मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी (Akash Ambani) की शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं। इस मौके पर देश- विदेश के नामी- गिरामी लोग आकाश अंबानी और श्लोका मेहता (Shloka Mehta) को आशीर्वाद व बधाई देने पहुंचे। मशहूर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज़ के साथ ही क्रिकेटर्स और विदेशी मंत्री भी जश्न के इस मौके में शामिल हुए।
मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी ने अपनी जीवनसाथी के तौर पर श्लोका मेहता का हाथ थामा है। श्लोका मेहता मशहूर डायमंड व्यापारी रसेल मेहता की सबसे छोटी बेटी हैं। शादी से पहले ही वे अंबानी परिवार में काफी घुल- मिल गई थीं। अपनी ननद ईशा अंबानी के साथ ही सास नीता अंबानी के साथ भी उनकी बॉण्डिंग काफी अच्छी हो गई है। अपने प्री इंगेजमेंट फंक्शन के समय से मीडिया में छाईं श्लोका मेहता के ब्राइडल लुक (bridal look) का सभी को खासा इंतज़ार था।
अंबानी परिवार की बड़ी बहू श्लोका मेहता ने अपनी शादी के खास मौके पर लाल रंग का लहंगा पहना था।
इस मौके पर उन्होंने अबु जानी संदीप खोसला का डिज़ाइन किया हुआ लहंगा पहना।
View this post on Instagram
आकाश अंबानी और श्लोका मेहता एक- दूसरे को बचपन से जानते हैं। इन दोनों की बेहद खास लव स्टोरी को इनकी फैमिली ने हमेशा के लिए यादगार बना दिया। आकाश अंबानी बेहद रोमांटिक हैं और उनका यह अंदाज़ अक्सर नज़र भी आ जाता है। अपने प्री इंगेजमेंट फंक्शन (pre engagement function) के दौरान भी आकाश ने मीडिया से गुहार की थी कि वे उनकी और श्लोका की अच्छी फोटोज़ क्लिक करें।
श्लोका मेहता के साथ फोटो खिंचवाते हुए आकाश अंबानी ने मीडिया से लगाई एक दिलचस्प गुहार
अब शादी के मौके पर उनके अंदर का रोमांटिक अंदाज़ एक बार फिर बाहर आ गया। इन तस्वीरों में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि वे कितने प्यार से अपनी दुल्हन श्लोका को देख रहे हैं।
ये भी पढ़ें :
आकाश अंबानी की शादी में बाराती बनकर जमकर नाचे बॉलीवुड सेलिब्रिटी
आकाश अंबानी की शादी में पहुंचे देश- विदेश के नामी- गिरामी लोग
आकाश अंबानी की इंगेजमेंट पार्टी में जमकर थिरके बॉलीवुड के ये सितारे
जब अंबानी फंक्शन में बियॉन्से ने अपने संगीत से मचाया था धमाल
प्री वेडिंग फंक्शन में राजकुमारी वाले अंदाज़ में नज़र आईं थीं ईशा अंबानी