ADVERTISEMENT
home / ब्यूटी
marigold

एजिंग साइन्स हो या एक्ने, हर समस्या में कारगर हैं गेंदे के फूल, इन 7 तरीकों से रूटीन में करें शामिल

सर्दी की मौसम के साथ ही घर के गमलों और गार्डन में गेंदे के फूल भी खिलने लगते हैं। बहुत कम लोग ही जानते हैं कि सालों भर आसानी से मिल जाने वाला गेंदा, जिसे इंग्लिश में मैरीगोल्ड और जिसके एक वरायटी को कैलेंडुला भी कहा जाता है, ब्यूटी केयर के लिहाज से भी बहुत उपयोगी होता है। आप इससे हर तरह की स्किन के लिए फेस पैक बना सकती हैं और गेंदे या कैलेंडुला को ऑयल से लेकर टोनर तक के रूप में यबज कर सकती हैं। 

आइए जानते हैं कैसे कर सकते हैं इस खूबसूरत फूल से अपने ब्यूटी केयर में DIY-

1. ड्राई स्किन के लिए बनाएं फेस पैक

Marigold Flower Face Mask Recipe, Marigold Flower Face Pack, Marigold Flower

गेंदे की पंखुड़ियों को तोड़कर पीस लें। अब 1 टीस्पून गेंदे के फूल के पेस्ट में 1 टीस्पून दूध और 1/2 टीस्पून हनी मिलाएं। ये फेस पैक सप्ताह में एक बार लगाने से फेस सॉफ्ट और स्मूद दिखता है। इसे फेस पर 15 से 20 मिनट तक लगाएं और फिर गुनगुने पानी से धो दें।

2. ऑयली स्किन के लिए फेस पैक

गेंदे के फूल के 2 टीस्पून पेस्ट में 1 टीस्पून दही मिलाएं और इसे फेस पर पैक की तरह लगाएं। 15 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो दें। इससे फेस पर दिखने वाला अत्यधिक ऑयल कंट्रोल होता है और फेस के पोर्स भी बंद होते हैं। 

3. मैरीगोल्ड से बनाएं एंटी एजिंग पैक

2 टेबलस्पून गेंदे के फूल के पेस्ट में 1 टीस्पून हल्दी पाउडर और 1 टेबल स्पून गुलाब जल मिलाएं। ये पैक एक बेहतरीन एंटी एजिंग पैक है। इसे सप्ताह में एक बार लगाएं और 10 से 15 मिनट में धो दें। ये फेस पैक स्किन की इलास्टिसिटी को पहले जैसा करने में मदद करता है और स्किन पर एजिंग के प्रभाव कम दिखते हैं।

ADVERTISEMENT

4. मैरीगोल्ड डी टैन पैक 

2 टेबलस्पून गेंदे के फूल के पेस्ट में 1 टीस्पून चावल का आटा और 1 टेबलस्पून दूध डालकर इसे फेस पैक की तरह यूज करें। ये पैक स्किन को स्क्रब करने में मदद करता है और साथ ही सनबर्न, दाग धब्बों को हल्का भी करता है।

5. एक्ने के लिए भी असरदार

अगर एक्ने की समस्या है तो गेंदे के फूल को चेहरे पर लगाने से फायदा मिल सकता है। इसके लिए 2 टीस्पून गेंदे के फूल के पेस्ट में 1 टीस्पून नींबू का रस और 1/2 टीस्पून हनी मिलाएं। इस पेस्ट को पैक की तरह फेस पर लगाने से मुंहासों से राहत मिलती है। 

6. बना सकते हैं टोनर

कैलेंडुला के सूखे पत्तों को पानी में डालकर चायपत्ती की तरह उबालें। जब ये मिश्रण ठंडा हो जाए तब इसे टोनर की तरह यूज करें। कैलेंडुला में स्किन को सूदिंग महसूस करने में मदद करता है। इसमें एंटी इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं और ये किसी भी तरह के स्किन इरिटेशन को राहत देता है। 

7. बना सकते हैं ऑयल

कैलेंडुला या गेंदे के फूल की पंखुड़ियों को किसी भी कैरियर ऑयल जैसे ऑलिव, जोजोबा, आल्मंड आदि में सोक करके कुछ सप्ताह के लिए छोड़ दें। जब फूल का एक्स्ट्रैक्ट तेल में पूरी तरह से आ चुका हो, तब इसे छानकर अलग कांच की बोतल में स्टोर करें। अब इस ऑयल को फेशियल ऑयल या मसाज ऑयल की तरह यूज करें।

ADVERTISEMENT
24 Nov 2023

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT