ADVERTISEMENT
home / Acne
DIY : स्किन की बनावट में सुधार और यंग लुक के लिए ट्राई करें मशरूम फेस पैक, ये रही रेसिपी

DIY : स्किन की बनावट में सुधार और यंग लुक के लिए ट्राई करें मशरूम फेस पैक, ये रही रेसिपी

मशरूम से बनी कई स्वादिष्ट डिशेज तो अब तक हम सभी ने खाए होंगे। मशरूम का इस्तेमाल सब्जियों से लेकर पिज्जा तक कई तरह की टेस्टी फूड रेसिपी बनाने में किया जाता है। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि इन मशरूम का इस्तेमाल आप अपनी सुंदरता को निखारने में भी कर सकते हैं। जी हां, बेशक यह बहुत से लोग नहीं जानते हैं कि मशरूम का फेस पैक हमारी स्किन के लिए बेहद फायदेमंद होता है। 

मशरूम फेस पैक के फायदे Mushroom Face Pack Benefits in Hindi

मशरूम त्वचा की बनावट में सुधार करने में मदद करते हैं। खासतौर पर गर्मियों में मशरूम फेस पैक लगाना ज्यादा फायदेमंद होता है। यह न सिर्फ त्वचा को ठंडक पहुंचाता है बल्कि आपकी स्किन जवां दिखाने में भी मदद करता है। इससे एक्ने का इलाज भी होता है और साथ ही चेहरे से की झुर्रियां भी कम होती है। इसी के साथ मशरूम का फेस पैक लगाने से स्किन बेहद सॉफ्ट हो जाती है। एंटी एजिंग से जुड़ी समस्याओं को दूर करने और डेड सेल्स हटाने के लिए भी मशरूम के फेस पैक का इस्तेमाल किया जाता है। इसके लिए ज्यादातर मशरूम पाउडर इस्तेमाल होता है जो आपको किसी भी मेडिकल या ग्रॉसरी स्टोर पर मिल जायेगा। नहीं तो आप इसे घर भी बना सकती हैं। इसके लिए मशरूम को सुखाकर उसे मिक्सी में बारीक पीस लें।

मशरूम फेस पैक बनाने की विधि – Mushroom Face Pack Recipe in Hindi

मशरूम में कईं तरह के पोषक तत्व पाए जाते हैं जो आपकी स्किन के लिए काफी फायदेमंद होते है। मशरुम में विटामिन बी, सेलेनियम, कॉपर पाए जाते है। इन्ही तत्व की वजह से त्वचा ग्लोइंग बनी रहती है। मशरुम का इस्तेमाल सीरम, क्रीम और लोशन में किया जाता है। मशरुम के इस्तेमाल से चेहरे की फाइन लाइन भी कम होती है। खासतौर पर चेहरे की बनावट को सही करने के लिए आजकल कई लोग मशरूम से बने फेस पैक (Mushroom Face Pack) का इस्तेमाल करने लगे हैं। तो आइए जानते हैं घर पर मशरूम का फेस पैक बनाने का तरीका।

आपको चाहिए –

  • मशरूम पाउडर – 1 बड़ा चम्मच
  • ओट्स – 1/3 कप
  • टी ट्री ऑयल – आधा चम्मच
  • नींबू का रस – 2 बड़े चम्मच
  • विटामिन ई कैप्सूल-1

विधि –

स्टेप 1 – सबसे पहले ओट्स, मशरूम पाउडर और थोड़ा सा पानी डालकर गाढ़ा पेस्ट बना लें। 

ADVERTISEMENT

स्टेप 2 – फिर इसमें टी ट्री ऑयल, नींबू का रस, विटामिन ई कैप्सूल डालकर अच्छी तरह मिला लें।

स्टेप 3 – अब इस तैयार फेस पैक को साफ चेहरे पर हल्के हाथों से लगाएं।

स्टेप 4 – 15-20 मिनट के बाद अपने चेहरे को ठंडे पानी से धो लें।

स्टेप 5 – इसके बाद चेहरे पर आप एलोवेरा जेल लगा सकते हैं। बेहतर रिजल्ट के लिए इस फेस पैक को हफ्ते में दो बार इस्तेमाल किया जा सकता है।

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़ें –
जानिए ड्राई स्किन की देखभाल के लिए घरेलू उपाय 
स्किन केयर प्रोडक्ट को सही क्रम में इस्तेमाल करने का तरीका 
जानिए ग्लोइंग स्किन कैसे पाएं
इन कोरियाई हेयर केयर टिप्स से रखें बालों का ध्यान

POPxo की सलाह: MyGlamm की ग्लो स्किनकेयर रेंज के साथ रखें अपनी त्वचा का ख्याल।

16 Aug 2021

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT