आपकी मुस्कान आपके चेहरे का attraction कई गुना बढ़ा देती है। हर किसी को मुस्कुराता हुआ चेहरा ही पसंद आता है। आपकी मुस्कान हमेशा बनी रहे इसके लिए ज़रूरी हैं स्वस्थ होंठ। कुछ आसान तरीके और ज़रूरी बातें आपके नाजुक होंठो के लिए। ताकि आप पाएं स्वस्थ और सुंदर मुस्कान हमेशा…
1.होंठो की dead skin हटाने के लिए कॉटन ball को पानी या गुलाबजल में भिगोकर कुछ देर के लिए होंठो पर रखें। इससे lips की dead skin soft हो जाएगी। इसके बाद आप इसी ball से हल्का सा रब करते हुए डेड स्किन को हटा दें। साफ करने के बाद होंठो पर ग्लिसरीन लगा लें
2.किसी भी कारण से होंठ फट रहे हों तो एंटीबैक्टिरियल ointment यूज़ करें ताकि किसी तरह के infection का डर न रहे।
3.लिपस्टिक लगाने से पहले होंठो पर लिप बाम लगाएं और कॉटन से extra लिपबाम हटाकर बस नॉर्मल कोट रहने दें। इसके बाद मैटेलिक लिपस्टिक लगाएं।
4.रात को सोने से पहले लिपस्टिक साफ करना न भूलें। लिपस्टिक लगाकर सोना आपके होठों की सेहत और सुंदरता के लिए ठीक नहीं।
5.रात को सोने से पहले नाभि में mustard oil लगाएं। खूबसूरत होंठ पाने के लिए ये एक अचूक उपाय है। रोज़ ऐसा करने से आपके होंठ गुलाबी और मुलायम रहते हैं।
6.होठों पर ग्लिसरीन, मलाई और घी जैसी नेचुरल चीजों का प्रयोग करें। अगर दिन में आप इन्हें न लगा पाएं तो रात को इन्हें होंठो पर लगाकर सो जाएं। घी का इस्तेमाल करने से पहले उसे हल्का सा गर्म कर लेने पर बेहतर रिजल्ट मिलते हैं।
7.सस्ते और पुराने प्रोडक्ट यूज़ करने से बचें। जैसे पुरानी लिपस्टिक, लिप लाइनर, लिप ग्लोज़ etc को एक्सपायरी डेट के बाद काम में न लें।
8.आपके होंठ गुलाबी तो हैं, लेकिन उनमें चमक नहीं है। तो इसके लिए आप नींबू के छिलके पर मलाई लगाकर होंठो पर हल्की मालिश करें। होंठ चमक उठेंगे।
9.अगर आप चेन स्मोकर हैं, तो अपनी लत पर कंट्रोल करें। ये आपके होंठो का कालापन बढ़ाने के साथ ही हेल्थ के लिए harmful है।
ये भी पढ़ें :
सोनम कपूर की तरह Flaunt करें ये 6 Lip Shades!!
Dry lips की चिंता खत्म! पाएं खूबसूरत होंठ इन 10 tips से