ब्यूटी

कहीं आप इस तरह से तो नहीं कर रहे अपने बालों में ऑयलिंग, अगर हां तो जान लें सही तरीका

Megha Sharma  |  Jun 28, 2023
Kiara Advani

कियारा आडवाणी के लंबे बाल किसी फेयरीटेल से कम नहीं लगते हैं और वह जानती हैं कि बालों को कैसे मेंटेन करना है और डैमेज को कम करना है। साथ ही वह एक बहुत ही अच्छा हेयरकेयर रूटीन फॉलो करती हैं जो उनके बालों को हेल्दी लोक्स देता है और साथ ही वह जिस तरह से अपने बालों को ऑयल करती हैं, ये अप्रोच भी आपके काफी काम आ सकती है।

दरअसल, हाल ही में कियारा ने बताया था कि बालों में तेल लगाना अच्छी हेयर ऑयल प्रैक्टिस है लेकिन अगर आप बालों में गलत तेल या फिर गलत तरीके से बालों को ऑयलिंग करते हैं तो इससे कोई फायदा नहीं होता है।

क्या है कियारा की हेयर ऑयल टिप?

एक इंटरव्यू में कियारा ने अपने हेयरकेयर टिप के बारे में बात की और बताया कि वह किस तरह से अपने बालों को ग्लॉसी रखती हैं। एक्ट्रेस ने कहा, ”जब मैं बालों में ऑयलिंग करती हूं तो मैं बहुत अधिक भारी तेल का इस्तेमाल नहीं करती हूं और साथ ही बालों के बीच के हिस्से में और एंड में तेल कम लगाती हूं। क्योंकि फिर आपको डबल मात्रा में शैंपू लगाना पड़ता है और इससे बाल ड्राय हो जाते हैं।” इसके लिए कियारा कैस्टर ऑयल, जजोबा ऑयल या फिर नारियल का तेल आदि का इस्तेमाल करती हैं और वह ध्यान रखती हैं कि तेल को सिर्फ अपनी स्कैल्प पर ही लगाएं।

वहीं यदि आप अपने बालों में मसाज करने के लिए लाइट ऑयल चाहती हैं तो Organic Harvest Organic Argan Hair Oil आपके लिए बेस्ट है।

बालों को ऑयल करने का सही तरीका

सबसे पहली टिप तो यही है कि आप हेवी हेयर ऑयल को अपनी स्कैल्प पर लगाएं, जिस तरह से कियारा ने सुझाव दिया है। कैस्टर ऑयल दरअसल, हेयर फॉल को दूर करने और हेयर ग्रोथ को बढ़ाने के लिए अच्छा होता है लेकिन यदि आप इसे बालों में भी लगाते हैं तो इससे ब्रेकेज बढ़ सकता है। इस वजह से Organic Harvest Organic Castor Oil बेस्ट ऑप्शन है और इसे आप सीधे स्कैल्प पर लगा सकती हैं।

बालों में भी तेल लगाना अच्छा होता है लेकिन इसके लिए आपको लाइटवेट हेयरऑयल लगाना चाहिए। आप चाहें तो अपने हेवी ऑयल को भी लाइटवेट बना सकती हैं और इसमें नेचुरल ऑयल को मिक्स कर सकती हैं। उदाहरण के लिए, आप नारियल या फिर कैस्टर ऑयल में से कोई एक ऑयल लें और उसमें कुछ बूंद आर्गन ऑयल या फिर अपने पसंदीदा एसेंशियल ऑयल के डाल लें। इस तरह से आप अपने हेयर ऑयल को जड़ों से लेकर टिप तक लगा सकते हैं।

अगर आपको अपने लिए लाइटवेट और सुपर नरिशिंग हेयर ऑयल चाहिए जो आपके बालों और स्कैल्प दोनों के लिए अच्छा हो तो आप St. Botanica Moroccan Argan Hair Oil का इस्तेमाल कर सकती हैं क्योंकि इसमें नेचुरल कैरियल ऑयल और एसेंशियल ऑयल हैं।

अब अंत में एक अच्छा शैंपू जिसमें किसी तरह के हानिकारक केमिकल्स नहीं है और सलफेट भी नहीं है जो बालों को ड्राय करता है। ये शैंपू आपके बालों के लिए बहुत ही अच्छा और सुरक्षित है और इसके लिए Love Beauty & Planet Coconut Water and Mimosa Flower Sulfate Free Volume and Bounty Shampoo का इस्तेमाल करें।

तो कियारा आडवाणी की एडवाइस लें और बालों में ऑयलिंग करना शुरू कर दें।

Read More From ब्यूटी