रिलेशनशिप में अक्सर ही कपल्स कुछ चीजों के बारे में बात करने से बचते हैं या फिर अपने कुछ सवालों पर खुलकर बात नहीं कर पाते हैं। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि उन्हें डर होता है कि उनका पार्टनर उनके सवाल के लिए उन्हें जज करेगा या फिर वो अपने पार्टनर के रिएक्शन को लेकर घरबा जाते हैं। हालांकि, अगर हम लड़कियों की बात करें तो उन्हें कुछ सवालों को लेकर घबराना नहीं चाहिए और खुलकर अपने पार्टनर से पूछ लेना चाहिए। यहां हम ऐसे 5 सवाल लेकर आए हैं, जिन्हें पूछने से महिलाएं काफी घबरा जाती हैं।
1. तुम्हारे फ्यूचर गोल्स क्या हैं?
कई लड़कियां अपने पार्टनर से उनके लॉन्ग टर्म गोल्स के बारे में पूछने से हिचकिचाती हैं क्योंकि यह सवाल काफी पर्सनल है और पार्टनर के कैरियर एस्पीरेशन्स को दर्शाता है। उन्हें लगता है कि कहीं इस तरह के सवाल से उनके रिलेशनशिप पर प्रेशर न पड़े, खासकर तब अगर दोनों के गोल्स अलग हों। इतना ही नहीं कई लड़के इस तरह के सवालों से भारते भी हैं क्योंकि इससे इनसिक्योरिटी पैदा होती है और इस वजह से भी लड़कियां इस तरह के सवाल करने से हिचकिचाती हैं। हालांकि, लॉन्ग टर्म गोल्स के बारे में बात करना बहुत जरूरी है ताकि दोनों को ये पता चल सके कि वो सेम पेज पर हैं कि नहीं।
2. मैं तुम्हें कैसे सपोर्ट कर सकती हूं?
लड़कियां अक्सर इस तरह के सवाल करने से घबराती हैं। वो अपने पार्टनर से ये सवाल नहीं कर पाती हैं कि वो अपनी इमोशनल और प्रैक्टिकल नीड्स को किस तरह से पूरा करते हैं। लेकिन इन चीजों के बारे में बात करना बहुत जरूरी है और अपने पार्टनर से ये सवाल करना कि आप किस तरह से उनका सपोर्ट कर सकते हैं। इस सवाल को करने से आप दोनों एक दूसरे को ज्यादा डीप लेवल पर जान पाते हैं और एक दूसरे से ज्यादा अच्छे से कनेक्ट भी कर पाते हैं।
3. स्ट्रेस और मुश्किल वक्त में तुम किस तरह डील करते हो?
मुश्किल वक्त में आपका पार्टनर अपने स्ट्रेस या फिर परिस्थिति से किस तरह से डील करता है इस सवाल के बारे में पता होना भी बहुत जरूरी है। इससे आपको अपने पार्टनर की वर्नरेबल साइड के बारे में पता चलता है। लड़कियों को डर लगता है कि अगर वो ये सवाल करेंगी तो उनका पार्टनर उन्हें जज न करें लेकिन फिर भी आपको ये सवाल करना चाहिए। इससे आप एक दूसरे को ज्यादा अच्छे से सपोर्ट कर पाएंगे।
4. फाइनेंस के बारे में बात करना है जरूरी
किसी भी कपल के लिए फाइनेंस एक सेंसिटिव टॉपिक होता है और लड़कियां अक्सर ही अपने फाइनेंस के बारे में अपने पार्टनर से बात करने में घबराती हैं। उन्हें लगता है कि इस बारे में बात करने से दोनों के बीच झगड़ा हो सकता है क्योंकि दोनों के ही पैसे खर्च करने के लिए तरीके अलग होते हैं। हालांकि, फाइनेंस के बारे में बात करना जरूरी होता है और इसमें ट्रांसपेरेंसी भी बहुत मायने रखती है ताकि आप अपने रिलेशनशिप में फाइनेंशियल स्टेबिलिटी ला सकें और फाइनेंशियल गोल्स शेयर कर सकें।
5. इंटीमेसी को लेकर पार्टनर की एक्सपेक्टेशन
कई लोगों के लिए फिजिकल इंटीमेसी के बारे में बात कर पाना काफी मुश्किल होता है। खासकर लड़कियों के लिए क्योंकि उन्हें लगता है कि वो अगर अपनी एक्सपेक्टेशन या बाउंड्री के बारे में बात करेंगी तो उनका पार्टनर उन्हें जज करेगा। हालांकि, इस बारे में खुलकर बात करने से आपको एक हेल्दी और फुलफिलिंग रिलेशनशिप मिलता है। इस वजह से आपको इस बारे में बात करने से घबराना नहीं चाहिए।