ब्यूटी

#DIY: इस होममेड Protein Hair Mask से बालों को घर बैठे दीजिए सैलून वाला ट्रीटमेंट

Archana Chaturvedi  |  Sep 4, 2023
Hair Mask

बालों को स्वस्थ और चमकदार बनाने के लिए उनका जड़ों से मजबूत होना जरूरी है। इतना ही नहीं, बालों को झड़ने से रोकने के लिए प्रोटीन की भी बहुत जरूरत होती है। अगर आप अपने बालों की देखभाल में प्रोटीन को शामिल करते हैं और सप्ताह में एक बार घर का बना प्रोटीन हेयर मास्क लगाते हैं तो यह बहुत फायदेमंद हो सकता है। यहां हम आपको बताते हैं कि कैसे आप घर पर ही अपने बालों को चमकदार और मजबूत बना सकते हैं।

ट्राई करें होममेड प्रोटीन हेयर मास्क

अगर आप भी अब तक सैलून में जाकर हेयर ट्रीटमेंट ले रही हैं तो हम आपको बता दें कि हमारे पास आपके लिए एक ऐसा चीप्सेट और बेस्ट घरेलू नुस्खा है, जिसकी मदद से आप अपने बालों को सैलून से लव, केयर ट्रीटमेंट दे सकती हैं।

प्रोटीन हेयर मास्क बनाने के लिए आपको चाहिए –

प्रोटीन हेयर मास्क बनाने का तरीका

आपको ये हेयर मास्क हफ्ते में 2 बार ट्राई करना चाहिए। इससे आपके बालों का टेक्सचर अच्छा होगा और साथ या सिल्की स्मूद और हेल्दी नजर आयेंगे।

Read More From ब्यूटी