ADVERTISEMENT
home / Real Bride Inspirations
बाॅलीवुड एक्ट्रेसेज़ ही नहीं इन्हें भी सब्यसाची ने बनाया साल  2018 की सबसे खूबसूरत ब्राइड

बाॅलीवुड एक्ट्रेसेज़ ही नहीं इन्हें भी सब्यसाची ने बनाया साल 2018 की सबसे खूबसूरत ब्राइड

बॉलीवुड में जब भी बड़ी शादियों का नाम आता है तो उनमें सबसे ऊपर होती हैं अनुष्का शर्मा, दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा जैसी सेलिब्रिटीज़ की शादी। इन सभी एक्ट्रेसेज़ ने अपनी शादी या फिर शादी के फंक्शन्स में एक से बढ़कर डिजाइनर और ट्रेडिशनल आउटफिट्स पहने थे। इन सभी सेलिब्रिटीज़ को खूबसूरत ब्राइड बनाने का ज़िम्मा उठाया था मशहूर फैशन डिजाइनर सब्यसाची ने। सिर्फ यही नहीं उद्योगपति मुकेश अम्बानी की लाडली बेटी ईशा अम्बानी ने भी अपनी शादी के लिए सब्यसाची कलेक्शन को ही चुना था। ये तो रही सेलिब्रिटीज़ की बात, आम लोगों में भी हर लड़की का सपना होता है कि उसकी शादी का आउटफिट सब्यसाची ही डिजाइन करें। मगर बहुत कम ऐसी लड़कियां होती हैं, जिन्हें सब्यसाची ब्राइड बनने का मौका मिल पाता है। आज हम आपको साल 2018 की ऐसी ही कुछ खूबसूरत ब्राइड्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो सेलिब्रिटी तो नहीं है मगर फिर भी सब्यसाची ब्राइड हैं।

रवनीत कौर

इनसे मिलिए, ये हैं मेलबर्न, ऑस्ट्रेलिया के गुरुद्वारे में पारंपरिक तरीके से शादी करने वाली रवनीत कौर। अपनी शादी में रवनीत ने फैशन डिजाइनर सब्यसाची का डिजाइन किया हुआ आउटफिट पहना था। बात करें आउटफिट की तो रवनीत ने लहंगा- चोली न पहनते हुए सिंगल पीस ड्रेस पहनी थी और उस पर ओढ़ी थी खूबसूरत चुनरी।   

शिखा कसल

सब्यसाची ब्राइड शिखा कसल ने अपनी शादी के लिए लाल रंग का खूबसूरत मटका सिल्क लहंगा- चोली को चुना था। इस लहंगे को अजमेर के हैंड प्रेस्ड गोटा से सजाया गया था, क्योंकि ये पंजाबी शादी थी, इसलिए लुक को कम्पलीट करने के लिए शिखा ने हाथों में लाल चूड़ा भी पहना था।

मेगन बी

न्यूयॉर्क की इस विदेशी दुल्हन न अपनी देसी शादी के लिए सब्यसाची कलेक्शन को ही चुना। मेगन बी की शादी पर फैशन डिजाइनर सब्यसाची ने उनके लिए खूबसूरत ग्लिटर साड़ी तैयार की थी, जिसे पहनकर मेगन बी वाकई देसी दुल्हन लग रही थीं।

ADVERTISEMENT

तृषा खत्री

इस खूबसूरत ब्राइड की डेस्टिनेशन वेडिंग फिजी आइलैंड में हुई थी। अपनी शादी के लिए तृषा ने सब्यसाची का डिजाइन किया हुआ आइवरी लहंगा- चोली पहना था, जो दिखने में काफी एलिगेंट था।

ज़ाए

सब्यसाची की ये ब्राइड फ्रांसिस्को, केलिफोर्निया से हैं, इनका नाम है ज़ाए। इस ब्राइड ने अपनी शादी के मौके पर लहंगा- चोली के बजाय नेट की साड़ी को चुना, जिसे डिजाइन किया था फैशन डिजाइनर सब्यसाची ने।

मेघना झूरेमलानी

पारंपरिक लाल रंग को न चुनते हुए मेघना ने अपनी शादी पर सब्यसाची का डिजाइन किया हुआ ब्रोकेड ग्रीन लहंगा पहना था, जिसे व्हाइट चुनरी के साथ मैच किया गया था। इस मौके के लिए मेघना ने जूलरी भी सब्यसाची कलेक्शन से ही पहनी थी।

सिमोना कुबासोवा

आरी- तारी एम्ब्रॉयडरी और ज़रदोसी हाईलाइट्स के साथ इस विदेशी दुल्हन ने अपनी शादी के लिए पारंपरिक लाल रंग के लहंगे को पसंद किया था। इस लहंगा- चोली में सिमोना वाकई बहुत खूबसूरत लग रही थीं।

ADVERTISEMENT

डॉली मेंघानी

डॉली मेंघानी सब्यसाची की ऑल टाइम फेवरेट यानि सबसे पसंदीदा ब्राइड्स में से एक हैं। इस खास दुल्हन के लिए सब्यसाची ने अपने कलेक्शन से फ्लोरल अनारकली को चुना था। सब्यसाची मानना है कि पिछले 14 सालों में बॉलीवुड एक्ट्रेसेज़ से लेकर, पॉलिटिशियन, आर्टिस्ट और जितनी भी ब्राइड्स को उन्होंने तैयार किया हैं, उन सब में डॉली मेंघानी सबसे ज्यादा स्पेशल हैं।

इमेज सोर्सः Instagram

ये भी पढ़ें

फैशन डिजाइनर सब्यसाची के ब्राइडल फोटोशूट में दुल्हनों का बोल्ड अंदाज़ देख चौंक जाएंगे आप

ADVERTISEMENT

सब्यसाची ने बताईं प्रियंका की शादी के खूबसूरत लहंगे की सीक्रेट बातें, देखिए वीडियो

देखिए कैसे बना दीपिका की शादी का लहंगा, सब्यसाची ने शेयर किया वीडियो

विरुष्का की सालगिरह: विराट ने खोले शादीशुदा जिंदगी के राज, अनुष्का ने शेयर किया शादी का वीडियो

11 Dec 2018

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT