0
आपके ऊपरी होंठ पर उग आए बाल अक्सर आपको अजीब Feel कराते हैं। कई बार तो आपका Confidence भी डगमगाने लगता है…ऐसा होता है न! जाहिर है आप इन अनचाहे बालों से छुटकारा पाना चाहती हैं। तो कटोरी वेक्स और दूसरे क्लिनिकल तरीकों से अलग हम आपके लिए लाए हैं आसान घरेलू उपाय। जिनसे आप अपने Upper Lip पर उग आए इन Unwanted Hair से छुटकारा पा सकती हैं।
एक चम्मच हल्दी पाउडर और बेसन को पानी में मिलाकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को अनचाहे बालों पर लगाएं। सूखने के बाद हल्के हाथों से रगड़ते हुए इसे हटाएं। Daily Routine में ये काम करने से धीरे-धीरे अनचाहे बाल पूरी तरह खत्म हो जाएंगे।
इंडियन नेटल या कुप्पामेनी के पत्तों को धो लें और पीस लें। इसके बाद इसमें थोड़ी हल्दी अच्छी तरह मिलाकर लगाएं। इसे कुछ घंटे लगा रहने दें और फिर धो लें। कुप्पामेनी बालों को पतला कर उनकी जड़ें कमजोर करता है। इससे बाल कमजोर होकर झड़ने लगते हैं। कुछ समय लगातार यह काम करने पर अनचाहे बाल (होठों के ऊपर के बाल हटाने के उपाय) हमेशा के लिए खत्म हो जाते हैं। ये आसानी से मिल जाने वाला पौधा है। नहीं तो इसके पत्तों का पाउडर भी Market में मिलता है, जिसे आप इसी विधि से Use कर सकती हैं।
शहद और हल्दी को मिलाकर लगाएं और तकरीबन 30 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर धो लें। रोज़ ऐसा करने पर धीरे-धीरे आपके होंठ पर उगे अनचाहे बाल खत्म हो जाएंगे।
चुकंदर और गाजर का जूस मिलाकर लगाएं। इसे एक मिनट लगा रहने देने के बाद हल्के हाथों से 3 से 4 मिनट मालिश करें। इसके बाद फिर 10 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर धो लें।
शहद, नींबू और चीनी को मिलकार mixture तैयार करें। इस mixture को हल्का गर्म करें और फिर इसे होंठ के ऊपर उगे बालों पर लगाएं। बालों की ग्रोथ की Direction में हल्के हाथों से 15 मिनट तक मसाज़ करें। फिर धो लें।
बेसन और दही को मिलाकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को होंठ के ऊपरी भाग पर उगे बालों पर लगाएं। हल्का सूख जाने पर रगड़कर साफ करें और फिर धो लें। रोज़ ऐसा करने पर अपर लिप के बाल (upper lips hair removal tips in hindi) पूरी तरह गायब हो जाएंगे।
अगर केवल हल्दी का पैक भी आप अपने अपर लिप पर लगाएंगी तो तब भी आप अनचाहे बालों से छुटकारा पा सकती हैं। हल्दी रंग निखारती है और बेतरीन Antiseptic भी है। लेकिन केवल होंठ के ऊपरी भाग की जगह अगर आप पूरे चेहरे पर इसे लगाएंगी तो अनचाहे बाल हटने के साथ ही रंग भी निखर आएगी।
आप घरेलू नुस्खों की मदद से तो अपने अपर लिप्स के बालों (upper lip hair removal at home in hindi) को हटा ही सकती हैं लेकिन अगर आपके पास इतना वक्त नहीं है और आप जल्दी में हैं तो आप इन प्रोडक्ट्स का भी इस्तेमाल कर सककती हैं।
सिरोना इलेक्ट्रिकल फेशियल रेजर
सिरोना का यह इलेक्ट्रिकल फेशियल रेजर आपको जरूर पसंद आएगा। ऐसा इसलिए क्योंकि इसे इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है, यह किफायती है और साथ ही आप इसे आसानी से कैरी भी कर सकती हैं। यानि अगर आप किसी काम से बाहर जा रही हैं और आपको इस दौरान पार्लर जाने का वक्त नहीं मिला है तो आपको बिल्कुल परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि यह रेजर (upper lips ke baal kaise hataye) आपके बहुत काम आने वाला है।
सिरोना ब्लिंक एंड ग्लो फेशियल रेजर
अगर आप इलेक्ट्रोनिक डिवाइस का इस्तेमाल नहीं करना चाहती हैं तो आपके लिए सिरोना का यह प्रोडक्ट परफेक्ट ऑप्शन है। इस रेजर को स्पेशली फेस की सेंसिटिव स्किन के लिए ही डिजाइन किया गया है, जिसकी मदद से आप अपनी आइब्रो के आस-पास के बाल से लेकर अपर लिप्स (अपर लिप के बाल हटाने के उपाय) तक के बालों को भी हटा सकती हैं। यह इजी टू यूज और इजी टू कैरी प्रोडक्ट है।