मुझे लगता है कि ब्रेड हेयरस्टाइल्स काफी अंडररेटिड हैं लेकिन अगर आप अपनी ब्रेड को सही तरह से स्टाइल करें तो आपको ड्रीमी लुक मिल सकता है और साथ ही ब्रेड लुक्स कई बार आपको लोगों से अलग करने का भी काम करता है क्योंकि ये आपको एजी स्टाइलिश लुक देता है और अगर आपको मेरी इस बात पर यकीन नहीं है तो मैं यहां कुछ बॉलीवुड एक्ट्रेस के ऐसे स्टाइलिश ब्रेड लुक्स लेकर आई हूं, जिन्हें देखने के बाद आप भी खुद को ब्रेड हेयरस्टाइल में देखना चाहेंगी और इसे एक ट्राई तो जरूर देंगी। तो चलिए बिना कोई देरी किए आपको इन 5 शानदार लुक्स के बारे में बताते हैं।
रकूल प्रीत सिंह का सॉफ्ट, एंजल ग्लैम
लैक्मे फैशन वीक में रकूल प्रीत सिंह का लुक बेहद स्टाइलिश था। एक्ट्रेस ने अपने बालों को पीछे बांधा हुआ था और लॉ हैंगिंग पोनीटेल बनाई हुई थी और इसे अधिक स्टाइलिश बनाने के लिए उन्होंने चेहरे को फ्रेम करने के लिए कुछ स्ट्रैंड्स को खुला छोड़ा था। स्ट्रैंड्स को उन्होंने पीछे की साइड से ब्रेड में बांधा हुआ था। वहीं उन्होंने छोटी हेयर टाई से अपनी माइक्रो ब्रेड को सिक्योर किया हुआ था।
कियारा का स्टाइलिश ब्रेड लुक
अपनी मेहंदी के मौके पर कियारा आडवाणी ने अपने क्लासिक बन हेयरस्टाइल की जगह रोमांटिक बोहो-चिक-ब्रेड लुक अपनाया था। एक्ट्रेस ने अपने ओवरऑल लुक को फिशटेल स्टाइल ब्रेड के साथ कंप्लीट किया था और गर्मियों के मुताबिक उनका ये स्टाइल परफेक्ट था। इस हेयरस्टाइल के लिए आपको अपने बालों को 2 हिस्सों में बांटने की जरूरत है और इसके बाद अपने बालों के छोटे से हिस्से को सेक्शन के बाहर से लें और बीच में आकर इसे क्रॉस कर लें। अब दूसरी साइड भी इसे दोहराएं।
सोनम कपूर का बन-ब्रेड लुक
अगर आप अपने बालों को बन और ब्रेड दोनों में स्टाइल करना चाहती हैं तो आप सोनम कपूर के इस बन ब्रेड लुक से इंस्पीरेशन ले सकती हैं। इसके लिए उन्होंने बालों के एक साइड ब्रेड बनाई है और इसे बन में पिन कर लिया है। साथ ही उन्होंने खुद को लूज बन लुक दिया है।
मलाइका अरोड़ा का ब्रेड और पोनीटेल लुक
मलाइका ने हाल ही में एक अलग लुक ट्राई किया। दरअसल, इस लुक के लिए उन्होंने अपने आधे बालों को ब्रेड में और फिर आधे बालों को पोनीटेल में बांधा था। वहीं क्रिस क्रॉस फैशन के लिए उनके बाल जितने रिब्बन का इस्तेमाल किया गया था, जो लूप में बांधा गया था। इसका एंड रिजल्ट ये था कि उनका ये लुक काफी हद तक ब्रेड जैसा ही लग रहा था और इसी तरह से आप कंवेंशनल ब्रेड लुक को नया लुक दे सकती हैं।
दीपिका पादुकोण की क्लीन और क्लासिक ब्रेड
दीपिका ने अपने ब्रेड लुक को क्लीन और नीट रखा और उन्होंने अपने बालों को इसी तरह से अलग-अलग हिस्सों में बांटा हुआ था। उन्होंने आगे के बालों में ब्रेड बनाई हुई थी और उन्हें पीछे बालों के साथ एक ब्रेड में बांधा था।
तो आप इनमें से कौन सा ब्रेड लुक ट्राई करने वाली हैं?