देश के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी को रॉयल ब्यूटी क्वीन कहा जाता है। उनकी खूबसूरती से लेकर उनके ड्रेसिंग सेंस के आगे बॉलीवुड की एक्ट्रेसेज़ की चमक भी फीकी पड़ जाती है।
बेटे आकाश अंबानी और हीरा कारोबारी रसेल मेहता की बेटी श्लोका मेहता की शादी में शामिल होने के लिए बॉलीवुड से लेकर राजनीति जगत की कई नामी- गिरामी हस्तियां पहुंचीं। इस खास मौके पर नीता अंबानी हर बार की तरह बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं। उन्होंने गुलाबी रंग का हेवी लुक वाला ट्रेडीशनल लहंगा पहन रखा था। साथ ही ग्रीन कलर का कुंदन सेट उनकी ड्रेस में चार- चांद लगा रहा था।
ये लहंगा कोई आम लहंगा नहीं है, बल्कि इसमें मल्टीकलर के रेशमी धागों से हेवी एंब्रॉयडरी करवाई गई है। नीता ने अपने आउटफिट से किसी तरह कोई समझौता नहीं किया है, बल्कि सर से लेकर पांव तक उनका आउटफिट, मेकअप, जूलरी सबकुछ एकदम फर्स्ट क्लास है।
नीता के इस लहंगे की खासियत थी इसका ब्लाउज, जिसने लोगों का ध्यान सबसे ज्यादा अपनी ओर आकर्षित किया। दरअसल, नीता के ब्लाउज के पीछे कुछ खास शब्दों को एंब्रॉयडरी से उकेरा गया है। सेंटर पर ‘शुभारम्भ’ लिखा हुआ है जिसका मतलब है नई शुरुआत और उस शब्द को दोनों साइड में उनके बेटे आकाश और बहू श्लोका का नाम लिखा है।
इस शादी की सबसे खास बात ये भी थी कि पूरा अंबानी परिवार पिंक कलर के डिफरेंट शेड्स वाले आउटफिट्स में दिखाई दे रहे थे।
नीता अंबानी अपने बड़े बेटे की शादी में जमकर डांस करती दिखाई दीं। उनके साथ रणवीर कपूर और शाह रुख खान ने भी जमकर ठुमके लगाये, इस डांस में उनके पति मुकेश अंबानी भी शामिल थे। बेटे की शादी की खुशी में नीता अंबानी भी खूब झूमकर नाचीं। यही नहीं उन्होंने काला चश्मा पहनकर भी उसी गाने पर डांस किया। सोशल मीडिया पर जैसे ही नीता की ये तस्वीरें सामने आईं, लोगों ने उनकी तारीफ के पुल बांधने शुरू कर दिये।
देखिए नीता के डांस का वीडियो –
बता दें कि श्लोका और आकाश दोनों शादी के बंधन में बंध चुके हैं। 9 मार्च से शुरू होने वाला ये समारोह तीन दिन तक चलेगा। 11 मार्च को ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन दिया जाएगा, जिसमें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल और बिजनेस जगत के दिग्गज शामिल होंगे।
ये भी पढ़ें –
अंबानी के बेटे की शादी में छा गया बॉलीवुड की इन पटाखा हीरोइनों का हॉट देसी लुक, देखिए किसने क्या पहना
जानिए आखिर कौन हैं श्लोका मेहता जो बनी हैं अंबानी खानदान की बड़ी बहू
अंबानी घर की होने वाली बहू के संग आमिर खान ने लगाए ठुमके, देखिए वीडियो
आकाश अंबानी की शादी में एक से बढ़कर एक खूबसूरत पिंक कलर थीम में नजर आया अंबानी परिवार
श्लोका मेहता बनीं अंबानी परिवार की बड़ी बहू, लाल जोड़े में छा गया उनका खास अंदाज़