ADVERTISEMENT
home / रिलेशनशिप
सुधा मूर्ति से आप भी ले सकते हैं ये 10 रिलेशनशिप टिप्स, जिंदगीभर आएंगी काम

सुधा मूर्ति से आप भी ले सकते हैं ये 10 रिलेशनशिप टिप्स, जिंदगीभर आएंगी काम

सुधा मूर्ति मशहूर लेखिका, समाज सेविका और इंफोसिस के फाउंडर नारायण मूर्ति की पत्नी हैं। सुधा मूर्ति वैसे तो अपनी सादगी और सरल स्वभाव के लिए जानी जाती हैं क्योंकि वह एक कारोबारी परिवार से आती हैं लेकिन इसके बाद भी उनका रहन-सहन बेहद सामान्य है। इतना ही नहीं सुधा मूर्ति की किताबों में रिलेशनशिप्स के बारे में काफी कुछ सीखने को मिलता है। इस वजह से हम यहां सुधा मूर्ति द्वारा दी गई ऐसी 10 रिलेशनशिप टिप्स लेकर आए हैं, जो सही में आपके रिश्ते में भी काफी काम आ सकती हैं।

1. अवॉर्ड से ऊपर रखें अपना रिश्ता

सुधा मूर्ति ने कहा था जिंदगी में अपने एक्सपीरियंस के आधार पर मैं बता सकती हूं कि अच्छा रिश्ता होना, कंपैशन होना और पीस ऑफ माइंड होना किसी भी अवॉर्ड, अचीवमेंट, या फिर पैसे से अधिक सुकून देता है।

2. अकेलेपन और सॉलीट्यूड में अंतर समझें

अकेलेपन और सॉलीट्यूड में काफी अंतर होता है। अकेलेपन का मतलब है बोरियत होना और सॉलीट्यूड का मतलब है कि आप अपने कर्मों और अपने विचारों को परख रहे हैं और उन्हें समझ रहे हैं।

3. एक दूसरे को कॉम्प्लिमेंट करें

कुछ चीजों में आदमी अच्छे होते हैं और अन्य चीजों को औरतें अच्छे से कर पाती हैं। ऐसे में आदमी और औरत का एक दूसरे को कॉम्प्लिमेंट करना जरूरी है। इसकी जगह आप दोनों को एक दूसरे को अपनी ताकत दिखाने की जरूरत बिल्कुल नहीं है।

ADVERTISEMENT

4. ट्रस्ट बिल्ड करें

एक दूसरे का भरोसा जीतना बहुत जरूरी है। किसी पर भी विश्वास कर पाने में सालों लग जाते हैं लेकिन एक बुरी चीज करने मात्र से वो विश्वास टूट जाता है। ऐसे में जरूरी है कि आप अपनी इंटीग्रिटी को समझें और हमेशा अपनी वॉर्थ साबित करें।

5. साथ रहना और दोस्ती

एक आदमी और औरत का सबसे अच्छा दोस्त कौन होता है? इसका जवाब है – ”एक पत्नी अपने पति की और पति अपनी पत्नी का सबसे अच्छा दोस्त होता है।”

6. अपने रिएक्शन का ध्यान रखें

किसी भी आग को दूसरी आग से नहीं बुझाया जा सकता है। आग को बुझाने के लिए हमेशा पानी की ही जरूरत पड़ेगी और इस वजह से यह जरूरी है कि आप अपने रिएक्शन का ध्यान रखें।

7. पेरेंट – चाइल्ड रिलेशनशिप

जब बेटी बढ़ी होती है तो वो अपनी मां की सबसे अच्छी दोस्त बन जाती है लेकिन जब बेटे बढ़े होते हैं तो वो अजनबी बन जाते हैं।

ADVERTISEMENT

8. पत्थरों से भरे रास्तों को समझना

शादी के बाद जिंदगी किसी जंग से कम नहीं होती है और केवल कुछ ही खुशकिस्मत लोग होते हैं जो इस तरह के पत्थरों से भरे रास्तों को समझ पाते हैं।

9. दोनों का अपने आप में रहना भी है जरूरी

एक हेल्दी मैकेनिज्म में रहने और उसे बनाए रखने के लिए जरूरी है कि किसी भी रिश्ते में दोनों पार्टनर बिजी हों। यह बेहद जरूरी है।

10. एक दूसरे को समझना

हर महिला अपनी जिंदगी बदलना चाहती है लेकिन कोई आदमी यह नहीं समझ पाता है कि वो किस तरह से अपनी जिंदगी को बदलना चाहती है। वह अपनी पत्नी के तोहफे तो लेकर आते हैं लेकिन उन्हें वो नहीं दे पाते हैं जो वो चाहती हैं।

11 Oct 2023

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT