ADVERTISEMENT
home / ब्यूटी
इन आसान टिप्स की मदद से आप भी पा सकते हैं क्रिस्टल मेकअप लुक

इन आसान टिप्स की मदद से आप भी पा सकते हैं क्रिस्टल मेकअप लुक

शादियों का सीजन शुरू होने वाला है और ये समय है पार्टी और नए ब्यूटी ट्रेंड्स को ट्राई करने का और इसलिए हम आपके लिए इस साल का सबसे ट्रेंडिंग मेकअप स्टाइल की कुछ टिप्स लेकर आए हैं। ये बहुत ही सप्राइजिंग और बेहद ही स्टाइलिश मेकअप ट्रेंड है और अगर आपको शाइनिंग लुक पसंद है तो आपको क्रिस्टल मेकअप लुक बहुत ही पसंद आएगा।

क्रिस्टल मेकअप लुक इंडस्ट्री में अपनी जगह बना रहा है और लोगों का ध्यान केंद्रित कर रहा है। फिर चाहे हाई-शाइन ग्लोस लगाना हो या फिर हाइटलाइट, प्राइमर आदि ही क्यों ना हो लेकिन इसके साथ आइलिड पर क्रिस्टल स्टोन और डुअल टोन लिप्स आपके मेकअप को एकदम नेक्स्ट लेवल पर ले जाते हैं।

थोड़ा सा हाई-शाइन ग्लैमर दिखाने के साथ ये साल ब्राइट और क्रिस्टलाइज्ड मेकअप का है। हर किसी की आंखें ब्राइड पर टिकी होती हैं, जब वह अपने शादी के दिन तैयार हो कर स्टेज पर पहुंचती है। इस बात को ध्यान में रखते हुए इन दिनों ब्राइड्स अपनी शादी के लिए क्रिस्टलाइज मेकअप को अहमियत देने लगी हैं।

केवल ब्राइड ही नहीं बल्कि साथ ही कई अन्य लड़कियां भी बिना ज्यादा एफर्ट किए और आसानी से इस तरह के लुक को पा सकती हैं। यहां तक कि सिंपल आउटफिट के साथ भी अगर आप क्रिस्टलाइज मेकअप करती हैं तो पार्टी रेडी लग सकती हैं। यकीन मानिए, इस मेकअप को करने के बाद सारी आंखें आप पर ही टिकी होंगी। हालांकि, अभी भी ज्यादातर लोग क्रिस्टलाइज मेकअप नहीं करते हैं क्योंकि ये नया ट्रेंड है और इस वजह से हम आज आपके लिए कुछ ऐसी टिप्स लेकर आए हैं, जिनकी मदद से आप भी ये मेकअप ट्रेंड ट्राई कर सकती हैं।

ADVERTISEMENT

इन तरीकों से पाएं परफेक्ट क्रिस्टलाइज मेकअप लुक

अगर आप परफेक्ट क्रिस्टलाइज मेकअप लुक ट्राई करना चाहती हैं तो ये सिंपल गाइड आपके बहुत काम आएगी।

अपनी स्किन को तैयार करें

सबसे पहले जरूरी है कि आप अपनी स्किन को अच्छे से मॉइश्चराइज करें और अगर आप परफेक्ट मेकअप लुक चाहते हैं तो आपको सबसे पहले टोनर, सीरम, आईक्रीम और मॉइश्चराइजर को अपनी स्किन पर लगाना चाहिए ताकि आपकी स्किन हाइड्रेटिड रहे और आपका मेकअप केकी ना लगे।

बेस तैयार करें

इसके बाद थोड़ा सा प्राइमर लें और उसे अपने चेहरे पर अच्छे से ब्लेंड कर लें और फिर आप अपने चेहरे पर फाउंडेशन लगाएं और फिर कॉम्पेक्ट पाउडर लगाएं।

विंगटिप और क्रिस्टल आई

इसके लिए सबसे पहले अपनी आउटर आईलिड पर लाइन ड्रॉ करें और इसके लिए आप ब्लैक लाइनर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके बाद अपनी आईलिड पर थोड़ा सा शिमर लगाएं और फिर क्रिस्टल को एक्सटेंडिड लैश लाइन पर लगाएं। आप चाहें तो सिल्वर क्रिस्टल या फिर कलर्ड क्रिस्टल्स को लगा सकते हैं, जो पूरी तरह से आपके आउटफिट पर निर्भर करता है। अपनी आंखों को एन्हांस करने के लिए आप सटल लुक ट्राई कर सकती हैं और इसे बैलेंस करने के लिए आपको लाइट लिप शेड, न्यूड या फिर पिंक शेड को लिप्स पर लगाना चाहिए।

ADVERTISEMENT

कैट आई मेकअप

विंगटिप क्रिस्टल आई के अलावा आप कैट आई भी ट्राई कर सकती हैं जो इन दिनों काफी मशहूर हो रहा है। साथ ही इस लुक के साथ आप अपने रोजाना के लुक को ब्रेक भी दे सकते हैं। इसके लिए लैश लाइन ड्रॉ करें और स्मोकी आई लुक दें और विंग एड करें और एक बार आपको परफेर्ट कैट आई लुक मिल जाए तो आप क्रिस्टल को अपने लाइनर के ऊपर लगा सकती हैं।

लिप्स

सबसे पहले अपने लिप्स की आउटलाइन करें और फिर लिप्स पर डार्क शेड जैसे कि रेड या फिर मरून आदि लिपस्टिक लगाएं और फिर इसमें क्रिस्टल एड करें। हालांकि, ये लुक रात में स्टेटमेंट देने के लिए एक अच्छा ऑप्शन है। चूंकि क्रिस्टल मेकअप, इसलिए ज्यादा पॉपुलर हो रहा है क्योंकि इसके नीचे आपको मिनिमल मेकअप लगाना पड़ता है और ये आपको परफेक्ट लुक भी देता है। क्रिस्टल और ज्वेल को अपने सिंपल मेकअप में एड करना काफी मजेदार हो सकता है और आपको यूथफुल, ग्लिटरी लुक दे सकता है।

यह भी पढ़ें:
सॉल्ट स्क्रब या फिर शुगर स्क्रब, जानें आपकी त्वचा के लिए क्या है बेहतर
Castor Oil in Hindi – अरंडी का तेल के फायदे
फेस टैन को छिपाने के लिए फॉलो करें ये मेकअप हैक्स

03 Feb 2022

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT