बच्चा हो या बुजुर्ग जन्मदिन एक ऐसा मौका होता है, जो हर किसी के लिए खास होता है। अपने जन्मदिन का इंतज़ार कर कोई सालभर करता है। …और फिर जन्मदिन पर मिलने वाले बर्थडे गिफ्ट्स के तो क्या ही कहने। बचपन में अक्सर सेलिब्रेशन के बाद हम अपने गिफ्ट्स खोलने बैठ जाया करते थे। कभी-कभी तो इतने बेसब्र हो जाते थे कि मेहमानों के सामने ही उनके दिए तोहफे खोल लिया करते थे। दरअसल, बर्थडे गिफ्ट की बात ही अलग होती है। ऐसे में तोहफा देने के दिमाग में अक्सर ये सलवा आता है कि बर्थडे गिफ्ट में क्या देना चाहिए (birthday gift mei kya de) या फिर सबसे बेस्ट गिफ्ट कौन सा है? अगर आप भी हर किसी के जन्मदिन पर इसी पशोपेश में रहते हैं तो इसका जवाब हम आपके लिए इस लेख में लेकर आये हैं। ननद भाभी कोट्स
लड़कियों को देने के लिए बर्थडे गिफ्ट – Birthday Gift for Girls in hindi
लड़के अक्सर इस उधेड़बुन में रहते हैं कि गर्ल्स को क्या क्या गिफ्ट दे सकते हैं? या फिर लड़कियों को सबसे ज्यादा कौन सा गिफ्ट पसंद है? लड़कों इसका जवाब जानना मुश्किल हो सकता है मगर नामुमकिन नहीं। हर वो गिफ्ट जो प्यार से दिया जाता है, लड़कियों को पसंद आता है। फिर चाहे वो एक लाल गुलाब का फूल हो या फिर हाथ में पहनने वाला ब्रेस्लेट। वैसे हम आपके लिए यहां लड़कियों को देने के लिए कुछ गिफ्ट ऑप्शन लाये हैं, जो आपको पसंद आ सकते हैं।
मनीष मल्होत्रा 9 इन 1 आईशैडो पैलेट – Manish malhotra 9 in 1 Eyeshadow Palette
आंखें इंसान के अंदर की खूबसूरती का आईना होती हैं। ऐसे में आंखों को खूबसूरत दिखाना तो बनता है। मनीष मल्होत्रा 9 इन 1 आईशैडो पैलेट हर उस लड़की की पहली पसंद बन सकता है, जिसे आई मेकअप करना पसंद है। MyGlamm द्वारा मनीष मल्होत्रा 9 इन 1 आईशैडो पैलेट तीन शानदार फ़िनिश-फ़ॉइल, मैटेलिक और मैट में पॉवरफुल, स्टेटमेंट कलर देता है। पाउडर मुक्त, मलाईदार और लंबे समय तक चलने वाला फॉर्मूला ही इसकी सबसे बड़ी खासियत है।
पर्सनलाइज़्ड गिफ्ट्स – Personalised Gifts
शायद ही कोई ऐसी लड़की हो, जिसे अपनी तस्वीरें लेने या फिर उन्हें फ्रेम कराकर सजाने का शौक न हो। ऐसे में अगर उनकी फोटो के साथ थोड़ा ट्विस्ट कर दिया तो वे और भी ज्यादा खुश हो जाती हैं। जैसे आप किसी कॉफी मग, कुशन, घड़ी, कीरिंग या फिर उनकी तस्वीरों से भरा कैलेंडर भी गिफ्ट कर सकते हैं। यकीन मानिये, अपनी बर्थडे वाले दिन जन्मदिन की शुभकामनाएं संदेश (Birthday Wishes in Hindi) के साथ इस तरह के गिफ्ट्स लड़कियों को काफी पसंद आते हैं।
हैंड बैग – Hand Bag
अगर जन्मदिन आपकी पत्नी का है तो सिर्फ वाइफ के लिए हैप्पी बर्थडे विशेज से काम नहीं चलेगा। आपको उनके लिए एक बेहतरीन तोहफा सोचकर देना होगा। अगर आप अपनी पत्नी को देने के लिए किसी अच्छे गिफ्ट की तलाश कर रहे हैं तो एक ब्रांडेड हैंड बैग भी अच्छा विकल्प साबित हो सकता है।
स्किनकेयर प्रोडक्ट्स – Skincare Products
घर में जब नई भाभी आती है तो सभी बेहद खुश होते हैं। ऐसे में शादी के बाद भाभी का पहला बर्थडे सिर्फ विशेज (Birthday Wishes for Bhabhi in Hindi) के सहारे तो नहीं मनाया जा सकता। अगर आप अपनी भाभी के लिए गिफ्ट्स की तलाश कर रहे हैं तो उन्हें My Glamm के स्किनकेयर प्रोडक्ट्स की शानदार रेंज गिफ्ट में दे सकते हैं।
लड़कों को देने के लिए बर्थडे गिफ्ट – Birthday Gift for Boys in hindi
लड़कियों को देने के लिए बहुत सरे गिफ्ट ऑप्शंस होते हैं। असली समस्या तो तब आती है जब बात लड़कों को कुछ गिफ्ट करने की आती है। क्योंकि लड़कों को कुछ देने के लिए काफी लिमिटेड ऑप्शन होते हैं। वहीं घूमफिर कर वॉलेट, बेल्ट, शर्ट या फिर टीशर्ट। अगर आप भी ये सब दे देकर बोर हो चुकी हैं तो हम आपके लिए यहां birthday gift for boys in hindi के ऑप्शन लेकर आये हैं।
स्मार्ट वॉच – Smart Watch
आजकल हर चीज़ स्मार्ट होती जा रही है। हमें यकीन है, आप जिस लड़के को गिफ्ट देना चाहते हैं वो भी काफी स्मार्ट होगा। ऐसे में उसके लिए स्मार्ट वॉच से बेहतर और भला क्या गिफ्ट हो सकता है। मार्केट में बजट से लेकर सस्ती और महंगी हर तरह की ब्रांडेड स्मार्ट वॉच उपलब्ध हैं। ये स्मार्ट वॉच न सिर्फ फ़ोन पर आने वाली नोटिफिकेशन्स को बताती हैं बल्कि आपके स्वास्थ्य का भी पूरा ख्याल रखती हैं।
हाथ से लिखा ख़त
वो ज़माना बेहद खूबसूरत हुआ करता था, जब लोग अपने दिल की बात किसी दूसरे तक पहुंचाने के लिए हाथ से लिखी चिट्ठियों का सहारा लिया करते थे। स्मार्ट फ़ोन की दुनिया ने ये सब जैसे ख़त्म सा कर दिया है। अगर आप अपने बॉयफ्रेंड या फिर पति को कुछ गिफ्ट करना चाहती हैं तो बर्थडे विश Birthday Wishes for Husband in Hindi के अलावा अपने हाथ से लिखा हुआ एक प्यार और खुशबू से भरा हुआ ख़त लिखकर उन्हें गिफ्ट कर सकती हैं। यकीन मानिये आपके इस अंदाज़ से वे आपके कायल हो जायेंगे।
ट्रेंडी लैपटॉप बैग – Trendy Laptop Bag
लड़कों के लिए उनके लैपटॉप काफी कीमती चीज़ होते हैं। वे अनजाने में ही अपने लैपटॉप से दिल लगाए बैठे होते हैं। ऐसे में उनके लैपटॉप के लिए एक ट्रेंडी सा बैग आप उन्हें गिफ्ट कर सकती हैं। इसे देखकर वो काफी खुश हो जायेंगे।
वायरलेस हेडफोन्स – Wireless Headphones
गैजेट्स लड़कों को हमेशा से ही अपनी ओर आकर्षित करते हैं। ऐसे में एक वायरलेस हेडफोन उनके काफी काम की चीज़ साबित हो सकता है। आजकल काम बजट में भी बहुत अच्छे हेडफोन्स उपलब्ध हो जाते हैं। ऐसे में आपका दिया हुआ यह तोहफा उन्हें काफी पसंद आ सकता है।
मम्मी को गिफ्ट क्या दे – Birthday Gifts for Mother in Hindi
मां सबके लिए दिनभर लगी रहती है। सबके लिए सोचती है तो हमारा भी फर्ज़ बनता है, उनके लिए कुछ सोचने का। वैसे भी मां तो बस हमारे प्यार के दो शब्दों से ही कुछ हो जाती है। ऐसे में हमारा दिया हुआ तोहफा तो वो और भी ज्यादा संभल कर रखती हैं। अगर आपको भी समझ नहीं आ रहा कि अपनी मम्मी को गिफ्ट क्या दे तो हम आपके लिए यहां कुछ विकल्प लेकर आये हैं।
माई ग्लैम अल्टीमेट लॉन्ग स्टे मैट लिपस्टिक – My Glamm Ultimatte Long Stay Matte Lipstick
शायद ही कोई ऐसी महिला हो, जिसे लिपस्टिक लगाना पसंद नहीं होता। अपनी मां को भी आप उनके पसंदीदा शेड की लिपस्टिक का ताहफा दे सकती हैं। इसके लिए भला My Glamm की लिपस्टिक से अच्छा और क्या हो सकता है। ये न सिर्फ वीगन हैं बल्कि लॉन्ग लास्टिंग भी हैं।
सारेगामा कारवां – Saregama Carvaan
आपने मां को अक्सर यह कहते सुना होगा कि आजकल के गानों में वो बात नहीं, जो पुराने गानों में हुआ करती थी। तो क्यों न उन्हें उनके ज़माने के गानों की याद दिलाई जाए। सारेगामा कारवां में कई हज़ार पुराने गानों का कलेक्शन होता है। इसे गिफ्ट कर आप उन्हें नाॅस्टैल्जिया फील करा सकते हैं।
क्राॅकरी सेट – Crockery Set
हर मां को क्राॅकरी सेट काफी पसंद होता है। आपकी मां ने भी ऐसे कई सेट अल्मारी में संभालकर रखे होंगे। दरअसल, वो इन्हें घर पर आने वाले खास मेहमानों के लिए संभाल कर रखती है। तो क्यों न उन्हें एक और क्राॅकरी सेट देकर खुश किया जाए। आप मानेंगे नहीं लेकिन आपका गिफ्ट किया हुआ क्राॅकरी सेट वो सबसे पहले मेहमानों के सामने लाकर रखेंगी। मेहमानों को यह बताने के लिए कि इसे आपने उन्हें बर्थडे पर गिफ्ट किया है।
मोबाइल कवर – Mobile Cover
मां हम सबके लिए इतना कुछ करती हैं, मगर खुद के लिए वही पुराणी चीज़े इस्तेमाल करती हैं। ऐसे में आप उनके फ़ोन के लिए एक अच्छा सा फ़ोन कवर गिफ्ट कर सकते हैं। फ़ोन भले ही पुराना हो मगर उसपर चढ़ा हुआ नया कवर आपकी मां के चेहरे पर एक सुकून भरी मुस्कान जरूर ला सकता है।
पिताजी के लिए उपहार के सुझाव – Papa ke Liye Best Gift
आपने अक्सर नोटिस किया होगा कि पिता घर परिवार सबके लिए कुछ न कुछ खरीदते रहते हैं, सबके शौक पूरे करते रहते हैं। मगर बात जब अपने शौक पूरे करने की आती है या फिर अपने लिए कुछ खरीदने की आती है तो वे अपने हाथ पीछे खींच लेते हैं और आसानी से कह देते हैं, मुझे इसकी क्या जरूरत। मगर अब ऐसा नहीं होगा। अगर वो खुद अपने शौक पूरे नहीं करते तो उनका बर्थडे ही ऐसा मौका होता है, जब आप उनके लिए शौक पूरा करने में उनकी मदद कर सकते हैं। अगर आपको समझ नहीं आ रहा कि papa ke liye best gift क्या होगा या फिर papa ke birthday par kya gift de तो हम आपके लिए यहां पिताजी के लिए उपहार के सुझाव लेकर आये हैं।
ट्रिमर सेट – Trimmer सेट
अपने पिता को बर्थडे गिफ्ट करने के लिए ट्रिमर भी एक बेहतरीन ऑप्शन है। इससे उनके लिए घर पर ही शेविंग करना और भी आसान हो जायेगा। यकीन मानिए, आपका यह गिफ्ट उन्हें बहुत पसंद आएगा।
पौधे
पिता जी लोगों को अक्सर गार्डनिंग का काफी शौक होता है। ऐसे में आप उन्हें घर पर लगाने वाले पौधे गिफ्ट में दे सकते हैं। इससे न उन्हें ख़ुशी मिलेगी बल्कि पर्यावरण के प्रति आपकी ज़िमेदारी को देखकर वो फक्र भी महसूस करेंगे।
स्मार्ट फोन
पापा ने तो अक्सर आपको तोहफे में लेटेस्ट फोन गिफ्ट किया होगा मगर क्या अपने कभी उन्हें कोई फ़ोन गिफ्ट किया है। आखिर उन्हें भी तो लेटेस्ट टेक्नोलॉजी वाला स्मार्ट फोन चलाने का मन करता होगा। ऐसे में आपका यह एक गिफ्ट उनका दिल खुश कर देगा।
एफडी (FD)
`
एफडी यानि कि फिक्स्ड डिपॉज़िट। अपने पापा को फाइनेंशियली स्ट्रॉन्ग रखने के लिए आप उनके नाम पर FD भी कर सकते हैं। हर बैंक में सीनियर सिटीजन को FD पर तय ब्याज से कुछ ज्यादा ब्याज मिलता है। ऐसे में अगर आप कमाऊ पूत बेटे हैं तो उनके भविष्य के लिए इतना तो कर ही सकते हैं।
अगर आपको यहां दी गई बर्थडे गिफ्ट में क्या देना चाहिए (birthday gifts idea) की लिस्ट पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों व परिवारजनों के साथ शेयर करना न भूलें।