अपने ब्वॉयफ्रेंड या पति का ध्यान आकर्षित करवाना कोई कठिन काम है? बिल्कुल नहीं। बस आपको कुछ अलग तरकीब अपनाने भर की देर है। अगर आप उन्हें सेक्सी मैसेज भेजना चाहती हैं और समझ नहीं आ रहा कि क्या भेजा जाए, तो इतना मत सोचिए, इन नॉटी और सेक्सी मैसेज को ट्राई कीजिए, जिसे पढ़के वो पूरे दिन सिर्फ आपके बारे में ही सोचेंगे।
फिर देखिए, वह आपकी ओर कैसे दौड़े चले आएंगे।
और यकीन मानिए, जवाब होगा – हां!
रोजा खोलने की दुआ – Roza Kholne ki Dua
वो आपको लॉन्जरी में इमेजन किए बिना नहीं रह पाएंगे।
अब बारी उसकी है, फिक्र मत कीजिए, वो आपके बारे में पूरे दिन सोचेंगे…
आपका इच्छा ज़ाहिर करना उन्हें ऑन करने के लिए काफी है!
और फिर उन्हें बता दीजिए कि आप कहां टच करने की बात कर रही हैं।
रोमांटिक और फनी गुड नाइट मैसेजेस
क्योंकि वो स्पेशल हैं… और ये पढ़कर पहले से ज्यादा स्पेशल फील करेंगे।
बीच में कपड़ों की ‘दीवार’ नहीं होनी चाहिए!
वे यकीनन उस दृश्य की कल्पना करने लगेंगे!
सीधे कहिए तो यह ट्रिक गज़ब की है!
श्रमिक दिवस पर कुछ कोट्स – Labour Day Wishes in Hindi
और तब आप उनके जिस्म के साथ भी खेल पाएंगी…
और फिर आप बता सकती हैं कि आपको क्या-क्या पसंद है!
और दोनों का जिस्म साबुन और झाग के साथ एक-दूसरे में घुल जाएगा!
उन्हें सोचने दीजिए कि आखिर क्या हुआ होगा…
वो ये पढ़कर वाकई उछल पड़ेंगे।
यकीन मानिए, वे भी यही सोचने लगेंगे।
इससे ज्यादा सटीक कोई और शैतानी हो ही नहीं सकती!!
अब उन्हें सोचने दीजिए…
यह टिप्पणी आपको उनके साथ कहीं भी ले जा सकती है!
ये भी पढ़ें
आपको भी जरूर पसंद आएंगे ये 100 से ज्यादा सेल्फी कोट्स
लड़कियां रात के वक्त अपने बॉयफ्रेंड से चाहती हैं ऐसे नॉटी और सेक्सी मैसेज…
अरेंज मैरिज और लव मैरिज के सेक्स के बीच का अंतर
सेक्स के दौरान हर लड़की के मन में आते हैं ये 15 ख्याल
ये 10 सेक्सी और नॉटी सवाल आप भी पूछें अपने पार्टनर से!