ADVERTISEMENT
home / Dry Skin
ड्राई स्किन के लिए मॉइस्चराइजर

जानिए 15+ ड्राई स्किन के लिए मॉइस्चराइजर के बारे में | Dry Skin ke Liye Moisturizer

हर इंसान की स्किन का टेक्सचर अलग होता है। कुछ लोगों की स्किन ऑयली होती है तो वहीं कुछ की स्किन ड्राई और कुछ की सेंसिटि होती है और कुछ लोगों की स्किन नॉर्मल भी होती है। इस वजह से सभी लोगों की स्किन टाइप एक दूसरे से अलग होती है। ऐसे में ये बात तो जाहिर है कि जब स्किन टाइप अलग है तो उसके लिए इस्तेमाल किया जाने वाला प्रोडक्ट भी अलग होना चाहिए। उदाहरण के तौर पर ऑयली स्किन के लिए बने प्रोडक्ट कभी भी ड्राई स्किन (dry skin ke liye best cream) वाले इंसान को सूट नहीं करेंगे। इसी तरह से ड्राई स्किन के लिए बनाए गए प्रोड्क्टस ऑयली स्किन वालों को सूट नहीं करेंगे। ऐसे में हम यहां आपको ड्राई स्किन के लिए बेस्ट माॅइश्चराइजर (dry skin ke liye cream) के बारे में डिटेल में बताने वाले हैं। हालांकि, मॉइश्चराइज करने से पहले फेस वॉश करना बहुत जरूरी होता है और इस वजह से आप यहां ड्राई स्किन के लिए फेस वॉश के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

रूखी त्वचा क्या होती है | Dry Skin kya Hoti Hai

Dry Skin kya Hoti Hai

दरअसल, हमारी त्वचा पर नैचुरल फैट की एक पतली परत होती है जो हमारी स्किन को कोमल बनाने में मदद करती है और स्किन को मॉइश्चराइज रखती है। हालांकि, जब इस परत की नमी कम हो जाती है तो हमारी स्किन रूखी (रूखी त्वचा) या ड्राई हो जाती है। ऐसे में हम अपनी स्किन पर जिस भी चीज का इस्तेमाल करते हैं वो या तो हमारी स्किन की नमी को बनाए रखने में मदद करता है या फिर उसकी वजह से स्किन ज्यादा ड्राई हो जाती है। इसका कारण कई बार स्किन का हमेशा से ड्राई होना होता है या फिर ऐसा फिजिकल हेल्थ, मेंस्ट्रुएशन आदि के कारण भी हो सकता है। ऐसे में ड्राई स्किन (ड्राई स्किन के लिए मॉइस्चराइजर) की देखभाल करना बेहद जरूरी है और Dry Skin Care in Hindi के बारे में आप अधिक जानकारी यहां प्राप्त कर सकते हैं। 

रूखी त्वचा के कारण | Dry skin ke karan

सर्दियों में अक्सर ही हवा में नमी के कारण अधिकतर लोग स्किन का रूखा या ड्राई होने की समस्या का सामना करते हैं। साथ ही जिन लोगों की स्किन नैचुरली ड्राई (face ki dryness kaise dur kare) होती है, उन्हें इस मौसम में अधिक समस्या हो सकती है और इस वजह से स्किन का समय से ध्यान रखना बेहद जरूरी है। ऐसे में हम यहां आपको रूखी त्वचा का कारण बताने वाले हैं।

Dry skin ke karan
  • आपने नोटिस किया होगा कि सर्दी में हम अक्सर घरों के अंदर या फिर ऑफिसों में भी हीटर चला लेते हैं और मौसम में ड्राईनेस होने के साथ-साथ हीटर के कारण होने वाली ड्राइनेस (dry skin ke liye moisturizer) की वजह से हमारी स्किन की नमी अपने आप कम होने लग जाती है और इस वजह से स्किन ड्राई होने लगती है। ऐसे केवल हीटर चलाने से ही नहीं बल्कि गर्मियों में अधिक वक्त तक एसी में बैठने की वजह से भी स्किन ड्राई हो जाती है।
  • कुछ खास तरह के स्किनकेयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने की वजह से भी आपकी स्किन ड्राई (dry skin) हो सकती है। ऐसे में जरूरी है कि आप अपनी स्किन पर किसी भी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने से पहले जांच ले कि क्या वो प्रोडक्ट आपकी स्किन को सूट कर रहा है।
  • एग्जिमा और सोरायसिस की वजह से आपकी स्किन ड्राई हो सकती है। ऐसे में जरूरी है कि आप डॉक्टर के परामर्श से ही किसी भी स्किनकेयर प्रोडक्ट का इस्तेमाल करें। 
  • उम्र बढ़ने के साथ भी आपको स्किन के ड्राय होने की समस्या हो सकती है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि बढ़ती उम्र के साथ स्किन में ऑयल प्रोडक्शन भी कम हो जाता है और स्किन की नमी भी अपने आप कम होने लग जाती है और स्किन ड्राय (rukhi skin ke liye cream) हो जाती है।

Best Moisturizer for Dry Skin in Hindi | ड्राई स्किन के लिए मॉइस्चराइजर

मार्केट में कई तरह के मॉइश्चराइजर मौजूद हैं और इनमें से कुछ खास ड्राई स्किन के लिए ही बनाए जाते हैं, जो ड्राई स्किन के लोगों के लिए बहुत ही अच्छे होते हैं। तो चलिए आपको यहां रूखी त्वचा के लिए क्रीम (रूखी त्वचा पर क्या लगाएं) के बारे में बताते हैं- 

ADVERTISEMENT

Biotique Morning Nectar Flawless Skin Lotion | बायोटीक माॅर्निंग नेक्टर फ्लाॅलेस स्किन लोशन

बायोटीक माॅर्निंग नेक्टर फ्लाॅलेस स्किन लोशन त्वचा में गहराई से समा कर उसे पोषित करता है। ये स्किन के नेचुरल ऑयल को बनाए रखने के साथ उसे हाइड्रेट भी करता है और त्वचा में निखार लाता है। इसकी खास बात ये है कि त्वचा पर लगाने पर ये काफी लाइट फील देता है। इसका रोज़ाना इस्तेमाल त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद होता है। इसे लगाने के बाद आपकी स्किन ऑयली नहीं दिखती। इसे चेहरे और गर्दन को साफ करने और टोनिंग के बाद दो बार यानि सुबह और शाम को अपनी स्किन पर लगाना चाहिए।

The Body Shop Vitamin E Moisture Cream | दि बाॅडी शाॅप विटामिन ई माॅइश्चर क्रीम

हर तरह के स्किन टाइप के लिए बनाई गई दि बाॅडी शाॅप विटामिन ई माॅइश्चर क्रीम खासतौर पर ड्राई स्किन वालों के लिए अधिक फायदेमंद होती है। इसमें मौजूद एंटी एजिंग के गुण त्वचा पर समय से पहले झुर्रियों को आने से रोकते हैं। साथ ही ये त्वचा को धूल- मिट्टी से होने वाले नुकसान से भी बचाती है। ये स्किन को हाइड्रेट कर उसमें निखार लाती है। सर्दी के मौसम में ड्राई स्किन वालों को लिए ये क्रीम बेहद फायदेमंद होती है। ये त्वचा को चिपचिपा नहीं करती और कुछ ही समय में अंदर तक समा जाती है। ये क्रीम 4 से 5 घंटे तक स्किन को हाइड्रेट रख उसे ड्राई नहीं होने देती। इसके निरंतर इस्तेमाल से स्किन में ग्लो आता है और स्किन पहले से भी ज्यादा जवां दिखती है।

Nivea Soft Moisturizing Cream | नीविया साॅफ्ट माॅइश्चराइज़िंग क्रीम

विटामिन ई और जोजोबा ऑयल के गुणों से भरपूर  नीविया साॅफ्ट माॅइश्चराइज़िंग क्रीम, नीविया की सिग्नेचर खुशबू के साथ आती है। प्रोडक्ट डेस्क्रिप्शन के मुताबिक ये माॅइश्चराइज़िंग क्रीम डर्मोटाेलाॅजिस्ट से टेस्टेड है और हर तरह के स्किन टाइप को सूट करती है। ये त्वचा पर अच्छे से समा जाती है और इसे लगाने के बाद चेहरे व गर्दन पर मसाज करने की ज़रूरत भी नहीं रहती। अगर आप रात को सोने से पहले इसे लगा रहे हैं, तो पहले चेहरे को अच्छी तरह से धो लें, उसके बाद क्रीम की थोड़ी सी मात्रा लेकर इसे चेहरे व गर्दन पर लगाएं। सुबह आप खुद अपनी स्किन को साॅफ्ट व स्मूथ महसूस करेंगे। दिन के समय भी ये क्रीम बेहतर परिणाम देती है और पूरे दिन तक त्वचा को बिना ड्राई किए साॅफ्ट बनाए रखती है। सर्दी के मौसम में आप चाहें तो इसे अपने हाथ और सख्त एड़ियों पर भी लगा सकते हैं। तब भी इसके परिणाम आपको बेहतर ही मिलेंगे।

VLCC Honey Moisturiser | वीएलसीसी हनी माॅइश्चराइज़र

शहद के गुणों से भरपूर वीएलसीसी हनी माॅइश्चराइज़र में आपकी त्वचा को पोषण देने और उसे पूरे दिन हाइड्रेटेड, कोमल और मुलायम बनाए रखने के लिए सभी आवश्यक चीजें मौजूद हैं। विटामिन ई, जोजोबा, बादाम व जैतून के तेल और मेथी के गुणों से समृद्ध, यह माॅइश्चराइज़र आपकी त्वचा को गहराई तक पोषित करता है। यह न सिर्फ समय से पहले आने वाली झुर्रियों को रोकता है, बल्कि त्वचा को किसी भी तरह की डार्कनेस से निजात दिलाता है। शुरूआत में लगाने पर हो सकता है कि ये आपको थोड़ा चिपचिपा लगे, मगर परेशान होने की ज़रूरत नहीं है क्योंकि कुछ ही मिनटों में ये अच्छी तरह से स्किन में एब्ज़ाॅर्ब हो जाता है। चेहरे व गर्दन पर लगाने के लिए इसकी थोड़ी सी मात्रा ही काफी है। अगर आप इसे ज्यादा मात्रा में लगा लेंगे तो यह स्किन को चिपचिपा बना सकता है। इसे लगाने के बाद चेहरे पर पसीना नहीं आता, जिस वजह से ड्राई व सेंसेटिव स्किन वालों के लिए गर्मियों में ये माॅइश्चराइज़र एक अच्छा दोस्त साबित हो सकता है।

ADVERTISEMENT

Lotus Cocomoist Cocoa butter Moisturizing Lotion | लोटस कोकोमाॅइस्ट- कोकोआ बटर माॅइश्चराइज़िंग लोशन

गुलाब जल, कोकोआ बटर, बादाम तेल और शहद के गुणों से भरपूर लोटस का कोकोआ बटर माॅइश्चराइज़िंग लोशन त्वचा को साॅफ्ट व स्मूथ बनाता है। ये सभी इंग्रेडियट्स ड्राई स्किन के लिए फायदेमंद होते हैं। ये त्वचा पर आसानी से फैलकर अंदर तक समा जाता है। इसकी खुशबू काफी अच्छी है, लेकिन कुछ देर बाद ये उड़ जाती है। इसका निरंतर इस्तेमाल त्वचा में निखार लाता है। डिब्बे में इसकी मात्रा अधिक होती है इसलिए ये लंबे समय तक चलता है।

Amway Attitude Moisturizer | एमवे एटीट्यूड माॅइश्चराइज़र

एमवे ब्रांड का ये माॅइश्चराइज़र नाॅर्मल से लेकर ड्राई स्किन वालों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। यह माॅइश्चराइज़र आपकी त्वचा को पोषण देने के साथ उसे पूरे दिन हाइड्रेटेड, कोमल और मुलायम बनाए रखता है। इसका हाइड्रेटिंग फाॅर्मुला आपको धूल- मिट्टी और पाॅल्यूशन से दूर रखता है। इसका रोज़ाना इस्तेमाल त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद है। इसे चेहरे और गर्दन को साफ करने और टोनिंग के बाद सुबह और शाम को अपनी स्किन पर लगाना चाहिए।

Lakme Skin Gloss Winter Intense Moisturizer | लैक्मे स्किन ग्लाॅस विंटर इन्टेंस माॅइश्चराइज़र

लैक्मे स्किन ग्लाॅस विंटर इन्टेंस माॅइश्चराइज़र का टेक्सचर काफी लाइट है। इसे एक बार लगाने के बाद ये पूरे दिन तक त्वचा को बिना ड्राई किए साॅफ्ट बनाए रखता है और आपको बार- बार माॅइश्चराइज़र लगाने की ज़रूरत भी महसूस नहीं होती। रात को सोने से पहले लगाने पर भी ये अच्छा परिणाम देता है और सुबह आपकी त्वचा फ्रेश व खिली- खिली लगेगी। ऑयली स्किन वाले इसे न ही इस्तेमाल करें तो बेहतर है। इससे आपकी त्वचा अधिक ऑयली दिख सकती है।

Derma Essentia Ultra Hydrating Moisturizer | डर्मा एसेंशियल अल्ट्रा हाइड्रेटिंग मॉइश्चराइजर

विटामिन बी5 सेरामाइड एक्वाएक्सिल से युक्त डर्मा एसेंशियल अल्ट्रा हाइड्रेटिंग क्रीम आपकी स्किन को हाइड्रेट करने, नैचुरल बैरियर को रीस्टोर करने और मॉइश्चर को खोने से बचाती है और साथ ही अधिक वक्त तक स्किन को मॉइश्चराइज भी रखती है। आप इस क्रीम का चाहे तो दिन के वक्त या फिर रात के वक्त (dry skin ke liye night cream) इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ ही आप इसे मेकअप के नीचे भी लगा सकते हैं। इतना ही नहीं यह पेराबेन, सल्फेट फ्री है और डर्माटोलोजिकली टेस्टिड है।

ADVERTISEMENT

Aquasoft Max Intensive Moisturizing Cream | एक्वासॉफ्ट मैक्स इंटेंसिव मॉइश्चराइजिंग क्रीम

एक्वासॉफ्ट मैक्स इंटेसिव मॉइश्चराइजर सर्दियों में ड्राई स्किन के लिए बहुत ही अच्छा ऑप्शन है। इसमें स्कावलेन, सेरामाइड और नेचुरल शीया बटर का इस्तेमाल किया गया है और इस वजह से यह ड्राई और रूखी स्किन के लिए बहुत ही अच्छा ऑप्शन है। यह ऑवरल स्किन हेल्थ को बेहतर बनाता है और स्किन को सूद भी करता है। यह एक्स्ट्रा रिच मॉइश्चराइजर स्किन को सॉफ्ट, सिल्की बनाता है।

Ponds Honey And Milk Protein Cold Cream | पोन्ड्स हनी एंड मिल्क प्रोटीन कोल्ड क्रीम

यह भी एक बेहद किफायती ऑप्शन है। इसमें शहद और दूध के प्रोटीन की अच्छाइयां मौजूद है, जो स्किन को 24 घंटों तक मॉइश्चराइज करती है और पोर्स को भी बंद होने से रोकती है। इस स्किन को खासतौर पर ड्राई स्किन के लिए ही बनाया गया है।

Minimalist 5% Marula Oil Face Moisturizer | मिनिमलिस्ट 5% मरुला ऑयल फेस मॉइश्चराइजर

अगर आप अपने लिए सिंपल और अच्छा मॉइश्चराइजर ढूंढ रही हैं, जो किफायती भी हो तो यह भी एक बहुत ही अच्छा ऑप्शन है। इसमें विटामिन ई, विटामिन एफ, हाइलोरोनिक एसिड और ग्लिसरीन के फायदे हैं जो स्किन को ड्राई होने से, डलनेस से और सूरज के कारण होने वाले नुकसान से बचाती है।

Benefits of Moisturizer in Hindi | मॉइस्चराइजर के फायदे

रूखी त्वचा (dry skin care in hindi) वालों के लिए मॉइश्चराइजर बेहद जरूरी होता है क्योंकि इससे उनकी स्किन को पोषण मिलता है। त्वचा को आवश्यक नमी पहुंचाने की प्रक्रिया ही मॉइश्चराइजिंग कहती है। कहा जा सकता है कि यदि त्वचा की अंदरूनी नमी पानी से पूरी होती है तो बाहर से इसी कमी को माॅइश्चराइज़र पूरा करता है, ताकि स्किन ड्राई नहीं हो। मॉइश्चराइजर त्वचा को गहराई तक मॉइश्चराइज (मॉइस्चराइजर के फायदे) करने का काम करता है। इसके अलावा माॅइश्चराइज़र को अपनी दिनचर्या में शामिल करने से आप समय से पहले आने वाली झुर्रियों से भी बच सकती हैं। खासतौर पर जिन लोगों की स्किन ड्राई है, उनके लिए तो माॅइश्चराइज़र किसी वरदान की तरह काम करता है। तो चलिए आपको ड्राई स्किन पर मॉइश्चराइजर लगाने के फायदे बताते हैं। 

ADVERTISEMENT
Benefits of Moisturizer in Hindi

दाग-धब्बों के लिए मॉइश्चराइजर के फायदे

त्वचा के अनुकूल मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करने से आपकी स्किन स्वस्थ बनी रहती है और स्किन की चमक भी बनी रहती है। साथ ही यदि आप नियमित रूप से सही मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करती हैं तो इससे आपकी स्किन पर दाग-धब्बे नहीं होते हैं।

त्वचा को बनाएं जवां

हमारे शरीर के संवेदनशील हिस्सों में से एक हमारा चेहरा भी है। इस वजह से हमें अपने चेहरे की अच्छे से देखभाल करनी चाहिए। अगर आपकी स्किन की कोशिकाएं टूट जाती हैं तो जरूरी है कि आप अपनी स्किन को मॉइश्चजाइज करें क्योंकि ऐसा ना करने से आपकी स्किन अधिक रूखी हो सकती है। ऐसे में मॉइश्चराइजर को लगाने से आपकी त्वचा जवां बनी रहती है।

झुर्रियों को कम करने में मॉइश्चराइजर के फायदे

जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है वैसे-वैसे चेहरे पर झुर्रियों का आना ही स्वाभिवक है। हालांकि, यदि आप सही समय पर इसका ध्यान रखना शुरू नहीं करते हैं तो इससे आपके चेहरे की झुर्रियां अधिक बढ़ सकती हैं। यही कारण है कि आपको अपने चेहरे पर नियमित रूप से मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करना चाहिए।

धूप से बचने के लिए मॉइश्चराइजर

मौसम चाहे अच्छा हो या ना हो लेकिन धूप के कारण त्वचा प्रभावित होती ही है। साथ ही आज के वक्त में अधिकतर मॉइश्चराइजर में एसपीएफ होता ही है, जो स्किन को सूरज की पराबेंगनी किरणों से बचाता है। धूप के कारण त्वचा जल जाती है और खराब हो जाती है। 

ADVERTISEMENT

ड्राई स्किन का ध्यान कैसे रखें | Dry skin ka dhyan kaise Rakhe

ड्राई स्किन का ध्यान रखना और देखभाल करना बहुत ही जरूरी है क्योंकि अगर आप अपनी ड्राई स्किन की देखभाल नहीं करते हैं तो आपकी स्किन फट भी सकती है और साथ ही झुर्रियां भी जल्दी आ सकती हैं। इसलिए हम यहां टिप्स फॉर ड्राई स्किन (Tips for Dry Skin in Hindi ) लेकर आए हैं।

Dry skin ka dhyan kaise rakhe

– ड्राई स्किन का ध्यान रखने के लिए सबसे जरूरी है कि आप अपनी स्किन को मॉइश्चराइज जरूर करें। स्किन को मॉइश्चराइज करने के लिए आप ड्राई स्किन के लिए आने वाली मॉइश्चराइजिंग क्रीम का इस्तेमाल कर सकती हैं।

– आप चाहें तो इसके लिए कुछ घरेलू नुस्खें भी अपना सकते हैं और यदि आप फेस पैक आदि लगाना चाहते हैं तो आपको Dry Skin के लिए फेस पैक के बारे में यहां अधिक जानकारी मिल जाएगी।

– अगर आपकी स्किन ड्राई है तो आपको मेकअप के वक्त भी ऐसे फाउंडेशन का इस्तेमाल करना चाहिए, जो ड्राई स्किन के लिए अच्छा होता है। इसके बारे में आप Dry Skin ke liye Best Foundation यहां अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

ADVERTISEMENT

हम उम्मीद करते हैं कि आपको dry skin in hindi पर हमारा यह लेख पसंद आया होगा। हमने अपने इस लेख में आपको ड्राई स्किन के लिए बेस्ट मॉइश्चराइजर से लेकर मॉइश्चराइजर के फायदे आदि के बारे में जानकारी दी है।

यह भी पढ़ें:

सर्दियों के मौसम में कुछ इस तरह रखें अपनी त्वचा का ख्याल – सर्दियों में आप ऐसे अपनी त्वचा का ख्याल रख सकते हैं।

टोनर और एस्ट्रिंजेंट के बीच में ऐसे करें फर्क – जानिए टोनर और एस्ट्रिंजेंट के बीच में क्या अंतर होता है।

ADVERTISEMENT

विटामिन सी सीरम से होने वाले लाभ – Benefits of Vitamin C Serum – यहां पढ़ें विटामिन सी से होने वाले फायदे

बॉडी लोशन इस्तेमाल करने के तरीके – इन तरीकों से कर सकते हैं बॉडी लोशन का इस्तेमाल।

सबसे अच्छा बॉडी लोशन कौन सा है – जानिए अपनी स्किन के लिए बेस्ट लोशन।

ग्लिसरीन लगाने के नुकसान – ग्लिसरीन लगाने से पहले जान ले इसके कुछ नुकसान

ADVERTISEMENT

इन ब्यूटी टिप्स के साथ लगाएं अपनी खूबसूरती में चार- चांद – अपनी खूबसूरती बढ़ाने के लिए इन टिप्स को कर सकते हैं फॉलो।

इन मेकअप टिप्स के साथ खुद करें अपना मेकओवर, जानें मेकअप से जुड़ी सभी जानकारियां – मेकओवर करने के लिए फॉलो करें ये टिप्स

नींबू में छुपा है खूबसूरती और सेहत का खजाना, जानिए सभी फायदे – Beauty and Health Benefits of Lemon – नींबू के फायदे जानें।

जानिये, अंडरआर्म्स साफ रखने के लिए वैक्सिंग, शेविंग या क्रीम में से कौन सा तरीका है बेहतर – जानें वैक्सिंग का कौन सा तरीका अच्छा है।

ADVERTISEMENT

इमेज सोर्सः Instagram & ShutterStock

14 Dec 2022
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT