चेहरे पर अनचाहे बाल किसी भी चेहरे पर दाग की तरह होते हैं। चाहे वह गालों के किनारे हों या फिर होठों के ऊपर, चेहरे पर यहां-वहां नजर आते हल्के बाल किसी का भी मूड ऑफ कर सकते हैं। चेहरे पर वेक्सिंग या थ्रेडिंग भी हालांकि उतना अच्छा आइडिया नहीं है लेकिन कोई ऑप्शन न होने पर यही करवाना पड़ता है। लेकिन अब आप टेंशन न लें क्योंकि हम आपके लिए लाए हैं ऐसे घरेलू नुस्खे जो फेशियल हेयर को या तो कम कर देंगे या बिल्कुल खत्म कर देंगे।
इसके लिए आपको अलग से मेहनत करने की ज़रूरत नहीं है क्योंकि इसका सारा सामान आपको अपने किचन में मिल जाएगा।
Step 1: अंडे को तोड़कर उसका सफेद हिस्सा एक कटोरी में डालें।
Step 2: इसमें एक चम्मच चीनी और आधा चम्मच मक्के का आटा (corn-flour) मिलाएं।
Step 3: इस मिश्रण को ब्रश की सहायता से चेहरे के उन हिस्सों में लगायें जहां फेशियल हेयर मौजूद हों।
Step 4: 20-30 मिनट तक सूखने दें।
Step 5: किसी सूखे और रफ कपड़े से इसे साफ करें और फिर ठंडे पानी से धोएं।
चीनी और नींबू का मेल हमारी त्वचा और चेहरे पर अनचाहे बाल, दोनों के लिए बहुत असरदार होता है।
Step 1: एक कटोरी पानी में एक बङा चम्मच चीनी डालें।
Step 2: इसे चम्मच से तब तक चलाएं जबतक चीनी घुल न जाए।
Step 3: अब इसमें दो बड़े चम्मच नींबू का रस डालें।
Step 4: रूई की सहायता से इसे अपने चेहरे पर लगाएं।
Step 5: इसे सूखने के लिए 20-30 मिनट तक छोड़ दें और फिर चेहरा धो लें।
अच्छे परिणामों के लिए हफ़्ते में तीन बार इसका प्रयोग करें और चेहरे के बाल हटाएं।
हालांकि ये दोनों ही चीज़ें हमारे किचन में अहम भूमिका निभाती हैं, चेहरे पर अनचाहे बाल खत्म करने में भी इनका कोई मुकाबला नहीं।
Step 1: एक कटोरी में दाल लें और उसे रात भर के लिए पानी में भिगो दें।
Step 2: अगले दिन उसमें से पानी निकाल दें और दाल को पीसकर उसका पेस्ट बना लें।
Step 3: अब आलू को छीलकर उसे मैश करें ताकि पेस्ट बन जाए।
Step 4: दाल और आलू दोनों के पेस्ट को मिला लें।
Step 5: जब ये मिल जाएं तो इसमें एक चम्मच शहद और नींबू का रस मिला लें।
Step 6: इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाएं।
Step 7: 30 मिनट तक रखने के बाद हाथ से या कपड़े से रगड़कर साफ करें।
अच्छे परिणामों के लिए हफ्ते में दो बार प्रयोग करें और चेहरे के बाल हटाएं।
चेहरे पर अनचाहे बाल हटाने लिए आपको फिटकरी को पीस कर पाउडर बनाना होगा और गुलाब जल से तो हमें पता ही है।
Step 1: एक कटोरी में दो बड़े चम्मच गुलाब जल डालें।
Step 2: अब इसमें आधा चम्मच फिटकरी पाउडर डालें और मिलाएं।
Step 3: चम्मच में सॉल्यूशन लेकर देख लें और सुनिश्चित कर लें कि फिटकिरी घुल गयी हो।
Step 4: रुई की सहायता से इसे चेहरे पर लगाएं।
Step 5: इसे 20 मिनट तक यूं ही रहने दें, फिर गुनगुने पानी से धो लें।
Step 1: एक पका हुआ केला लें और उसे अच्छी तरह से मैश करें ताकि वह पेस्ट बन जाए।
Step 2: इसमें 2 चम्मच ओटमील डालकर मिला लें।
Step 3: इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और 15-20 मिनट तक रहने के बाद धो लें।
चेहरे के बाल हटाने के लिए ऐसा हफ़्ते में दो बार करें।
इस मिश्रण से चेहरे पर अनचाहे बाल तो जाएंगे ही, चेहरे की रंगत भी निखर आयेगी।
Step 1: एक कटोरी में आधा कप बेसन डालें।
Step 2: इसमें आधा कप ठंडा दूध मिलाएं।
Step 3: एक चम्मच ताजी क्रीम और हल्दी भी मिलाएं।
Step 4: अब इस मिश्रण को चेहरे पर लगाकर 20-30 मिनट के लिए रहने दें।
Step 5: जब यह सूख जाये तो हाथ से रगड़कर छुड़ा लें और फिर पानी से धोएं।
बेहतर परिणामों के लिए ऐसा हफ्ते में दो बार करें और चेहरे के बाल हटाएं।