हम लड़कियों को हर वक्त सोचने की आदत है और इससे हमें कोई नहीं रोक सकता। हम हर समय सोचना पसंद करती हैं, यहां तक कि सेक्स के वक्त भी! घबराएं नहीं.. ये नॉर्मल है, इसमें मना करने या घबराने की कोई बात नहीं है। उन लम्हों में भी हम सभी के दिमाग में कुछ न कुछ चलता ही रहता है। ये हैं वो टॉप 15 बातें जो हर इंडियन वुमेन सोचती है उस खास वक्त में।
वैसे तो काम और सेक्स को अलग-अलग रखना चाहिए लेकिन फिर भी ऐसा हो ही जाता है। और सेक्स के दौरान आप laundry, सफाई और बर्तन के बारे में सोचती रहती हैं।
और इससे भी बुरा ये कि शायद बोल भी दिया हो। पर इसके लिए आप नहीं बल्कि सिनेमा, advertisement या पोर्नोग्राफी जिम्मेदार हैं। रसभरे आम और बिस्किट से लेकर खिलती कलियों तक सभी कुछ सेक्स के बारे में होता है।
ये कभी तो अच्छा लगता है पर हमेशा ये ख्याल अच्छे नहीं होते। “क्या उसने उसके साथ ऐसे ही किया होगा?” – इससे बड़ा turn off कुछ नहीं हो सकता है!
और किसी तरह आपका दिमाग मिलिंद सोमन (अपनी पसंद का preference यहाँ आप insert कर सकती हैं) के बारे में सोचने लगता है – कसा हुआ शरीर, sculpted बॉडी, taut biceps – काफी कह दिया न!
ऐसा सोचना बुरा नहीं है। लेकिन अगर आपके पार्टनर को पता चल गया की आप ये सोच रही थी तो वो डिप्रेशन में जा सकता है।
इससे भी बुरा - “क्या वो मुझे गुदगुदी करने की कोशिश कर रहा है?” और अगली लाइन होगी “स्कूल में Moral Values क्लासेस की जगह कामसूत्र क्यो नहीं सीखाते हैं?”
क्योंकि आपको पता चले उससे पहले ही सब कुछ खत्म हो जाता है।
“क्या पड़ोस वाले वो अजीब से अंकलजी हमें सुन सकते हैं?”
तो नैचुरल सी बात है आप उसके बारे में सोचेंगी ही। और फिर Kurlon pillow की वो पुरानी जिंगल आपके दिमाग में बजने लगती है....
ये ऐसा सवाल है जिसका कोई भी सही जवाब नहीं है। लेकिन ट्यूब लाइट तो बिल्कुल नहीं!
“बनाना flavoured latex आखिर लीगल क्यों है, मुझे नहीं पसंद यार।” कंडोम के पैकेट पर जो लड़की है वो भूखी लग रही है, हे भगवान! मुझे भी भूख लगी है?”
ओह नहीं, इसे तो orgasm हो रहा है। हंसो मत!”
ये शायद दूसरा सबसे बड़ा टर्न-ऑफ होता है। “उम्मीद करती हूं कि मेरी सास या बच्चे अंदर ना आएं।
उसके गाने ही अजीब होते हैं।
जो कई वुमेन को उनके पालिका बाज़ार में मिले किसी लॉयल फ्रेंड के बारे में सोचने पर मजबूर कर देता है। ;)
यह भी पढ़ें:
Regular Sex से ही पता चलते हैं ये 17 Facts!
#JustDoIt: जानें Sex के ये 8 फायदे भी!
सेक्स टाइम में 'ऊपर' होकर ये 19 ख्याल महिलाओं को आते हैं!