साॅफ्ट और स्मूथ स्किन की चाहत हम सबकी होती है लेकिन स्किन पर ओपन पोर्स हो जाएं तो ये चेहरे पर बहुत खराब लगते हैं, जिसके कारण चेहरे की खूबसूरती कहीं खो जाती है। आप अपनी स्किन को लेकर थोड़े असहज महसूस कर सकते हैं। पोर्स स्किन के बेजान और बूढ़े होने का कारण भी बन सकते हैं। यूं तो ओपन पोर्स एक आम समस्या हैं, लेकिन अगर ये किसी को हो जाएं तो वह इससे पीछा छुड़ाने के लिए हर संभव प्रयास करता है। इन खुले रोम छिद्रों की वजह से त्वचा असामान्य, बेजान दिखने लगती है। ऐसी बहुत सी चीज़ें हैं जिनका उपयोग कर आप ओपन पोर्स को भरके उनके आकार को कम कर सकते हैं, जैसे कि स्किन की नियमित देखभाल, लेजर ट्रीटमेंट लेकर, या घरेलू उपचार करके।
लेजर ट्रीटमेंट में आपको काफी खर्च करना पड़ सकता है। इसलिए यहां जानी मानी कॉस्मेटोलाॅजिस्ट डॉ. प्रेरणा तनेजा आपको बता रही हैं कुछ ऐसे ओपन पोर्स के घरेलू नुस्खे, जिन्हें अपनाकर आप बिना लेज़र ट्रीटमेंट कराए इनसे आज़ादी पा सकती हैं। ओपन पोर्स के लिए बेस्ट क्रीम
1. एलोवेरा जेल
एलोवेरा जेल एक प्राकृतिक नुस्खा है। ये कई तरह से स्किन को फायदा पहुंचाता है, यहां तक कि ओपन पोर्स में भी। एलोवेरा जेल लेकर उसे ओपन पोर्स पर लगाएं और कुछ मिनट तक मालिश करें। इसके लिए फ्रेश एलोवेरा जेल का ही इस्तेमाल करें। उसके बाद 10 मिनट के लिए एलोवेरा जेल को चेहरे पर लगा छोड़ दें। फिर, ठंडे पानी से चेहरा साफ़ कर लें।
2. अंडे की सफेदी
अंडा न सिर्फ सेहत के लिए बल्कि आपकी स्किन और बालों के लिए भी फायदेमंद होता है। ओपन पोर्स को बंद करने के लिए अंडे के सफेद हिस्से को लें और इसे ओटमील और नींबू के रस के साथ मिलाकर पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं और 30 मिनट तक लगे रहने दें। इसके बाद ठंडे पानी से चेहरा साफ़ कर लें।
3. एप्पल साइडर विनेगर (सिरका)
एप्पल साइडर विनेगर के अनगिनत फायदे हैं। आयुर्वेद में इसे औषधि की तरह इस्तेमाल किया जाता है। ओपन पोर्स को बंद करने के लिए पानी में एप्पल साइडर विनेगर घोल लें। इसमें कॉटन बॉल डुबोएं और चेहरे पर लगाएं। अब इसे हवा में सूखने दें।
4. पपीता
चेहरे की रंगत को निखारने के लिए पपीता हमेशा ही उपयोग में लाया जाता है। यहां तक कि फेशियल ब्रांड्स भी फ्रूट फेशियल में पपीते को ज़रूर शामिल करते हैं। आपके चेहरे पर ओपन पोर्स को बंद करने में भी पपीता बहुत मदद करता है। इसके लिए पपीते को मैश कर लें और चेहरे पर लगा लें। 20 मिनट तक चेहरे पर लगे रहने के बाद इसे पानी से धो लें।
5. बेकिंग सोडा
सोडा और गर्म पानी मिलाकर पेस्ट बनाएं। पेस्ट को पोर्स पर लगाएं और लगभग 30 सेकंड के लिए सर्कुलर गति में धीरे-धीरे मालिश करें। ठंडा पानी का उपयोग करके इसे अच्छी तरह से साफ़ कर लें।
इमेज सोर्सः Shutterstock.com
ये भी पढ़ें
राजकुमारी जैस्मिन के ड्रीम लुक में नज़र आईं अक्षय कुमार की रील लाइफ पत्नी मौनी रॉय
अपने बेटे आरव से 9 महीने कोख में रखने का कर्ज़ अदा करवा रही हैं अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना
प्रीति ज़िंटा ने पहनी पति की गिफ्ट की हुई बिकिनी, फैंस बोले फिरंगी और सेक्सी