अक्सर लोग सेहत व सौंदर्य से जुड़ी हर छोटी- बड़ी परेशानी के लिए डॉक्टर और पार्लर के चक्कर काटने लगते हैं, जबकि उसका सॉल्यूशन हमारे घरों में ही मौजूद होता है। अगर आपके घर में नारियल का तेल (coconut oil) है और आप उसका इस्तेमाल सिर्फ बालों में लगाने के लिए ही करते हैं तो अब इस आदत को बदल दीजिए। दरअसल, कोकोनट ऑयल, यानी कि नारियल का तेल, एक ऐसा रामबाण उपाय है, जिसका इस्तेमाल बेहतर सेहत व सौंदर्य से लेकर बच्चों की मालिश तक के लिए किया जा सकता है। जानिए, कोकोनट आयल के फायदे |
बालों के लिए लाभप्रद है नारियल का तेल – Coconut Oil Benefits for Hair in Hindi
दांतों के लिए जानें कोकोनट आयल के फायदे – Coconut Oil Benefits for Teeth
होंठों का भी रखे ख्याल – Coconut Oil For Lips
सेहत के लिए नारियल तेल के फायदे – Health Benefits of Coconut Oil
यूं तो बाहरी सुंदरता से ज्यादा आंतरिक सुंदरता मायने रखती है पर फिर भी लोग चेहरे के निखार व खूबसूरती बढ़ाने के तरीकों पर काफी गौर फरमाते हैं। अगर आप पार्लर जाकर बोर हो चुकी हों या केमिकल प्रोडक्ट्स आपकी सेंसिटिव स्किन पर सूट न करते हों तो नारियल का तेल आपके लिए काफी फायदेमंद (Coconut Oil Ke Fayde) साबित हो सकता है।
फेस पर ब्यूटी क्रीम अप्लाई करने के बाद अपने चीकबोन्स पर फिंगर टिप की मदद से ज़रा सा नारियल तेल लगाएं। नारियल तेल लगाने के बाद हल्के हाथों से मसाज करें, जिससे कि स्किन उसे सोख ले। अब फिंगर टिप की मदद से ही ज़रा सी लिपस्टिक गालों पर लगाएं। आपके ब्लश चीक तैयार हैं।
निखार के लिए अपनाएं ये 7 ब्यूटी टिप्स
सर्दियों में त्वचा से डेड सेल्स को हटाने के लिए कोकोनट ऑयल (coconut oil) का इस्तेमाल एक स्क्रबर के तौर पर भी किया जा सकता है। यह स्किन की डेड लेयर को एक्सफोलिएट करता है। चीनी में थोड़ा सा कोकोनट ऑयल मिलाकर आप अपना स्क्रब तैयार कर सकते हैं।
सेंसिटिव स्किन वाले लोग अपनी स्किन पर किसी भी तरह के प्रोडक्ट्स लगाने से पहले हिचकते हैं। अगर आपकी त्वचा भी नाज़ुक है तो आप अपना मेकअप साफ करने के लिए नारियल तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। सर्दियों में इससे मेकअप रिमूव करेंगे तो स्किन ड्राई भी नहीं होगी।
आपकी आंखों के आसपास की स्किन चेहरे की सबसे सॉफ्ट स्किन होती है। नारियल तेल इसे अच्छी तरह प्रोटेक्ट और नरिश करता है। रिंग फिंगर की हेल्प से हल्के हाथों से अपनी अंडर आई स्किन पर नारियल का तेल लगाएं।
यह चेहरे की मृत त्वचा को हटाकर त्वचा की रंगत निखारता है। इसका कोई साइड इफेक्ट न होने के कारण इसका इस्तेमाल त्वचा संबंधी किसी भी बीमारी व स्किन बर्न होने के दौरान भी किया जा सकता है। यह बेस्ट नैचुरल मॉइश्चराइज़र है।
सुंदर व स्वस्थ त्वचा के लिए जानें कैस्टर ऑयल के फायदे
महिलाओं में नाखून टूटने की समस्या आम हो गई है। अगर आप इससे छुटकारा पाना चाहती हैं तो अपने नाखूनों पर नारियल तेल लगाना शुरू कर दें। इससे न सिर्फ उन्हें टूटने से बचाया जा सकता है, बल्कि इससे मेनीक्योर का असर भी लंबे समय तक रहता है।
तनाव या देर रात तक जगने के कारण अक्सर लोगों की आंखों के नीचे काले घेरे होने की समस्या हो जाती है। रूई की मदद से नारियल तेल को अपनी आंखों के नीचे वाले हिस्से पर लगाएं। इससे निशान तो दूर होते ही हैं, त्वचा में निखार भी आ जाता है।
आंखों के नीचे काले घेरे हटाने के खास उपाय
बढ़ते प्रदूषण और बदलती लाइफस्टाइल का सीधा असर लोगों के बालों की सेहत पर पड़ रहा है। युवाओं में भी बाल झड़ने, दो मुंहे बाल होने व बालों के सफेद होने की समस्या काफी आम हो गई है। अगर आप भी बाल संबंधी किसी समस्या से जूझ रहे हैं तो नारियल का तेल आपकी मदद कर सकता है।
इन 6 टिप्स से बाल रहेंगे मज़बूत
नारियल के तेल से बालों को लंबा, घना और चमकदार बनाया जा सकता है। नियमित रूप से नारियल के तेल से बालों की मसाज करने पर रूसी की समस्या खत्म हो जाती है। नारियल तेल से मसाज करने पर खो चुके पोषक तत्वों की भरपाई होती है।
अगर आप जुएं की समस्या से परेशान हैं तो सेब के सिरके से अपना सिर धोने के बाद बाल सुखा लें। फिर सिर पर 12 से 24 घंटे तक नारियल का तेल लगाकर रखें। उसके बाद दोबारा शैंपू कर बाल धो लें। ऐसा करने से जुएं जल्दी खत्म हो जाएंगे।
कोकोनट आयल फॉर हेयर, आर्गन ऑयल और शीया बटर को बराबर मात्रा में मिलाकर बालों की जड़ों में धीरे- धीरे 5 मिनट तक मसाज करें। 20 मिनट तक लगाए रखने के बाद सिर धो लें। इस मिक्स्ड हेयर कंडीशनर से ब्लड सर्कुलेशन तो बेहतर होता ही है, बाल हाइड्रेट होकर स्वस्थ व सुंदर भी बनते हैं।
नारियल तेल में स्ट्रॉबेरी मैश करके मिलाएं। अब इससे बालों की जड़ों में मसाज करें और 20 मिनट तक लगा रहने दें। इस हेयर पैक से बाल स्वस्थ, सुंदर व मज़बूत बनते हैं। स्ट्रॉबेरी में विटामिन सी प्रचुर मात्रा में होता है, जो स्कैल्प के प्राकृतिक पीएच (pH) को संतुलित रखता है।
कोकोनट ऑयल और अंडों के हेयर मास्क बालों को ज़रूरी प्रोटीन देता है। नारियल तेल व अंडे के पीले भाग में शहद मिला देने से पैक अधिक लाभकारी बन जाता है। आप चाहें तो इन तीनों में कोई एसेंशियल ऑयल भी मिला सकते हैं। इस पैक से मसाज करने के बाद 20 मिनट तक लगाकर रखें और फिर धो लें।
एक बर्तन में शहद और नारियल तेल को पिघल जाने तक गर्म करें। जब मिश्रण ठंडा हो जाए तो इस बालों की जड़ों पर लगा लें। कुछ मिनटों तक मसाज करने के बाद 20 मिनट के लिए इसे लगाकर रखें और फिर धो लें।
रोज़मेरी, एवोकाडो और कोकोनट के ऑयल्स को बराबर मात्रा में मिलाकर बालों की जड़ों पर हल्के हाथों से मसाज करें। 5 मिनट तक मसाज करने के बाद 20- 25 मिनट तक इस लगा छोड़ दें और फिर बालों को धो लें।
दांतों को स्वस्थ व चमकदार बनाए रखने के लिए लोग तरह- तरह के ब्रांडेड टूथपेस्ट का इस्तेमाल करते हैं। महंगे से महंगे टूथब्रश खरीद कर भी दांतों की खास हिफाजत की जाती है। अगर आप चाहें तो घर पर ही नारियल के तेल से अपने दांतों का ख्याल रख सकते हैं।
1. ओरल कैविटी से बैक्टीरिया को निकालने के लिए ऑयल पुलिंग प्रक्रिया का इस्तेमाल किया जाता है। ओरल हेल्थ को स्वस्थ बनाए रखने के लिए सुबह नारियल तेल से मुंह में स्विश करना चाहिए। एक चम्मच नारियल का तेल लें और कम से कम 10 मिनट तक मुंह में स्विश करें (हिलाएं)।
2. नारियल तेल को करीब 20 मिनट तक मुंह में रखने के बाद थूक देने से मुंह के कीटाणु और मसूड़ों से संबंधित समस्याएं दूर होती हैं। अगर आप चाहते हैं कि आपके मसूड़े स्वस्थ रहें तो सप्ताह में कम से कम तीन बार इस प्रक्रिया को ज़रूर दोहराएं।
3. ताज़ा हो सांस नारियल में एंटी फंगल गुण पाए जाते हैं, जिससे सांसों की बदबू को दूर किया जा सकता है। नारियल के तेल से 20 मिनट तक गरारे करने से सांसें ताज़ा होती हैं और दांत साफ होते हैं, जिससे आप भी दिन भर फ्रेश फील कर सकते हैं।
अपने होंठों को सुंदर, गुलाबी और कोमल बनाए रखने के लिए लोग कई उपाय आज़माते हैं। कुछ लोग लिपस्टिक का इस्तेमाल करते हैं तो कुछ अलग- अलग तेल से होंठों की मालिश करते हैं। अगर आप कई तरीके आज़मा कर हार चुके हैं तो अब जानिए होंठों के लिए नारियल तेल के फायदे।
सूखे और फटे हुए होंठों का इलाज नारियल तेल से बेहतर किसी चीज़ से नहीं किया जा सकता है। एक जार में नारियल का तेल भरकर रखें, जो कि सामान्य तापमान पर भी सेमी- सॉलिड स्टेट में रहता है। जब भी होंठ फटे और रूखे महसूस हों तो इस तेल को होंठों पर लगा लें।
मैट लिपस्टिक से होंठों पर ड्राइनेस हो जाने की समस्या आम है। लिपस्टिक लगाने के बाद फिंगर चिप से होंठों पर नारियल का तेल लगा लें। बिना किसी केमिकल प्रोडक्ट को अप्लाई किए ही आपके होंठों में आपकी मन- मुताबिक चमक आ जाएगी।
बच्चों की मालिश करते वक्त काफी सचेत रहना पड़ता है। उनकी त्वचा बेहद नाज़ुक होती है, जिस पर कुछ भी बहुत जल्दी नुकसान कर सकता है। नारियल के तेल में आयरन की मात्रा काफी ज्यादा होती है इसलिए बच्चों की मालिश करने के लिए इसका इस्तेमाल किया जा सकता है। जानिए इसके फायदे।
बायो ऑयल के सभी फायदे और नुकसान
नारियल तेल में आयरन के साथ ही विटामिन के, विटामिन सी और विटामिन ई भी पाए जाते हैं। बच्चों की नाज़ुक त्वचा और अंगों के विकास के लिए ऑक्सीजचन की काफी ज़रूरत होती है। हफ्ते में कम से कम दो बार नारियल तेल से बच्चों की मालिश करनी चाहिए।
बच्चों की त्वचा को नमी की काफी ज़रूरत होती है। वर्जिन कोकोनट ऑयल को सबसे अच्छा प्राकृतिक मॉइश्चराइज़र माना जाता है। इस तेल की मालिश से त्वचा में लंबे समय तक नमी बनी रहती है और. यह रूखी त्वचा में भी नमी को लॉक कर देता है।
नारियल तेल से रोज़ाना मालिश करने पर बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास तेज़ गति से होता है। बच्चे को सोने संबंधी परेशानी हो तो नारियल तेल से मालिश करें, इससे शरीर में ताज़गी और एनर्जी बनी रहती है और बच्चे को अच्छी नींद आती है।
नारियल का तेल इम्युनिटी बढ़ाने में भी काफी फायदेमंद माना जाता है। इसमें एंटी फंगल और एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो त्वचा को बाहरी इंफेक्शन से बचाने में मदद करते हैं। जो बच्चे मां का दूध पीते हैं, उनकी मांओं को नारियल के तेल में बना हुआ खाना ज़रूर खाना चाहिए।
कम तापमान में नारियल का तेल जम जाता है। इसलिए उसका इस्तेमाल करने से पहले उसे हल्का गर्म कर लेना चाहिए। गुनगुना तेल त्वचा में अच्छी तरह समा जाता है। हालांकि, ध्यान रखें कि शिशु की त्वचा बहुत नाज़ुक होती है इसलिए तेल ज्यादा गर्म नहीं होना चाहिए।
नारियल के तेल में कई पोषक तत्वों के साथ ही स्वास्थ्य गुण भी पाए जाते हैं। इसीलिए सौंदर्य के साथ ही सेहत के लिए भी इसे काफी लाभदायक माना जाता है। नारियल तेल में एंटीमाइक्रोबियल लिपिड की भरपूर मात्रा होती है, जो कि एंटी फंगल और जीवाणुरोधी होता है।
गर्भधारण करने के बाद महिलाओं के पेट और कमर के आसपास स्ट्रेच मार्क्स नज़र आना बिलकुल आम बात है। इन निशानों को हल्का करने के लिए उन पर रोज़ाना नारियल का तेल लगाना चाहिए। इससे निशान दूर हो जाते हैं।
नारियल के तेल में कार्बोहाइड्रेट और कैलोरी की अधिकता होती है। अगर आपको बार- बार भूख लगती हो तो कोकोनट ऑयल का सेवन करें। दक्षिण भारत में तो ज्यादातर लोग खाना पकाने के लिए नारियल के तेल का इस्तेमाल करते हैं।
डायबिटीज़ के रोगियों के लिए नारियल का तेल बेहद फायदेमंद होता है। नारियल तेल अग्नाशय में एंजाइम के उत्पादन की मांग को भी कम करता है। इससे खाना खाते समय इंसुलिन अधिक मात्रा में तैयार होता है।
हड्डियों के विकास के लिए कैल्शियम बहुत ज़रूरी होता है। नारियल के तेल से कैल्शियम व मैग्नीशिम जैसे ज़रूरी खनिजों के अवशोषण में मदद मिलती है। महिलाओं में जोड़ों के दर्द की आम बीमारी ऑस्टियोपोरोसिस के जोखिम को भी यह कम करता है।
घर व ऑफिस के तनाव को दूर करने के लिए अपने माथे पर हल्के हाथ से नारियल के तेल से मालिश करें। सिर में दर्द हो रहा हो तो नारियल के तेल से मालिश करने पर ठंडक मिलती है, जिससे तुरंत आराम महसूस होने लगता है।
नारियल के तेल में फैट की मात्रा कम होती है। अगर आप वजन कम करना चाहते हैं तो इसके सेवन से काफी फायदा होगा। नारियल तेल से बना भोजन खाने से शरीर की चुस्ती- फुर्ती बढ़ती है और चयापचय क्रिया यानि मेटाबॉलिज़्म भी तेज़ होता है।
ये भी पढ़ें :
सौंदर्य, स्वास्थ्य और सेक्स के लिए जानें रेड वाइन के फायदे
साड़ी पहनती हैं तो आपके लिए ही हैं ये 20 हेयर स्टाइल्स
जिलेटिन के स्वास्थ्य संबंधित लाभ
बाल लम्बे करने के लिए बेस्ट फ़ूड