ADVERTISEMENT
home / Care
Common hairstyles that are Damaging your Hair Secretly

ये हेयरस्टाइल्स पहुंचाती हैं बालों को नुकसान, कहीं आप भी तो इन्हें रोज-रोज नहीं बनातीं

बाल खूबसूरती की परिभाषा होते हैं। हर लड़की चाहती है कि उसके बाल लंबे व घने हों, जिससे वह सेलेब्स की तरह मनचाही हेयरस्टाइल बना सके। सेलेब्स को देखकर हेयरस्टाइल बनाना कोई बुरी बात नहीं है लेकिन उन हेयरस्टाइल्स की आदत बना लेना बुरी बात है। दरअसल, सेलेब्स तो उस हेयरस्टाइल को कुछ समय के लिए बनाते हैं लेकिन हम उन्हें देखकर बार-बार वही हेयरस्टाइल बनाना चाहते हैं और कहीं न कहीं उसे अपनी आदत भी बना लेते हैं। इस वजह से हमारे बालों को काफी नुकसान पहुंचता है और वे टूटकर गिरने लगते हैं। हो सकता है ये हेयरस्टाइल दिखने में साधारण लगें और रोज-रोज़ इन्हें बनाना भी आसान हो लेकिन यही आप गलती कर जाती है और जाना-अनजाने बालों को नुकसान पहुंचा देती हैं। आपने गौर किया होगा कि आसान सी दिखने वाली इन हेयरस्टाइल को खोने के बाद आपके बाल काफी संख्या में टूटे होते हैं। अगर ऐसा है तो आज से ही इन हेयरस्टाइल को बनाना बंद कर दीजिये। हम यहां आपको ऐसी ही कुछ हेयरस्टाइल्स (hairstyles) के बारे में बता रहे हैं, जो आपके बालों को नुकसान पहुंचाती हैं।
https://hindi.popxo.com/article/khatron-ke-khiladi-contestant-anushka-sen-shares-her-hair-care-secret-in-hindi

टाइट बन

आजकल पेंडेमिक की वजह से हम ज्यादा बाहर नहीं निकलते। साथ ही गर्मी भी बहुत पड़ रही है। इन सब के चलते अक्सर घर पर हम एक टाइट बन बनाकर उसी में पूरा दिन निकाल देते हैं। कभी-कभी तो इस टाइट बन को बनाकर रात में सो भी जाते हैं। अगली सुबह फिर बालों को बिना ठीक से सुलझाए हम वही टाइट बन बनाकर अपना दिन शुरू कर देते हैं। इसका परिणाम यह होता है कि जब हम हेयर वाश करने के लिए बन खोलते हैं तो उसके साथ हमारे कई बाल भी हाथ में आ जाते हैं। इस तरह की हेयरस्टाइल बालों को काफी नुकसान पहुंचाती हैं।

पोनीटेल

हम जानते हैं कि यह आपके बालों को ऊपर उठाकर हेयर स्टाइल बनाने का सबसे आसान तरीका है, पोनीटेल। मगर आप होनी इस आदत को जल्द ही बदल लें। पोनीटेल आपके बालों के टूटने का कारण बन सकती हैं क्योंकि यह आपके बालों को खींचती है। इसके अलावा रोजाना एक ही जगह पर अपने बालों में रबर बैंड लगाना भी उन्हें नुकसान पहुंचाता है। इससे न सिर्फ बालों के आकार में बदलाव आता है बल्कि बाल झड़ना भी शुरू हो जाते हैं। इसलिए रोज-रोज बालों की पोनीटेल बनाने से बचें। 

टाइट ब्रेड्स

घर पर हम अपने बालों पर थोड़ी लूज ब्रेड्स बांध लेते हैं। वहां तक तो ठीक है लेकिन बाहर निकलते समय अक्सर हम वाटरफॉल ब्रेड्स, टाइट ब्रेड्स और रिवर्स ब्रेड्स हेयरस्टाइल बना लेते हैं। इसका परफेक्ट लुक देने के लिए बालों को काफी खींचना पड़ता है और उन्हें एकदम टाइट बांधना पड़ता है। कभी-कभी शाम को घर आने के बाद हम इन्हें बनाये-बनाये सो भी जाते हैं। इस तरह की हेयरस्टाइल भी बालों को काफी नुकसान पहुंचाती है। अगर इन्हें बनाना चाहती भी हैं तो घर आकर तुरंत अपने बालों को इनसे आजाद कर दें और थोड़ी देर के लिए बालों को खुला छोड़ दें।  

एक्सटेंशन्स

ADVERTISEMENT
रोजाना अपने बालों पर एक्सटेंशन लगाना उन्हें सिर्फ नुकसान पहुंचाता है। यह न सिर्फ आपके बालों को खींचता है, बल्कि आपके बालों को तोड़ता भी है। इसे लगाने से कुछ देर के लिए तो आपके बाल घने नजर आएंगे लेकिन वास्तव में अंदर से वे और भी पतले और कम होते जायेंगे। क्योंकि एक्सटेंशन का अधिक इस्तेमाल बालों को काफी नुकसान पहुंचाता है। 
28 Jun 2021

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT