सेक्स एक ऐसी चीज़ है, जिसका अनुभव लेने के पहले ही नहीं, बाद में भी लोगों को इसके बारे में जिज्ञासा बनी ही रहती है। हालांकि जिन्हें इसका अनुभव नहीं है, ऐसे ज्यादातर लोग सोचते होंगे कि जिसे इसका अनुभव हो गया, वह इसके बारे में सबकुछ जान गया, लेकिन ऐसा नहीं है। रोजाना सेक्स करने वाले लोग भी सेक्स के बारे में सबकुछ जानते हों, यह जरूरी नहीं है। ऐसे में हमने कुछ लड़कियों से बात करके हमने यह पता लगाने की कोशिश की कि लव मैरिज और अरेंज मैरिज के सेक्स में आखिर अंतर क्या होता है और इसके जवाब में हमें काफी इंटरेस्टिंग बातें सुनने को मिलीं। यहां हम इन लड़कियों का नाम बदलकर उनके विचार आपके साथ शेयर कर रहे हैं।
इस बारे में निधि जायसवाल का कहना था कि सेक्स का लव या अरेंज मैरिज से कोई लेना- देना नहीं है। यह तो अपनी- अपनी सेक्स ड्राइव पर निर्भर करता है कि आप सेक्स की इच्छा को अपने अंदर कैसे ज्यादा से ज्यादा समय तक के लिए जीवित रखा जाए।
एक प्राइवेट कंपनी में काम करने वाली रुचि का कहना है कि अरेंज मैरिज में सेक्स रिलेशनशिप ज्यादा इंटेन्स हो सकती है जबकि लव मैरिज में यह बोरिंग हो सकती है। इसका ठीक उलट भी हो सकता है। इससे कुछ खास अंतर नहीं पड़ता कि आपकी मैरिज लव है या अरेंज, क्योंकि अच्छे सेक्स के लिए आपको और आपके पार्टनर की बेड पर सही केमिस्ट्री होनी सबसे ज्यादा जरूरी है।
पोस्टग्रेजुएशन कर रही लीना का मानना है कि लव मैरिज में आप अपने पार्टनर को अच्छी तरह से जानते हैं और हो सकता है कि आपने शादी से पहले से ही सेक्स ट्राई किया हो, जबकि अरेंज मैरिज में आप अपने पार्टनर को ज्यादा अच्छी तरह से नहीं जानते, इसलिए सेक्स एक्टिविटीज़ भी धीरे- धीरे ही गति पकड़ती हैं। जैसे- जैसे आप अपने पार्टनर के ज्यादा करीब आते जाते हैं, वैसे- वैसे आपका सेक्स एक्सपीरिएंस भी बेहतर होता जाता है।
पत्रकार प्रीति विजय का मानना है कि सेक्स तो सेक्स है, इसका लव मैरिज और अरेंज मैरिज से कोई वास्ता नहीं है। यह अच्छा तभी लगता है जब आप एकदूसरे की बॉडी को, फीलिंग्स को और जरूरतों को जानते और समझते हों।
इसके अलावा करीब 15 लड़कियों से हुई बातचीत के आधार पर हम अरेंज मैरिज और लव मैरिज के सेक्स की कुछ बातों को पहचानने में सफल रहे हैं, जिन्हें अब आपके साथ शेयर भी कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें -