सर्दियों का मौसम आ रहा है। ऐसे में त्वचा का ख्याल पहले से कहीं ज्यादा रखना जरूरी हो गया है, लेकिन उससे भी पहले ये जान लेना जरूरी है कि आपकी त्वचा किस तरह की है। स्वस्थ और सुंदर त्वचा का राज़ उसकी देखभाल में ही छिपा होता है। उस पर भी सही तरीका बहुत अहमियत रखता है, क्योंकि अगर ड्राई स्किन पर ऑयली स्किन वाली क्रीम इस्तेमाल की जाएगी तो यह कभी भी बेहतर परिणाम नहीं देगी। यहां हम आपको चेहरे के लिए सबसे बेस्ट क्रीम (Best Cream for Face) कौन सी है इसके बारे में बता रहे हैं, जो खासतौर पर आपकी त्वचा को ध्यान में रखकर बनाई जाती है।
अगर आपकी त्वचा ड्राई, यानी रूखी है तो उसे बहुत अधिक देखभाल की जरूरत है। साथ ही उसे हाइड्रेट रखने वाले तत्वों से बनी क्रीम और बेस्ट मॉइश्चराइजर की जरूरत है (cream for dry skin) जैसे एलोवेरा, प्लांट ऑयल, ग्लिसरीन और विटामिन बी वाले उत्पाद। हम यहां आपको बता रहे हैं फेस के लिए बेस्ट क्रीम जिसके इस्तेमाल से सर्दियों में भी खिली रहेगी आपकी त्वचा।
यह क्रीम शहद, गेहूं के दानों और समुद्री सिवार से बनी है। यह त्वचा के नेचुरल ऑयल के खत्म हो जाने पर भी उसे मॉइश्चराइज रखती है, जिससे त्वचा काफी वक्त तक मुलायम बनी रहती है। साथ ही यह 100 प्रतिशत आयुर्वेदिक उत्पाद है।
सॉफ्ट, हेल्दी और लॉन्ग लास्टिंग हाइड्रेशन के लिए यह क्रीम बहुत अच्छी है। यह 48 घंटों तक त्वचा को नरम रखती है। हालांकि यह काफी महंगी है, लेकिन ड्राई स्किन के लिए यह क्रीम बहुत फायदेमंद है।
ऑयली स्किन को बहुत अधिक देखभाल की जरूरत होती है, क्योंकि चेहरे पर आने वाले एक्स्ट्रा ऑयल से एक्ने और पिंपल का समस्या होती है। ऑयल के आने से फेस बहुत जल्दी थका-थका दिखने लगता है, इसलिए हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसी क्रीम (face cream) जो आपकी त्वचा से न केवल ऑयल कम करेंगी, बल्कि त्वचा को खिला-खिला भी रखेंगी। (creams for oily skin)
ऑयली स्किन के लिए यह सबसे अच्छी मॉइश्चराइजिंग क्रीम है (face cream) जो दिन भर त्वचा को हाइड्रेट रखती है। यह क्रीम हवा से नमी लेकर त्वचा को नरम रखती है। ये एक ऑयल फ्री फेस मॉइश्चराइजर है।
यह बहुत ही लाइट जेल टेक्स्चर वाली और रोज इस्तेमाल की जाने वाली क्रीम है। (face cream) यह त्वचा को नेचुरल बनाए रखती है। फलों के रस से बनी यह क्रीम दिन भर त्वचा को हाइड्रेट रखती है। साथ ही त्वचा से अतिरिक्त तेल को भी दूर करती है।
आजकल की लाइफस्टाइल के चलते हर किसी के पास इतना समय नहीं कि एलोवेरा को तोड़कर उसमें से गूदा निकालकर लगाए। ऐसे में एलोवेरा जेल (aloe vera gel) अपकी स्किन के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है। ये जेल फेस और बॉडी दोनों के लिए ही है, जो स्किन को हाईड्रेट करता है और चमकदार भी बनाता है। (best cream for face glow)
सेंसिटिव स्किन पर बहुत जल्दी रैशेस हो जाते हैं, वह रूखी हो जाती है और उस पर इचिंग होने लगती है, इसलिए इस पर कोई भी प्रोडक्ट ट्राय करने से पहले अपनी स्किन टाइप को अच्छी तरह जान लें। आप चाहें तो पहले किसी एक्सपर्ट से भी कंसल्ट कर सकते हैं। (creams for sensitive skin)
यह जेंटल मॉइश्चराइजिंग क्रीम है। इसमें पेराबेन, सल्फेट, सिलिकॉन, मिनरल ऑयल, आर्टिफिशियल खूशबू जैसे तत्व नहीं हैं।
इसमें कोई भी ऐसा केमिकल नहीं हैं, जो त्वचा को नुकसान पहुंचा सकता हो। यह सेंसिटिव स्किन के लिए बेस्ट क्रीम है। (best face cream) इसमें विटामिन ई बहुत ज्यादा है, जो त्वचा के लिए बहुत अच्छा होता है।
ताजे अंगूरों से बना यह बाम चेहरे के लिए काफी अच्छा है। इसमें काफी मात्रा में पानी और मिनरल्स मौजूद हैं।
त्वचा की देखभाल के लिए मुंह धोने के अलावा ऐसा कदम जो आपने कभी भी छोड़ा ना हो वह है मॉइश्चराइजिंग। नॉर्मल स्किन के लिए ये फेस मॉइश्चराइजर (creams for normal skin) त्वचा को अच्छी तरह से नमी प्रदान करते हैं -
यह क्रीम काफी देर तक त्वचा को मॉइश्चराइज रखती है। साथ ही इससे त्वचा खिली-खिली और मुलायम बनी रहती है। घंटों तक यह त्वचा में नरमी बनाए रखता है। त्वचा में पाए जाने वाले तत्वों की तरह इसमें भी नेचुरल तत्व ही हैं।
यह क्रीम वैसे तो सभी स्किन के लिए अच्छी है, लेकिन नॉर्मल स्किन पर इसके इफेक्ट्स बेहद प्रभावी हैं। यह क्रीम त्वचा से ऑयल सोखकर उसे फ्रेश रखती है। साथ ही हाइड्रेट भी करती है।
इसमें जानवरों के तत्व, केमिकल्स, पेराबेन नहीं होते। इससे सर्दियों में होने वाली रूखी त्वचा मुलायम रहती है, क्योंकि इसमें पानी तत्व सबसे ज्यादा होता है।
आपके चेहरे को हाईड्रेट रखने के साथ-साथ ये फेस क्रीम (best face cream) आपके स्किन टेक्सचर को इम्प्रूव भी करती है और निखार भी बढ़ाती है।
कॉम्बिनेशन स्किन, यानी गालों वाला हिस्सा ड्राई, जबकि चेहरे की बाकी त्वचा ऑयली हो, टी-जोन यानी माथा, नाक और चिन सबसे ज्यादा ऑयली हों तो ऐसी त्वचा कॉम्बिनेशन स्किन के अंतर्गत आती है। इसी वजह से इस पर न तो ऑयली स्किन वाली क्रीम और न ही ड्राई स्किन वाली क्रीम पूरी तरह सूट करती है। ऐसी त्वचा को हेल्दी रखने के लिए यह क्रीम लगाने के साथ खूब पानी पीना, फल खाना और रात को त्वचा को नियमित रूप से मॉइश्चराइज करना भी जरूरी होता है। (creams for combination skin)
सर्दियों में न केवल त्वचा को मॉइश्चराइज करना जरूरी है, बल्कि तेज धूप से बचाव इस मौसम में भी बहुत जरूरी है। एस पी एफ-25 युक्त यह क्रीम टैनिंग से बचाती है। जेल और क्रीम का यह अच्छा कॉम्बिनेशन है। यह क्रीम अलग-अलग फलों के मिश्रण से बनी है, इसलिए इससे होना वाला फर्क आप कुछ ही दिनों में साफ-साफ देख सकते हैं।
यह लोशन फेस के लिए बहुत अच्छा है, खासकर पुरुषों के लिए। इसे दोनों ही इस्तेमाल कर सकते हैं। यह दिन भर त्वचा से एक्सट्रा ऑयल को हटाकर रखता है।
लोशन का थोड़ा सा हिस्सा भी पूरे चेहरे के लिए काफी होता है। साथ ही यह स्पॉट्स को छिपाता है। फाइन लाइन्स और डार्क स्पॉट को कम करके त्वचा को प्राकृतिक ग्लो देता है। (best cream for face glow)