कुछ लड़कियां अपने व्यक्तित्व में चार चांद लगाने के लिए सौंदर्य प्रसाधनों (beauty products) का इस्तेमाल करती हैं तो वहीं कुछ को मेकअप करने की आदत पड़ जाती है। अपने मेकअप के शौक को पूरा करने के लिए वे अपने मेकअप किट (makeup kit) में दुनिया- जहां की चीज़ें रखती हैं, जिन्हें समझ पाना हर किसी के बस में नहीं होता है। अगर आप फिलहाल बेसिक मेकअप की ट्रेनिंग ले रही हैं तो जानिए, मेकअप प्राइमर क्या है ?
चेहरे पर प्राइमर लगाने का तरीका – How to use Face Primer?
कैसे चुनें सही प्राइमर – How to Choose Best Primer?
घर पर कैसे बनाएं प्राइमर – How to Make Primer at Home?
ऑयली स्किन के लिए प्राइमर – Primer for Oily Skin
मेकअप की दुनिया में ऐसे कई प्रोडक्ट्स उपलब्ध हैं, जिनके बारे में हमें जानकारी नहीं होती है। त्वचा को स्मूद (smooth) बनाने के लिए किसी भी मेकअप प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने से पहले प्राइमर लगाने की सलाह दी जाती है। मेकअप वर्ल्ड (world) में प्राइमर (primer kya hota hai) काफी महत्वपूर्ण है और उसे नज़रअंदाज़ नहीं किया जाना चाहिए। मेकअप प्राइमर क्या है? प्राइमर की मदद से मेकअप के लिए एक स्मूद और फ्लॉलेस बेस (flawless base) तैयार किया जाता है।
निखार के लिए अपनाएं ये 7 ब्यूटी टिप्स
हर मेकअप प्रोडक्ट को इस्तेमाल करने का तरीका अलग होता है। अगर आप मेकअप करने से पहले बेस के तौर पर प्राइमर का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो अपनाएं ये मेकअप टिप्स (primer lagane ka tarika)।
1. अपने चेहरे को साबुन या फेस वॉश से अच्छी तरह से साफ कर लें।
2. किसी मुलायम तौलिए से अपने चेहरे को पोछें और ढंग से सूख जाने दें।
3. जब चेहरा सूख जाए तो उस पर मॉइश्चराइज़र (moisturiser) या सनस्क्रीन (sunscreen) लगाएं।
4. इसके बाद प्राइमर लगाएं। प्राइमर लगाते समय चेहरे के उन हिस्सों पर ज्यादा फोकस करें, जहां मेकअप ज्यादा देर तक नहीं टिक पाता है। अपने टी ज़ोन (माथा, नाक और ठुड्डी) पर विशेष तौर से ध्यान दें। इससे इन जगहों की चमक कुछ कम हो जाती है और वे ऑयल फ्री (oil free) हो जाते हैं।
5. अपने हाथ के पीछे थोड़ा सा प्राइमर लें और फिंगर टिप्स की मदद से इसे नाक के बाहर की तरफ लगाएं।
6. मैट फिनिश लुक के लिए प्राइमर और फाउंडेशन को अच्छी तरह से मिलाकर लगाएं।
7. अगर आपको नो मेकअप लुक (No Makeup Look) पसंद है तो प्राइमर को ही फाउंडेशन के तौर पर भी लगा सकती हैं।
त्वचा का रखें खास ख्याल इन ब्यूटी टिप्स से
प्राइमर कई तरह में उपलब्ध होता है और हर स्किन टाइप के लिए अलग प्राइमर का इस्तेमाल किया जाना चाहिए। जानें, प्राइमर के टाइप्स (types of primer) और उसे चुनने का सही तरीका।
इसका इस्तेमाल फाउंडेशन या बीबी/ सीसी क्रीम (BB/ CC Cream) से पहले किया जाता है। इसका इस्तेमाल मेकअप से पहले बेस के तौर पर किया जाता है।
इसको आई मेकअप करने से पहले लगाया जाता है और इससे न सिर्फ आईशैडो (eye shadow) की खूबसूरती निखर कर आती है, बल्कि आंखों को कोई नुकसान भी नहीं पहुंचता है।
अगर आपकी स्किन ऑयली (oily) है तो सैलिसिलिक एसिड (salicylic acid) युक्त प्राइमर लगाएं। ऐसी लड़कियों को मैट प्राइमर का इस्तेमाल करना चाहिए। वहीं, अगर आपकी स्किन ड्राई है तो आपको जेल (gel) या इल्युमिनेटिंग प्राइमर (illuminating primer) का इस्तेमाल करना चाहिए। अगर आपके चेहरे पर रेडनेस बनी रहती है तो ग्रीन टिंट प्राइमर (green tint primer) लगाएं और ब्लू स्पॉट्स (blue spots) होने पर ऑरेंज या पीच टिंट (orange/ peach tint) का प्राइमर लगाने की सलाह दी जाती है। नॉर्मल स्किन वाली लड़कियों पर हर तरह का प्राइमर सूट करता है। किसी भी मेकअप प्रोडक्ट को खरीदने से पहले अपने स्किन टाइप और टोन को समझना बेहतर रहता है।
दूसरे मेकअप प्रोडक्ट्स की तरह ही प्राइमर खरीदते समय भी काफी सावधानी बरतनी चाहिए। अगर अच्छे ब्रांड के प्राइमर को लेकर आप कंफ्यूज़ हो रही हैं तो आप इसे घर पर भी बना सकती हैं। ऐसे कई तरीके हैं, जिनसे आप अपने स्किन टाइप और टोन के हिसाब से घर पर ही सबसे अच्छा प्राइमर बना सकती हैं। दरअसल, सबकी त्वचा अलग तरह की होती है और उसी हिसाब से उस पर लगाने वाले प्रोडक्ट्स भी अलग- अलग तरह के होते हैं। जानिए प्राइमर बनाने की एक ऐसी विधि, जो हर तरह की त्वचा पर फबेगी।
सामग्री
1/3 कप एलोवेरा जेल (aloe vera gel)
1 चम्मच वर्जिन कोकोनट ऑयल (virgin coconut oil)
थोड़ा सा मिनरल पाउडर (mineral powder)
विधि
1. नारियल के तेल को धीमी आंच पर गर्म करने के बाद ठंडा होने के लिए रख दें।
2. जब नारियल रूम टेम्प्रेचर (room temperature) के बराबर हो जाए तो उसमें एलोवेरा जेल मिला लें।
3. अब धीरे- धीरे मिनरल पाउडर मिलाना शुरू कर दें।
4. अब इसे किसी जार में डालकर ठंडी जगह पर रख दें।
फाउंडेशन अप्लाई करने से पहले अपने होममेड प्राइमर को चेहरे पर लगाएं। एलोवेरा के अंदर कई ब्यूटी (beauty) गुण मौजूद होते हैं और नारियल के तेल में विटामिन ई (Vitamin E) मौजूद होता है, जिससे त्वचा कोमल बनती है। वहीं, मिनरल पाउडर चेहरे पर चमक लाता है।
ऑयली स्किन वालों की त्वचा पर कोई भी मेकअप लंबे समय तक नहीं टिक पाता है। ऐसे में ज़रूरी होता है कि वे ऐसा प्राइमर (primer) लगाएं, जो चेहरे पर ऑयल को आने से रोके।
सामग्री
3 चम्मच मैटिफाइंग सनस्क्रीन लोशन (mattifying sunscreen lotion)
3 चम्मच एलोवेरा जेल (aloe vera gel)
1 चम्मच फाउंडेशन (स्किन टाइप और टोन के मुताबिक)
1/2 चम्मच मिनरल पाउडर
विधि
1. सनस्क्रीन लोशन और एलोवेरा जेल को साफ बर्तन में मिक्स कर लें।
2. अब धीरे- धीरे उसमें फाउंडेशन और मिनरल पाउडर मिलाएं।
3. एक छोटे जार में किसी ठंडी जगह पर अपना प्राइमर स्टोर कर लें।
जिन लड़कियों या महिलाओं की त्वचा रूखी यानि कि ड्राई (dry) होती है, उन्हें ऐसा प्राइमर लेना चाहिए, जो उनकी त्वचा को नमी प्रदान कर सके और उनके चेहरे पर टिका भी रहे।
सामग्री
1 चम्मच एलोवेरा जेल
सनस्क्रीन लोशन
विधि
1. एक छोटे बर्तन में एलोवेरा जेल और सनस्क्रीन लोशन को अच्छी तरह से मिक्स कर लें।
2. अब इसे किसी छोटे जार में स्टोर कर लें।
ये भी पढ़ें –
गर्मियों में ऑयली स्किन से परेशान हैं, तो ज़रूर ट्राई करें ये फेस वाॅश
सौंदर्य ही नहीं, सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद है नारियल का तेल
सुंदर व स्वस्थ त्वचा के लिए जानें कैस्टर ऑयल के फायदे
आंखों के नीचे काले घेरे हटाने के घरेलू उपाय
तेज पत्ते के सौंदर्य संबंधी फायदे (Beauty Benefits Of Tej Patta)
लाइट स्किन टोन के लिए ग्लिटर आई मेकअप – Glitter Eye Makeup For Light Skin Tone
टोनर और एस्ट्रिंजेंट के बीच में ऐसे करें फर्क
जिलेटिन के स्वास्थ्य संबंधित लाभ