली फेशियल स्क्रब टैन और डलनेस को दूर करने के लिए विशेष रूप से तैयार किया गया है। यह आपकी त्वचा को हाइड्रेट और पोषित करते हुए आपको तुरंत प्राकृतिक चमक देता है। यह स्क्रब न केवल टैन को दूर करता है बल्कि डार्क स्पॉट्स और दाग-धब्बों को भी कम करता है।
लैक्मे ब्लश एंड ग्लो ग्रीन ऐप्पल एप्रिकोट जेल स्क्रब – Lakme Blush & Glow Green Apple Apricot Gel Scrub
लक्मे ब्लश एंड ग्लो ग्रीन ऐप्पल एप्रिकोट जेल स्क्रब (स्क्रब कितने मिनट तक करना चाहिए?) में हरे सेब और खुबानी के शानदार अर्क हैं जो आपकी त्वचा पर चमक लाते हैं और कोमल एक्सफोलिएशन प्रदान करते हैं। ये आपकी त्वचा को परेशान नहीं करते हैं। स्क्रब ब्लैकहेड्स को हटाने और रोमछिद्रों को खोलने में भी मदद करता है।
कुमकुमादी ब्राइटनिंग आयुर्वेदिक फेस स्क्रब – Kumkumadi Brightening Ayurvedic Face Scrub
काम आयुर्वेद कुमकुमादी ब्राइटनिंग आयुर्वेदिक फेस स्क्रब (स्क्रब कितने मिनट तक करना चाहिए?) शक्तिशाली कुमकुमादी सौंदर्य तेल से युक्त है। तेल को 12 शानदार और प्राकृतिक सामग्रियों से बनाया गया है। यह लक्स ब्लेंड महीन रेखाओं को चिकना करने, प्राकृतिक त्वचा की चमक को बढ़ावा देने और त्वचा की कोशिका वृद्धि को बढ़ाने में मदद करता है।
हम उम्मीद करते हैं कि फेस स्क्रब के बारे में हमारा यह लेख आपको पसंद आया होगा। अपने इस लेख में हमने बेस्ट स्क्रब्स इन इंडिया के बारे में बताया है। साथ ही हमने स्किन के मुताबिक कौन सा स्क्रब (स्क्रब करने के बाद चेहरे पर क्या लगाना चाहिए?) सबसे अच्छा है यह भी इस लेख में बताया है। इसके अलावा आप यहां होम मेड फेस स्क्रब के बारे में भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
अगर आपको यहां दी गई सबसे अच्छा स्क्रब (konsa scrub acha hota hai) की लिस्ट पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों व परिवारजनों के साथ शेयर करना न भूलें।
यह भी पढ़ें:
कॉम्बिनेशन स्किन के लिए घरेलू फेस पैक – जानें कॉम्बिनेशन स्किन के लिए कौन से घरेलू फेस पैक बेस्ट हैं
ब्यूटी केयर के लिए बेस्ट हैं पतंजलि प्रोडक्ट्स – जानिए त्वचा के लिए बेस्ट पतंजलि प्रोडक्ट्स कौन से हैं
Perfect Eyebrow Shape Tips in Hindi – यहां जानें परफेक्ट आईब्रो पाने की टिप्स
चेहरे के शेप के हिसाब से आईलाइनर – चेहरे के शेप के मुताबिक जानें आपको कैसा आईलाइनर लगाना चाहिए
चेहरे पर अंडा लगाने के फायदे – जानें चेहरे पर अंडा लगाने के क्या फायदे हैं
Best Hair Removal Cream for Face in Hindi – बेस्ट हेयर रिमूवल क्रीम के बारे में जानें
कैमोमाइल फेस पैक – जानिए त्वचा के लिए कैमोमाइल फेस पैक के क्या फायदे हैं
चेहरे पर प्राइमर लगाने का तरीका – चेहरे पर आपको किस तरह से प्राइमर लगाना चाहिए जानिए
फेस ऑयल और फेस क्रीम के बीच अंतर – यहां जानें फेस ऑयल और फेस क्रीम के बीच क्या अंतर होता है