ADVERTISEMENT
home / Make Up Products
कंसीलर को लेकर अक्सर पूछे जाते हैं ये सावल, एक्सपर्ट से जानिए उनके सही जवाब

कंसीलर को लेकर अक्सर पूछे जाते हैं ये सावल, एक्सपर्ट से जानिए उनके सही जवाब

वैसे तो आजकल के समय में लगभग लोग मेकअप प्रोडक्ट्स के बारे में बहुत कुछ जान गये हैं। लेकिन अब भी कई ऐसे लोग हैं जो बहुत से जरूरी मेकअप प्रोडक्ट के इस्तेमाल के बारे में नहीं जानते हैं, जैसे कि कंसीलर। जी हां, अगर आपका चेहरा अनईवन है और साथ ही डार्क सर्कल, फाइन लाइंस, एक्ने की भी समस्या है तो ऐसे में कंसीलर एक उपयोगी प्रोडक्ट है, जो चेहरे के मेकअप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। मगर कंसीलर क्या होता और कंसीलर का इस्तेमाल कैसे करते हैं? इस बारे में बहुत से लोगों को सही जानकारी नहीं है। यहां हम आपके लिए कंसीलर को लेकर अक्सर पूछे जाने वाले आम सवालों के जवाब लेकर आये हैं, जो आपके कई डाउट्स क्लियर कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं मेकअप आर्टिस्ट साक्षी पंजाबी से –

कंसीलर के इस्तेमाल को लेकर अक्सर पूछे जाने वाले सवाल और उनके जवाब Makeup artist answers the most common questions about concealer faqs in hindi

1. सवाल : फाउंडेशन और कंसीलर में क्या अंतर है?

जवाब : चेहरे को ईवनटोन करने, मेकअप को अच्छा बेस देने और साथ ही मेकअप को देर तक टिकाये रखने के लिए फाउंडेशन का इस्तेमाल किया जाता है। वहीं कंसीलर का प्रयोग चेहरे के दाग धब्बे और आंखों के नीचे काले घेरे को छिपाने के लिए किया जाता है। कहने का मतलब है कंसीलर का इस्तेमाल चेहरे को कंसील करने के लिए किया जाता है। कंसीलर का इस्तेमाल फाउंडेशन लगाने के बाद किया जाता है।

2. सवाल : अगर मेरे चेहरे पर एक्ने हैं तो मुझे किस तरह के कंसीलर का इस्तेमाल करना चाहिए? 

जवाब : बाजार में कई तरह के कंसीलर मौजूद हैं इसलिए उन्हें अपनी ज़रूरत और स्किन टोन के हिसाब से चुनना चाहिए। अगर आपके चेहरे पर एक्ने हैं तो पेंसिल कंसीलर का इस्तेमाल करना चाहिए।

3. सवाल : कंसीलर ब्रश से लगाना सही होता है या फिर उंगलियों से?

जवाब : अगर आपको एक्ने हैं तो कंसीलर को उंगलियों से लगाने से बचना चाहिए। इसके बजाय एक साफ मेकअप ब्रश का उपयोग किया जाना चाहिए। इससे न तो बैक्टीरिया फैलेंगे और न ही ब्रेक आउट होगा। वहीं अगर आप कंसीलर का प्रयोग चौड़ी सी जगह पर कर रहे हैं तो विशेष रूप से पतली सी लेयर लगाएं और किनारों पर अच्छी तरह से मिक्स करने के लिए उंगली का ही इस्तेमाल करें।

ADVERTISEMENT

4. सवाल : कंसीलर खरीदते वक्त स्किन टोन का ध्यान रखना कितना जरूरी है?

जवाब : यह कंसीलर खरीदते समय सबसे महत्वपूर्ण बात है, जिसका ध्यान रखना बहुत जरूरी है। अपनी त्वचा का सही ढंग से विश्लेषण कर निर्धारित करें कि आपकी त्वचा को कंसीलर के किस प्रकार की जरूरत है। क्या आप एक्ने, आंखों के नीचे काले घेरे, निशान या बर्थ मार्क को छुपाना चाहते हैं? कंसीलर का इस्तेमाल अपने चेहरे की त्वचा, टोन और ज़रूरत के आधार पर करें।

5. सवाल : क्या कंसीलर लगाने के बाद ही फाउंडेशन लगाना चाहिए?

जवाब : यह पूरी तरह से आपकी त्वचा की समस्या पर निर्भर करता है। अगर आपको त्वचा से जुड़ी कोई भी समस्या है तो पहले फाउंडेशन लगायें और उसके बाद कंसीलर। लेकिन अगर आपकी त्वचा पर बहुत सारे दाग- धब्बे या मुंहासे हैं तो पहले कंसीलर लगायें और फिर फाउंडेशन।

ये भी पढ़ें –
इन आसान टिप्स की मदद से आप भी पा सकते हैं क्रिस्टल मेकअप लुक
कंसीलर इस्तेमाल करने की टिप्स और ट्रिक्स
आपकी स्किन और मेकअप न हो खराब इसीलिए कंसीलर (Concealer) लगाते समय इन बातों का रखें खास ध्यान

09 Feb 2022

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT