किसी भी लड़की या फिर लड़के लिए उसकी शादी का दिन बहुत ही महत्वपूर्ण होता है। हालांकि, केवल लड़की या लड़के ही नहीं बल्कि दोनों के परिवार, रिश्तेदार और करीबी दोस्तों के लिए भी यह दिन बहुत ही खास होता है। इस वजह से दुल्हन अपने इस खास दिन को और खास बनाने के लिए कोई कमी नहीं छोड़ती है। केवल भारतीय संस्कृति ही नहीं बल्कि सभी संस्कृतियों में शादी जैसे मौके को रीति-रिवाजों के साथ पूरा किया जाता है। शादी की तैयारियों में वैसे तो दुनियाभर के ताम-झाम होते हैं लेकिन सबसे मुश्किल एक काम जो होता है, वो दुल्हन को सही तोहफा (शादी गिफ्ट आइडियाज) देना होता है। सगाई के गाने
Table of Contents
- Wedding Gifts from Relatives in Hindi | रिश्तेदार की तरफ से दिए जाने वाले गिफ्ट्स
- Couple Gift Ideas for Wedding in Hindi | शादी में देने के लिए कपल गिफ्ट
- Wedding Gift for Bride in Hindi | Friend ki Shadi me Gift kya De
- पति कर सकते हैं अपनी नई दुल्हन को ये प्यार भरा गिफ्ट
- शादी में दुल्हन को भूलकर भी ना दें ये गिफ्ट – Gifts to Avoid for Bride in Hindi
शादी जैसे मौके पर दुल्हन को तोहफे (gift for dulhan) दिए जाते है। हालांकि, कई बार दुल्हन के दोस्त, रिश्तेदार या फिर परिजन ही दुल्हन के लिए सही तोहफे नहीं खोज पाते हैं। या फिर उनको सही तोहफे समझ नहीं आ पाते हैं। इस वजह से आज हम अपने इस लेख में दुल्हन को देने के लिए कुछ बेस्ट गिफ्ट ऑप्शन लेकर आए हैं। इनकी मदद से आप आसानी से ये तय कर पाएंगे कि आपको दुल्हन को शादी (dulhan ke liye best gift) पर क्या खास उपहार देना है। बर्थडे गिफ्ट आइडियाज
रिश्तेदार की तरफ से दिए जाने वाले गिफ्ट्स
ट्रेडिशनल आउटफिट्स – Traditional Outfits
दुल्हन की बेस्ट फ्रेंड हैं तो क्या दें – Wedding Gift For Friend
पति कर सकते हैं अपनी नई दुल्हन को ये प्यार भरा गिफ्ट – Wedding Gift For Wife
Wedding Gifts from Relatives in Hindi | रिश्तेदार की तरफ से दिए जाने वाले गिफ्ट्स
अगर आप दुल्हन या फिर दूल्हे की तरफ से शादी अटेंड कर रहे हैं तो आप बड़े ही किस्मत वाले हैं क्योंकि दुल्हन को देने के लिए आपके पास एक- दो नहीं बल्कि ढेरों ऑप्शन उपलब्ध हैं। दोनों ही तरफ के मेहमान चाहते हैं कि उनका गिफ्ट सबसे अच्छा हो। इसलिए लड़की वालों को कुछ इस तरह के गिफ्ट्स देने चाहिए जो नवविवाहित जोड़े को एक नया घर बसाने में मदद कर सके। वहीं लड़के वाले भी नई दुल्हन को उसके श्रृंगार और गृहस्थी सम्बंधित गिफ्ट्स दे सकते हैं। हम यहां कुछ ऐसे ही गिफ्ट्स की लिस्ट लेकर आए हैं…
कैश – Cash
कैश यानि नकद रुपये शादी में दिए जाने वाला सबसे पुराना और अच्छा गिफ्ट है। नई दुल्हन जब शादी कर ससुराल पहुंचती है तो अपनी ज़रूरत की चीज़े खरीदने के लिए उसे रुपयों की ज़रूरत पड़ती है। ससुराल में नई होने की वजह से उसे किसी से पैसे मांगने में भी झिझक महसूस होती है, इसके अलावा किसी न किसी रस्म में उसे कभी ननद को तो कभी देवर को पैसे देने ही पड़ते हैं। ऐसे में किसी से पैसे मांगते हुए भी अच्छा नहीं लगता। तब उसके काम आता हैं आपके तोहफे में दिया हुआ कैश। लड़की इसी को अपने साथ ससुराल लेकर आती है और शुरू के दिनों में उससे अपनी ज़रूरतें पूरी करती है। शादी के बधाई संदेश
दुल्हन को दें ज्वेलरी – Jewellery for Bride in Hindi
ये तो हम सब ही जानते हैं कि लड़कियों को ज्वेलरी (dulhan ke liye gift) कितनी पसंद होती है और इस वजह शादी के मौके पर दुल्हन को ज्वेलरी से ज्यादा बेहतर चीज आप क्या ही दे सकते हैं। उन्हें आपका ये तोहफा भी काफी पसंद आएगा। आप उन्हें ब्रेसलेट, रिंग या फिर नेकलेस आदि गिफ्ट (wedding gift ideas for bride and groom) कर सकते हैं।
साल 2018 में शादी के बंधन में बंधीं बॉलीवुड और टीवी जगत की टॉप 10 खूबसूरत ब्राइड्स
ट्रेडिशनल आउटफिट्स – Traditional Outfits
दुल्हन की शॉपिंग लिस्ट का एक अहम हिस्सा होती हैं साड़ियां। शादी के बाद ससुराल में किसी पूजा या फिर फंक्शन के लिए साड़ी एक बेहतर और पारंपरिक विकल्प होती है। ऐसे में साड़ियां गिफ्ट कर आप नई दुल्हन की काफी मदद कर सकते हैं। शादी के लिए बाजार में कई तरह ही डिजाइनर साड़ियां मिल जाती है। जैसे- सिल्क की साड़ी, चंदेरी, बनारसी आदि फैब्रिक की खूबसूरत साड़ियां आप नई दुल्हन को गिफ्ट कर सकते हैं। इसके अलावा आप डिज़ाइनर सूट भी तोहफे में दे सकते हैं। जिससे आने वाले समय में उसकी वार्डरोब में रोजमर्रा में काम आने वाले कपड़ों की कमी न हो।
होम अप्लाइंसेज़ – Home Appliances
हर लड़की शादी के बाद अपनी एक नई गृहस्थी शुरू करती है ,इस दौरान उसे कई चीज़ों की ज़रूरत पड़ती है, जिसमें ज्यादातर किचन सम्बंधी सामान शामिल होता है। इसमें आपको विकल्प भी ढेर सारे मिल जाएंगे। आप उसे बार्बीक्यू सेट, रोटी मेकर, मिक्सर ग्राइंडर, टोस्टर, सैंडविच मेकर, माइक्रोवेव, वेजीटेबल कटर, इलेक्ट्रिक राइस कुकर जैसे कई गिफ्ट दे सकते हैं। इसके अलावा घर में रोज़मर्रा में इस्तेमाल होने वाली चीज़ें जैसे- आयरन, वैक्यूम क्लीनर, वॉटर हीटर, स्टीमर जैसी चीज़ें भी गिफ्ट कर सकते हैं। यकीन मानिए आपके दिए हुए ये गिफ्ट शादी के बाद लड़की के खूब काम आएंगे।
मिठाई, ड्राई फ्रूट्स – Sweets & Dry Fruits
मिठाई और ड्राई फ्रूट्स भी शादी में गिफ्ट करने के लिए एक अच्छा ऑप्शन हैं। आप चाहें तो इनकी अच्छी सी पैकिंग कराकर शादी में नई दुल्हन को गिफ्ट कर सकते हैं। जैसे- ड्राई फ्रूट्स को डलिया में कई खूबसूरत तरीके से पैक कराया जा सकता है। वहीं मिठाई के डब्बों में भी आजकल तरह- तरह की डिजाइंस उपलब्ध हैं।
बाॅलीवुड एक्ट्रेसेज़ ही नहीं इन्हें भी सब्यसाची ने बनाया साल 2018 की सबसे खूबसूरत ब्राइड
जूलरी बॉक्स – Jewelry Box
आपको शायद महसूस न हो, मगर ये एक बहुत ही महत्वपूर्ण तोहफा बन सकता है। हर लड़की को शादी के बाद अपनी जूलरी रखने के लिए किसी न किसी चीज़ की ज़रूरत तो पड़ती ही है। ऐसे में या तो वो कई सारे जूलरी बॉक्सेज़ का ढेर लगा लेती है या फिर अलमारी में इधर- उधर जगह बना कर रख देती है। क्यों न आप उसे एक ऐसा गिफ्ट दें जो उसकी जूलरी को एक जगह पर सुरक्षित रख सके। इसके लिए एक बड़ा जूलरी बॉक्स सबसे अच्छा रहता है। इसमें नई दुल्हन अपनी जूलरी को एक जगह पर संभाल कर रख सकती है। इसका फायदा ये होगा कि जब भी उसे कोई जूलरी पहननी होगी तो अलग- अलग बॉक्सेज़ में नहीं बल्कि एक ही बॉक्स में आसानी से मिल जाएगी। यकीन मानिए इस तोहफे के लिए वो हर बार आपको दिल से शुक्रिया अदा करेगी।
मेकअप बॉक्स – Makeup Box
ठीक जूलरी बॉक्स की तरह मेकअप बॉक्स का फंडा भी क्लियर होता है। शादी के समय एक लड़की अपने मेकअप का बहुत सारा सामान खरीदती है, जिसे रखने के लिए उसे मेकअप बॉक्स की ज़रूरत भी पड़ती है। आप अपने एक गिफ्ट से उसकी इस ज़रूरत को पूरा कर सकते हैं। इसके लिए आप बाजार से एक अच्छा और ज्यादा जगह वाला मेकअप बॉक्स ही खरीदें, जिससे उसके मेकअप का सारा सामान उसमें अच्छे से फिट हो जाए।
सब्यसाची ने बताईं प्रियंका की शादी के खूबसूरत लहंगे की सीक्रेट बातें, देखिए वीडियो
Couple Gift Ideas for Wedding in Hindi | शादी में देने के लिए कपल गिफ्ट
आजकल रिश्तेदार या फिर दुल्हन और दूल्हे (dulhan ko kya gift dena chahiye) के दोस्त शादी में दोनों को ही गिफ्ट देते हैं। इस वजह से मार्केट में ऐसे बहुत से ऑप्शन मौजूद हैं, जिन्हें कपल को गिफ्ट करने के लिए बेस्ट हैं। तो चलिए बिना कोई देरी किए आपको बताते हैं ये गिफ्टिंग ऑप्शन्स।
कपल वॉच
अगर आप दूल्हा और दुल्हन को कोई अच्छा सा गिफ्ट (wedding gifts for bride) देना चाहते हैं तो उन्हें वॉच दे सकते हैं। इस तरह की वॉच आपको आसानी से मार्केट में मिल जाएंगी। ये एक तरह की मैचिंग वॉच होती हैं। इसमें एक घड़ी लड़के के लिए और दूसरी लड़की के लिए होती हैं और ये बहुत ही स्टाइलिश भी लगती हैं।
ट्रैवल पैकेज
दूल्हा और दुल्हन के लिए यह भी एक बेहतरीन गिफ्ट है। आप उनके लिए कुछ दिनों का ट्रैवल पैकेज गिफ्ट कर सकते हैं। इससे शादी के बाद दोनों एक साथ अच्छा समय भी बिता सकते हैं और उन्हें आपका ये तोहफा जिंदगी भर याद भी रहेगा।
फर्नीचर
आप कपल्स को फर्नीचर भी गिफ्ट कर सकते हैं। ये भी एक ऐसा तोहफा है जो उनके काम आएगा। उदाहरण के लिए आप सोफा सेट, डाइनिंग टेबल या फिर डबल बेड आदि दोनों को उपहार के रूप में दे सकते हैं।
Wedding Gift for Bride in Hindi | Friend ki Shadi me Gift kya De
अक्सर ऐसा देखा जाता है कि जिस लड़की की शादी होती है, उससे ज्यादा उसकी बेस्ट फ्रेंड्स को शादी के दिन का इंतज़ार रहता है। हो भी क्यों न, यही तो वो मौका होता है जब वो जी भर के अपनी फ्रेंड को छेड़ सकती हैं, तंग कर सकती हैं और ढेर सारा मस्ती मज़ाक भी कर सकती हैं। बेस्ट फ्रेंड की शादी में जितना मज़ा हो सकता है वो अपनी शादी में कभी नहीं किया जा सकता शायद इसीलिए दोस्तों की शादी कोई भी मिस नहीं करना चाहता। मगर जब बात गिफ्ट देने है तो होता है कन्फ्यूज़न ही कन्फ्यूज़न। आपके इसी कन्फ्यूज़न को दूर करने के लिए हम लेकर आए हैं कुछ ऐसे बेहतरीन गिफ्ट आइडियाज़, जिनकी मदद से आप अपनी बेस्ट फ्रेंड को दे सकती हैं, कभी न भूलने वाला यादगार तोहफा।
लॉन्जरी सेट – Lingerie Set
अगर आप अपनी दोस्त को कोई शरारती तोहफा देता चाहती हैं तो लॉन्जरी से बेहतर और भला क्या हो सकता है। अपनी फ्रेंड को उसकी फर्स्ट नाइट के लिए एक सेक्सी सी नाइटी, फ्रॉक या फिर 2 पीस लॉन्जरी गिफ्ट कीजिये और खो जाने दीजिये उन्हें उस नॉटी रात में। है न कमाल का गिफ्ट!
हर नई दुल्हन की शाॅपिंग लिस्ट में ज़रूर होनी चाहिए ये 11 बोल्ड, हॉट एंड सेक्सी लाॅन्जरी
स्पा सेशन – Spa Session
वैसे रिलैक्स पहुंचाने के लिए के लिए स्पा सेशन भी कुछ बुरा नहीं है। अपनी बेस्ट फ्रेंड की पसंद के पार्लर में उसके लिए किसी स्पा सेशन का इंतज़ाम करवा दीजिए। आप चाहें तो ये स्पा सेशन कपल के लिए भी बुक करा सकती हैं। यकीन मानिए इसके लिए वो आपको बार- बार थैंक्यू बोलेगी।
मेकअप प्रोडक्ट्स – Makeup Products
शादी के समय मेकअप प्रोडक्ट्स की खरीदारी एक शॉपिंग लिस्ट का एक अहम हिस्सा होती है। आप चाहें तो अपनी बेस्ट फ्रेंड की इस शॉपिंग को उसके साथ थोड़ा बांट सकती हैं। इसके लिए आप उनकी पसंद का ब्रांड ही चुनेंगी तो बेहतर रहेगा।
देखिए कैसे बना दीपिका की शादी का लहंगा, सब्यसाची ने शेयर किया वीडियो
किताबें – Books
अगर आपकी बेस्ट फ्रेंड को किताबें पढ़ने का शौक है, तो उनकी पसंद की किताबों के बारे में भला आपसे बेहतर और किसे पता होगा। हो सकता है शादी पर देने के लिए किताबों का गिफ्ट थोड़ा बोरिंग लगे, मगर अपनी फ्रेंड की नज़र से देखेंगी तो ये उनके लिए सबसे अच्छा गिफ्ट साबित होगा।
परफ्यूम सेट – Perfume Set
परफ्यूम सेट भी शादी पर बेस्ट फ्रेंड को गिफ्ट करने के लिए एक बढ़िया ऑप्शन है। ब्रांड और फ्रेगरेंस उनकी पसंद का हो तो फिर कहने ही क्या। आप चाहें तो परफ्यूम का कपल सेट भी उन्हें गिफ्ट कर सकती हैं। इससे आपकी फ्रेंड के साथ उनके पति भी काफी खुश हो जाएंगे।
फोटो फ्रेम्स – Photo Frames
फोटो फ्रेम्स हमेशा घर की दीवारों को खूबसूरत बनाते हैं और आजकल तो ये कई अलग- अलग तरह की डिजाइन्स में भी मिल जाते हैं। जैसे- वॉल डेकोरेशन वाले फोटो फ्रेम्स, मैग्नेटिक फोटो फ्रेम्स, डिजिटल फोटो फ्रेम्स आदि। ये एक ऐसी चीज़ है, जिसकी डिमांड कभी खत्म नहीं होती। अगर ज़माना डिजिटल हो फोटो फ्रेम्स की मांग कम नहीं हुई है, हां लोगों में डिजिटल फोटो फ्रेम्स का क्रेज़ ज़रूर बढ़ गया है।
पति कर सकते हैं अपनी नई दुल्हन को ये प्यार भरा गिफ्ट
शादी के बाद पहली रात यानि सुहागरात पर हर लड़की उम्मीद करती है कि उसका पति उसे कोई खूबसूरत सा गिफ्ट दे। सुहागरात पर पत्नी को गिफ्ट देने की परंपरा भी काफी पुरानी है। हां, बदलते समय के साथ इसके गिफ्ट्स में ज़रूर बदलाव आ गए हैं। पहले जहां सिर्फ जूलरी गिफ्ट करने का चलन था, वहीं अब इस लिस्ट में और भी कई तरह की चीज़ें शामिल हो चुकी हैं। मगर सबसे पहले बात करते हैं, सुहागरात पर दिए जाने वाले सबसे आम और पुराने गिफ्ट, यानि जूलरी की।
सिन्दूर लुक में ज्यादा खूबसूरत दिखती हैं बॉलीवुड और टीवी जगत की ये टॉप 10 ब्राइड्स
सेक्सी लॉन्जरी – Sexy Lingerie
आप अपनी पत्नी को पहली रात पर कैसे देखना चाहते हैं ये आपसे बेहतर और कौन जनता होगा। अपनी पत्नी के लिए आपने दिमाग में जैसी भी फैंटेसी कर रखी है, उसे असल रूप दीजिये अपने इस प्यार भरे तोहफे के साथ, यानि सेक्सी लॉन्जरी। दुकान पर जाकर खरीदने में झिझक महसूस कर रहे हैं तो ऑनलाइन आर्डर कर लीजिये। वहां तो आपको ऑप्शन भी कई सारे मिल जाएंगे।
गिफ्ट कार्ड – Gift Card
गिफ्ट कार्ड, शॉपिंग कार्ड या फिर कैश कार्ड, इनमें से कोई भी गिफ्ट आपकी पत्नी को खुश कर देने के लिए काफी है। ये न सिर्फ आने वाले समय में उनके काम आएगा बल्कि अपनी पसंद की चीज़ें खरीदने की आज़ादी भी देगा। तो अगर आपने अभी तक इसके बारे में नहीं सोचा है तो आज ही सोच लीजिए।
कस्टमाइज़्ड गिफ्ट – Customised Gift
कस्टमाइज़्ड गिफ्ट के बारे में तो आपने सुना ही होगा। इसमें कई सारे ऑप्शन भी मिल जाते हैं, जैसे- कुशन, मग, फोटो फ्रेम, घड़ी, बेडशीट्स, टीशर्ट्स, स्लीप वियर सेट्स आदि। इनकी खासियत ये होती है कि इन सबमें आप अपनी और अपनी पत्नी की कोई खूबसूरत की तस्वीर या नाम छपवाकर गिफ्ट को कस्टमाइज़्ड करवा सकते हैं। तो देर मत कीजिये आज ही इसपर काम शुरू कर दीजिए।
शादी में दुल्हन को भूलकर भी ना दें ये गिफ्ट – Gifts to Avoid for Bride in Hindi
अब जब हमने ये बता ही दिया है कि आपको शादी में दुल्हन को क्या गिफ्ट देना चाहिए तो यहां ये भी बता दें कि आपको उन्हें क्या नहीं देना चाहिए। दरअसल, आपको दुल्हन को गिफ्ट देते वक्त इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि आप उन्हें कुछ भी ऐसा ना दें जो कोई और भी उन्हें दे सकता है। जैसे मान लीजिए नवविवाहित जोड़ा अपने उपहार खोल रहा है और उन्हें ढेर सारे डाइनिंग सेट, आइसक्रीम कप, क्रॉकरी सेट मिलें हो तो उन्हें लगता है कि वो इतनी सारी एक जैसी चीजों का इस्तेमाल कैसे करेंगे। इस वजह इन बातों का जरूर ध्यान रखे।
POPxo की सलाह: अपनी शादी में दिखना है सबसे खूबसूरत तो MyGlamm की टोटल मेकऑवर एफएफ क्रीम और लिट लिक्विड मैट लिपस्टिक को आज ही खरीदें।
रक्षाबंधन गिफ्ट आइडियाज़
देखिए सोने और चांदी में बेहतरीन कमरबंद डिजाइन