चाहे आपे बाल लंबे हों या फिर छोटे, खुले बाल (खुले बालों की हेयर स्टाइल) हर तरह से सुंदर ही लगते हैं बस उन्हें थोड़ी स्टाइलिंग की जरूरत होती है। साथ ही आप स्टाइलिंग की मदद से अपने खुले बालों को ज्यादा अच्छे से संवार भी सकती हैं। इस वजह से हम अपने इस आर्टिकल में आपके लिए खुले बालों की हेयर स्टाइल लेकर आए हैं। सबसे खास बात ये है कि इन सभी हेयर स्टाइल (simple khule balo ki hairstyle) को बनाना बहुत ही आसान है और इसे आफ पिन या फिर बिना पिन के भी आसानी से बना सकती हैं। तो चलिए बिना कोई देरी किए आपको खुले बालों की इन हेयर स्टाइल्स (simple khule balo ki hairstyle) के बारे में डिटेल में बताते हैं। साथ ही यहां आप बालों पर ग्लिसरीन लगाने के फायदे के बारे में भी जान सकते हैं।
The Edgy Half Pony | द एजी हाफ पोनी
अगर आपके बाल एकदम सीधे हैं और एकदम स्लीक रहते हैं तो खुले बालों का यह हेयरस्टाइल आपके लिए ही। हाफ पोनी में ये एजी और बोल्ड ट्विस्ट आपके बालों को थोड़ा कंटेम्प्ररी लुक देगा और बेहद ही खूबसूरत भी लगेगा। आप इस हेयरस्टाइल (khule balo ki hair style) को कई अलग-अलग मौकों पर कैरी कर सकती हैं।
Curls Galore! | कर्ल्स गलोर
इस हेयर स्टाइल (khule balo ki hair style) के लिए आपको अपने टाइट कर्ल्स को एक्स्ट्रा लार्ज एक्सेसरी के साथ पेयर करना चाहिए क्योंकि इससे आपके बाल हाइलाइटिड और खूबसूरत दिखाई देंगे और साथ ही आपको OTT वाइब भी मिलेगी। ओल्ड स्कूल कर्ल्स के साथ थोड़ी शिमरी एक्सेसरी आपके आउटफिट और आपको ग्लैम लुक देगी। अपने कर्ल्स को खूबसूरत लुक देने के लिए आप हाइलाइटिंग भी कर सकती हैं और यहां आप बालों को हाईलाइट करने का तरीका जान सकती हैं।
Braid | ब्रेड
अगर आप अपने लुक को बहुत ज्यादा ब्लिंग नहीं रखना चाहती हैं तो ये साइड ब्रेड लुक आपको बहुत पसंद आएगा और अगर आपने अपने बालों (khule balo ki hairstyle) में कलर करा रखा है तो फिर यह लुक आपके ऊपर वाकई बहुत ही अच्छा लगेगा।
Hollywood Glam! | हॉलीवुड ग्लैम
अपने बालों और आउटफिट की शाइन के लिए आप भी ये ओल्ड स्कूल वेव लुक ट्राई कर सकती हैं और अगर आप अपने इस हेयर स्टाइल (khule balo ki hair style) में थोड़ा ड्रामा एड करना चाहती हैं तो आप अपने बालों की एक तरफ स्टड बेरेट लगा सकती हैं।
Fish Braid Half And Half | फिश ब्रेड हाफ एंड हाफ
इस लुक के लिए आपको अपने बालों में मिनी फिश ब्रेड बनानी है और फिर अपने बालों के क्राउन पर इसे टक कर लेना है और आप चाहें तो अपने नीचे के बालों (khule balo ki hair style) को कर्ल भी कर सकती हैं और इसके साथ अपने लुक को कंप्लीट कर सकती हैं।
Hairband Bound | हेयरबैंड बाउंड
अगर आप अपने बालों (खुले बालों की हेयर स्टाइल) को बिल्कुल सिंपल रखना चाहती हैं तो आपको अपने ब्लो ड्राई हेयर में केवल एक खूबसूरत हैडबैंड या फिर हेयरबैंड लगाने की जरूरत है और बस आपका हेयर स्टाइल (khule balo ki hairstyle) सेट हो जाएगा। हेयरबैंड बाउंड लुक के साथ-साथ बालों का अलग कलर लुक हो तो क्या ही कहना है। तो यहां जानें सबसे अच्छा हेयर कलर कौन सा है।
Waterfall | वॉटरफॉल
अगर आपके बालों (खुले बालों की हेयर स्टाइल) में लूस कर्ल्स हैं तो क्यों ना आप अपने लुक के लिए वॉरटफॉल ब्रेड लुक ट्राई करें। ये काफी आसान और स्टाइलिश लगता है और साथ ही इस हेयर स्टाइल (khule balo ki hairstyle) को बनाना बहुत ही आसान होता है।
Sleek & Straight | स्लीक एंड स्ट्रेट
क्लासी, सिंपल और एलीगेंट, स्ट्रेट बाल, बीच से दो हिस्सों में बटे हुएं किसी भी आउटफिट के साथ शानदार लगेंगे। आप चाहें तो क्राउन के बालों (khule balo ki hairstyle) को थोड़ा सेट कर सकती हैं और रेट्रो या फिर ट्रेडीं लुक दे सकती हैं।
Voluminous Waves | वॉल्यूमिनस वेव्स
टाइट वेव्स के साथ आप कभी गलत नहीं कर सकते हैं और यह हर एक आउटफिट के साथ अच्छे लगते हैं क्योंकि इससे आपके बालों (khule balo ka hair style) को काफी वॉल्यूम मिलती है और इस हेयर स्टाइल को करने में अधिक वक्त भी नहीं लगता है। Balo me Volume Kaise Laye के बारे में आप यहां डिटेल में जान सकते हैं।
Bollywood Bride | बॉलीवुड ब्राइड
वेडिंग पार्टी के लिए ये लुक बहुत ही अच्छा है क्योंकि इसमें आप किसी प्रिंसेस से कम नहीं लगेंगी। ये क्राउन ब्रेड, ट्रेडिशनल हेयर (simple khule balo ki hairstyle) एक्सेसरी आपको रॉयल बॉलीवुड फील देगी।
Minimal Glamm | मिनिमल ग्लैम
अगर आप अपने लुक को मिनिमल रखना चाहती हैं। स्ट्रेट और नीट का ये कॉम्बिनेशन जिसे आप एंड में कर्ली हेयर के साथ पेयर कर सकते हैं। अगर आप लहंगा को खुले बालों (simple khule balo ki hairstyle) के साथ स्टाइल करना चाहती हैं तो ये हेयर स्टाइल आपके लिए परफेक्ट है।
Beachy Messy Waves | बीची मेसी वेव्स
मिलेनियल और जेन जी दोनों के लिए ही ये बीची मेसी वेव परफेक्ट हैं और अगर आप अपने बालों को खुला छोड़ने वाली हैं लेकिन बोरिंग स्टाइल नहीं चाहती हैं तो ये हेयर स्टाइल (khule balo ka hair style) आपको पसंद आएगा।
Embellished Hair | एंब्लिश्ड हेयर
अपने मांग टीका को एंब्लिश्ड हेयर क्लिप से बदल लें। आप इसे फ्रेशली स्टाइल बालों के साथ क्राउन पर लगा सकती हैं और नीचे से बालों (khule balo ka hair style) को कर्ल कर सकती हैं। लहंगा लुक के लिए ये एक बहुत ही अच्छा हेयरस्टाइल ऑप्शन है।
Studd Story | स्टड स्टोरी
अपने बालों में थोड़े स्टार स्टड स्टीकर्स लगाएं और एक तरफ से बालों (simple khule balo ki hairstyle) को पीछे की ओर रखें और पिन से कान के पीछे टक कर लें।
The Western Touch | द वेस्टर्न टच
इंडो वेस्टर्न ब्राइड के लिए ये फ्यूजन का टेस्ट देगा और अगर आपके बाल मिड लेंथ के हैं तो भी आप ये हेयर स्टाइल (khule balo ka hair style) ट्राई कर सकती हैं। लूज कर्ल्स भी आपके लुक को थोड़ा एजी बना देते हैं।
हम उम्मीद करते हैं कि खुले बालों की हेयरस्टाइल के बारे में आपको हमारा यह लेख पसंद आया होगा। इसके अलावा आप यहां बालों से जुड़े Keratin Treatment Vs Hair Spa in Hindi के बारे में डिटेल में जान सकते हैं। साथ ही अगर आपके बाल बेजान और सूखे हैं तो यहां पर आप बालों में दही लगाने के फायदे भी जान सकती हैं।
(फोटो साभार – इंस्टाग्राम, पिक्सल)
ये भी पढ़ें –
Herbal Hair Oil in Hindi
सुपरफूड्स की मदद से हेयर लॉस को कहें Bye-Bye
Hair Straight Kaise Kare Ghar Par
Oil for Hair Growth in Hindi
बालों के झड़ने का कारण