Care

बालों के लिए आंवला, रीठा और शिकाकाई – Amla Reetha Shikakai Benefits for Hair

Spardha Mann  |  Dec 18, 2018
अमला रीठा शिकाकाई बालों के लिए - Amla Reetha Shikakai

खूबसूरत चमकदार लहराते बाल भला किसे अच्छे नहीं लगते। मगर हम अपनी स्किन की तरह बालों का सही ढंग से ध्यान नहीं रखते जिस कारण बाल झड़ने लगते है और कमज़ोर हो जाते है। यही वजह है कि हम बालों के लिए बेहतरीन प्रोडक्ट्स का प्रयोग भी करना चाहते हैं और करते हैं। वैसे तो बाजार में कई तरह के शैंपू और तेल उपलब्ध हैं, जो यह दावा करते हैं कि स्वस्थ बालों के लिए उनका ही प्रयोग करना चाहिए। लेकिन हम सब जानते हैं कि उन सारे प्रोडक्ट्स में भरपूर खतरनाक रसायन भी होते हैं, जो हमारे बालों के लिए कतई भी अच्छे नहीं हैं। बावजूद इसके, हम न चाहते हुए भी उनका प्रयोग करते हैं। मगर इन सभी केमिकलयुक्त प्रोडक्ट्स से छुटकारा पाने के लिए हम अपने आस-पास की प्राकर्तिक चीज़ों का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह तेज़ी से बालों को मज़बूत बनाने के साथ-साथ बालों की सभी परेशानी छूमंतर कर देंगे। इन्ही प्राकर्तिक चीज़ों में आंवला, रीठा और शिकाकाई शामिल हैं, जो हमारे बालों को स्वस्थ, जानदार, चमकदार और खूबसूरत बनाते हैं। तो चलिए जानते हैं बालों को भरपूर पोषक तत्व देने के लिए रीठा आंवला शिकाकाई के गुण और फायदों के बारे में। आंवला चूर्ण के फायदे

रीठा आंवला शिकाकाई के गुण – Properties Of Amla Reetha Shikakai in Hindi

कैसे करें बालों के लिए आंवला रीठा शिकाकाई का प्रयोग – How To Use Amla Reetha And Shikakai

अमला रीठा शिकाकाई पाउडर के फायदे – Amla Reetha Shikakai Powder Benefits for Hair in Hindi

रीठा आंवला शिकाकाई के गुण – Properties Of Amla Reetha Shikakai in Hindi

आंवला, रीठा और शिकाकाई में कई ऐसे गुण (Properties Of Amla Reetha Shikakai in Hindi) होते हैं जो बालों के लिए कारगर है। आंवला को अंग्रेजी में गूजबेरी कहा जाता है, जिसमें एंटी ऑक्सिडेंट काफी मात्रा में होता है। यह खराब हो चुके बालों और कोशिकाओं की मरम्मत करता है। वही रीठा को सोपनट भी कहा जाता है, जो आपके बालों के लिए लाभदायक है। रीठा में भी ढेर सारे एंटी ऑक्सिडेंट होते हैं, जो बालों को स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाते हैं। यह एक बेहतरीन क्लींजिंग एजेंट के तौर पर भी काम करता है और संक्रमण पैदा करने वाले माइक्रो ऑर्गेनिज्म को दूर करके स्कैल्प को स्वस्थ रखता है। आवला और रीठा के साथ-साथ शिकाकाई भी पोषक तत्वों का भंडार है। शिकाकाई को एकेसिया कोंसिना कहा जाता है। इसमें निहित विटामिन सी आपके बालों पर जादुई असर करता है। शिकाकाई प्राकृतिक तौर पर पीएच मूल्य को कम करके बालों के प्राकृतिक तेल को बनाए रखता है और इन्हें चमकदार एवं स्वस्थ रखता है। यह बालों को मजबूती प्रदान करने और कंडीशनिंग के लिहाज से भी प्रभावी है।

इन तरीकों से हटाएं शरीर के अनचाहे बाल

आंवला – Amla

आंवला को अंग्रेजी में गूजबेरी कहा जाता है, जिसमें एंटी ऑक्सिडेंट काफी मात्रा में होता है। यह खराब हो चुके बालों और कोशिकाओं की मरम्मत करता है। आंवला का नियमित तौर पर इस्तेमाल बालों को आगे और खराब होने से रोकता है। यह जरूरी है कि आप अपने बालों के कोशिकाओं का ध्यान रखें क्योंकि यह बालों के बढ़ने और सफेद होने का कारण होते हैं। बालों को झड़नेे और गंजेपन से रोकने में कारगर है आंवला।

काले लंबे घने बालों के लिए वरदान है आंवला, जानें बालों की सभी समस्याओं के लिए घरेलू उपाय

रीठा – Reetha

रीठा को सोपनट भी कहा जाता है, जो आपके बालों के लिए लाभदायक है। रीठा में भी ढेर सारे एंटी ऑक्सिडेंट होते हैं, जो बालों को स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाते हैं। यह एक बेहतरीन क्लींजिंग एजेंट के तौर पर भी काम करता है आैर संक्रमण पैदा करने वाले माइक्रो ऑर्गेनिज्म को दूर करके स्कैल्प को स्वस्थ रखता है।

शिकाकाई – Shikakai

शिकाकाई को एकेसिया कोंसिना कहा जाता है। इसमें निहित विटामिन सी आपके बालों पर जादुई असर करता है। शिकाकाई प्राकृतिक तौर पर पीएच मूल्य को कम करके बालों के प्राकृतिक तेल को बनाए रखता है और इन्हें चमकदार एवं स्वस्थ रखता है। यह बालों को मजबूती प्रदान करने और कंडीशनिंग के लिहाज से भी प्रभावी है।

कैसे करें बालों के लिए आंवला रीठा शिकाकाई का प्रयोग – How To Use Amla Reetha And Shikakai

आंवला, रीठा और शिकाकाई एक- दूसरे के साथ खूबसूरती से काम करते हैं। इन्हें जब मिला दिया जाए तो ये चमकदार एवं स्वस्थ बालों का कारण बनते हैं। ये तीनों हर तरह के बालों के लिए सही हैं और दोमुंहे बाल, झड़ते बाल, सफेद होते बाल के साथ बालों से जुड़ी अन्य समस्याओं का भी खात्मा करते हैं। इसके बाद आपके बाल मुलायम और चमकदार हो जाते हैं।

हेयर शैंपू – Hair Shampoo

आंवला, रीठा और शिकाकाई का बेहतर प्रयोग इसके शैंपू के तौर पर किया जा सकता है। इसके लिए 5- 6 रीठा, 6-7 शिकाकाई और कुछ आंवला को पानी में रात भर के लिए भिगो कर रख दें। सुबह में इस मिश्रण को गरम करें और जैसे ही यह उबलना शुरू कर दें, गैस की आंच बंद कर दें। अब इस मिश्रण को ठंडा होने दें और मिक्सर में पीस लें। मिश्रण को छान लें और बाकी चीजों को अलग कर लें। अब इस लिक्विड का प्रयोग शैंपू के तौर पर करें। आंवला, रीठा और शिकाकाई से बालों को धोते समय आपको महसूस होगा कि यह पदार्थ आपके बालों में फंस रहे हैं, लेकिन एक बार आपने बालों को ठीक से धो लिया तो आपको महसूस होगा कि आपके बाल पहले की अपेक्षा कहीं ज्यादा चमक रहे हैं और स्वस्थ हैं।

बालों का झड़ना रोकने में बेहद असरदार हैं ये एंटी हेयर फॉल शैम्पू

हेयर टॉनिक तेल – Hair Tonic Oil

एक बड़े बर्तन में आधा पानी लेकर इसे गैस पर मध्यम आंच पर गरम होने के लिए चढ़ा दें। एक छोटे बर्तन में नारियल तेल लें। इसमें आंवला, रीठा और शिकाकाई के सूखे फल डाल दें। अब छोटे बर्तन को बड़े बर्तन के अंदर डाल दें। तेल और अन्य चीजों को धीमी आंच पर गरम करें। बीच- बीच में चलाते रहना जरूरी है। इस मिश्रण को लगभग पंद्रह मिनट तक गरम करती रहें, जब तक कि तेल में बुलबुले न बनने लगें। इसके बाद गैस की आंच बंद कर दें और अगले चौबीस घंटे तक मिश्रण को वैसे ही रहने दें। अगले दिन इस मिश्रण को छान लें और शीशे के मर्तबान में रख दें, ताकि यह लंबे समय तक ताजगी से भरा रहे। शैंपू करने से एक रात पहले इस मिश्रण से बाल और स्कैल्प का मसाज करें। यह ते हर तरह से बालों के लिए बढ़िया औषधि है।

हेयर मास्क – Hair Mask

हेयर मास्क को कभी भी शैंपू करने से पहले लगाने की भूल नहीं करनी चाहिए, इसे हमेशा शैंपू से बाल धोने के बाद ही लगाना चाहिए। बाल से संबंधित कई समस्याएं होती हैं और हर समस्या के लिए आंवला, रीठा और शिकाकाई का प्रयोग अलग- अलग तरह से किया जाता है।

घर पर हेयर मास्क कैसे बनाएं

झड़ते बालों के लिए – Hair Fall

एक चम्मच आंवला पाउडर, एक चम्मच रीठा पाउडर, एकचम्मच शिकाकाई पाउडर, आधा चम्मच कपूर का पाउडर और दो चम्मच गुलाब जल को अच्छी तरह से मिला लें। इस पेस्ट को पहले अपने स्कैल्प पर लगाएं, उसके बाद बालों पर। आधे घंटे के लिए छोड़ दें, फिर पानी से अच्छी तरह से धो लें। खूबसूरत बालों के लिए आप इस पेस्ट का प्रयोग सप्ताह में दो बार कर सकती हैं।

#DIY: बालों का झड़ना कैसे रोकें ? जानिए कुछ असरदार घरेलू नुस्खे

अमला रीठा शिकाकाई पाउडर के फायदे – Amla Reetha Shikakai Powder Benefits for Hair in Hindi

आंवला, रीठा और शिकाकाई पाउडर को पेस्ट बनाकर बालों पर लगाया जाता है। इसमें पानी, गुलाब जल और दूध आदि मिलाया जाता है। आपको आंवला, रीठा और शिकाकाई पाउडर के सारे लाभ मिलें, इसके लिए आपको अपने बालों के अनुसार तेल या कोई अन्य लिक्विड मिलाना होगा। इसे बालों पर लगाने के लिए हेयर कलरिंग ब्रश का प्रयोग करना चाहिए। आंवला खाने के लिए भी बाजार में मिलता है, इसलिए इसका जूस भी बाजार में उपलब्ध है। लेकिन रीठा जूस या शिकाकाई जूस जैसी कोई चीज बाजार में नहीं मिलती है। एक चम्मच आंवला, रीठा और शिकाकाई पाउडर बनाने के लिए आपको एक चम्मच आंवला जूस, एक चम्मच रीठा पाउडर, एक चम्मच शिकाकाई पाउडर, आधा चम्मच कपूर पाउडर और दो चम्मच गुलाब जल मिलाना होगा। इसे अच्छी तरह से एक बर्तन में मिला लें और बालों पर लगाएं।

बालों को मजबूती प्रदान करने के लिए

एक- एक चम्मच आंवला जूस, रीठा पाउडर आैर शिकाकाई पाउडर को लें। सात में एक चम्मच ब्रााह्मी पाउडर और दो चम्मच ऑलिव ऑयल भी। यदि आपके पास आंवला जूस न हो तो आप आंवले के पाउडर का भी प्रयोग कर सकती हैं। लेकिन तब आपको पानी का इस्तेमाल भी करना होगा। धीमी आंच पर सबसे पहले आंवला जूस और ऑलिव ऑयल को दस मिनट के लिए चढ़ा दें। दस मिनट के बाद इस मिश्रण में रीठा, शिकाकाई और ब्राह्मी पाउडर डालें। इसे अच्छी तरह से मिलाना जरूरी है। अगले पांच मिनट इसे चलाती रहें। फिर ठंडा होने दें और स्कैल्प पर लगाएं। इसके बाद बालों पर लगाएं। लगभग आधे घंटे रहने देने के बाद पानी से धो लें। इसका प्रयोग हफ्ते में तीन बार किया जा सकता है।

बालों की प्रॉब्लम्स से परेशान हैं, इन 10 टिप्स से आप पा सकती हैं मज़बूत, खूबसूरत लंबे बाल

रूसी भगाने के लिए

एक- एक चम्मच आंवला, रीठा और शिकाकाई पाउडर के सात एक चम्मच मेथी पाउडर और दो चम्मच देशी घी लें। इस सबको भली- भांति मिला लें, ध्यान रहे कि यह मिश्रण सेमी- सॉलिड होना चाहिए। इस पेस्ट से स्कैल्प की मसाज करें, फिर करीब पौने घण्टे रहने दें। सादे पानी से धो लें। इसका प्रयोग हफ्ते में दो बार किया जा सकता है। धीरे- धीरे रूसी गायब हो जाएगी।

दोमुंहे बालों के लिए

एक- एक चम्मच आंवला, रीठा और शिकाकाई पाउडर को दो चम्मच नारियल तेल और एक चम्मच दूध के सात मिलाकर मिश्रण तैयार कर लें। यहां कच्चे दूध का प्रयोग ज्यादा सही रहेगा। इस पेस्ट को खासकर बालों के निचले हिस्से में अच्छी तरह से लगा लें। आधे घंटे तक रहने देने के बाद सादे पानी से धो लें। इस मिश्रण का इस्तेमाल  बालों पर सप्ताह में दो बार किया जा सकता है।

सफेद होते बालों के लिए

एक- एक चम्मच आंवला, रीठा, शिकाकाई, मेहंदी और हिबिस्कस फूलों का पाउडर लें। इस सबको पानी की मदद से मिलाकर सेमी- लिक्विड मिश्रण तैयार करना है। इस मिश्रण को बालों पर लगाएं और करीब डेढ़ घंटे रहने दें। पानी से धो लें। इसका प्रयोग सप्ताह में एक बार ही काफी है।

सफेद बालों को काला करने में कारगर हैं ये आसान घरेलू उपाय 

रुखे, टूटते बालों के लिए

एक- एक चम्मच आंवला, रीठा, शिकाकाई और कोकोआ पाउडर के साथ दो चम्मच एलोवेरा जूस की लें। यहां आप एलोवेरा जेल का भी प्रयोग कर सकती हैं। इसका भी सेमी- लिक्विड मिश्रण तैयार करना है। स्कैल्प और बालों पर लगाकर एक घण्टे के लिए रहने दें। बाद में पानी से धो लें। इस मिश्रण का प्रयोग आप सप्ताह में तीन बार कर सकती हैं। धीरे- धीरे रुखे और टूटते बाल जानदार बालों में बदल जाएंगे।

तैलीय बालों के लिए

एक- एक चम्मच आंवला, रीठा, शिकाकाई, मुल्तानी मिट्टी पाउडर के सात एक चम्मच दही लेकर मिश्रण तैयार कर लें। चाहें तो मुल्तानी मिट्टी नहीं भी ले सकते हैं। ध्यान रखें कि मिश्रण ठीक से तैयार हो गया हो। इसका भी सेमी- लिक्विड तैयार करें। इस मिश्रण से स्कैल्प की मालिश करें और करीब पौने घण्टे तक स्कैल्प पर लगा रहने दें। इसके बाद अच्छी तरह से पानी से धो लें। इसका प्रयोग सप्ताह में तीन बार किया जा सकता है।

चमकदार बालों के लिए

एक- एक चम्मच आंवला, रीठा, शिकाकाई और संतरे के फल के छिलके का पाउडर लें। इसके सात आधा चम्मच ग्लिसरीन और एक चम्मच गुलाब जल भी लें। संतरे के छिलके को सूखाकर इसका पाउडर तैयार किया जा सकता है। मिश्रण सेमी -लिक्विड तरीके का होना चाहिए, इसलिए गुलाब जल का प्रयोग देख कर करें। इसे स्कैल्प के साथ बालों पर भी लगाएं। आधे घंटे के लिए रहने दें, फिर पानी से धो लें। इस मिश्रण का प्रयोग सप्ताह में तीन बार किया जा सकता है।

सिल्की बालों के लिए

एक- एक चम्मच आंवला, रीठा, शिकाकाई पाउडर के साथ आधा चम्मच शहद और एक अंडे का सफेद वाला हिस्सा लें। वैसे अंडे की जगह पर आप मेयोनीज का भी प्रयोग कर सकती हैं। लेकिन यह एगलेस नहीं होना चाहिए। सबको मिलाकर सेमी- लिक्विड मिश्रण तैयार कर लें। इसे स्कैल्प के साथ बालों पर भी लगाएं। एक घंटे बाद बाल धोते समय पानी में नींबू का जूस मिलाने से अंडे की महक बालों से निकल जाएगी। सप्ताह में दो बार इस मिश्रण का प्रयोग बालों पर किया जा सकता है।

बालों की ग्रोथ के लिए – Amla Reetha Shikakai For Hair Growth

एक- एक चम्मच आंवला, रीठा, शिकाकाई और एलोवेरा जूस लें। दो चम्मच तिल का तेल भी लें। सबको मिला कर पेस्ट तैयार कर लें। इसे स्कैल्प पर लगाएं और पौने घण्टे के लिए रहने दें। सप्ताह में दो बार लगाएं और धीरे- धीरे बालों पर परिणाम नजर आने लगेगा।

इसे भी पढ़ें –

जानिए अपनी स्किन के लिए सबसे अच्छा फाउंडेशन कौन सा है

जानें, आजकल के बिज़ी रुटीन में क्या हैं बालों के झड़ने की बड़ी और अनजानी वजहें

लम्बे बालों के साथ कभी न करें ये गलतियां, नहीं तो भुगतना पड़ेगा नुकसान

फेस वॉश करते हुए कभी न भूलना ये 7 बातें – Simple Face Wash Tips

खरबूजे के फायदे – Benefits Of Muskmelon

त्रिफला चूर्ण के फायदे

जानिए किस हार्मोन की कमी से बाल झड़ते है
महिलाओं में बाल झड़ने के कारण

Read More From Care