ADVERTISEMENT
home / ब्यूटी
आलिया भट्ट को मेकअप में नहीं पसंद है फाउंडेशन, फ्लॉलेस बेस के लिए करती हैं ये 3 स्टेप्स फॉलो

आलिया भट्ट को मेकअप में नहीं पसंद है फाउंडेशन, फ्लॉलेस बेस के लिए करती हैं ये 3 स्टेप्स फॉलो

आलिया भट्ट का फिल्मी लुक हो, इवेंट लुक को या फिर नो मेकअप लुक, एक्ट्रेस का मेकअप हमेशा इतना लाइट होता है कि वो नेचुरल ही दिखता है। ऐसा इसलिए कि एक्ट्रेस हेवी फाउंडेशन यूज करने में ट्रस्ट नहीं करती हैं। हमेशा स्पॉटलाइट में रहते हुए आलिया इतने लाइट मेकअप से कैसे मैनेज करती हैं ये सवाल हमेशा हमारे मन में आता रहा है। अब आलिया के स्किनकेयर को समझने और उनके ब्लॉग को फॉलो करने के बाद हमें इस बात का जवाब भी समझ में आ गया है। एक्ट्रेस अपनी स्किन केयर और कुछ लाइट मेकअप प्रोडक्ट्स के साथ आसानी से नेचुरल फ्लॉलेस लुक पा लेती है। आइए जानते हैं बिना फाउंडेशन के भी इतनी बेदाग और खूबसूरत कैसे दिखती हैं आलिया-

स्टेप 1- आइस फेशियल से करें शुरू

आलिया ने बताया था कि उन्हें मेकअप शुरू करने से पहले चेहरे को आइस बाथ देना पसंद है यानि चेहरे को बर्फीले पानी से धोना पसंद है।एक्ट्रेस ने वोग पत्रिका को दिए अपने इंटरव्यू में कहा था, जब मैं सुबह उठती हूं तो मेरा चेहरा काफी पफी रहता है। 

आइस फेशियल ट्राई करेंगे तो पाएंगे कि इसके बाद स्किन के पोर्स कम दिखते हैं और स्किन में प्रोडक्ट्स भी अच्छी तरह अब्जॉर्ब होता है और मेकअप लंबे समय तक टिकता है। जानिए आइस फेशियल के फायदे।

स्टेप 2- फुल ऑन मॉइश्चराइजेशन

Image Source- Instagram

बर्फीले ठंडे पानी में दो बार फेस को डिप करने के बाद, आलिया अपनी स्किन को अच्छी तरह मॉइश्चराइज करती हैं। वो फेस पर  D’You ब्रांड का मॉइस्चराइज़र और ISDIN नामक सनस्क्रीन यूज करती हैं। ये दोनों प्रोडक्ट्स बेहद हाइड्रेटिंग होते हैं और त्वचा को अंदर से हाइड्रेट करके उसका ख्याल रखते हैं और इसे ग्लो करने में मदद करते हैं।

ADVERTISEMENT

स्टेप 3- प्राइमर और स्किन टिंट पर करती हैं डिपेंड

Image Source- Instagram

गंगूबाई काठियावाड़ी के लिए नेशनल अवॉर्ड जीत चुकी एक्ट्रेस मेकअप में भी बहुत नेचुरल दिखती हैं और इसकी वजह यह है कि वो फाउंडेशन की जगह स्किन टिंट से ही अपना बेस रेडी करती हैं। इसके लिए एक्ट्रेस अपनी स्किन से मेल खाता हुआ शेड चुनती हैं और ये क्लोजअप से भी उनकी सेकेंड स्किन की तरह दिखता है। यही उनके बाकि मेकअप के लिए बेस का काम करता है। आलिया एक हाइलाइटिंग प्राइमर के साथ IT Cosmetics CC+ Foundation नामक टिंट यूज करती हैं। एक्ट्रेस इसे अपनी उंगलियों से फेस पर अच्छी तरह लगाती हैं।

आलिया के प्रोडक्ट्स काफी महंगे हैं, लेकिन हम यहां आपको कुछ ऐसे प्रोडक्ट्स बता रहे हैं जो आपकी स्किन को नेचुरल लुक देने के लिए लो बजट में भी परफेक्ट हैं-

आलिया की तरह कंप्लीट नेचुरल लुक के लिए करें ये काम

Iamge Source- Instagram

जैसा की आलिया ने कुछ दिनों पहले बताया था कि क्योंकि रणबीर को एक्ट्रेस के नेचुरल लिप्स पसंद है तो एक्ट्रेस लिपस्टिक लगाकर उसे वाइप कर देती हैं और ये ट्रिक आप भी पिंक नेचुरल लिप्स फेक करने के लिहाज से कर सकती हैं।

आलिया की तरह मेकअप लुक के लिए करें ये काम

Image Source- Instagram

अगर आपको भी आलिया की तरह लाइट मेकअप लुक पसंद है तो एक्ट्रेस की तरह अपनी स्किन केयर को प्राथमिकता दे और लाइट प्रोडक्ट्स चुनें जैसे हेवी फाउंडेशन का यूज बंद कर सकते हैं। हालांकि आइसी फेशियल कई लोगों के लिए एक्स्ट्रा एफर्ट लेने जैसा है, लेकिन इसके फायदे देखते हुए इसे ट्राई करना तो बनता है। 

ADVERTISEMENT
07 Nov 2023

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT